.jpg)
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय के आरोपों के बाद संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को मनमोहन सिंह से इस पूरे मामले पर बयान देने की मांग की।
पूर्व प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए नायडू ने संवाददाताओं से कहा, उनकी चुप्पी इस बात का संकेत है कि वह कुछ छिपा रहे है। इसलिए उन्हें न्याय के हित में सामने आना चाहिए और जो कुछ भी हुआ उसके बारे में स्पष्ट बयान देना चाहिए। उधर, अन्नाद्रमुक ने भी इस मामले पर पूर्व पीएम से जवाब की मांग की। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मरकडेय काटजू ने यूपीए सरकार के दौरान एक जज पर भ्रष्टाचार के आरोपों होने के बावजूद उन्हें मद्रास हाईकोर्ट का जज बनाने के आरोप लगाया था।