भारोत्तोलक संजीता खुमुकचाम ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन गुरुवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। संजीता ने महिलाओं के 48 किलोग्राम भारवर्ग में 173 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पर कब्जा किया, जबकि मीराबाई चानू सैखोम ने इसी वर्ग में 170 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक हासिल किया। नाइजीरिया की नकेची ओपारा ने कुल 162 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।
मणिपुर की संजीता स्नैच स्पर्धा के तीनों चरणों में सफल रहीं, तथा क्रमश: 72, 75 एवं 77 किलोग्राम भार उठाए। क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में लेकिन संजिता पहले प्रयास में न सिर्फ असफल रहीं बल्कि चोटिल होने से भी बचीं। पहले प्रयास में वह 92 किलोग्राम भार उठाने की कोशिश कर रही थीं। संजीता हालांकि क्लीन एंड जर्क स्पर्धा के अगले दो प्रयासों में 92 एवं 96 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहीं।
स्नैच स्पर्धा में उधर मीराबाई ने पहली कोशिश में 72 किलोग्राम भार उठाया, लेकिन दूसरी कोशिश में वह 75 किलोग्राम भार उठाने में असफल हो गईं। तीसरे प्रयास में मीराबाई 75 किलोग्राम भार उठाने में अंतत: सफल रहीं। मीराबाई क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में शुरुआती दो कोशिशों में 92 एवं 95 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहीं।
मीराबाई ने बहुत ही सफाई और खूबसूरती से पहली दो कोशिशों में सफलता पाई, लेकिन तीसरी कोशिश में 98 किलोग्राम भार उठाने में वह असफल हो गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।