कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किल आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने एक याचिका पर सोनिया को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। उच्च न्यायालय ने गुरुवार को सोनिया को इटली की नागरिकता छोड़े बिना रायबरेली से चुनाव लड़ने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
याचिकाकर्ता रमेश कुमार सिंह ने अदालत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति देवेंद्र उपाध्याय की दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष अपनी याचिका पेश करते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की जामा मस्जिद के मौलाना इमाम बुखारी से कांग्रेस के पक्ष में फतवा जारी करवाने के मुद्दे पर भी सोनिया गांधी को चुनौती दी। अदालत ने याचिका पर सुनवाई के बाद सोनिया को नोटिस जारी कर दोनों ही मसलों पर जवाब तलब किया है।