कलेक्टर का औचक निरीक्षण, स्टाफ नर्स को हटाने और संविदा शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
सीधी 25 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा ने गुरूवार को मझौली, खड़ौरा, मड़वास एवं बस्तुआ का औचक निरीक्षण किया और शिकायतों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली की स्टाफ नर्स को हटाने एवं बस्तुआ में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के संविदा शिक्षक की अनुपस्थिति पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली के निरीक्षण के दौरान शिकायतों के आधार पर स्टाफ नर्स श्रीमती ऋतु रजक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से हटाकर जिला अस्पताल में पदस्थ करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। स्टाफ नर्स पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों के साथ अनुशासनहीनता बरतने का आरोप लगाया गया है। कलेक्टर ने उक्त शिकायत समेत स्वास्थ्य केन्द्र के डा0 मनोज पाल, डा0 दीपा सिंह एवं डा0आर.के. तिवारी द्वारा आपस में एक दूसरों की शिकायतें किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इन चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें अपने कार्य पर ध्यान देने के निर्देश दिए तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति किए जाने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ौरा एवं मड़वास का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाएं रखने के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने भैंसवाही में जननी सुरक्षा एक्सप्रेस वाहन के स्वामी के विरूद्ध थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने एवं वाहन स्वामी का वाहन का अनुबंध समाप्त करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर से शिकायत की गई थी कि उक्त वाहन स्वामी ने समय पर मरीजों को वाहन उपलब्ध नहीं कराया था, जिस कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्परता से वाहन स्वामी के विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज कराई और वाहन का अनुबंध भी समाप्त कर दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मड़वास से एक झोला छाप बंगाली चिकित्सक के क्लिनिक पर छापा मारकर चिकित्सक द्वारा योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने तथा उसके पास क्लिनिक का पंजीयन प्रमाण-पत्र ना होने के कारण क्लिनिक को सील कर दिया। उस वक्त बंगाली चिकित्सक क्लिनिक में मरीजों का इलाज कर रहा था। कलेक्टर ने बस्तुआ में शासकीय प्राथमिक विद्यालय का भी अचानक निरीक्षण किया और संविदा शिक्षक श्री राजीव शर्मा के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु अपने स्तर पर प्रयास करने के संकुल प्राचार्य श्री शिव शंकर द्विवेदी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने संकुल प्राचार्य को निर्देश दिए कि मजरा-टोलों में स्कूलों से बच्चों का प्रवेश दिलाने हेतु विशेष कार्यक्रम चलाऐं। उन्होंने इसके लिए जिला स्तर से कार्यक्रम बनाकर भिजवाने के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए।
आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण:- कलेक्टर ने बस्तुआ में आदिवासी बालक छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया। छात्रावास में एक भी विद्यार्थी नहीं पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और छात्रावास में विद्यार्थियों के नाम दर्ज कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाएं सुधारने तथा छात्रावास के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक का प्रभार संकुल प्राचार्य श्री शिव शंकर द्विवेदी के पास होने पर नाराजगी जताई और श्री शिव शंकर द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा अधीक्षक का प्रभार हटाने के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों की ली जानकारी:- कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मलेरिया प्रभावित क्षेत्र बस्तुआ में मलेरिया की रोकथाम हेतु उठाए गए कदमों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला मलेरिया अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि पोड़ी क्षेत्र में मलेरिया नियंत्रण टीमें गठित करके घर-घर जाकर सर्वे कराया जा रहा है तथा मलेरिया प्रभावित मरीज पाए जाने पर उनका उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि बस्तुआ सेक्टर में 259 रक्तपट्टिकाओं की जाॅच कराई गई, जिनमें से दो गांवों के 15 मलेरिया प्रभावित मरीज पाए गए, जिनका उपचार किया जा रहा है।
शिक्षा स्थाई समिति की बैठक का आयोजन 28 जुलाई को
सीधी 25 जुलाई 2014 यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में 28 जुलाई 2014 को दिन के 2 बजे से जिला पंचायत की शिक्षा स्थाई समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है। समाचार क्रमांक-140-1125/धौलपुरिया/साहू/
आवासीय कन्या शिक्षा परिसर हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं से आवेदन-पत्र आमंत्रित
सीधी 25 जुलाई 2014 आवासीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी में प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग की 5 वीं कक्षा में प्रथम श्रीणी में उत्तीर्ण बालिकाओं से आवेदन-पत्र 31 जुलाई 2014 तक प्राचार्य, कन्या परिसर कन्या महाविद्यालय स्थित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सीधी में जमा कराए जाने को कहा गया है। इस संस्था में आवास, भोजन, पोषण आहार, गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकों की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। विस्तृत जानकारी हेतु उक्त संस्था के प्राचार्य से सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक-141-1126/धौलपुरिया/साहू/
वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक अन्य सैन्य साथियों के साथ लखनऊ में रह सकते हैं
सीधी 25 जुलाई 2014 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ले0कर्नल पी.गंगा ने बताया कि वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक, धर्मपत्नी, वीरनारी, अन्य सैन्य साथियों के साथ सूर्य वरिष्ठ विहार, लखनऊ में मिल-जुलकर रह सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट ेनतलंअंतपेीजीअपींतण्पद, मोबाइल नं. 7607100493, मध्य कमान के कोई भी भूतपूर्व सैनिक हेल्प लाईन/सर्विस सेन्टर तथा ेनतलं अंतपेीजी अपींतए बध्व 11 हवताीं त्पसिमे त्महपउमदजंस बमदजतमए ापतंदजप स्पदमेए स्नबादवू. 226002 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक-142-1127/धौलपुरिया/साहू/
जिले में अब तक 252.9 मि.मी. औसत वर्षा
सीधी 25 जुलाई 2014 जिले में इस साल अब तक 252.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल जिले में अब तक तहसीलवार रामपुर नैकिन में 133 मि.मी., चुरहट में 140 मि.मी., गोपद बनास में 321 मि.मी., सिहावल में 375.7, मझौली में 244 मि.मी. एवं कुसमी में 304 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।
समाचार क्रमांक-143-1128/धौलपुरिया/साहू/