Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जायेगी---- कृषि मंत्री बिसेन
 
balaghat news
विगत दिनों से हुई अनवरत वर्षा के कारण बालाघाट जिले की बाघ,छोटी बाघ ,सोन नदी एवं देव नदी में आई बाढ़ से बोरगांव ,गुलवा ,पल्हेरा ,किन्हीं ,सेवती सहित किरनापुर विकास खंड के अनेक ग्राम एवं टेमनी ,कोचेवाही ,डोगरगांव ,बहेला सहित लांजी विकास खंड के अनेक ग्राम में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ एवं सैकड़ो की तादात में मकान बाढ़ का पानी भरने से गिर गये। यही नहीं 50 से अधिक ग्रामों में पानी के कारण सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए है । जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हर संभव मदद देने का प्रयास किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान की अध्यक्षता में 23 जुलाई को वल्लभ भवन में बाढ़ आपदा पर अत्यन्त आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जिसमें मंत्री परिषद के कृषि, राजस्व, गृह एवं वित्त मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे । मध्य प्रदेश शासन ने जिला प्रशासन बालाघाट सहित प्रदेश के समस्त जिलों में अधिक वर्षा की स्थिति में अलर्ट रहने के निर्देश दिए । जिले के मंत्री गौरीशंकर बिसेन, प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया एंव राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने बालाघाट जिले के कलेक्टर व्ही. किरण गोपाल एवं आयुक्त दीपक खांडेकर को निर्देशित किया कि वे बाढ़ से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया करायें । अपने पटवारियों के समूह बनाकर नुकसानी का व्यक्तिश: मूल्यांकन कर प्रकरण बनाने के निर्देश दिए । तात्कालीक रूप से प्रभावित परिवारों को स्थानीय स्तर पर शिविर में रखकर भोजन इत्यादि मुहैया कराने के निर्देश दिए । शासन की ओंर से ऐसे परिवारों जिनके मकान पूर्ण रूप से गिर गये है उन परिवारो को पुन: बसाने हेतु वैकल्पिक तौर पर बांस बल्ली एंव पानी से छावनी का प्रबंध करने के निर्देश दिए । जिला  योजना समिति सदस्य श्रीमती रेखा बिसेन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एंव राजकुमार कर्राहें, जनपद पंचायत अध्यक्ष , लांजी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्राम बोरगांव, पल्हेरा, सेवती, किन्ही, टेमनी, कोचेवाही सहित प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर पीड़ित परिवारो से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हुए होकर हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया ।   जिले के मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने लांजी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों के ग्रामीण जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की । एवं यह कहा कि संकट की घड़ी में मध्य प्रदेश शासन उनके साथ है तथा उनके लिए हर तरह की सहायता प्रदान की जायेगी । 

बाढ़ एवं अतिवर्षा से हुए नुकसान के सर्वे का कार्य प्रारंभ
गत दिनों जिले में हुई अतिवर्षा एवं बाघ व सोन नदी में आई बाढ़ से हुए नकुसान के सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वे का पूर्ण होने के बाद प्रभावित व्यक्तियों को आर.बी.सी.-6-4 के प्रावधानों के अनुसार राहत राशि का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने गत दिवस बाढ़ से प्रभावित ग्राम रजेगांव, बोरगांव, पल्हेरा, सेवती का भ्रमण कर वहां पर हुए नकुसान को देखा तथा प्रभावित लोगों के लिए किये इंतजामों को देखा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उल्लेखनीय है कि बाढ़ के कारण ग्राम कोचेवाही, टेमनी, बहेला, बापड़ी, परसोड़ी, सेवती, सिंगोला, सिरेगांव, लाड़सा, उमरी, पौसेरा, पानगांव सहित अनके ग्रामों में पानी भर जाने से मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिन लोगों के मकान पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गये है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है और उनके लिए राशन एवं मिट्टी तेल का इंतजाम किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियां न फैल सके इसके लिए दवाओ का भी पर्याप्त स्टाक उपलब्ध कराया गया है। 

सोनगुडडा के सरपंच सचिव से 1.20 लाख रु. की वसूली का नोटिस जारी
विकासखंड बिरसा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोनगुड्डा के सरपंच एवं सचिव से एक लाख 20 हजार 990 रु. की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। यह राशि जमा नहीं करने पर सरपंच सचिव की चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलमी की जायेगी और राशि की वसूली की जायेगी। सर्व शिक्षा अभियान के अतंर्गत विकासखण्ड बिरसा की ग्राम पंचायत सोनगुडडा को वर्ष 2007-08,2008-09 एवं 2010-11 में चार निर्माण के लिए 18 लाख 25 हजार 830 रु. की राशि प्रदान की गई थी। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय राहंगडाले एवं सहायक यंत्री श्री भास्कर शिव द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि सरपंच श्री तातुसिंह धुर्वे एवं सचिव श्री धनीराम कावरे द्वारा प्रदाय राशि के विरूद्व कुल 17 लाख 4 हजार 840 रु. का ही कार्य किया है और शेष राशि का कार्य नही कराया गया है। इस प्रकार वहां के सरपचं एवं सचिव से एक लाख 20 हजार 990 रु. की राशि वसूल करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सरपंच एवं सचिव द्वारा शीघ्र ही उक्त राशि जमा नहीं करने पर उनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की जायेगी और बकाया राशि वसूल की जायेगी। 

बिरसा जनपद के मु.का.अ. ने किया शालाओं का निरीक्षण
  • 11 शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के आदेश

जनपद पंचाचयत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने 24 जुलाई को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 शिक्षक अनाधिकृत रूप से शाला से गायब मिले। इन सभी शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। दो शालाओ में रखे गये अतिथि शिक्षक एक सप्ताह से शाला नहीं आ रहे थे। इन अतिथि शिक्षकों की सेवायें समाप्त करने के निर्देश दिये गये है। 

उपस्थिति पंजी में शिक्षकों का अवकाश दर्ज नहीं कर रहे थे प्राचार्य
मु.का.अ. श्री धनंजय मिश्रा ने 24 जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड का निरीक्षण किया तो पाया कि उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी डोंगरे, हेमंत धामने, अध्यापक श्रीमती के. कुम्भरे, शिक्षक डी.आर. बिसेन द्वारा 21 एवं 22 जुलाई को तथा प्रधान पाठक एस.सी. राणा द्वारा 15 जुलाई को अवकाश का आवेदन दिया गया था, लेकिन विद्यालय के प्राचार्य द्वारा इन शिक्षकों के अवकाश उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं किये गये थे। इससे प्रतीत होता है कि अवकाश का उपभोग करने के बाद शिक्षकों द्वारा पुन: उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर दिये जाते होंगें और इसमें प्राचार्य की मिलीभगत हो सकती है। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को मलाजखंड विद्यालय के उक्त प्राचार्य के विरूध्द कार्यवाही करने का प्रस्ताव प्रेषित किया है। 

मछुरदा आश्रम के शिक्षक का वेतन रोकने के आदेश
मु.का.अ. श्री मिश्रा ने बालक आश्रम शाला मछुरदा का निरीक्षण किया तो पता चला कि वहां के सहायक शिक्षक अमरूलाल सलामे 27 जून से 16 जुलाई तक बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित थे। इस पर उन्होंने कचनारी के संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया है कि वे शिक्षक अमरूलाल सलामे का 27 जून से 16 जुलाई तक का वेतन काटने के साथ ही माह जुलाई 2014 के वेतन का आहरण न करें। 

बिना सूचना के शाला से गायब थे शिक्षक
मु.का.अ. श्री मिश्रा 24 जुलाई को शालाओं का निरीक्षण किया तो पता चला कि प्राथमिक शाला पंडाटोला के सहायक अध्यापक सुरेश साहू बिना सूचना के शाला से गायब थे। इसी शाला की संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती महेश्वरी चौधरी 17 से 24 जुलाई तक बिना अवकाश स्वीकृत कराये डी.एङ प्रेक्टिकल के लिए शाला से गायब थी। प्राथमिक शाला देवरीमेटा की अतिथि शिक्षक निर्मला क्षीरसागर व अशोक धुर्वे 24 जुलाई को तथा माध्यमिक शाला देवरीमेटा के अतिथि शिक्षक गजानंद चौधरी 17 जुलाई से 24 जुलाई तक शाला से अनाधिकृत रूप से गायब मिले। प्राथमिक शाला गोवारीटोला के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 विक्रांत कल्चुरी व माध्यमिक शाला कटंगी के प्रधानपाठक डी.आर. ठाकुर 21 से 24 जुलाई तक बिना सूचना से गायब पाये गये। माध्यमिक शाला करहू के उच्च श्रेणी शिक्षक ए.के. घरडे व सहायक अध्यापक अनिता धुर्वे 16 जुलाई से बिना सूचना के शाला से गायब मिली। उच्चतर मा.वि. मलाजखंड के उच्च श्रेणी शिक्षक विजय प्रकाश शर्मा 23 जुलाई से व ए.के.नेताम 21 जुलाई से बिना किसी सूचना के शाला से गायब मिले। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने संकुल प्राचार्य मंडई, पल्हेरा, मानेगांव, मोहगांव व मलाजखंड को इन सभी शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। इसके साथ ही संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 विक्रांत कल्चुरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उसकी सेवायें समाप्त कर दी जायें। 

प्रधान पाठक डी.एस. ठाकुर पर निलंबन की कार्यवाही
माध्यमिक शाला कटंगी के प्रधान पाठक 21 से 24 जुलाई तक बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये है। उनके द्वारा शाला को इस संबंध में कोई सूचना भी नहीं दी गई है। उनकी अनुपस्थिति के कारण शाला का शैक्षणिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रस्ताव प्रेषित किया है कि लापरवाह प्रधान पाठक डी.आर. ठाकुर को निलंबित करने की कार्यवाही करें। 

अतिथि शिक्षकों की सेवायें समाप्त करने के आदेश
प्राथमिक व माध्यमिक शाला देवरीमेटा के निरीक्षण के दौरान अतिथि शिक्षक वर्ग-3 अशोक धुर्वे व अतिथि शिक्षक वर्ग-2 गजानंद चौधरी 21 जुलाई से शाला से अनुपस्थित पाये गये थे। सात दिनों से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण इन अतिथि शिक्षकों की सेवायें समाप्त कर उनके स्थान पर प्रतिक्षा सूची से अन्य आवेदक को अतिथि रखने के आदेश दिये गये है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता व सहायिका के विरूध्द कार्यवाही के निर्देश
जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने 24 जुलाई को ग्राम पंडाटोला, देवरीमेटा एवं हर्राभाट के आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंडाटोला के केन्द्र में मात्र 9 बच्चे, देवरीमेटा के केन्द्र में मात्र 7 तथा हर्राभाट के केन्द्र में मात्र 6 बच्चे उपस्थित थे। इन केन्द्रों की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका द्वारा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कोई रूचि नहीं ली जा रही थी। हर्राभाट के केन्द्र में कार्र्यकत्ता श्रीमती ललिता पटले उपस्थित नहीं थी। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने एकीकृत बाल विकास सेवा की जिला कार्यक्रम अधिकारी को इन तीनों केन्द्रों की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के विरूध्द कार्यवाही करने का प्रस्ताव प्रेषित किया है। 

सेना भर्ती रैलियो युवाओ को दिया गया 5 दिवसीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण
balaghat news
वाणिज्य  उद्योग और रोजगार विभाग म.प्र. शासन भोपाल द्वारा प्रायोजित तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप द्वारा आयोजित एवं जिला रोजगार कार्यालय बालाघाट के सक्रिय सहयोग से सेना भर्ती रैलियां में शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षण में चयनित युवाओं का 5 दिवसीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यंक्रम बालाघाट में दिनॉक 19 से 23 जुलाई 2014 तक शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बालाघाट में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण का समापन 23 जुलाई को अपर कलेक्टर श्री दिलिप कापसे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य श्री. एस.के. हरिनखेड़े ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के. सदाफल मौजूद थे। समापन कार्यक्रम में पांच दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम के उददेष्य के बारे में कार्यक्रम समन्वयक सुनिल ढ़ोके द्वारा बताया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में शासन की मंशा अनुरूप प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुये प्रशिक्षण ले रहे प्राशिक्षणार्थियों से पूरे मन से पढ़ाई कर सभी के चयन की कामना करते हुये उन्हे शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सुनिल ढ़ोके जिला समन्वयक सेडमैप बालाघाट द्वारा किया गया।

वाहन चालक राजेश परते को सात दिनों के भीतर उपस्थित होने के निर्देश
एकीकृत बाल विकास परियोजना लालबर्रा में वाहन चालक के पद पर पदस्थ राजेश परते को सात दिनों के भीतर उपस्थित होकर लंबे समय से अपनी अनुपस्थित के संबंध में कारण बताने कहा गया है। सात दिनों के भीतर उसके उपस्थित नहीं होने पर सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि शराब के सेवन का आदि राजेश परते काफी लंबे अरसे बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित है। समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना देने पर वह 20 मई 2014 को कार्यालय में उपस्थित हुआ था। इसके बाद से वह फिर अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुआ है। 

सैनिक कल्याण अधिकारी का 26 जुलाई को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 26 जुलाई को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे 26 जुलाई को प्रात: 11 बजे से सर्किट हाउस में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की गई है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बालाघाट प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें। 

जागपुर स्कूल में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
वारासिवनी विकासखंड क अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल जागपुर में शिक्षा सत्र 2014-15 में अंग्रेजी विषय के लिए अतिथि शिक्षक वर्ग-2 की आवश्यकता है। अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने के इच्छुक युवा 30 जुलाई 2014 तक हाई स्कूल जागपुर में अपने आवेदन जमा कर सकते है। आवेदक को संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी मं स्नातक होना अनिवार्य है। डी.एङ एवं बी.एङ आवेदकों को अतिथि शिक्षक के लिए प्राथमिकता दी जायेगी। 

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल, पुरूस्कार के लिए 15 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट द्वारा वर्ष 2013-14 के लिये जिले में एक युवा मण्डल/महिला मण्डल को जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। सम्बन्धित आवेंदन कर्ता युवा मंडल /महिला मंडल को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत होना चाहिए। ऐंसे युवा मण्डल/महिला मण्डलों द्वारा समाज सेवा,ग्राम विकास व क्षेत्र के विकास में योगदान, युवा जागरूकता,साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वरोजगार, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों, सार्वजनिक सम्पत्तियों का निर्माण, शासन की योजनाओ में सहयोग आदि सामाजिक महत्व की गतिविधियों में अपने द्वारा किये गये योगादान पर श्रेष्ठ गतिविधियों के आधार पर वर्ष 2013-14 के लिये अप्रैल 13 से मार्च 14 तक की एक वर्ष की गतिविधियों को आधार मानते हुये नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट  द्वारा जिले में एक श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन कलेक्टर बालाघाट की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जावेगा। उक्त गतिविधियां किसी व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष या जाति विशेष के लिये नहीं होना चाहिये। चयनित युवा मण्डल/महिला मण्डल को 25 हजार रु. का नगद पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। इसके अलावा चयनित युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय युवा मण्डल पुरूस्कार चयन हेतु भेजा जावेगा जहां चयन होने पर पुरूस्कार राशि एक लाख रु. होगी  व राज्य स्तरीय पुरूस्कार हेतु चयन होने पर उसी युवा मण्डल का आवेदन पत्र राष्ट्रीय स्तर के पुरूस्कार हेतु भेजा जावेगा जहां चयनित होने पर पुरूस्कार राशि पांच लाख रूपये  रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र , वार्ड नं. 22 सोगापथ जटाशंकर कालेज के पीछे पवार छात्रवास के पास बालाघाट में या फोन नं. 07632-248099 में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2014 है।

विश्राम गृह और विश्राम भवन की नई किराया दरें लागू
राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम भवन तथा विश्राम गृह की किराया दर में संशोधन किया है। संशोधित दर के अनुसार अब राजभोगी शहरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर तथा पचमढ़ी व खजुराहो में प्रति दिवस प्रति कक्ष किराया 800  पये और हॉल का किराया 1000  पये होगा। अन्य जिला मुख्यालय पर एक दिन का प्रति कक्ष किराया 600  पये तथा हॉल का किराया 800  पये निर्धारित किया गया है। तहसील स्तर पर प्रति कक्ष प्रति दिवस किराया 500 और 400  पये और हॉल का किराया 600 और 500  पये तय किया गया है। नवीन दरें तत्काल प्रभावशील होंगी।

ग्राम पंचायत सचिव के लिये नई स्थानांतरण नीति, अब पैतृक ग्राम पंचायत में नहीं हो सकेगी पद-स्थापना
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्राम पंचायत सचिव के स्थानांतरण के लिये नवीन नीति लागू की है। स्थानांतरण एक से 20 अगस्त तक प्रशासनिक आधार पर किये जा सकेंगे। इस संबंध में विभाग ने आज आदेश जारी किया है। नवीन स्थानांतरण नीति में ग्राम पंचायत सचिव का स्थानांतरण कार्यरत जनपद पंचायत के भीतर ही निकटस्थ ग्राम पंचायत में किया जायेगा। यदि पति-पत्नी दोनों पंचायत सचिव हैं तो दोनों की पद-स्थापना नजदीकी ग्राम पंचायत में की जायेगी। ऐसे पंचायत सचिव जो नि:शक्त, विधवा एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनका स्थानांतरण उनके गृह निवास से जुड़ी पंचायत में ही किये जाने को प्राथमिकता दी जायेगी। जिले के भीतर एक जनपद पंचायत से अन्य जनपद पंचायत में स्थानांतरण दोनों जनपद पंचायत की सहमति से किया जा सकेगा। नवीन स्थानांतरण नीति में यदि किसी सचिव का रिश्तेदार ग्राम पंचायत में सरपंच या पंच है तो उस सचिव का स्थानांतरण अन्य ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से किया जायेगा। स्थानांतरण आदेश में संशोधन या निरस्तीकरण अथवा संशोधन प्रशासकीय हित में विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद आयुक्त पंचायत द्वारा कभी भी किये जा सकेंगे। स्थानांतरण आदेश के बाद संबंधित सचिव, ग्राम पंचायत के सहायक सचिव या रोजगार सहायक को कार्यभार सौंप तीन दिवस में भारमुक्त होंगे। स्थानांतरण आदेश जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति के अनुमोदन के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी किये जायेंगे।

अब सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार को 15 हजार की सहायता
राज्य शासन ने सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों और घायलों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है। अब सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिवार को 10 हजार से बढ़ाकर अधिकतम 15 हजार  पये तथा गंभीर रूप से घायल होने पर 5000  पये के स्थान पर 7500  पये की आर्थिक सहायता मिलेगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित, जनजाति वर्ग के युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित
जिला स्तर पर बालाघाट मुख्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु कौशल उन्नयन के अंतर्गत राज मिस्त्री, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रीशियन में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । माह जुलाई बेच हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के एैसे युवक-युवतियों, जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच शैक्षणिक योग्यता 8 वीं ,10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण हैं एवं वे शाला त्यागी हैं तथा म.प्र. का निवासी हों, वे 15 अगस्त 2014 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट नया कलेक्टरेट से प्राप्त कर एवं भर कर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं । आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र , शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र तथा षाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है । प्रवेष के समय षाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना आवष्यक होगा । आवेदन पत्र में आवेदक का स्थाई पत्र व्यवहार का पता एवं संपर्क दूरभाष/मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से लिखें ताकि चयन होने पर सूचना तत्काल दी जा सके ।

जिले में 512 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 640 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 25 जुलाई 2014 तक 512 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 717 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 640 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 349 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने स्थगन आदेष के साथ ही जारी किये नोटिस

बालाघाट। हमारे पक्षकार म.प्र. शासन के मंत्री गौरीषंकर बिसेन जी की ओर से हमने सुप्रीम कोर्ट में विषेष अनुमति याचिका दायर की थी, जिसका क्रमांक 16768/2014 है। यह सुनवाई के लिये मान. सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधिपति आर.एम.लोड़ा, मान. न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ व मान. न्यायमूर्ति रोहिंग्टन फली नरीमन की पीठ में सुनवाई के लिये केष लगा। जिसमें हमने हमारे पक्षकार का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सोली सोराबजी के साथ रखा। हाईकोर्ट के आदेष दिनांक 19/06/2014 डब्ल्यू.वी.पी.10044/2012 के अनुपालन में स्थगन आदेष दिया है। आदेष इस प्रकार है- वरिष्ट अधिवक्ता सोली सोराबजी ने कोर्ट को बताया कि पीटीषन गौरीषंकर बिसेन हाई कोर्ट की रिट में रिस्पोण्डेट नं. 3 (प्रतिवादी) इनको बिना नोटिस सर्व कराये हाईकोर्ट ने आर्डर पास किया है। इसलिये इसको देखते हुये सभी रिस्पोण्डेट (प्रतिवादियो) को नोटिस किया जाता है। जिसके 8 हफ्ते बाद दोबारा कोर्ट सुनेगी और साथ ही हाईकोर्ट के आदेष के अनुपालन में स्थगन रहेगा। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>