मास्टर प्लान के अनुसार होगा जिले का विकास: कलेक्टर
- मध्यप्रदेश के हर गाँव का मास्टर प्लान तैयार
- अमल में लाने के लिये शासन द्वारा विभाग¨ं क¨ निर्देश
टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। विकेन्द्रीकृत निय¨जन की अवधारणा क¨ मूर्तरूप देते हुए मध्यप्रदेश में हर गाँव का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। ग्राम सभाअ¨ं द्वारा अनुम¨दित गतिविधिय¨ं क¨ मास्टर प्लान में शामिल किया गया है, जिनका जिला-स्तर पर विभाग¨ं द्वारा क्रियान्वयन किया जाना है। इस कार्य क¨ तत्परता से करने के लिये शासन ने सभी विभाग¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने इस संबंध में बताया है कि गाँव के ल¨ग¨ं से प्राप्त माँग¨ं के आधार पर विभाग¨ं के जिला कार्यालय¨ं में गतिविधिय¨ं क¨ 5 श्रेणी में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में उन गतिविधिय¨ं क¨ लिया गया है, जिन पर अभी निर्णय लिया जाना है। दूसरी श्रेणी में अनुम¨दित, तीसरी श्रेणी में भविष्य में शुरू की जाने वाली, च©थी श्रेणी में अनुपादेय (दवज मिंेपइसम) तथा पाँचवीं श्रेणी में स्वीकृत ह¨ चुकी गतिविधिय¨ं क¨ रखा गया है। सभी विभागों से यह अपेक्षा की गई है कि वे विलेज मास्टर प्लान का क्रियान्वयन करने के लिये अपने जिला कार्यालय¨ं क¨ निर्देश दें। डाॅ0 खाडे ने बताया कि अनुम¨दित गतिविधियाँ वे हैं ज¨ विभाग द्वारा जिला-स्तर पर स्वीकृत हैं। ऐसी गतिविधिय¨ं का क्रियान्वयन जिला-स्तर पर चालू वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व से स्वीकृत गतिविधिय¨ं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा अ©र स्टेटस अपडेट करने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिन गतिविधिय¨ं पर अभी तक जिला-स्तर के कार्यालय¨ं द्वारा क¨ई रिस्पांस नहीं दिया गया है, उसके कारण¨ं की समीक्षा करने क¨ कहा गया है। अनुपादेय गतिविधिय¨ं के कारण¨ं की समीक्षा करने अ©र राज्य-स्तर से उसके क्रियान्वयन की संभावनाअ¨ं पर विचार करने क¨ कहा गया है। जिन गतिविधिय¨ं क¨ जिला-स्तर पर आगामी वषर्¨ं में स्वीकृत करने का कार्य किया जायेगा, उन्हें इस श्रेणी में रखे जाने के कारण¨ं की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि इनका बारहवीं पंचवर्षीय य¨जना की अवधि में क्रियान्वयन किया जा सके। विलेज मास्टर प्लान में “अन्य” श्रेणी में वे कार्य रखे गये हैं जिसमें संचालित य¨जनाअ¨ं तथा कार्यक्रम¨ं के अतिरिक्त गाँव के ल¨ग¨ं की माँग पर की जाने वाली गतिविधिय¨ं क¨ शामिल किया गया है। राज्य-स्तर पर इनके क्रियान्वयन की संभावनाअ¨ं पर विचार करने क¨ कहा गया है। विभाग¨ं क¨ निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ जिल¨ं क¨ विलेज मास्टर प्लान की सभी गतिविधिय¨ं का तत्परता से क्रियान्वयन करने के लिये कहे। साथ ही स्वीकृत गतिविधिय¨ं के क्रियान्वयन के संबंध में विभाग द्वारा विकसित साफ्टवेयर में जानकारी हर माह अपडेट की जाये।
सैनिकों के बच्चों के लिये छात्रावास सुविधा
टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर गजराज सिंह, से.नि. ने टीकमगढ़ जिले के सभी पूर्व सैनिकों और विधवाओं तथा वीर नारियों को सूचित किया है कि वह अपने बच्चों को भोपाल सब एरिया में निर्मित छात्रावास में पढ़ाने के इच्छुक है, तो जल्द से जल्द जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ से संपर्क करें।
किसान अधिक से अधिक पौधे लगायेें, कृषि संबंधी सामयिक सलाह
टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह ने बताया है कि इस वर्ष खरीफ फसलों की बुबाई हेतु वर्षा पर्याप्त मात्रा में हो चुकी है। किसान अपने खेतो में शत-प्रतिशत बुबाई का कार्य करें, जिसमें सोयाबीन, उड़द, मूंग, तिल आदि की कम अवधि की फसलों को लाइन में बुबाई करें। लाइन में बुबाई करने से खरपतबार एवं कीटों के प्रकोप से बचाव होता है। उन्होंने बताया कि यदि किसान सोयाबीन की बुबाई करना चाहते हंै, तो किस्म जे.एस0 95-60-05 की बुबाई रिज-फरो विधि से अनिवार्य रूप से करें तथा सभी फसलों की बीज की मात्रा 25 प्रतिशत अधिक या सवा गुनी करके ही बुबाई करें, ताकि कम अंकुरण की समस्या से निजात पा सके। किसान अपने खेतो में अंतरवर्ती फसलों का सामंजस्य करके बोनी करे, ताकि वर्षा की अनिश्चितता से बचा जा सके। इसके साथ-साथ किसान अधिक वर्षा से फसलों को बचाने के लिये अपने खेतांे पर उचित जल निकास की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें, ताकि भूमि की ऊपरी सतह की उपजाऊ मिट्टी कटाव से बाहर न जा सके। किसानों को यह भी सलाह दी गई है कि वे अपने परिवार में जितने सदस्य है उतने ही फलदार एवं इमारती लकड़ी के लिये पौधे अपने खेतो की मेढ़ पर या खलिहान में रोपण अवश्य करें। पौधे रोपण से पर्यावरण में सुधार के साथ पेड़ो से अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। अधिक पेड़ पौधे लगाने से समुचित वर्षा भी होती है। किसान अपने उन खेतो में भी पौधे लगाये जो जमीन पड़ती है, जिससे किसान खेती नहीं करते है। म0प्र0 शासन की मंशा है, कि इस वर्ष प्रत्येक किसान अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, ताकि कृषि को लाभ का धंधा बनाया जा सके। पौधे निकट की उद्यान नर्सरी, वन विभाग तथा निजी संस्थाओं से क्रय कर जुलाई से अगस्त माह तक रोपण कर सकते हंै।
सैनिक कल्याण हेतु आवश्यक दूरभाष
टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। जिले के भूतपूर्व सैनिको को सूचित किया गया है कि वे अपनी शिकायत/समस्या के निराकरण हेतु अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से दिये गये नंबरों पर संपर्क करें। तदनुसार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मेजर गजराज सिंह, से.नि. कार्यालय का नं. 07683-240709 एवं मोबइल नं. 940701650 है। साथ ही शिकायत/समस्या का निराकरण न होने पर दिये गये दूरभाष नंबरों पर संपर्क करें या अपनी शिकायत/समस्या संचालनालय सैनिक कल्याण म.प्र. गुरू तेग बहादुर काम्पलेक्स न्यू मार्केट, टी.टी. नगर पोस्ट बाक्स नं. 364 भोपाल-462003 पर प्रेषित करे। तदनुसार संचालक, सैनिक कल्याण, म0प्र0 का कार्यालय का दूरभाष 0755-2441523, संयुक्त संचालक, सैनिक कल्याण म.प्र. का कार्यालय का दूरभाष नं. 0755-2577206 एवं मोबइल नं. 9425823450 तथा सहायक संचालक, सैनिक कल्याण, म.प्र. का कार्यालय का दूरभाष 0755-2577211 है।
षासकीय भूमि में स्थित सामग्री की नीलमी आज
टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। नायब तहसीलदार पृथ्वीपुर ने बताया है कि कृशि वर्श 2014-15 हेतु ग्राम करकीगढ़ की शासकीय भूमि खसरा नं. 1 लगायता 46 तक एकत्र रकवा 350.298 है. में स्थित उरई, घास, गोबर-कण्डा की नीलामी कार्यवाही 16 जुलाई 2014 को तहसील न्यायालय, पृथ्वीपुर में प्रातः 11 बजे से की जायेगी। जो भी सक्षम व्यक्ति इस नीलामी में भाग लेना चाहता है वह नियत दिनांक एवं समय पर न्यायालय में उपस्थित होकर बोली लगा सकता है। इसके पष्चात आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
बैठक 28 को
टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। जिला स्तरीय संयुक्त कर्मचारी परामर्श दात्री समिति टीकमगढ़ की बैठक 28 जुलाई 2014 को टी.एल. बैठक के पश्चात जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
नेहरू युवा कंेद्र द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार, हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ द्वारा वर्ष 2013-14 के लिये जिले में एक जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु चयन कर पुरूस्कृत किया जायेगा। जिला युवा समन्वयक श्री आर.एन. त्यगी ने बताया कि जिले में नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ से संबंधित व सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत युवा मण्डल/महिला मण्डलों द्वारा समाज सेवा, ग्राम विकास व क्षेत्र के विकास में योगदान, युवा जागरूकता, साक्षरता स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वरोजगार, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों, सार्वजनिक संपत्तियों का निर्माण, सरकार की योजनाओं सहयोग पर वर्ष 2013-14 के लिये अप्रैल 13 से मार्च 2014 तक की एक वर्ष की गतिविधियों को आधार मानते हुये नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ द्वारा जिले में एक श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये गतिविधियां किसी व्यक्ति विशेष या जाति विशेष के लिये नहीं होना चाहिये। इसके अंतर्गत चयनित युवा मण्डल को पच्चीस हजार रूपये का नगद पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा चयनित युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय युवा मण्डल पुरूस्कार चयन हेतु भेजा जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी व निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु नेहरू युवा केंद्र, कलेक्ट्रेट कार्यालय कमरा नं. 76 ए टीकमगढ़ (म.प्र.) फोन नं. 07683-242502 पर संपर्क करें। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2014 है।