Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
मारपीट कर जान मारने की धमकी का मामला एसपी कार्यालय पहुँचा

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल अन्तर्गत गौनाहा थाना के बेलवा-बहुअरी निवासी नागंेन्द्र राम पिता बैद्यनाथ राम ने पुलिस अधीक्षक बेतिया को आवेदन दिया है, जिसमें उसी गाँव के करीब आधा दर्जन लोगो पर मारपीट करने व जान मारने की धमकी का आरोप है। हमारे सूत्र बताते है कि 16 जुलाई 2014 की शाम जब नागेन्द्र राम बेलवा के जनवितरण प्रणाली के दूकानदार ध्रुप साह के पास राशन के लिए गया और कहा कि वह विकलांग हैं, हमेशा कल कह कर लौटा देते हैं। इतना सुनने के बाद वह आग-बबूला हो गया, गाली देकर बोला कि तुम लोगों का मन बढ गया है और जाति सूचक गाली देकर कहा कि मेरे उपर शिकायत तुम्ही लोगों ने किया है। अपने घर के लोगों को बुलाकर काॅलर पकड़कर मारपीट किया। घर से बाहर आये सोनी के कहने पर कि दरवाजा पर आकर हल्ला कर रहा है। उसके कहने पर उनलोगों में रमेश ने पटक कर मुँह पर मूत्र त्याग दिया। ध्रुप साह के यहाँ राशन लेने पहुँचे मदन मियाँ, रामकेश्वर महतो, रमेश पंडित, लालबहादूर यादव और आशुतोष उपाध्याय ने बचाने की आवाज सुनकर उन लोगों से बचाया। उसके बाद गौनाहा थाना में 17 जुलाई को आवेदन दिया तो उन्होनंे अनुसूचित जाति थाना चनपटिया भेजा, वहाँ भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो बेतिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन पीडि़त ने दिया है।

जेम्स प्रार्थना भवन करमहवा का उद्घाटन सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) बगहा प्रखण्ड 2 के वाल्मीकिनगर पंचायत के करमहवा गाँव में जेम्स सोसाइटी का प्रार्थना भवन का शुभ उद्घाटन 23 जुलाई 2014 को सम्पन्न हुआ। सुदूर थरूहट और जंगल के किनारे अवस्थित करमहवा में इसाई समुदाय के प्रोटेस्टेन्ट समर्थकों ने प्रार्थना भवन के पास्टर जगतनारायण के साथ अपने प्रार्थना भवन के उद्घाटक क.े गुणशेखरन का उत्साह के साथ स्वागत किया। स्वागत के उपरान्त के. गुणशेखरन ने फीता काटकर नवनिर्मित प्रार्थना भवन को समुदाय के लोगों को समर्पित कर दिया। उल्लेखनीय है कि गुणशेखरन दरभंगा प्रार्थना भवन के पास्टर और उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि परेश्वर पुत्र ईसामसीह ने लोगों के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने जगत के कल्याण के लिए मुर्दाें को जीवित भी किया। अपने हत्यारों को माफी भी दी, ईश्वर अज्ञान में हुई गलती को माफ करता है। आज पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रभू ईसा के मानने वाले है। उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में बेतिया के पास्टर एम जे मैथ्यू, ब्रदर परनीवेल बगहा, ब्रदर अब्नेजर मोतिहारी, रामनगर के एल तिग्गा और ढाका से ब्रदर अरूण कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनसबके अलावे सुदूर थरूहट से आये मसिही समुदाय के परिजन शामिल हुए। समापन के समय पास्टर जगत नारायण ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

नगर परिषद से आजीज लोगों ने पम्पसेट चला कर किया नाली की उड़ाही

narkatiaganj news
नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय नगर परिषद के कार्यकलापों से इन दिनों लोग काफी क्षुब्ध दिख रहे हैं। वार्ड नम्बर 13 के मुख्यपथ आर्यसमाज मंदिर मार्ग की नालियाँ भर गयी हैं। जिससे नाली का पानी लोगों के घरों में घुसने लगी है। नगरपरिषद् के वार्ड नम्बर 13 के पूर्व वार्ड आयुक्त संतोष राज ने अपने दरवाजा समेंत आस-पास की नाली का पानी घरों में घुसता देख पम्पसेट चलवाकर नाली पानी की निकासी वार्ड संख्या 14 के नाली में कराया। उसके इस कार्य की सराहना लोगों ने की। उधर नगर पार्षद वार्ड संख्या 13 अखिलेश राज ने कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त नप प्रशासन ने उनके वार्ड में सफाई व्यवस्था को ठप्प करा दिया है। सफाई कार्य कराने वालो में संतोष राज का साथ देने वालों में मनोज तिवारी, राजन कुमार गुप्ता, श्याम कुमार गुप्ता, विक्की कुमार और मनोज कुमार व अन्य मुख्य रूप से देखे गये। उधर वार्ड संख्या 21 के निवासी व भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री ने बताया कि शहर के करीब सभी वार्डों में कमोबेश यही स्थिति है कि लोग अपने घर के सामने सफाई कर रहे है लेकिन नगर परिषद् की उदासीनता के कारण उनकी जिन्दगी नारकीय होकर रह गयी है। शहर के लगभग सभी चैक चैराहों पर कचरा का अम्बार है। वहीं गण्डक काॅलोनी के पीछे वाली गली के निवासी संजय कुमार ने बताया कि उस क्षेत्र में कोई मूलभूत सुविधा नहीं हैं। बकौल संजय, कहने को हम शहर में है, अलबत्ता वहाँ सड़क तक की कोई व्यवस्था नहंीं, जल जमाव के बाद लोगों को छपाछप पानी पार करना पड़ता है। वहाँ के लोगांे के लिए जल निकासी की सुविधा नहीं होने से घरों का व्यर्थ पानी सड़कों पर अन्यथा दूसरे की जमीन में गिराना पड़ता है। जिसके कारण आए दिन मारपीट और गाली गलौज की नौबत आ जाती है।

चम्पारण के कलाकारों का कार्य सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) शहर के उभरते हुए कलाकार और एसआर प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही शाॅर्ट फिल्म ”लव“ फिल द फिलिंग आॅफ ट्रू लव की शूटिंग पूरी हो गयी। शाॅर्ट फिल्म के निर्देशकद्वय सर्वज्ञ राॅक और विवेक ओझा, नायिका अनामिका मिश्रा, मनीष ंिसह, कुमार गौरव, केन्ट्स फास्ट फूड के सदस्य, ओएसीस आवासीय पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राए, शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन, आर्ची गैलरी के प्रदीप तोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्य भूमिका निभा रहे सर्वज्ञ राॅक ने बताया कि शाॅर्ट फिल्म के सम्पादक उज्ज्वल वर्मा(दिल्ली), कला निर्देशक आदित्य कुमार(इलाहाबाद) और सहायक निर्देशक आशिष पाण्डेय (एनएसडी दिल्ली) के कार्य सराहनीय रहे हैं। उन्होंने बताया कि शाॅर्ट फिल्म का प्रदर्शन अगले वर्ष किया जाएगा, जिसके प्रदर्शन की तिथि अभी तय नहीं की गयी हैं। शाॅर्ट फिल्म का सम्पादन व डबिंग का कुछ काम बाकी रह गया है। उसके बाद एसआर प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरिया आशिकी पर कार्य प्रारंभ होगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>