Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (25 जुलाई)

$
0
0
नगर निगम शिमला में रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा: सुधीर शर्मा 

शिमला, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नगर निगम शिमला को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और नगर निगम कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी हितैषी है और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।  श्री सुधीर शर्मा आज सचिवालय में नगर निगम शिमला संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम में खाली पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम में रिक्त पड़े पदों को अनुबंध के आधार पर भरने, जिसमें लंबित पड़े अनुकंपा आधारित नियुक्तियों के मामलों के माध्यम से पद भरने के प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। उन्होंने कर्मचारियों की पैंशन विसंगतियों के समाधान तथा कर्मचारियों को 4-9-14 का लाभ उपलब्ध करवाने जैसी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया।  शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री ने नगर निगम कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।  इससे पूर्व, नगर निगम, शिमला संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष    श्री ओम प्रकाश ठाकुर ने शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री को कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और उनके शीघ्र निपटारे का आग्रह किया। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास श्री आर.डी. नजीम, विशेष सचिव श्रीमती पूर्णिमा चौहान, निदेशक शहरी विकास श्री जे.एम.पठानिया, नगर निगम आयुक्त श्री अमरजीत सिंह, संघर्ष समिति के महासचिव श्री सुखदेव मटटू तथा समिति के अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

शिमला, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कल्याण बोर्ड (नियामन एवं रोजगार एवं सेवा शर्त) नियम, 2008 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अन्तर्गत दुर्घटना में मृत्यु के मामले में एक लाख रुपये तथा 18 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में स्वभाविक मृत्यु पर 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, कामकाजी महिलाओं को बाई-साइकिल, सोलर लैंप और वाशिंग मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
मंत्रिमण्डल ने अन्तर्राष्ट्रीय निविदाएं आमंत्रित कर बिल्ड ओन आप्रेट एंड ट्रांस्फर (बूट) आधार पर निजी क्षेत्र में 37 जल विद्युत परियोजनाओं को आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए 35 लाख रुपये प्रति मैगावाट की दर से थ्रैशहोल्ड अपफ्रंट प्रीमियम की न्यूनतम सीमा निर्धारित करने का बदलाव किया गया है।  
बैठक में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के परिसर में विज्ञान संग्रहालय के निर्माण के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के राष्ट्रीय विज्ञान संग्राहलय परिषद के नाम से भूमि हस्तांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने के लिए सेल/कंवेंयस डीड तथा लीज़ डीड के पंजीकरण पर स्टाम्प डयूटी में 50 प्रतिशत कमी करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमण्डल के इस निर्णय से मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहित करने का बजट आश्वासन पूरा हुआ है। इसके अतिरिक्त, मंत्रिमण्डल ने ऑन लाईन न्यायालय शुल्क एकत्र करने के लिए ई-फाईलिंग प्रणाली अपनाने को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के बागवानों को बड़ी राहत के तौर पर शिमला जिले के कुमारसैन तहसील की किंगल एवं सैंज के मध्य लवान में स्थाई फल एकत्रिकरण केन्द्र, पैकेजिंग एंड ग्रेडिंग, सॉर्टिंग हाउस, प्री-कूलिंग, सीए स्टोर सुविधा तथा फल विधायक इकाई स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सिलाई अध्यापिकाओं की अनुबंध अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, सिलाई अध्यापिकाओं की अनुबंध अवधि में, जहां नियुक्ति को जरूरी समझा गया हो, वार्षिक विस्तार देकर वर्तमान नियमों में और संशोधन करने पर भी सहमति प्रदान की गई।  बैठक में लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंताओं (सिविल) के 8 पद तथा पंचायत सहायकों के 100 पदों को भरने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पपरोला में अनुबंध आधार पर रिक्त पदों को भरने तथा कारागार विभाग में अनुबंध आधार पर 30 वार्डरों की भर्ती को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में गरीबी रेखा से ऊपर रह रहे परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की भी मंजूरी दी। बैठक में मंत्रिमण्डल ने ऊना जिले के टाहलीवाल में नगर पंचायत स्थापित करने तथा कांगड़ा जिले के नगरोटा वगवां में तहसील कल्याण कार्यालय आरम्भ करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

50 दृष्टिबाधित लोगों को मिलेंगी स्मार्ट केन: बाली
  • नगरोटा बगवां विस में रोपित किये जायेंगे 1100 पौधे

धर्मशाला, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । आईआईटी, दिल्ली द्वारा दृष्टिबाधित लोगों की सहायता के लिये विकसित स्मार्ट केन यंत्र नगरोटा बगवां में 27 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले बाल दिवस मेला के दौरान 50 से अधिक लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाये जायेंगे। इस यंत्र के लिये पूरे हिमाचल से लोगों ने अपना पंजीकरण करवाना आरंभ कर दिया है। यह जानकारी परिवहन और खाद्य् नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जीएस बाली ने आज कांगड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी।  उन्होंने बताया कि इस यंत्र की सहायता से दृष्टि बाधित लोगों को अपने प्रतिदिन के कार्यों हेतु बाहर जाने में सुविधा होगी। तीन हजार की कीमत का यंत्र नगरोटा बगवां कल्याण समिति की और से विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री पौधारोपण के साथ मैडिकल कैम्प का शुभारंभ करेंगी। श्री बाली ने बताया नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर इस दिन 1100 से अधिक पौधे रोपित किये जायेंगे। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जिसका उदघाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखबिन्द्र सिंह करेंगे। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सुप्रसिद्व संगीत निदेशक पंडित ललित, पंजाबी गायक जसबीर जस्सी तथा गायिका ऐश्वर्या निगम 27 जुलाई को लोगों का मनोरंजन करेंगे जबकि 26 जुलाई को हिमाचली लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को भी इस दिन सम्मानित किया जाएगा, जिसके प्रारम्भिक चरण में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लाबसेन सांघे व दूसरे चरण में प्रदेश के उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यअतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में एम्स, पीजीआई, फोर्टिज व वीएल कपूर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एम्स संस्थान के प्रो0 डॉ0 निखिल टण्डन डायबिटीज, प्रो0 डा0 आचार्य गेस्ट्रोलॉजी एवं लीवर डिजीज व डॉ0 विनोद पाल पैडियट्रिक्स विभाग क्षेत्र के लोगों को दो दिनों के लिए नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान लोगों के विभिन्न परीक्षण एवं 15 दिन की नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में लोगों के कॉडियोलॉजी, हैपेटाईटिस व हैप्टोलॉजी के टैस्ट पीजीआई चंडीगढ़ से नि:शुल्क करवाए जायेंगे। इसके अतिरिक्त ईएनटी कैम्प का आयोजन होगा जिसमें लोगों को श्रवण यंत्र भी प्रदान किए जायेंगे। नेत्र चिकित्सा शिविर जोकि रोटरी आई अस्पताल, मरण्डा के सहयोग से नि:शुल्क आप्रेशन करवाए जायेंगेे। इस दौरान अपंगता प्रमाण हेतु मैडीकल कैंप का आयोजन भी किया जाएगा तथा स्किन, मैडिसन, आयुर्वेद, न्यूरोलॉजी व गायनी इत्यादि के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस दौरान फोर्टिस अस्पताल द्वारा इको व बोन डेन्सिटी टेस्ट भी नि:शुल्क करवाये जायेंगे। श्री बाली ने जिला कांगड़ा एवं प्रदेश के लोगों से इस कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया। कोई भी व्यक्ति पंजीकरण के लिए दूरभाष नम्बर 94180-27786 पर राकेश नागपाल, डॉ0 चांद से 98160-40550 व डॉ राजीव से 94180-66429 पर सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकता है। परिवहन मंत्री ने बताया कि जिला के विभिन्न यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद हेतु 26 जुलाई को 12 बजे से 2 बजे तक युवा संवाद का आयोजन किया जायेगा, जिसमें युवा कांग्रेस पार्टी में युवाओं की अपेक्षाओं बारे उनसे सीधी बातचीत कर सकेंगे। इस अवसर पर स्मार्ट केन यंत्र के बारे जानकारी देते हुये आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञ रोहन ने बताया कि जिन लोगों को यह अल्ट्रासोनिक तकनीक पर आधारित यह यंत्र उपलब्ध करवाया जायेगा, उन्हें इस यंत्र के प्रयोग से सम्बन्धित प्रशिक्षण एवं ब्रेल लिपि व आडियो सीडी में उपयोग की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जायेगी। 

वन निगम उपाध्यक्ष 26 से 31 तक शाहपुर विस क्षेत्र में  

धर्मशाला, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । वन निगम उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया 26 से 31 जुलाई तक शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के प्रवास पर रहेंगे। श्री पठानिया 26 जुलाई को दोपहर 4 बजे शाहपुर में मिड हिमालयन के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। श्री पठानिया 27 जुलाई को धारकंडी की पंचायत दरीणी में 28 जुलाई को सतोवरी पौधारोपण कार्यक्रमों में भाग लेंगे जबकि 29 व 30 जुलाई को वह लपियाणा व दरगेला, डढम्भ, ठारू में  पौधारोपण करेंगे। 31 जुलाई को श्री पठानिया रैत में जनस्मस्यों को सुनेंगे। 

जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने रक्कड़ और मसरेहड़ में किया जागरूक

धर्मशाला, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई, धर्मशाला द्वारा आज धर्मशाला विस क्षेत्र के रक्कड़ तथा मसरेहड़ में लोक गीतों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर लोगों को वीडियो शो के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। विभाग की नाट्य निरीक्षक श्रीमती नसीम वाला ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश सरकार ने विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत अनुग्रह राशि को 50 हजार रुपए किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अनुदान राशि को 25 हजार रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार समाज के कमजोर वर्गों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। विभागीय कलाकार कुशल सूद, देसराज राणा, अजय शर्मा और निकेश ने प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों, नशा निवारण पर आधारित लघु नाटिका एवं गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।समारोह के दौरान स्थानीय पंचायतों के जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

वानिकी क्षेत्र के विकास पर व्यय होंगे 125 करोड़: बुटेल
  • सीविल अस्पताल में 30 लाख से लगेगी लेप्रोस्कोपी मशीन

himachal news
पालमपुर, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने आज यहां अपना 74वां जन्म दिवस सादगी से परिवार सदस्यों, कार्यक्रताओं और प्रशंक्षकों के साथ मनाया। इस अवसर श्री बुटेल ने नगर परिषद कार्यालय में देवदार का पौधा रोपित भी किया। इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष ने सीविल अस्पताल पालमपुर में 15 लाख से ऑपरेशन थियेटर में किए सुधार का लोकार्पण किया, और अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांटे। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल में तमाम तरह की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिए 30 लाख की लागत से लेप्रोस्कोपी मशीन स्थापित की जा रही है, जिससे आने वाले समय में लोगों को दूरबीन से ऑपरेशन की सुविधा यहां उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बच्चों के लिए इंटेनसिव केयर युनिट भी स्थापित की जा रही है, जिसमें नवजात बच्चों के लिए तमाम तरह की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होंगी। इसके बाद श्री बुटेल ने 65वें मण्डल स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ देवदार का पौधा रोपित कर किया। उन्होंन जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष में वानिकी क्षेत्र के विकास के लिए 125 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 1750 हैक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10000 हैक्टेयर वन भूमि को लैंटाना मुक्त करने के लिए 16 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर वन मण्डल क्षेत्र में 115 हैक्टेयर भूमि में डेढ़ लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे लगभग 30 प्रतिशत औषधीय पौधे रोपित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में जोडऩे के लिए पालमपुर मण्डल के विभिन्न स्कूलों द्वारा 30 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर श्री बुटेल ने उनके प्रशंक्षकों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया। आज दिन भर विधान सभा अध्यक्ष को जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, उपाध्यक्ष यश महाजन, आईमा के प्रधान ओंकार ठाकुर, त्रिलोक चंद, संतोष कुमार, विजय कुमार, राजेंद्र कोल, रमेश मांगी, कृषि विवि के कुलपति केके कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आम उत्पादन में हमीरपुर बनेगा सबसे अग्रणी जिला : लखनपाल  
  • बागबानी में स्वरोजगार की हैं अपार संभावनाएं, झिरालड़ी में आम प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का शुभारंभ
  • प्रगतिशील बागबानों ने भी अपने अनुभव किए सांझा

himachal news
हमीरपुर, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि हमीरपुर जिला को आम उत्पादन में प्रदेश सबसे अग्रणी जिला बनाया जाएगा इस के लिए किसानों एवं बागबानों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में बागबानी के अंतर्गत 6815 हेक्टेयर में फल उत्पादन किया जा रहा है जिसमें 3400 हेक्टेयर पर आम के बागीचे लगाए गए हैं। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल शुक्रवार को झिरालड़ी में दो दिवसीय जिला स्तरीय आम प्रदर्शनी एवं संगोष्ठि के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बागबानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बागबानी में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं तथा युवाओं को बागबानी एवं खेतीबाड़ी के लिए प्रेरित करना अत्यंत जरूरी है ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिलने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण भी किया जा सके। इंद्र दत्त लखनपाल ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक के साथ कृषि एवं बागबानी की तरफ अपने कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कृषि एवं बागबानी में आमदनी के साधनों में भी इजाफा हो रहा है इसलिए सरकारी तथा निजी क्षेत्र की नौकरियों के पीछे नहीं भागकर अपने गांवों में ही कृषि के माध्यम से स्वरोजगार की तरफ ध्यान दें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित तौर पर फील्ड में जाकर बागबानों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के साथ प्रदेश सरकार द्वारा बागबानों एवं किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभांवित हो सकें। इससे पहले उपनिदेशक उद्यान डा प्रदीप सांख्यान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मैंगों प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर डा गोपाल चौहान ने बागबानों को फल उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा बागीचे लगाने की विधि भी विस्तार से बताई गई। इस अवसर पर डा विद्यासागर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए गए वहीं बलडूहक के प्रगतिशील बागबान मदन लाल राणा, भोरंज के कमल लखनपाल सहित बीआर जस्वाल ने भी बागबानी के बारे में अपने अनुभवों को सांझा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अरविंद रानी कौर, सेवादल के समन्वयक सुरेंद्र अज्न्हिोत्री, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम गर्ग, ठाकुर नरेंद्र, मदन सोनी, सतीश बन्याल, रिटायर्ड प्रिंसिपल डीपी अग्रिहोत्री, पूर्व उपप्रधान राजेश सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सीपीएस ने आम उत्पादकों को किया सम्मानित
  
हमीरपुर, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । आम प्रदर्शनी में अव्वल रहे बागबानों को मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने नगद पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दशहरी आम की वैरायटी में बांकू राम को प्रथम, ओंकार सिंह को दूसरा, बख्शी राम को तीसरा तथा अमर सिंह, विपिन कुमार विषम दत्त को सांत्वाना पुरसकर दिए गए इसके साथ ही अमरपल्ली वैरायटी में शंकुतला को पहला,अश्वनी को दूसरा, महेंद्र को तीसरा जबकि अमरजीत को सांत्वाना पुरस्कार दिया गया। इसी तरह से लंगड़ा वैरायटी में ओम चंद को पहला, बलबीर सिंह को दूसरा, सूरज राम को तीसरा, संतोष कुमार तथा रूपलाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। मालयिका वैरायटी में देश राज को पहला, कृष्ण गोपाल को दूसरा, प्रकाश चंद को तीसरा तथा विपिन कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। चौसा वैरायटी में विपिन कुमार को पहला, जयंती को दूसरा, प्रकाश चंद को तीसरा तथा बलवंत ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। आचारी आम की वैरायटी में जयंती को पहला, सोमा देवी को दूसरा, निशमाला देवी को तीसरा तथा नरेश कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह चूसने वाले आम में मोहम्मद सादिक को पहला, धनी राम को दूसरा, अभय शर्मा को तीसरा स्थान, प्रीतम दास को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अन्य वैरायटी में ओम चंद, जोगिंद्र, प्रेम चंद, यशपाल वर्मा, तुलसी राम को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इसी तरह से आम के आचार में सीमा देवी को पहला, अंजली को दूसरा तथा रामपाल को तीसरा जबकि शंकर समूह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आम की चटनी में आशा कुमारी को पहला, शंकर समूह को दूसरा, कांता देवी को तीसरा और संतोष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अन्य में सीमा देवी को पहला, उर्मिल देवी को दूसरा, अंजली स्वयं सहायता समूह को तीसरा तथा गायत्री देवी को साँत्वना पुरस्कार दिया गया।

बागबानों को परचून में उत्पाद बेचने की मिलेगी सुविधा : कौशल 
  • छोटे-छोटे कस्बों में शेड बनाने का तैयार किया जा रहा है प्लान

हमीरपुर, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय आम प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी में बागबानों को उत्पादों के मार्केटिंग के बारे में जानकारी देते हुए एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने कहा कि बागबान तथा किसान एपीएमसी के यार्ड में अपने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं को परचून में भी विक्रय कर सकते हैं इस के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है ताकि किसानों एवं बागबानों को लाभ मिल सके। इस के लिए थोक भाव से पंद्रह प्रतिशत से ज्यादा में अपने उत्पादों को बेचने का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में एपीएमसी के दोसडक़ा, जाहू तथा नादौन में यार्ड बनाए गए हैं तथा इन्हीं यार्डों में किसानों एवं बागबानों को अपने उत्पाद बेचने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला के छोटे-छोटे कस्बों में भी एपीएमसी शेड बनाने का प्लान तैयार कर रही है तथा इन शेडों में भी किसान एवं बागबान अपने उत्पाद बेच सकते हैं। एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने ेकहा कि कृषि एवं बागबानी को सहकारिता क्षेत्र के साथ जोडऩा अत्यंत जरूरी है, सामूहिक तौर पर किसी भी कार्य को करने में सफलता मिलती है तथा वर्तमान दौर में किसानों एवं बागबानों को सहकारिता के लिए अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कहा कि एपीएमसी हमीरपुर जिला के किसानों एवं बागबानों को उनके उत्पादों के विपणन के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

एससी उपयोजना के तहत 2 करोड़ 57 लाख  48 हजार रूपय़े खर्च 
     
himachal news
हमीरपुर, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर जिला में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत गत वर्ष 30.65 करोड़ रूपये राज्य योजना तथा 44.89 लाख रूपये विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के तहत राशि व्यय की गई है जिसके तहत अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों के विकसित करने के साथ साथ आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए सहायता मुहैया करवाई गई ।  यह जानकारी कार्यकारी एडीसी बलवान चंद ने आज हमीर भवन में अनुसूचित जाति उपयोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस उपयोजना के तहत गत वर्ष निर्धारित लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूरा किया गया है जिससे इस योजना का अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों को पूरा पूरा लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि चालू वित वर्ष में अनुसचित जाति उपयोजना के तहत 31.46 करोड़ का  बजट राज्य योजना तथा 37.81 लाख रूपये विषेष केन्द्रिय सहायता योजना के तहत बजट प्रावधान किया गया है । उन्होंने बताया कि पहली तिमाही में राज्य योजना के तहत  2 करोड़ 57 लाख  48 हजार रूपये तथा विशेष केन्द्रिय सहायता योजना के तहत 3.24 लाख रूपये व्यय किये जा चुके हैं।  उन्होंने  ने जानकारी देते हुए बताया कि एससी उपयोजना के तहत वन विभाग, ग्रामीण विभाग, शिक्षा, आईपीएच, स्वास्थ्य, मत्स्य पालन तथा मिड हिमालयन वाटर शैड विकास परियोजना में अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों के विकास के लिए बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि  उपयोजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि उपयोजना का लाभ पात्र लोगों को मिल सके। इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी डॉ काली दास ने एससी उपयोजना के तहत अर्जित उपलब्धियों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि हमीरपुर जिला में इस उपयोजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल किए गए हैं तथा चालू वित वर्ष में भी योजना का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कार्यालय अध्यक्ष उपस्थित थे। 

मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम

हमीरपुर, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल 26 जुलाई से बड़सर विधान सभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस 26 जुलाई को 11 बजे धंगोटा पंचायत तथा 3 बजे समताना ग्राम पंचायत में स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे। 27 जुलाई को  बड़सर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 10 बजे लोगों की समस्याएं ,28 जुलाई को 11 बजे पीडब्ल्यु रेस्ट हाऊस बिझड़ी में, और 29 को 11 बजे वन विश्राम गृह चकमोह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और स्थानीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 
        
घरेलू हिंसा को रोकने के लिये सभी की सहभागिता आवश्यक : डॉ चंाद प्रकाश 

himachal news
हमीरपुर, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । घरेलू हिंसा एक ज्वलंत मुद्दा है और इस विषय पर चिंतन -मनन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। समाज में प्रत्येक वर्ग के विकास, कल्याण व उन्नति के लिये संविधान में अनेकों प्रावधान किये गये हैं तथा कानून बनाए गये हैं।  कानून वास्तविक रूप से धरातल पर तभी कामयाव होंगे जब इनमें हम सबकी सहभागिता सुनिश्चित होगी। एसडीएम चांद प्रकाश शर्मा ने यह उद्गार आज बचत भवन में घरेलू हिंसा पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किये। उन्होंने प्रशासन द्वारा घरेलू हिंसा से निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों की सोच में बदलाव आया है । उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा से हर वर्ग की महिलाएं प्रभावित होती हैं शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से इस सामाजिक बुराई को दूर किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमोंं का सार्थक परिणाम तभी सामने आएंगे जब  कार्यक्रमों में दी जा रही जानकारियां जिला के सभी विकास खण्डों में अन्तिम महिला तक पहुंचेंगी।  जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकण्ठ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि घरेलू हिंसा को रोकने के लिये  प्रत्येक महिला एवं पुरूष को कानून का सहारा लिये बगैर आपसी समन्वय स्थापित कर इसे समाप्त करने की पहल करनी होगी।  उन्होंने कहा कि  किसी भी प्रकार की हिंसा को सहन करना अपने अधिकारों का हनन है तथा इस पर काबू पाने के लिये महिलाओं को आगे आना होगा । उन्होंने पुरूष तथा महिला वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि एक दूसरे का मान-सम्मान करें और  घरेलू हिंसा जैसी बुराई को पनपने न दें। खण्ड विकास अधिकारी सुनील चंदेल ने कहा मुख्यातिथि तथा उपस्थित महिला वर्ग का स्वागत करते हुए कहा कि जब भी समाज में महिलाओं पर किसी भी प्रकार की कोई हिंसा हुई है तो उसके भयंकर परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि सदैव अपनी मूल संस्कृति को ध्यान में रखें और बच्चों को भी  सुसंस्कार दें।  पंजाब नैशनल बैंक, मुख्य प्रबन्धक मिश्रा ने कहा कि महिला उत्थान के पीएनबी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।  उन्होंने कहा कि महिला विकास के लिये महिला समूह को सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हों। इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने घरेलू हिंसा पर आधारित नुक्कड़ -नाटक तथा गीत-संगीत के माध्यम से घरेलू हिंसा को रोकने का संदेश दिया ।  संरक्षण अधिकारी, प्रदीप, अभिषेक, सुकन्या, सरोज, गीता मरवाह ने घरेलू हिंसा के बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में वीडीसी हमीरपुर अध्यक्ष वीर सिंह, सहायक आयुक्त आशीष शर्मा, सीडीपीओ हमीरपुर सुनील कुमार तथा बिझड़ी,  के अलावा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

महिला मण्डल प्रोत्साहन योजना के तहत 11 महिला मण्डल सम्मानित

हमीरपुर, 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । बचत भवन में घरेलू हिंसा पर आधारित कार्यक्रम में महिला मण्डल प्रोत्साहन योजना के तहत गत वर्ष निर्मल भारत अभियान कार्यक्रम के तहत 11 महिला मण्डलों उत्कृष्ट कार्य करने के लिये एसडीएम डॉ चांद प्रकाश शर्मा ने 1.52 लाख रूपये वितरित कर सम्मानित किया । खण्ड विकास अधिकारी डॉ सुनील चंदेल ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मण्डलों की मार्गदर्शिका के मापदण्डों के आधार पर खण्ड स्तरीय समिति द्वारा महिला मण्डलों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अमरोह के महिला मण्डल बधियाणा , ग्राम पंचायत ख्याह लोहखरियां के महिला मण्डल लोहारी, ग्राम पंचायत मति टीहरा के महिला मण्डल क्रस्ट, ग्राम पचंायत बजूरी के महिला मण्डल बारल, ग्राम पंचायत ख्याह लोहखरियों के महिला मण्डल धंगोटा ब्राह्मणा , ग्राम पंचायत चंगर के महिला मण्डल चंगर, ग्राम पंचायत नेरी के महिला मण्डल नेरी , ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी के महिला मण्डल डुढाणा घिरथां, ग्राम पंचायत दडूही के महिला मण्डल मटाहणी, ग्राम पंचायत मझोग सुलतानी के महिला मण्डल पंजाली तथा ग्राम पंचायत सेर बलौणी के महिला मण्डल फारसी को अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया ।

बंजार में विकलांगों को बांटे उपकरण

कुल्लू  , 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सीआरसी सुंदरनगर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बंजार में विकलांगता पहचान एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 235 विकलांगों की जांच की गई। इसमें विकलांगों को 40 चश्में, 40 कान की मशीनें, 8 बैसाखियां, सात व्हील चेयर्स और 80 स्टिक्स निशुल्क दी गईं। सात लोगों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। इस मौके पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा सीआरसी सुंदरनगर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

थाटीबीड़ में 30 बुजुर्गों की जांच

कुल्लू  , 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से बंजार उपमंडल के दूरस्थ क्षेत्र थाटीबीड़ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क मैडिकल चैकअप शिविर का आयोजन किया गया। सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल ने बताया कि स्वास्थ्य, आयुर्वेद और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित किए गए इस शिविर में दूरदराज के गांवों से आए 30 बुजुर्गों का मैडिकल चैकअप किया गया। उन्होंने बताया कि 16 बुजुर्गों के लैब टैस्ट किए गए। इनमें से 14 सीवीसी टैस्ट, दस शुगर टैस्ट, तीन लिपिड प्रोफाइल और छह आरएफटी किए गए। 12 बुजुर्गों की आंखें भी जांची गईं। इन सभी 12 बुजुर्गों को मुफ्त चश्में भी दिए जाएंगे। 

प्रशासन जनता के द्वार में 138 मामलों की सुनवाई

कुल्लू  , 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।  आनी उपमंडल के गांव दलाश में शुक्रवार को जिला स्तरीय ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त राकेश कंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आनी के विधायक खूब राम आनंद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुल 138 जनसमस्याओं की सुनवाई हुई, जिनमें से 106 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। इसके अलावा 120 बागवानों को उद्यान विभाग की ओर से कार्ड वितरित किए और मौके पर ही 15 हिमाचली प्रमाणपत्र तथा आठ एफीडेविट भी बनाए गए। इस अवसर पर विधायक खूब राम ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र के सभी भागों में ये सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कई योजनाएं मंजूर की गई हैं। विधायक ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दलाश के निकटवर्ती गांव सोईधार की पेयजल समस्या को तुरंत दूर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे प्राथमिकता के आधार पर आम लोगों की समस्याओं का निवारण करें तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं। इस मौके पर उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम से आम लोगों की समस्याओं का निवारण उनके घरद्वार पर ही हो जाता है। इससे संबंधित इलाके की कई अन्य समस्याओं का भी मौके पर ही निवारण हो जाता है तथा विकास कार्यों को बल मिलता है। कार्यक्रम के दौरान एसपी सुरेंद्र वर्मा ने उपस्थित लोगों को यातायात, सडक़-सुरक्षा और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने तथा यातायात के नियमों के पालन की सलाह भी दी। कार्यक्रम में आनी के एसडीएम नीरज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर, अन्य विभागों के अधिकारी, बीडीसी सदस्य तारा चौहान, ग्राम पंचायत दलाश की प्रधान इंदु शर्मा, निकटवर्ती पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

यूएनडीपी से होगा आपदा प्रबंधन: एडीएम
  • परियोजना के कार्यान्वयन के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित 

कुल्लू  , 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।  आपदाओं के खतरों को कम करने तथा जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए कुल्लू जिला में भारत सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की विशेष परियोजना आरंभ की जा रही है। इस परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर बचत भवन में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए परियोजना के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं की आशंकाओं को देखते हुए कुल्लू जिला में यह परियोजना आरंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना, हिम स्खलन, भूकंप तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि  कुल्लू जिला में आपदा प्रबंधन के संबंध में यूएनडीपी की यह परियोजना एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। वर्ष 2017 तक चलने वाली इस परियोजना के तहत विभिन्न विभागों, संस्थाओं और समुदायों को आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए सुदृढ़ किया जाएगा। कार्यशाला के आयोजन के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का धन्यवाद करते हुए विनय सिंह ने कहा कि इससे आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए विभिन्न विभागों व संस्थाओं की क्षमता में वृद्धि होगी। इससे जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन के खतरों को कम करने के लिए एक ठोस व प्रभावी योजना बनेगी। इससे पहले कार्यशाला के सुबह के सत्र में जीबी पंत हिमालयन पर्यावरण एवं विकास संस्थान के विशेषज्ञ डा. जेसी कुनियाल ने पहाड़ी क्षेत्रों में जलविद्युत परियोजनाओं और प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद एक एक्सरसाइज के माध्यम से प्रतिभागियों से महत्वपूर्ण सुझाव व फीडबैक भी लिए गए। अंत में कार्यशाला के संचालक एवं राज्य परियोजना अधिकारी मानस द्विवेदी ने जिला प्रशासन तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यकारी जिला राजस्व अधिकारी एसपी जसवाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आईटीबीपी व एसएसबी के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

बिजली महादेव मन्दिर के पास जंगल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया 

himachal news
कुल्लू  , 25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।  आज आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की कुल्लू इकाई द्वारा बिजली महादेव मन्दिर के पास जंगल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया!इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा चलाये गए 7 दिन के कोर्स यूथ लीडरशीप ट्रेनिंग प्रोग्राम (वाई. एल. टी. पी) के बच्चों के साथ किन्जा खराहल स्कूल के बच्चों वह आर्ट ऑफ़ लिविंग के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया!!इस दौरान लगभग 150 के करीब पौधे रोपे गए!संस्था पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम कर युवाओं को जागरूक कर रही है जिससे उनमे पर्यावरण के प्रति अपनी जिमेवारी का एहसास हो सके!इस श्रावण मास में कुल्लू ही नहीं अपितु पूरे देश में वृक्षारोपण करवाया जा रहा है!कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण के उपरान्त भजन मण्डली द्वारा सत्संग भी किया गया जिसमे मन्दिर आये श्रधालुओं ने भी भाग लिया!यह जानकारी संस्था की कुल्लू मीडिया प्रभारी सरीता शर्मा ने दी!

विशेष कृषि ऋण वितरण समारोह आयोजित, मौके पर 300 किसानों को स्वीकृत किये 7 करोड़ के ऋण  

ऊना,25 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।  ऊना जिला के अग्रणी बैंक पीएनबी ने आज यहां बचत भवन में कृषि ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया, जिसमें जिला  में कार्यरत बैंक की सभी शाखाओं ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता महाप्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक विनय कुमार ने की।  उन्होंने बताया कि जिला अग्रणी बैंक गरीब किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए प्रयासरत है, जिसके लिए किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। इस अवसर पर मंडल कार्यालय हमीरपुर के मंडल प्रमुख विशेष श्रीवास्तव ने किसानों को ज्यादा से ज्यादा बचत करने का आग्रह किया तथा बैंक की सभी शाखाओं में किसानों को दी जाने वाली लेन-देन सम्बन्धी बैंक सुविधाओं  की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा कृषि कार्ड, कल्याणी कार्ड, किसान गोल्ड योजना, मुर्गी पालन, पशुपालन, डेयरी फार्मिंग, कृषि साथी, कृषि भू स्वामी जैसी विभिन्न योजनाओं बारे किसानों को जागरूक किया तथा इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। समारोह में मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक रविकांत शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (कृषि)  लेखराज सिंह के अलावा जिला के कई किसानों ने भाग लिया।     

उपायुक्त ने किया वित्तीय साक्षरता पर आधारित किताब का विमोचन
    
इस अवसर पर उपायुक्त ऊना ने अभिषेक जैन ने वित्तीय साक्षरता केन्द्र के काउन्सर कैलाश नाथ द्वारा लिखित वित्तीय साक्षरता पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में वित्तीय ऋण व जमा योजना, जीवन बीमा और शेयर बाजार से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियों का उल्लेख किया गया है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>