Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (25 जुलाई)

$
0
0
जीत के बाद बढ़ी चुनौतिया: सीएम

देहरादून, 25 जुलाई (निस)।  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की तीन विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत पर सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह जीत हमारे लिए लोकतंत्र में जनता का आशीर्वाद है। इससे हमारी चुनौतियां और भी बढ़ गई है। उधर मुख्यमंत्री की जीत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पार्टी नेताओं द्वारा बधाई दी गयी। जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि जनता ने हमारी सरकार पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उससे अब हम और कठिन परिश्रम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जीत से हम यह समझ सकते है कि यह एक सुखद संदेश है कि जनता कांग्रेस को फिर से शक्ति देना चाहती है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज जो जीत मिली है, उसे हम नम्रता से स्वीकार करते है। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार का फोकस समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना है। इसके लिए हमने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया था, जिन्हें अब पूरा करने पर जोर रहेगा। इनमें खाद्यान्न सुरक्षा योजना, सार्वभौम बीमा योजना, किसान पेंशन आदि शामिल है। इसके साथ ही हमारा प्रयास है कि विधवा, वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन जिसे हमने 400 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये किया था, उसे और अधिक बढ़ाया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत मेरे मंत्रिमण्डल के सभी सहयोगियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पी.डी.एफ. के सदस्यों के सहयोग से मिली है। उन्होंने जीत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उत्तराखंड प्रभारी अंबिका सोनी का भी आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि प्रदेश की तीन विधान सभा सीट डोईवाला, धारचूला और सोमेश्वर में उपचुनाव का आज परिणाम घोषित हो गये। इनमें से धारचूला विधान सभा सीट से मुख्यमंत्री हरीश रावत भी प्रत्याशी थे। आज हुए चुनाव परिणाम में धारचूला से मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला से हीरा सिंह बिष्ट और सोमेश्वर से रेखा आर्य ने जीत दर्ज की।

लेकतंत्र में हार जीत दो पहलू - भट्ट

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड विधानसभा अजय भट्ट ने कहा कि राज्य के तीनों विधानसभा उपचुनावों में जनता द्वारा दिये गये परिणामों को हम स्वीकार करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र में हार जीत दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जो आज तक अपने को लगातार अस्थिर कहती थी अब जनता द्वारा उपचुनावों में दिये गये परिणामों के बाद वह बहुमत के बहुत करीब है और अब प्रदेश के विकास कार्यों में तेजी दिखायी जानी चाहिए। भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनावों में सभी सीटों पर सत्ताबल और धनबल का खुलकर दुरूपयोग किया और जनता को चारों ओर से छलकर जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि धारचूला विधानसभा के बौना बूथ पर कैप्चरिंग के बाद पुनः मतदान होने से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी के साथ ही बाहुबल के प्रयोग में भी कोई कोताही नहीं बरती और बौना बूथ के पीठासीन अधिकारी बधाई के पत्र हैं क्योंकि उन्होंने बिना किसी के डरे हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर वहाॅ पर पुनः मतदान करवाया। श्री भट्ट ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरूपयोग किया और उपचुनाव में शराब, धन आदि का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को कलंकित करने का प्रयास किया इससे कांग्रेस की मानसिकता प्रदर्शित होती है कि वह चुनाव जीतने के लिए स्वच्छ लोकतंत्र को भी कलंकित करने में कभी पीछे नहीं रहती है। श्री भट्ट ने कहा कि जनता द्वारा दिये गये जनादेश के बाद अब बहुमत के बेहद करीब होने से कांग्रेस को अपने आपसी झगड़ों में न उलझकर प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों की ओर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस के आपसी झगड़ों ने प्रदेश को रसातल की ओर ले जाने का प्रयास किया है। श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव परिणामों के बाद सत्ता के नशे में चूर न होकर जनता के हित में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भा0ज0पा0 पूर्व की भाॅति रचनात्मक विपक्ष की भूमिका में प्रदेश को बचाने का कार्य करती रहेगी क्योंकि कांग्रेस ने कभी शराब माफियाओं से मिलकर प्रदेश को लूटने का प्रयास किया है तो कभी भू-माफियाओं से मिलकर इस प्रदेश को लूटने का भरसक प्रयास किया किन्तु हम समय-समय पर कांग्रेस के इस जनविरोधी कृत्यों से जनता को अवगत कराते रहेंगे और सरकार को भी आगाह करते रहेंगे।

प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन अल्पकालीन पारस्परिक क्रिया  

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। हमारे देश में प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन करना की सबसे बड़ी जरूरत है।  सरकार विभिन्न परियोजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए इस दिशा में हर सम्भव प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा जनसहभागी परियोजनाओं को भी चलाया जा रहा है ताकि हमारे बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में लोगों की सक्रिय सहभागिता को सम्भव बनाया जा सके। इमैनुअल हाॅस्पिटल एसोसिएशन, नई दिल्ली भी प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के कार्यकलापों में जुटा है।  यह एसोसिएशन प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं पोषणीय संरक्षण के क्षेत्र में अपने क्षेत्र कार्यकर्ताओं के लिए जागरूकता पर कार्य कर रही है। इस संबंध में वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून  ने ‘समुदाय आधारित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन’ पर 21 से 25 जुलाई, 2014 तक पांच दिवसीय पारस्परिक क्रिया पाठ्यक्रम का आयोजन किया।  इस पाठ्यक्रम का आयोजन इमैनुअल हाॅस्पिटल एसोसिएशन, नई दिल्ली के प्रायोजन के तहत लण्डौर कम्यूनिटी हाॅस्पिटल, मसूरी, उत्तराखण्ड के क्षेत्र कर्मचारियों के लिए किया गया था।  समापन समारोह के अवसर पर डा0 पी.पी. भोजवैद, निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पारस्परिक क्रिया पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को निश्चित रूप से लाभ होगा और वे भावी पीढि़यों की सुरक्षा और समाज के कल्याण के लिए प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन एवं पोषणीय संरक्षण के लिए कार्य करेंगे। श्री संदीप कूजूर, प्रमुख, विस्तार प्रभाग ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह  पारस्परिक क्रिया पाठ्यक्रम सभी सहभागियों के लिए निश्चित रूप लाभदायक सिद्ध होगा और वे प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन के क्षेत्र में अपना-अपना सहयोग देंगे। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने पारस्परिक क्रिया पाठ्यक्रम के विषय में अपने-अपने अनुभवों को बताया।  समापन समारोह के अवसर पर विस्तार प्रभाग के सभी वैज्ञानिक/अधिकारी आदि उपस्थित थे।  

शहीदों के बारे में जाने युवा पीढ़ी: रावत
  • श्रीदेव सुमन के नाम पर शुरू होगी छात्रवृत्ति योजना 

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह जरूरी है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने शहीदों के बारे में जाने। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही श्रीदेव सुमन के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी। इसके साथ ही श्रीदेव सुमन के बलिदानों को अमर करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। बीजापुर राज्य अतिथि गृह में शुक्रवार को अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 71वीं पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी बांध परियोजना अथवा जलाशय का नामकर श्रीदेवसुमन सागर रखे जाने की घोषणा की। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदानों को भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे एक अदभुत व्यक्तित्व वाले थे। दुनिया में जब कभी भी अपने देश के लिए बलिदान होने वालों का इतिहास लिखा जायेगा, उसमें श्रीदेव सुमन का नाम सबसे ऊपर याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन का सदैव यह विचार रहा है कि दरिद्रनारायण की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहे। उन्होंने कहा कि हमारा भी यही ध्येय है, कि हम दरिद्र नारायण की सेवा तन, मन, धन से करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने इस क्षेत्र के लिए जो बलिदान दिया, संघर्ष किया, उससे कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण भी संघर्षों से हुआ है और हमें प्रयास करना होगा कि हम इसे एक आदर्श प्रदेश बनाये। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए संघर्ष कराने वाले यदि कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मानित होने से रह गया होगा, तो राज्य सरकार उनका भी सम्मान करेंगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद परिपूर्णानंद पैन्यूली ने कहा कि राज्य सरकार ने श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर सराहनीय पहल की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को श्रीदेव सुमन के नाम पर योजनाएं शुरू करनी चाहिए। ऐसे महान क्रांतिकारियों को भावी पीढ़ी याद रखे, इसके लिए भी प्रयास किये जाने चाहिए। कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, हरीशचंद्र दुर्गापाल, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सच्चिदानंद पैन्यूली, साहित्यकार अतुल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में साहित्यकार नीलम प्रभा वर्मा द्वारा लिखित काव्य संग्रह ‘बसंत का विहार’ का भी मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विमोचन किया।

बिष्ट ने की डोईवाला विस सीट अपने नाम, भाजपा प्रत्याशी साढे 6 हजार मतांे से हराया

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी को 6 हजार से भी अधिक मतों से हरा सीट अपने नाम कर ली। बाद में आरओ डोईवाला पीसी दुम्का से कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्वाचित प्रमाण पत्र लिया। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक ओम प्रकाश बकोरिया की उपस्थिति में डोईवाला विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना निर्धारित समय 8 बजे शुरू की गई। इस दौरान काग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को 35980 मत प्राप्त हुए है तथा भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत को 29464 मत मिले। इधर पोस्टल बैलेट की संख्या मात्र 04 थी जो भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पक्ष में पडे, जिसके चलते श्री रावत के मतों की संख्या बढ़कर 29468 तक पहुंच गयी, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को तुलना में कम मत मिलने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट इस सीट को 6512 मतो के अंतर से जीत ली। बाद में कांग्रेस प्रत्याशी श्री बिष्ट ने समर्थकों की मौजूदगी व नारेबाजी के बीच आरओ डोईवाला पीसी दुम्का से निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र लिया। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलधिकारी चन्द्रेश कुमार ने डोईवाला विधान सभा उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं निर्विघन रूप से सम्पादित करने के लिए सभी अधिकारियों एवं कार्मिको को बधाई दी है। उन्होने कहा कि यह कार्य सभी के मेहनत एवं प्रयासों से निष्पक्ष रूप से सम्पन्न किया गया है जिसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी साधुवाद के पात्र है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे आर.ओ., ए.आर.ओ., जोनल एंव सैक्टर मजिस्टेªट सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों पीठासीन अधिकारियों  तथा मतदान अधिकारियों एवं मतगणना में लगे मतगणना कार्मिको एवं सुरक्षा कार्य में लगे पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारी एवं कार्मिक को सौपी गयी थी उनके द्वारा घैर्य पूर्वक एवं निष्पक्षता के साथ अपने कर्तब्य का निर्वहन किया है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। मतगणना हाल में प्रेक्षक ओम प्रकाश बकोरिया, एसएसपी अजय रौतेला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका, आर.ओ. डोईवाला पी.सी. दुम्का, ए.आर.ओ. डोईवाला डा. राजेेश नेगी, प्रशिक्षु आई.ए.एस. सुश्री वन्दना तहसीलदार गुरूदीप सिंह काला सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं मतगणना कार्मिक एवं मतगणना अर्भिकर्ता मौजूद थे ।

वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित हो कोटली-बांसी सडक

रुद्रप्रयाग, 25 जुलाई (निस)। बद्रीनाथ हाइवे पर सिरेाबगड़ स्लाडिंग जोन की समस्या को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जवाड़ी-बांसी मोटरमार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे जहां यातायात व्यवस्था मजबूत होगी, वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। पूर्व प्रधान पपड़ासू विक्रम सिंह चैहान ने कहा कि भरदार क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लिए वर्ष 2006-07 में जवाड़ी-कोटली-बांसी मोटरमार्ग स्वीकृत हुआ था, जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है। कहा कि यदि श्रीनगर-धद्दी- सेरा एवं निर्माणाधीन जवाड़ी-बांसी मोटरमार्ग को आपस में जोड़ा जाय तो श्रीनगर-रुद्रप्रयाग हाइवे के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बद्रीनाथ हाइवे पर सिरोबगड स्लाडिंग जोन की समस्या सबसे विकट है। पूर्व में इस स्थान पर मार्ग कई दिनों तक बाधित हुआ और कई दुर्घटनाएं भी हुई है। कहा कि यदि भविष्य में यही स्थिति दोबारा आती है तो वैकल्पिक मार्ग के जरिए यातायात सुचारू रखा जा सकता है।  

लाखों की धोखाधड़ी के मामले में चार नामजद

रुद्रपुर, 25 जुलाई (निस)। दुकान दिलाने के नाम पर अपने आपको निर्माणाधीन कालोनी का डायरेक्टर बताते हुए लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश उपरान्त विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आवास विकास किच्छा निवासी पंकज पनेजा पुत्र महावीर प्रसाद ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि काशीपुर रोड स्थित एक निर्माणाधीन कालोनी कराते हुए सिंह कालोनी निवासी वीआर राहुल और धरम रतन राहुल ने खुद को डायरेक्टर बताते हुए उनसे मुलाकात की और सिविल लाइन में प्राइम प्लाजा का निर्माण कराया जायेगा जहां उन्हें दुकान दिलाने का आश्वासन दिया। इस मामले में इन्हीं के साथी संजय ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर दुकान दिलाने की बात कही और उनके साथी विकास ने 25 लाख का अनुबंध कर 4 लाख रूपए का चेक उनसे एडवांस में ले लिया। साथ ही उक्त लोगों ने दुकान के फर्जी एलाटमेंट की रसीद भी उन्हें सौंप दी। यही नहीं, ठीक इसी तरह उक्त चारों ने अरोरा क्लीनिक बरेली रोड किच्छा निवासी सुरेश अरोरा पुत्र सोनाराम को भी इसी तरह झांसे में फंसाकर 50 लाख रूपए में दुकान का सौदा कर लिया जिसके एवज में उनसे 10 लाख रूपए ले लिये। जब पंकज को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने मामले की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर मजबूर होकर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने वीआर राहुल, धरम रतन राहुल, झा कालोनी पंतनगर निवासी संजय सिंह, महाराजपुर किच्छा निवासी विकास के खिलाफ 420, 467, 468 और 471 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

मृतक आश्रितों को प्रतिकर देने का आदेश 

काशीपुर, 25 जुलाई (निस)। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकरराज की अदालत ने एक बीमा कंपनी को सड़क दुर्घटना में मृतक की पत्नी और अन्य आश्रितों को 11 लाख 65 हजार 765 रुपए प्रतिकर देने का आदेश किया है। गिरीताल कालोनी निवासी शारदा देवी पत्नी स्व. ओमप्रकाश, हेमंत पुत्र स्व. ओम प्रकाश, लीलावती पत्नी जानकी प्रसाद ने अपने वकील संजीव आकाश व सिंधु आकाश के माध्यम से एमएसीटी (मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण), अपर जिला न्यायाधीश काशीपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि ओमप्रकाश वर्ष 2010 में 7 अगस्त की रात दस बजे घर लौट रहा था। तभी चामुंडा हॉस्पिटल के निकट रामनगर मार्ग पर तेजी और अनियंत्रित गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली नेे टक्कर मार दी थी। इससे उनकी मौत हो गई। घटना की थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। वाहन रजिस्ट्रेशन के अनुसार नजर हुसैन निवासी थाना टांडा (रामपुर) ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक और मोहम्मद यूसुफ निवासी ग्राम सौदासपुर थाना डिलारी चालक हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली का नेशनल इंश्योरेंश कंपनी के मैनेजर दिग्विजय सिंह ने बीमा कराया था। प्रार्थना पत्र में कहा कि वे तीनों ओमप्रकाश पर आश्रित हैं। आश्रित परिवार को बीमा कंपनी ने दावे के मुताबिक मुआवजा देने से मना कर दिया था। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने बीमा कंपनी को आदेश किया कि वह 11 लाख 65 हजार 765 रुपए 30 दिन के अंदर 6 प्रतिशत ब्याज के साथ तीनों यात्रियों को भुगतान करे।

आरसीसी फर्श का किया शिलान्यास

लालकुआं, 25 जुलाई (निस)। नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने स्थानीय गुरूद्वारा परिसर में साढे चार लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले आरसीसी फर्स का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा का और अधिक सौन्दर्यकरण किया जायेगा। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यहां श्री गुरू सिंह सभा प्रंागण में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने कहा कि गुरूद्वारा का भव्य सौन्दर्यकरण किया जायेगा। नगर पंचायत उक्त परिसर की खाली पड़ी भूमि में विशाल आरसीसी फर्स डालकर लंगर छकने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने विथिवत आरसीसी फर्स का शिलान्यास किया। इसके अलावा उक्त परिसर का व्यापक सौन्दर्यकरण भी कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी श्रीमती राजू नबियाल, सभासद धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, आर के सेतिया, अरूण प्रकाश, शेखर उपाध्याय, रविशंकर तिवारी, नारायण सिंह बिष्ट व दुग्ध संघ के इन्जीनियर हरीश आर्या सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी सामिल थे। 

केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर चिंतित नहीं सरकार: पोस्ती
  • चुनावी स्टंट तक सीमित है सरकार 

रुद्रप्रयाग, 25 जुलाई (निस)। केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य को लेकर सरकार चिंतित नहीं है। धाम में किये जा रहे निर्माण कार्य तीर्थ पुरोहितों को विश्वास में लिये बगैर किये जा रहे हैं। यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। विगत 16 एवं 17 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदलमार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके ट्रीटमेंट पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर बार यात्रा पर रोक लगाकर श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करने से रोका जा रहा है। इससे देश-विदेश के लोगों में केदारधाम के प्रति गलत संदेश जा रहा है। यहां जारी बयान में वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती ने कहा कि केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को लेकर सरकार गम्भीर नहीं है। यहां किये जा रहे निर्माण कार्य बिना तीर्थ पुरोहित समाज को विश्वास में लिये किये जा रहे हैं, जिससे तीर्थ पुरोहितों में सरकार के खिलाफ आक्रोश फैला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पांचों सांसदों में किसी भी सांसद ने भी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य के मुद्दे को संसद में नहीं उठाया, जबकि प्रदेश की जनता ने पांचों सीटों को भाजपा को सौंपा है। ऐसे में केन्द्र की भाजपा और राज्य की कांग्रेस सरकार के प्रति जनता में नाराजगी है। पिछले वर्ष आई दैवीय आपदा के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि यदि उत्तराखण्ड सरकार उन्हें मौका दे तो वें केदारनाथ धाम की तस्वीर बदल देंगे, लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ धाम की तस्वीर बदलना तो दूर वे यहां के प्रभावितों से मिलने तक नहीं आए। जिससे केदारघाटी की जनता को मोदी के प्रधानमंत्री बनने से निराशा हाथ लगी है। श्री पोस्ती ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार को केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण को लेकर कोई चिंता नहीं है। धाम की व्यवस्थाओं का जिम्मा तीर्थ पुरोहित समाज को सौंपा जाना चाहिए। उनके मलबे में दबे भवनों को उन्हीं को ठीक कराने का जिम्मा सौंपा जाना चाहिए, जिससे वे अपने होटल, ढाबों को दुरूस्त कर देश-विदेश के यात्रियों को धाम में आने के लिए कहें। 

कांग्रेसियों ने उपचुनावों में तीनों सीट जीतने पर मनायी खुशी

रुद्रप्रयाग, 25 जुलाई (निस)। विधानसभा उप चुनावों में राज्य की तीनों सीटों पर कांग्रेस को भारी बहुमतों से जीत मिलने पर कांग्रेसियों युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में आतिशबाजी कर विजयी जुलूस निकालते हुए मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर श्री नेगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत की लोकप्रियता के चलते जनता ने कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हवा उत्तराखंड राज्य में न तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों और ना ही विधानसभा उप चुनावों में देखने को मिली है। जिस कारण भाजपा नेताओं को करारा जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तीनों विधानसभा सीट आने से प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूती मिली है। आने वाले समय में मुख्यमंत्री श्री रावत आपदा पीडि़त उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास करेंगे और यहां की जनता के हर सपने को साकार करने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे। श्री नेगी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदेश संगठन ने उप चुनावों मंे एकजुटता से कार्य किया है। जिस कारण भाजपा चारों खाने चित हुई है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद भटट, जिला उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष रेखा सेमवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कुंवर लाल आर्य, महावीर पंवार, मानवेन्द्र सजवाण, ज्योतिषाचंद्र डोभाल, माधो सिंह नेगी, गणेश सेमवाल सहित कई मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर ऊखीमठ में कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विजयी जुलूस निकाला। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह पुष्पवाण, पूर्व प्रधान संदीप सिंह, दिलवर सिंह रावत, मोहन लाल, गुरिल्ला संगठन की जिलाध्यक्ष बसंती रावत, गोविंद सिंह पंवार, पूरण लाल, केशर सिंह नेगी, चंडी प्रसाद शैव, शिव लाल राम दुलारी देवी, रेखा रावत, किशोरी लाल गबर सिंह पुष्पवाण, जीतराम सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे। 

जनप्रतिनिधियों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग, पुलिया निर्माण में अनियमितता आई सामने

uttrakhand news
रुद्रप्रयाग, 25 जुलाई (निस)। विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत बांसी में पुलिया निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। मानकों के अनुरुप कार्य न होने पर ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है। इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुरजोर तरीके से पुलिया निर्माण की जांच की मांग की है। भरदार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांसी के मोहल्ला में लोनिवि द्वारा निर्मित पुलिया की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं। हाल ही बनी पुलिया की एप्रोच मार्ग और पुलिया के ऊपर सीसी मार्ग पर दरार पड़ गए हैं। सीमेंट-रेत, सरिया का मानकानुसार उपयोग न होने से कंक्रीट उखड़ने लगी है। लगभग 16 लाख रुपए की लागत से बनी इस पुलिया पर ठेकेदार ने सिर्फ लीपापोती कर रखी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण कार्य किया है। पुल के टिकने की गारंटी नहीं है। अभी से पुल पर दरारें पड़ गई हैं। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी ने पुल निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में गदेरे की बजरी का उपयोग किया गया है। जो टिकाऊ नहीं है। सीमेंट और बजरी का मानकानुसार रेशों नहीं रखा गया। कभी भी यह पुल भरभराकर ढह सकता है। इसको लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि पुल का स्पान 12 मीटर होना चाहिए था। बजट हड़पने के चक्कर में स्पान भी कम कर दिया गया। पुल निर्माण में सरकार धन की बर्बादी हुई है। ठेकेदारों से इसकी वसूली की जाए या फिर नए सिरे से पुलिया का निर्माण हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से पुल निर्माण की जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिलाधिकारी स्तर से भी जांच की मांग की जाएगी। जिला पंचायत क्षेत्र में अन्य कई कामों में भी अनियमितताएं बरती गई है। जिनकी एक-एक कर जांच कराई जाएगी। इस संबंध में लोनिवि के सहायक अभियंता सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि अभी ठेकेदार का भुगतान नहीं किया गया है। पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है तो ठेकेदार से दोबारा काम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिया की जांच कराई जा रही है। 

जनता को समय पर मिले योजनाओं का लाभ: डाॅ रावत

रुद्रप्रयाग, 25 जुलाई (निस)। कृषि, कृषि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, सैनिक कल्याण, उद्यान मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दैवी आपदा, जिला योजना व विभागीय योजनाओं की समीक्षा ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि विकास कार्य समय पर पूरे किये जांय, ताकि लोगों को उन योजनाओं का लाभ मिल सके। जिला योजनान्तर्गत पहली बार प्रस्तावित अनुमोदित परिव्यय की पूरी धनराशि शासन द्वारा रिलीज कर जिलाधिकारियों के निवर्तन में रखी गई। इससे पूर्व जिला योजनान्तर्गत बजट आवंटन समय पर न होने के कारण महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्य समय पर पूर्ण नहीं होते थे। कृषि मंत्री ने गतिमान मानसून सत्र के दौरान बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल योजनाओं, फूंके विद्युत ट्रांसफार्मरों, जर्जर विद्यालयों आदि की स्थिति की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों से ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता एवं नोडल अधिकारी से जनपद की सड़कों की स्थिति की बारे में पूछने पर बताया गया कि आज की तिथि में जनपद लोनिवि, पीएमजीएसवाई सहित एडीबी डिवीजन की कुल 16 सड़कें बरसात के कारण मलबा पत्थर आने से यातायात के लिये अवरूद्ध हैं, जिन्हें यातायात को खोलने के लिये कार्य गतिमान हैं। डाॅ रावत के पूछने पर बताया गया कि बड़ी आबादी से जोड़ने वाला ऐसा कोई मोटरमार्ग अवरूद्ध नहीं है तथा सभी विकासखण्ड से जुडे़ मार्ग खुले हैं। कृषि मंत्री डाॅ रावत ने सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान जिले की सिंचाई नहरों की स्थिति के बारे में जानने पर सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि मानसून के दौरान कोई नहर क्षतिग्रस्त नहीं हुई तथा विभाग द्वारा पीआईयू के तहत 77 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। साथ ही बाढ़ सुरक्षा पर किये सभी कार्य सुरक्षित हैं। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये कि रिजर्व ट्रांसफार्मरों का भण्डारण जिले में किया जाय, ताकि शीघ्र फूंके हुए ट्रांसफार्मरों को बदला जा सके। अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि वर्तमान में मात्र सतेराखाल के जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने के लिये ट्रांसफार्मर मंगा लिये गये हैं। मंत्री ने बरसार के समय पेयजल की स्वच्छता के लिये पानी के टेंकों के आस-पास सफाई और टेंकों की नियमित सफाई के लिए जल संस्थान एवं चिकित्सा विभाग को विशेष घ्यान देने के निर्देश दिये। उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने उद्योग विभाग के अधिकारी को आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त एवं प्रभावित इकाईयों के पुनस्र्थापना के लिए प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। 

श्री देव सुमन को दी स्कूली बच्चों ने श्रद्धाजंलि

चमोली, 25 जुलाई (निस)। नगर क्षेत्र में श्री देव सुमन का शहीद दिवस बडे घूम घाम से मनाया गया। इस मौके पर उनकी याद में स्कूली बच्चों ने नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां सरस्वती शिशु एंव विद्या मंदिर जोशीमठ के छात्रों नें नन्दादेवी राष्ट्रीय पार्क के साथ संयुक्त रुप से श्री देव सुमन के बलिदान दिवस को वन महोत्सव के रुप में मनाकर उन्हें श्ऱ़द्धांजली दी। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लानें का संदेश देते हूये स्कूली बच्चों नें पार्क प्रबंधन के साथ मिलकर जोशीमठ बीट के जोगी धारा क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण करते हुये हरी चारा पत्तीदार पौधेों सहित बांज देवदार के पौघे रोपे। वही विद्यालय प्रंागण में भी छायादार पौधे रोपे गये। इस मौके पर वन विभाग के एसडीओ एसके दुबे, सुरेंन्द्र सिंह नेगी, वन अधिकारी डीएस बिष्ट, नागेंन्द्र रावत, वनबीट अधिकारी मुकेश बहुगुणा सहित सशिमं जोशीमठ के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद पुरोहित,विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला, भरत भंडारी, लक्ष्मण चैहान, सरिता, भागीरथी, अरविन्द फरस्र्वांण, खीम सिंह, रमंेश आदि मौजूद थे।

राजजात यात्रा के लिए बनने वाले रेनसेल्टर का काम बारिश के कारण रूका

चमोली, 25 जुलाई (निस)। राजजात यात्रा के दौरान वन विभाग की ओर से किए जाने वाले हेलीपैड व रेनसेल्टर निर्माण कार्य लगातार हो रही बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाए हैं। वहीं वन विभाग ने बारिश से क्षतिग्रस्त मार्गाे के मरम्मत का प्रस्ताव मेलाधिकारी चमोली को भेज दिया है। इससे दूरस्थ पड़ावों पर शासन-प्रशासन के त्वरित स्वास्थ्य व अन्य आकस्मिक सेवाएं पहुंचाने के दावे देवी कृपा पर निर्भर हो गए हैं। विभागीय अधिकारियों की माने तो ऐसे कार्य बिना वर्षा थमे पूरे नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि वन विभाग की निर्माण इकाई बदरीनाथ वन प्रभाग को पर्यटन विभाग की ओर से स्वीकृत धनराशि 236.27 लाख रुपये से 51 कार्याे का निर्माण होना था। इसमें पेयजल व्यवस्था फाइबर हट के लिए वेदनी बुग्याल में 5.55 लाख रुपये, पातर नचैनिया में 41.16 लाख रुपये व वांण में वन विश्राम आउट हाउस निर्माण के साथ वेदनी में जल संरक्षण, भगुवावासा से रूपकुंड तक ट्रैक निर्माण के लिए दस लाख रुपये, गैरोलीपातल, वेदनी, भगुवावासा, शीला समुद्र, चंदनियाघाट मेंरैन सेल्टर पर 30 लाख रुपये, ज्यूरागली में सुरक्षा रेलिंग, वेदनी, चंदनियाघाट में हेलीपैड व वेदनी व शिलासमुद्र में हवाई अड्डे का कार्य प्रस्तावित था। लेकिन जारी बारिश के चलते इन पर कार्य प्रारंभ नहीं हो सके हैं। विभागीय अधिकारियों की माने तो यूं तो सभी कार्य गत वर्ष आपदा से पूर्व 2012-13 में पूरे कर लिए गए थे, लेकिन आपदा व इस बार हुई बारिश के चलते अधिकांश रास्ते व योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इनकी मरम्मत के लिए 21 लाख रुपये के प्रस्ताव फिर से भेजे हैं। राशि स्वीकृत होने व बारिश कम होने पर मरम्मत हो सकेगी। गत वर्ष आपदा से पूर्व सभी पैदल मार्गाे सहित पेयजल योजनाओं पर कार्य पूरा हो गया था। अधिकांश पैदल मार्ग भूस्खलन के चलते फिर से टूटे हैं, जबकि हेलीपैड व हवाई अड्डे का निर्माण इस वर्ष प्रस्तावित था। इस पर जारी बारिश के चलते कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।

कांग्रेस ने मनाया जीत का जश्न

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस पर ही भरोसा करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित सोमेश्वर और डोईवाला की प्रतिष्ठापूर्ण सीट भी कांग्रेस की झोली में डाल  दी है। इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी  उत्साह है। शुक्रवार   को प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की अगुवाई में कांग्रेस भवन परिसर में जोरदार जश्न का मंजर था। धारचूला सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुँचने पर उपस्थित हजारों कार्यकर्तावों ने परंपरागत ढोल दमाऊ मुसकबीन और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्तावों ने उनके स्वागत में जमकर नारेबाजी की और कहा हरीश उत्तराखंड के हीरो हैं मोदी का मैजिक जीरो हैं।  राजीव भवन पहुंचते ही   मुख्यमंत्री का  प्रदेश अध्यक्ष किशोर  उपाध्याय, प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर ,  कोऑर्डिनेटर जोत सिंह बिष्ट सहित उपस्थित विभिन प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओ और विधायकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।  मुख्यमंत्री  हरीश रावत ने सर्वप्रथम मुख्यालय में लगी स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति का  माल्यार्पण किया और उसी मंच से कार्यकताओे की एकजुटता और सफलता के लिए उन्हें बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की देवभूमि उत्तराखंड से मिली यह जीत देश में होने वाले 4 राज्यों के विधान सभा चुनावों के लिए कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होगी। उन्होंने कार्यकर्तावों का आह्वाहन किया कि इसी एकजुटता, समर्पण और पार्टी के प्रति एक निष्ठां बनाये रखते हुए सोनिया गांधी के हाथों को मजबूत करें। मुख्यमंत्री के स्वागत समारोह के कुछ अंतराल में डोईवाला विधायक और वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट के विजय जुलुस का कांग्रेस भवन में भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्तावों ने नाच गाकर और आपस में मिस्ठान वितरण कर एक दुसरे को जीत की बधाई दी। इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली भारी  जीत  पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता का विश्वास जीतने में सफल रही है २ महीने के अंतराल में ही जनता का भाजपा पर से विश्वास टूटा है और उन्होंने कांग्रेस पर भरोषा जताया है।  उन्होंने कांग्रेस पार्टी की और से तीनो विधान सभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और यह विश्वास भी दिलाया की प्रदेश में कांग्रेस पार्टी माननीय हरीश रावत के नेतृत्व में राज्य का बेहतर विकास कर जनता की सभी मूलभूत समस्यावों के निदान का प्रयास करेगी।  इस यादगार मौके पर विधायक राजकुमार, पूर्व मंत्री शूरवीर  सजवाण, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत , कांग्रेस पूर्व महामंत्री विजय सारस्वत,  संतोष कश्यप, ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, पूर्व महानगर अघ्यक्ष लाल चंद  शर्मा , महिला महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन,  पूर्व महामंत्री राजेंद्र शाह, पूर्व राज्यमंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ नेता टीका राम पाण्डेय के साथ साथ पूरे प्रदेश से विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिवरात्रि पर शिवालयों में विशेष जलाभिषेक

देहरादून, 25 जुलाई (निस) श्रावण मास की शिवरात्रि पर द्रोणनगरी भी शिवमय हो गयी। हर तरफ बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। भगवान भोलेनाथ के अभिषेक करने के लिए शुक्रवार तड़के से ही तमाम शिवालयों में शिवभक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई थी। जलाभिषेक के बाद मंदिरों में विशेष पूजा व भण्डारें का आयोजन किया गया। श्रावण मास की शिवरात्रि पर सुबह से ही मंदिरों में भगवान शिव की पूजा, अर्चना व जलाभिषेक के लिये शिवभक्तों ने पहंुचना शुरू कर दिया था। कई मंदिरों के कपाट तो श्रद्धालुओं के लिए रात्रि 12 बजे से खोल दिये गये थे। रात्रि से ही मंदिरों में बम-बम भोले के जयकारे गूंजने लगे थे, भगवान शिव की पूजा के लिये जलाभिषेेक का विशेष महत्व है। शहर में विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। रात्रि 12 बजे से ही कांवडियों के लिये मंदिर के कपाट खोल दिये गये थे। टपकेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए जहां श्रद्धालु लाईन में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे वहीं कांवडि़यों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी। इस दौरान शिवभक्तों ने दूध, घी, दही, गंगाजल व गन्ने का रस से अभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा, सफेद व फूलों से भगवान भोलेनाथ की पूजा की। इसी तरह गढ़ी डाकरा स्थित प्राचीन स्वयं भू लिंग श्री नागेश्वर महादेव मन्दिर, शिव मंदिर, पंचायती मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपनी-अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना की। 

भगवान से बात करने के लिए पवित्रता आवश्यक: डा. पण्डया

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि भगवान से बात करने के अधिकार प्राप्त करने के लिए अंदर से बाहर तक पवित्र, निर्मल होना आवश्यक है। इसके बिना उनसे बात नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर युग में भगवान की बात बताने के लिए हजारों लोग आते हैं और वे शांति, मोक्ष का उपदेश देते हैं, जबकि स्वयं अशांति भरे जीवन जी रहे होते हैं। देसंविवि के शैक्षणिक सत्र 2014-15 के गीता की पहली कक्षा को सम्बोधित करते हुए कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गीता में दो मुख्य चरित्र हैं- एक अर्जुन का और दूसरा दुर्योधन का। अर्जुन वह जो संवेदना, करूणा, ममता, से भरा है, जो सीधा व सरल है एवं दुर्योधन वह जो लोभ, लालच, अहंकार से भरा है, जो भगवान के सामने होने पर भी उन्हें पहचान नहीं पाता। दुर्योधन के अंदर तमस् ही तमस् है जबकि अर्जुन के अंदर प्रकाश ही प्रकाश है इसलिए भगवान श्रीकृष्ण ने गीता अर्जुन को सुनाई। उन्होंने कहा कि गीता का नियमित पठन-पाठन भगवान के प्रति आस्था जगाता है और उनके प्रति सच्ची आस्था रखने वाले लोग हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करते हैं। अर्जुन, मीरा, तुलसीदास सहित अनेक लोग भगवान के प्रति सच्ची आस्था व प्रीति के कारण ही हर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा कि स्वार्थ पर संयम करने से ही आत्मसत्ता का ज्ञान होगा। अहंकार ही नरक है। अहंकारी व्यक्ति क्रूर, संवेदनहीन, ईश्वर से विमुख होता है और संकीर्णता से ग्रस्त रहता है। उन्होंने कहा कि अहंकार ज्ञान अर्जन में सबसे बड़ा बाधक हैं, अतः विद्यार्थियों को विशेष रूप से इससे बचना चाहिए। इस दौरान कुलाधिपति डॉ पण्ड्या से विद्यार्थियों ने अपने ध्यान, साधना, योग आदि से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान पाया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्रीगीता जी की आरती में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलपति श्री शरद पारधी, कुलसचिव श्री संदीप कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएँ एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उपचुनाव में जीत पर कांग्रेसियों ने मनाई खुशियां

रुद्रपुर, 25 जुलाई (निस)। विधानसभा उपचुनाव में धारचूला से हरीश रावत सहित सोमेश्वर और डोईवाला सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत से समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। कांग्रेसियों ने कई स्थानों पर जोरदार आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। कांग्रेस नगर मंडल के तमाम पदाधिकारी भगत सिंह चैक पर एकत्र हुए जहां उन्होंने हर्ष जताते हुए मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, महानगर अध्यक्ष हिमांशु गाबा, मीना शर्मा, ममता नारंग, मदनलाल खन्ना, पवन वर्मा, राजकुमार भुसरी, शिशुपाल सिंह, अनिल शर्मा, पीवी थामस, दिनेश पंत, सुनील जडवानी, संजीव डोगरा, गुलशन नारंग, कस्तूरीलाल गुगलानी, ललित मिगलानी, सुमित छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह, विरमा कोली, विधान सरकार, प्रकाश शर्मा, विनीत जैन, अशोक मंडल, ललित पांडे, गुलशन नारंग, महेश रस्तोगी, हरनाम सिंह नारंग, रामकुमार गुप्ता, तरूण पंत, दीपक गुगलानी आदि मौजूद थे। उधर गल्ला मण्डी में समाजसेवी गिरीश साहनी व पीसीसी सदस्य संदीप डोगरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जीत पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर सुशील गावा, दिनेश पंत, हरनाम सिंह नारंग, रामकुमार गुप्ता, सन्नी पुनियानी, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष मनोज छाबड़ा, छेदालाल पाल, चन्द्रसेन कोली, पार्षद गौरव खुराना, अनूप सिंह बेदी आदि उपस्थित थे। 

यूपी के बलात्कार के मामले में राज्यपाल का बयान गलत- नेगी

विकासनगर, 25 जुलाई (निस)। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कार्यालय मंे पत्रकार वार्ता कर कहा कि पूर्व के एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रगीत को रोककर राष्ट्रदोह का ाम किया है। जिसे कोई भी बर्दाश्त नहीं कर पायेगा। उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक तरपफ जहां लोग राष्ट्रगीत का सब कुछ न्यौछावर करने को तत्पर रहते है वहीं दूसरी ओर महामहिम ने गीत को रोककर अपनी मानसिकता दर्शायी है। जिसकी जितनी निदा की जाये कम है। रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि हाल ही मे उत्तर प्रदेश का राज्यपाल रहते हुए यूपी में बलात्कार के कामले में दिए गए बयान इसको भगवान भी नहीं रोक सकते तथा पूरी पफौज लगाने के बाद भी बलात्कार नहीं रूक सकते। अमर्यादित, अलोकतात्रिक एंव गैर जिम्मेदाराना बयान है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि महामहिम बलात्कारियों एंव घिनौने कृत्य करने वालों को खुला समर्थन प्रदान कर रहे है। जिससे भविष्य में सवैधनिक संकट पैदा होने के असार है। उन्होंने कहा कि आलम यह भी है कि गर्वनर हाउस आज संवैधनिक संस्था न रहकर बिरयानी हाउस बन गया है। एक रिर्सोट मात्रा बनकर रह गया है। जिसको ऐशगाह के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजभवन की मर्यादा लगातार खंडित हो रही है। जिसको बचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजभवन कांग्रेस मुख्यालय एंव एजेन्ट के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनसंघर्ष मोर्चा शीघ्र ही महामहिम की मानसिकता एंव कार्यप्रणाली के खिलापफ सड़कों पर उतरकर महामहिम की बर्खास्तगी को लेकर आंदोलन करेगा। इस मौके पर आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, ओपी पंवार, के सी चंदेल, दरबान सिंह असवाल, पूरण सिंह आदि मौजूद थे।

अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 71वीं पुण्यतिथि, राज्य सरकार श्रीदेव सुमन के नाम पर छात्रवृत्ति योजना करेगी शुरू:मुख्यमंत्री

देहरादून, 25 जुलाई, (निस)। बीजापुर राज्य अतिथि गृह में शुक्रवार को अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 71वीं पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह जरूरी है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने शहीदों के बारे में जाने। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही श्रीदेव सुमन के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी। इसके साथ ही श्रीदेव सुमन के बलिदानों को अमर करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। टिहरी बांध परियोजना अथवा जलाशय का नामकर श्रीदेवसुमन सागर रखा जायेगा। इसके लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदानों को भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे एक अदभुत व्यक्तित्व वाले थे। दुनिया में जब कभी भी अपने देश के लिए बलिदान होने वालों का इतिहास लिखा जायेगा, उसमें श्रीदेव सुमन का नाम सबसे ऊपर याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन का सदैव यह विचार रहा है कि दरिद्रनारायण की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहे। उन्होंने कहा कि हमारा भी यही ध्येय है, कि हम दरिद्र नारायण की सेवा तन, मन, धन से करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने इस क्षेत्र के लिए जो बलिदान दिया, संघर्ष किया, उससे कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण भी संघर्षों से हुआ है और हमें प्रयास करना होगा कि हम इसे एक आदर्श प्रदेश बनाये। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए संघर्ष कराने वाले यदि कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मानित होने से रह गया होगा, तो राज्य सरकार उनका भी सम्मान करेंगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद परिपूर्णानंद पैन्यूली ने कहा कि राज्य सरकार ने श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर सराहनीय पहल की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को श्रीदेव सुमन के नाम पर योजनाएं शुरू करनी चाहिए। ऐसे महान क्रांतिकारियों को भावी पीढ़ी याद रखे, इसके लिए भी प्रयास किये जाने चाहिए। कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, हरीशचंद्र दुर्गापाल, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सच्चिदानंद पैन्यूली, साहित्यकार अतुल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में साहित्यकार नीलम प्रभा वर्मा द्वारा लिखित काव्य संग्रह ‘बसंत का विहार’ का भी मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विमोचन किया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>