देहरादून, 25 जुलाई (राजेन्द्र जोशी)।उत्तराखंड की तीनों विधानसभा सीटों धारचूला, डोईवाला और सोमेश्वर पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है, उसे जहां डोईवाला व सोमेश्वर विधान सभा सीट को भाजपा से छीनने में कामयाबी मिली है तो वहीं उसने अपनी परंपरागत विधानसभा सीट धारचूला पर कब्जा बरकरार रखा। कंाग्रेस का मानना है कि इस उप चुनाव में प्रदेश की जनता ने उनके कामों पर मुहर लगायी है। शुक्रवार को वोटों की गिनती के बाद नतीजों की घोषणा की गई. उपचुनाव नतीजे को भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा धक्का कहा जा सकता है जबकि कांग्रेस और खासकर मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए एक बड़ी सफलता कही जा सकती है. धारचूला कांग्रेस की सीट थी लेकिन बाकी दो डोइवाला और सोमेश्वर भारतीय जनता पार्टी के पास थी जिसे कांग्रेस ने उपचुनाव के बाद जीत लिया है. धारचूला सीट से कांग्रेस नेता और सीएम हरीश रावत ने जीत दर्ज की है. रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बीडी जोशी को 20604 मतों से पराजित किया. धारचूला सीट पर कांग्रेस को 31214 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी बी डी जोशी को 10610 मत ही मिल पाए , इस सीट के लिए 10 राउंड मतगणना के दौरान हर राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ही आगे रहे . इस सीट पर 15 पोस्टल मत भी प्राप्त हुए जिनमें दो भाजपा को व सात कांग्रेस के पक्ष में पाए गए वहीँ छह मतों ‘’नोटा’’ को मिला।
वहीं डोईवाला से कांगेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने 35980 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की जबकि भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत को 29468 मत मिले. हीरा सिंह बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत को 6512 मतों से हरा दिया वहीँ निर्दलीय प्रत्याशी फुरकान अहमद को कुल 1508 मत ही मिल पाए। 10 चक्र में चली मतगणना में भाजपा जहां तीन चक्रों में आगे रही वहीं सात चक्रों की गणना में वह पिछड़ती चली गयी। वहीं इस सीट पर 11 पोस्टल मत मिले जिनमें चार भाजपा को और सात कांग्रेस के पक्ष में पड़े. यह सीट राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक पोखरियाल के लोकसभा सांसद चुने जाने के कारण ये सीट खाली हुई थी. जबकि धारचूला सीट कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री के लिए छोड़ी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने विजय प्राप्त की।
जबकि सोमेश्वर से कांग्रेस की रेखा आर्या ने 10045 मतों से जीत हासिल की है. ये सीट भी भाजपा के अजय टमटा के लोकसभा सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी. इस सीट पर कांग्रेस से टिकट प्राप्त रेखा आर्य को 23241 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्त्याशी मोहन राम आर्य को 13196 मत मिल पाये वहीं तीसरे स्थान पर उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के प्रेम राम आर्य को 813 मत मिले। 10 राउंड चली मतगणना में प्रत्येक चक्र मे काग्रेस प्रत्याशी रेखा आर्य ही आगे रहीं। यहां भाजपा को तीन डाकमत मिले जंबकि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 11 मत प्राप्त हुए वहीं एक मत परिवर्तन पार्टी के पक्ष में मिला। सोमवार 21 जुलाई को इन तीनों सीटों पर उपचुनाव कराया गया था. तीनों सीटों में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ था।
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बीडी जोशी को पराजित किया। उपचुनाव गत 21 जुलाई को हुआ था। उल्लेखनीय है कि बीती एक फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले रावत को छह माह के भीतर यानी आगामी 31 जुलाई तक राज्य विधानसभा का निर्वाचित सदस्य बनना एक संवैधानिक बाध्यता थी।
उत्तराखंड विधान सभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री हरीश रावत का परचम लहराया है राज्य में लोक सभा चुनाव के बाद राजनीतिक दलों को लेकर यह पहला चुनाव था जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी फैक्टर पूरी तरह से फेल हो गया और कांग्रेस ने बाजी मार ली है . इस चुनाव परिणाम ने हरीश रावत के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार के कार्यों पर भी मुहर लगायी है।
देश में अच्छे दिन लाने के वादे के साथ सत्ता पर पूरे बहुमत के साथ काबिज होने वाले बीजेपी को उत्तराखंड के विधान सभा उपचुनावों में गहरा धक्का लगा है. राज्य में ठीक दो माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में जहाँ कांग्रेस को राज्य में भाजपा से कड़ी टक्कर ही नहीं मिली थी बल्कि राज्य की पांचों लोकसभा सीट जीतकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव में राज्य से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था, राज्य में संपन्न विधानसभा के इस उप चुनाव ने कांग्रेस को नयी संजीवनी दी है ऐसा राजनीतिक जानकारों का मानना है।
धारचूला सीट की मतगणना जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में की जा रही थी. सोमेश्वर सीट की मतगणना जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में जबकि डोईवाला सीट की मतगणना डोईवाला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानि आईटीआई में चल रही थी। इसके साथ ही डोईवाला से बीजेपी नेता त्रिवेंद्र रावत की किस्मत भी फैसला हार के तौर पर हुआ. इस बार तीनों सीटों पर कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. धारचूला से 2 सोमेश्वर से 5 और डोईवाला से 12 प्रत्याशी मैदान में थे।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस जीत के साथ 70 विधायकों की उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस के अब 35 विधायक हो गए हैं। बहुमत के लिए कांग्रेस को 36 विधायक चाहिए और कांग्रेस के पास आर वी गार्डनर मनोनीत विधायक के रूप में विधानसभा में हंै। जिनको सदन में मत देने का अधिकार प्राप्त है। ऐसे में अब कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है। जबकि कांग्रेस के सहयोगी के रूप में सात विधायक कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे हैं। इन नतीजों से हरीश रावत का राजनैतिक कद बढ़ा है और वे अब खुलकर मंत्रिमडल में परिवर्तन भी कर सकते हैं। इससे पहले वे दबाव में थे।
मुख्यमंत्री ने जनता का उपचुनाव में मिली जीत पर किया आभार, हमारी चुनौतियां और भी बढ़ गयी हैः हरीश रावत
देहरादून, 25 जुलाई, (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की तीन विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत पर सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह जीत हमारे लिए लोकतंत्र में जनता का आशीर्वाद है। इससे हमारी चुनौतियां और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जनता ने हमारी सरकार पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उससे अब हम और कठिन परिश्रम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जीत से हम यह समझ सकते है कि यह एक सुखद संदेश है कि जनता कांग्रेस को फिर से शक्ति देना चाहती है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज जो जीत मिली है, उसे हम नम्रता से स्वीकार करते है। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार का फोकस समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना है। इसके लिए हमने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया था, जिन्हें अब पूरा करने पर जोर रहेगा। इनमें खाद्यान्न सुरक्षा योजना, सार्वभौम बीमा योजना, किसान पेंशन आदि शामिल है। इसके साथ ही हमारा प्रयास है कि विधवा, वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन जिसे हमने 400 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये किया था, उसे और अधिक बढ़ाया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत मेरे मंत्रिमण्डल के सभी सहयोगियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पी.डी.एफ. के सदस्यों के सहयोग से मिली है। उन्होंने कहा कि जीत के लिए मैं कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उत्तराखण्ड प्रभारी अंबिका सोनी का भी आभार व्यक्त करता हूं। ज्ञातव्य है कि प्रदेश की तीन विधान सभा सीट डोईवाला, धारचूला और सोमेश्वर में उपचुनाव का आज परिणाम घोषित हो गये। इनमें से धारचूला विधान सभा सीट से मुख्यमंत्री हरीश रावत भी प्रत्याशी थे। आज हुए चुनाव परिणाम में धारचूला से मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला से हीरा सिंह बिष्ट और सोमेश्वर से रेखा आर्य ने जीत दर्ज की।