Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

वायुसेना का हेलीकाप्टर क्रैश, दो की मौत

$
0
0
  • धमाके की आवाज गांव में दहशत, कुछ देर बाद हजारों की भीड़ मौके पर पहुंची 
  • स्ूचना मिलने पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी पहुंचे 
  • घंटेभर बाद दमकल के जवानों ने आग बुझाई 

army-aircraft-crash-in-sitapur
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के अटरिया-पंडितपुरवा गावं के शुक्रवार को सायंकाल पांच बजे वायु सेना का हेलीकाप्टर गिर गया। चालक समेत दो लोगों की छह लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है। हेलीकाप्टर के गिरते ही उसमें आग लग गयी। ओर तेज धमाका के चलते एकबारगी ग्रामीणों में दहशत फैल गयी, लेकिन कुछ ही देर बाद आग की लपटे देखकर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। बताया जा रहा है कि हेलीकाप्टर बरेली से इलाहाबाद जा रहा था। यह इलाहाबाद वायुसेना का एअरक्राफट-307 था। तकनीकी खराबी के चलते जब हेेलीकाप्टर का बैलेंस गड़बड़ाने लगा तो चालक ने बक्शी तालाब के वायुसेना छावनी से मदद मांगी। लेकिन जबतक लोग समझ पाते हेलीकाप्टर नीचे गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान पहुंच गए है। सूत्रों की मानें तो 6 लोगों की मौत की सूचना है। मौके पर डीएम, एसपी, एसडीएम सीओं समेत जनपद के आलाधिकरी पहुंच गए है। दमकल की गाडि़या आग बुझाने में जुट गयी है। रात्रि हो जाने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गयी है। इलाहाबाद वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारी मौका-मुआयना के बाद घटना की जांच के आदेश दिए गए है। शव बुरी तरह जल गए ोि, जिससे पहचान नहीं हो पा रही थी। अधिकारी देर रात राहत कार्य में जुटे रहे। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles