यूवाओ मे चढ रहा हे आनलाईन जूए का नशा, एनड्रोयड फोन से उडारहे हे मां बाप कि जमा पंुजी
झाबूआ-पारा- (अनिल श्रीवास्तव), आजकल के यूवाओ को आन लाईन जुआ खेलने कि लत पढने लग गई हे।यह लत बच्चो मे इस हद तक पढ गई हे कि बच्चो व यूवाओ को दिन भर इस के अलावा कूछ सूझता ही नही बच्चे घण्टो ही मोबाईल मे खोए रहते हे जिससे इनका भविष्य अंधकार मय होता जा रहा हे।एन्ड्रोयड फोन मोबाईल की दूनिया मे लोकप्रिय हूए इन गेम मे केन्डी क्रश सागा ,पूल,तिन पत्ती,कसीनो वाला सट्टा जेसे गेम जहा बच्चो को पढाई से दूर कर रहे हे वही मां-बाप कि जमा पूंजी को भी ठिकाने लगाने का मोका ढूढ रहे हे।
गली मोहल्लो मे चलने वाले जूए सट्टो पर तो पूलिस की नजर रहती हे पर आनलाईन चलने वाला यह गेम भी पूलिस के लिए किसी चूनोती से कम नही हे आखीर पूलिस इन आनलाईन चलने वाले जूए जेसे गेम पर किस तरह नजर रख कर लगाम लगाये गी यह सोचने वाली बात हे मोबाईल कि दूनिया मे रातो रात लोकप्रिय हूए उस गेम को खेलने वाले यूवा हर जगह गली, मोहल्ला,े होटलो मे चाय कि चूसकी के साथ साथ चोराहो पर अपने आप मे मस्ती से खेलते नजर आजाएगे बाकी कि दूनिया से उन्हे कोई मतलब ही नही हे।तेजी फेलती इस लत से यूवाओ का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा हे।
ऐसे खेला जाता हे आन लाईन जूआ---केन्डी क्रश सागा,तिन पत्ती,पूल,कसीनो जेसे आन लाईन खले जाने वाले खेल कार्डस एप्लीकेशनस गेम हे इनके माध्यम से यूवा सोशल साईट नेटवर्क फेसबूक जी-मेल सहीत अन्य चेटींग साईड के माध्यम से अपने दोस्तो को आन लाईन गेम खेलने के लिए आमंत्रीत करता हे इस एप्स को डाउनलोड करने के बाद वह गेम खेलना शूरू करता हे जिसमे एक दो से पांच दोस्त मिलकर इस को खेलते हे इसके दो रूम होते हे एक प्राइवेट दूसरा पब्लीक,पब्लीक रूम का आप्शन यूज करने पर यूजर के आन लाइन दोस्त गेम खेलते हे मगर प्राइवेट रूम के माध्यम से यूजर दोस्तो आंमत्रित करता हे जिसमे किसी अन्य यूजर का हस्तक्षेप नही होता हे।दोस्त चाहेतो आपसमे पेसा लगा कर भी गेम खेल सकता हे।यही से होती हे आन लाइन जूए कि शूरूआत।एप्स यूजर को 1500 से तिस हजार चिप तक रोजाना उपलब्ध करवाता हे मार्केट मे 1लाख चिप पे चालीस से पचास रूप्ए मिलते हे बताया जाता हे कि एक करोड चिप होजाने पर ऐपस खूद 1500 रूप्ए देता हे।
कही आपका बच्चा तो नही खेल रहा हे ये गेम--- अगर आपका बच्चा एन्ड्रोयड फोन देर रात तक चलाता हे तो उस पर नजर रखे कही वो भी केन्डीक्रश सागा,तिन पत्ती,पूल,कसीनो जेसे गेम तो नही खेल रहा हे या इन गेम के माध्यम से जूआ सट्टा तो नही खेल रहा हे।आजकल के यूवा इन गेम मे प्रायवेट टेबल के मायध्म से आन लाईन जूआ सट्टा खेल रहा हे जिसकी इन को लत लग गई हे।जिससे यूवा दिनरात उसी मे डुबे रहते हे।