Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जुलाई)

$
0
0
अभियानों का क्रियान्वयन समय सीमा में करें-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप क्रियान्वित अभियानो के लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करना सुनिश्चित करंे। उन्होंने हाल ही में प्रारंभ किए गए स्कूलों के माध्यम से प्रदाय किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि शासन द्वारा तय अवधि में जिनके द्वारा कार्य पूर्ण नही किए जायेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार उन्होंने खाद्यान्न कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहियों को समय पर पर्चियां उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सभी स्कूलों में भी भव्यता के साथ हो। उन्होंने कहा कि इस दिन सभी बच्चे डेªस में आएं। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्कूलांे में  अतिरिक्त कक्ष बनाएं गए है जिनमें उनका संचालन हो। ऐसी आंगनबाडी केन्द्र जो स्कूलों में शिफ्ट नही हो पा रही है उनके लिए एक-एक कक्ष विभिन्न योजनाआंे के तहत बनाएं जाए। टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

स्वतंत्रता दिवस तैयारियों की बैठक सम्पन्न, रिहर्सल 6 से 13 तक 

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में तय की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के लिए विशेष निर्देश प्रसारित किए है। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले उक्त समारोह के पूर्व की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बिन्दुवार विचार विमर्श उपरांत संबंधित विभागोें के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक मंे बतलाया गया कि मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर सांस्कृृतिक कार्यक्रमों और व्यायाम एवं पीटी में शामिल होने वालो के लिए रिहर्सल छह से प्रारंभ होगी और अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त जायजा लिया जाएगा। 

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 19 से

इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 19 अगस्त से जिला मुख्यालय पर किया गया है। प्रदर्शनी एसएसएल जैन स्कूल में आयोजित की गई है। आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तैयारियांे का जायजा लिया।बैठक में बतलाया गया कि जिले के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत 335 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है योजनातंर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को माडल बनाने हेतु पांच हजार रूपए प्रदाय किए गए है। इस सबके पीछे शासन की मंशा है कि बच्चों में विज्ञान के प्रति लगाव बढे़ और उनके बौद्विक स्तर में वृद्धि हो। आयोजन स्थल एसएसएल जैन स्कूल में तैयारियों के संबंध में भी इस दौरान विचार विमर्श किया गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर चेम्बर में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद थे। 

जिले में अब तक 368.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज, लटेरी मंे सवा चार इंच से अधिक वर्षा हई

विदिषा जिले में इस साल अब तक 386.5 मिमी औसत वर्षा 28 जुलाई तक दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 891.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी।सोमवार को अब तक सर्वाधिक वर्षा लटेरी में 113 मिमी दर्ज की गई है तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 437.6 मिमी, बासौदा में 386.8 मिमी, कुरवाई में 331.6 मिमी, सिरोंज में 194 मिमी, लटेरी में 356 मिमी, ग्यारसपुर में 405 मिमी, गुलाबगंज में 513 मिमी और नटेरन तहसील में 324 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। सोमवार की प्रातः आठ बजे तक जिले में 23.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, ग्यारसपुर एवं गुलाबगंज तहसील में वर्षा नगण्य रही। वही लटेरी में 113 मिमी, नटेरन में 48 मिमी और विदिशा तहसील में 25 मिमी वर्षा हुई है। 

कुरवाई में सुलह पैनल गठित

माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम के तहत कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र में सुलह अधिकारियों का पैनल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तृृप्ति श्रीवास्तव के द्वारा गठित किया जा चुका है। पैनल में कुरवाई के तीन एडवोकेट को शामिल किया गया है जिसमें श्री नसीर अली खां, श्री राजेन्द्र कुमार सोनी और श्री कमल कुमार पटेल शामिल है। 

तीन प्र्रकरणों में आर्थिक मदद जारी 

मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के तीन प्रकरणों में कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा संबंधितों को आर्थिक मदद जारी करने के आदेश जारी कर दिए है। कृृषि कार्यो के दौरान मृृत्यु हो जाने पर जिन दो प्रकरणों में क्रमशः एक लाख दो हजार की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें लटेरी तहसील के ग्राम ओखलीखेड़ा निवासी श्री लाखन सिंह की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नि श्रीमती लक्ष्मीबाई धाकड़, नटेरन तहसील के ग्राम बेंहटा के श्री संतोष की मृृत्यु उपरांत मृृतक के पिता श्री गणेशराम रघुवंशी को तथा बासौदा तहसील के ग्राम कूल्हा के श्री रतनसिंह को आंशिक अपंगता होने पर सात हजार पंाच सौ रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

वृहद पौधरोपण कार्यक्रम 31 को

प्रदेश के सभी जिलो में हरियाली महोत्सव के तहत 31 जुलाई को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन एक साथ किया गया है ताकि राज्य स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हो सकें। वन संरक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा जिले के सभी वन क्षेत्र, स्थानीय संस्थाओं विद्यालय और निजी भूमियो में एक साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन आम सहमति से किया जा रहा है इसके लिए जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाई जा चुकी है और विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री जी की मंशा और उद्धेश्य के अनुरूप विदिशा जिले को हराभरा बनाने मंे अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि वन, वन्य जीव पर्यावरण और जैविक विवधता के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता आ सकें। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>