हिमाचल भाजपा ने वीरभद्र के खिलाफ मोर्चा खोला
शिमला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल भाजपा ने प्रदेश के सी एम वीरभद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भाजपा की तीन दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सभी सदस्यों ने पुरजोर मांग की कि मुख्यमन्त्री श्री वीरभद्र सिंह व उसके परिवार के खिलाफ सी0बी0आई जांच निष्पक्ष व जल्द होनी चाहिए । सभी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि यूपीए सरकार में तो यह जांच धीमी गति से चल रही थी लेकिन अब तो एनडीए की सरकार है । प्रो0 धूमल ने कहा कि अभी तो यह जांच ही चल रही है तथा जांच पर ही कार्यवाही निर्भर करेगी । अनौपचारिक वार्ता के दौरान पत्रकारों के एक प्रश्न का जबाब देते हुए प्रो0 धूमल ने कहा कि इस बैठक में केन्द्र से भी पदाधिकारी शामिल थे तथा पारित प्रस्ताव को निश्चित तौर पर केन्द्र सरकार के ध्यान में लाया जायेगा । धूमल ने कहा कि प्रदेश में वित्तिय संकट वित्तीय कुप्रबन्धन के कारण हुआ है । प्रदेश सरकार अभी तो हरित विकास (ळतममद क्मअमसवचउमदज) के लिये विश्व बैंक द्वारा जारी ऋण की दूसरी व तीसरी किश्त के सहारे चल रही है लेकिन आने वाले दिनों में यह संकट और भी गहरा जायेगा । पर्यावरण का हाल यह है कि पॉलीथीन का प्रयोग बिना किसी भय के जारी है और जगह - जगह प्लास्टिक के थैलों के ढेर लगे हुए हैं । गाडिय़ों के प्रदूषण का कोई चैक नहीं हो रहा है और प्रदूषण मुक्त झूठे प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं । यहां तक कि सरकारी गाडिय़ां भी अत्यधिक धुआं छोड़ती हैं जिस के कारण दिनों-दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है ।धूमल ने कहा कि सरकार विभिन्न बोर्डों और कार्पोरेश्नों के अध्यक्षों /उपाध्यक्षों व अन्य कई औचित्यहीन पदों पर गैर आवश्यक ढंग से नियुक्तियां दे कर सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ा रही है जबकि प्रदेश के विश्वविद्यालयों को अनुदान देने के लिये सरकार के पास पैसे नहीं हैं । नौणी स्थित वानिकी विश्वविद्यालय को भाजपा कार्यकाल में दी जाने वाली 72 करोड़ रूपये की अनुदान राशि घटाकर 48 करोड़ रूपये कर दी गई है । कृषि विश्वविद्यालय समेत दोनों विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत कर्मचारियों को पैन्शन व मंहगाई भत्ता नहीं दिया गया है । जो सरकार नियमित कर्मचारियों का वेतन व भत्ते देने में असमर्थ है वह गैर आवश्यक नियुक्तियां प्रदान कर विलासिता की सुविधायें कैसे प्रदान कर रही है, समझ से परे है । संसाधन जुटाने के लिये सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है और कुछ विशेष वर्गों को रियायत देने की खवरें आ रही हैं । खनन संम्पदा की तस्करी जोरों पर है जबकि प्रदेश के गरीब को मकान बनाने के लिये सामग्री उपलब्ध नहीं हो रही है । यदि सरकार नीलामी की व्यवस्था करे सरकार को कुछ आमदन हो सकती है । पुलिस को गैर कानूनी ड्रग्स, खनिज़ के व्यापार व अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये लगाने की अपेक्षा उन्हें राजनीतिक विरोधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के पीछे लगाया है । कहने को तो स्थानान्तरणों पर प्रतिबन्ध है लेकिन हर रोज लम्बी-लम्बी लिस्टें स्थानान्तरणों की निकल रही हैं जिसपर टीए/डीए के कारण वित्तीय बोझ और बढ़ रहा है ।धूमल ने कहा कि उनके गृह जिला में सरकार के मात्र डेढ वर्ष के कार्यकाल में छठा पुलिस अधीक्षक तैनात हो चुका है और ऐसा ही हाल अन्य जिलों का है। भाजपा सरकार ने घरेलू झगड़े रोकने व बस अड्डों पर अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिये लाटरी पर पाबन्दी लगाई थी और ऐसी सामाजिक बुराई पर रोक लगाना सरकार का यह दायित्व भी है । यदि सरकार लाटरी पर लगी रोक को हटाती है तो यह समाज के हित में नहीं है । उनका यह भी कहना है कि अफसरशाही को टारगेट किया गया है जिसके कारण वह हतोत्साहित है । काडर की पोस्टों पर यदि दूसरे लोगों को नियुक्तियां दी जाये ंतो निराशा स्वभाविक है । सरकार के ऐसे निर्णय गलत परम्परायें स्थापित करेंगे और सुशासन के लिये यह शुभ संकेत नहीं है ।
बुशैहर संस्कृति पर विचार गोष्ठी
शिमला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। बुशैहर संस्कृति पर विचार गोष्ठी का आयोजन 31 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) में किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी, श्री त्रिलोक सूर्यवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मख्यअतिथि मुख्य संसदीय सचिव, श्री नन्दलाल शामिल होगें । उन्होंने बताया कि 11 बजे से आरम्भ गोष्ठी की अध्यक्षता श्री अरूण कुमार शर्मा, निदेशक, भाषा एवं संस्कृतिक विभाग हिमाचल प्रदेश करेगे । गोष्ठी के अवसर पर श्री ध्यान सिंह भागटा, तथा श्री नगेन्द्र शर्मा बुशैहर-संस्कृति पर शोध पत्र प्रस्तुत करेगे । इस शोध पत्र पर चर्चा सत्र का आयोजन भी किया गया है जिसमें 10 से अधिक विद्धान एवं साहित्यकार चर्चा करेगें । उन्होंने बताया कि स्कूल प्रांगण में कला संस्कृतिक एवं भाषा अकादमी द्वारा प्राचीन पाण्डूलिपियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी । इस प्रदर्शनी में लगभग 75 प्राचीन पाण्डूलिपियां प्रदर्शित की जाएगी । इन पाण्डूलिपियों में 15 पाण्डूलिपियां बुशैहर रियास्त से सम्बन्धित है । प्रदर्शनी में 200 वर्ष प्राचीन 10 सन्नदें जो कि टाकरी लिपि में है तथा टिकाराम जोशी द्वारा म्दजीवहतवचील व िठनेीमत ैजंजमए वर्ष 1918 बुशैहर रियास्त की प्रशासनिक रिपोर्ट तथा 200 वर्ष पुरानी संस्कृत भाषा में लिखित भुण्डा विवरणिका भी शामिल है ।
मुख्यमंत्री द्वारा शिमला में प्रथम जल एटीएम इकाई का लोकार्पण
शिमला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां रिज मैदान पर स्थापित प्रदेश की प्रथम जल ए.टी.एम. इकाई का लोकार्पण किया। यह ए.टी.एम. स्थानीय निवासी एवं पर्यटकों के लिए लाभादायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य जल नीति 2013 तैयार की है जो मंदिरों, प्रमुख पर्यटक स्थलों, मेलों इत्यादि में जल ए.टी.एम. के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि लोगों को उचित गुणवत्ता का जल प्राप्त हो सके। विश्वसनीय गुणवत्ता का जल उपलब्ध करवाने के अपने प्रयासों में प्रदेश सरकार ने आरम्भ में शिमला के रिज मैदान, विकास नगर तथा पुराने बस अड्डे पर एवं ऊना जिला के चिंतपूर्णी, मंडी तथा कांगड़ा जिले के धर्मशाला के दाड़ी में पायलट आधार पर जल ए.टी.एम. सुविधा स्थापित करने का निर्णय लिया है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला देश के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है और यहां वर्ष भर देशी तथा विदेशी पर्यटक आते हैं। अधिकांश पर्यटक मंहगा बोतलबंद पेयजल पर निर्भर रहते हैं और बाद में खाली बोतलों को सडक़ों के किनारे फैंक दिया जाता है। यह कचरा अजैविक है और इससे पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि शिमला के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण को संरक्षित रखने के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटकों द्वारा कचरे के रूप में छोड़ी गई प्लास्टिक की खाली बोतलों के समुचित प्रबन्धन का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल ए.टी.एम. मैसर्ज पीरामल वाटर प्रावईवेट लि. मुम्बई द्वारा अपने ब्रांड नेम सर्वजल के अन्तर्गत न लाभ न हानि के आधार पर स्थापित किए जा रहे हैं। इस दिशा में उक्त कंपनी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा यूजर एजेंसी के मध्य एक त्रिस्तरीय समझौता बिल्ट-ऑपरेट-मैनेज तथा मैंटेन आधार पर किया गया था। यह कंपनी इसी आधार पर गुजरात, राजस्थान तथा दिल्ली में सफलतापूर्वक जल ए.टी.एम. का संचालन कर रही है। कंपनी द्वारा स्थापित जल ए.टी.एम. पूर्ण रूप से स्वचालित, एकीकृत शुद्ध जल प्रदान करने वाली इकाई है और इसमें जल की गुणवत्ता वास्तविक समय रिमोट अनुश्रवण के माध्यम से सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इकाई सौर ऊर्जा से संचालित है तथा क्लाउड कनेक्टिड एवं आर.एफ.आई.डी. आधारित है। इसके माध्यम से मात्र 50 पैसे प्रति लिटर के मूल्य पर हर समय जल उपलब्ध होगा। इससे जल जनित रोगों की रोकथाम में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग इसके लिए जल तथा नगर निगम शिमला इकाई की स्थापना के लिए स्थान उपलब्ध करवाएगा। पीरामल सर्वजल एकीकृत जल ए.टी.एम. इकाई के संचालन एवं रख रखाव का कार्य सुनिश्चित बनाएगी और सुरक्षित जल गतिविधियेां के प्रोत्साहन के लिए आई.ई.सी. गतिविधियां चलाएगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय स्कूलों के छात्रों को ए.टी.एम. सहित जल की बोतले भी वितरित की। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, नगर निगम शिमला के महापौर श्री संजय चौहान, जल प्रबन्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री हरभजन सिंह भज्जी, नगर निगम शिमला के पार्षद, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी, उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ श्री एन.एल. शर्मा, आयुक्त नगर निगम शिमला श्री अमरजीत सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा ईद-उल-फितर की बधाई
शिमला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा कि ईद का त्यौहार पवित्र रमजान माह के समापन पर लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आता है और सद्भाव का संदेश देता है जो देश में एकता व अखंडता को सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद का त्यौहार विशेषकर मुस्लिम भाईयों व अन्य लोगों में आपसी सौहार्द व भातृभाव को सुदृढ़ करने का अवसर देता है, जो देश की एकता के लिए आवश्यक है।
डायरिया से बचाव पर कार्यशाला आरंभ, 8 अगस्त तक चलेगा विशेष जागरूकता अभियान
धर्मशाला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 28 जुलाई से 8 अगस्त तक दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त सी पालरासू ने इस अभियान के तहत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने हेतु आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपायुक्त ने कहा कि भारत में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में होने वाली मृत्यु का सबसे बड़ा कारण निमोनिया है, जबकि डायरिया इन बच्चों में मृत्यु की दूसरी सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह आंकड़ा 0 से 2 वर्ष के बच्चों में 22 प्रतिशत जबकि 5 वर्ष तक के बच्चों में 46 प्रतिशत है। डायरिया का पूर्ण उपचार संभव है। इसके लक्षणों का पता चलते ही समय पर इसका उपचार आरंभ कर देना चाहिये। इस रोग की रोकथाम के लिये बच्चों एवं अभिभावकों में स्वच्छता की जानकारी होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कार्यशाला में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से इस बीमारी के बचाव एवं उपचार की जानकारी प्रत्येक घर तक पहुंचाने का आहवान किया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये सीएमओ डॉ0 गुप्ता ने कहा कि डायरिया बीमारी का समय पर उपचार न होने से 80 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु इस रोग से हो जाती है। उन्होंने कहा कि डायरिया को पूर्ण रूप से रोका जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक ऐसे परिवार को जिसमें 5 वर्ष तक की आयु का बच्चा है को ओआरएस व जिंक की दवा किट नि:शुल्क प्रदान करेगा। उन्होंने चिक्त्सिकों से इस बिमारी के ग्राफ को शून्य पर लाने का आग्रह करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय पर उपचार व साफ-सफाई सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रत्येक परिवार को बीमारी के लक्षणों व उपचार की जानकारी दी जायेगी जबकि दूसरे चरण में रोगियों को चिन्हित कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यशाला में परियोजना की प्रभारी डॉ0 चित्रा ने डायरिया के विभिन्न प्रकारो एवं उनके उपचार की विधियों व ओआरएस का सही उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उपायुक्त सी पालरासू ने इस दौरान डायरिया ग्रस्त बच्चों को ओआरएस एवं जिंक की दवा किटें प्रदान कीं।
दो दिवसीय इस कार्यशाला में जिला के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सक, महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा शिक्षा एवं अन्य संस्थाओं के कर्मचारी भाग ले रहे हैं ।
फिटर, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक हेतु साक्षात्कार 6 अगस्त को
धर्मशाला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। फिटर, इलैक्ट्रिकल एवं इलैक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिये स्थानीय क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कार्यालय में 6 अगस्त को प्रात: 10 बजे 25 पदों के लिये साक्षात्कार आयोजित किये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुये क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया है कि इस साक्षात्कार में 20 से 25 वर्ष की आयु के निर्धारित योग्यता वाले युवा भाग ले सकते हैं। इस साक्षात्कार में महिला उम्मीदवार भी शामिल हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों को सोलन जिला के मैसर्ज ग्राइंडवेल नॉर्टन लिमिटेड, बददी में पहले बतौर ट्रेनी वर्कर नियुक्त किया जायेगा। चयनित ट्रेनी वर्कर को प्रतिमाह 7 हजार रूपये वेतन दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये इच्छुक उम्मीदवार क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या: 01892-224892 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
धर्मशाला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार आज जमानाबाद तथा त्यारा में सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक रूबरू करवाने के लिए जुटे। इस दौरान भारी वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कलाकारों ने गीत भसरकार गरीबां दी सुनोजी, प्रदेशे दा विकास कराया सुनोजी्य, भनौईयां-नौईयां सोचां ते स्कीमा लेई राजेया्य गाकर प्रदेश सरकार के डेढ वर्ष के कार्यकाल में दर्ज उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया। विभाग की डीआई नसीम बाला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाती है परन्तु अशिक्षा और सूचना के अभाव में इन योजनाओं का भरपूर लाभ जरूरत मंद तबके तक नहीं मिल पाता। विभाग का यह प्रयास रहता है कि विकास योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियों की सही जानकारी लोगों तक पहुंच सके। इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर जारी की गई किताब को भी लोगों में बांटा गया। विभाग के कलाकारों ने सरकार की उपलब्धियां को बताने के अतिरिक्त स्थानीय जनता का पहाड़ी लोक गीतों के माध्यम से भरपूर मनोरंजन किया। देशराज ने भभला मियां मनेजरा्य, कुशल सूद ने भचल्ला चल्ला रे ड्राईवर गड्डी होले होले्य तथा निकेश ने भगोरी दा चित लगा चम्बे दिया धारा्य और अन्य कई बेहतरीन पहाड़ी गीत गाकर लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर प्रधान वेलफेयर क्लब व पंचायत सदस्य संदीप, प्रधान ग्राम पंचायत त्यारा चंचला देवी, उपप्रधान अशोक कुमार उपस्थित रहे।
पांच लाख स्कूली बच्चे देंगे पौधरोपण में योगदान: पठानिया
धर्मशाला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने बताया कि पौधारोपण अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 3000 से अधिक स्कूलों के लगभग साढ़े पांच लाख बच्चों को जोड़ा गया है। प्रदेश सरकार द्वारा इस अभियान की सफलता के लिए 3 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। पठानिया ने यह जानकारी आज वन विभाग के वन मण्डल, धर्मशाला द्वारा नड्डी में आयोजित पौधारोपण का शुभारम्भ करने के उपरान्त डल स्थित नागमंदिर में जनसभा को संबोधित कर हुए दी। पठानिया ने बताया कि पौधारोपण को सफल बनाने के लिए पौधों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसके लिए अब रखरखाव की अवधि को 3 साल से बढ़ाकर पांच साल किया गया है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के द्वारा 24 जुलाई से पौधरोपण का शुभारंभ किया गया है तथा इस वर्ष प्रदेश में 17500 हैक्टेयर भूमि में विभिन्न प्रजातियों के 3 करोड़ 25 लाख पौधे रोपित किये जायेंगेे। उन्होंने बताया कि पौधों को सुरक्षित रखने के लिये सडक़ के साथ-साथ तारबंदी हेतु कंकरीट का भी प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पौधरोपण के दौरान जंगलों में 25 प्रतिशत फलदार पौधे भी रोपित किये जायेंगे जिससे बन्दर बस्तियों के नजदीक न आयें। उन्होंने डल मेले के दौरान शौचालय तथा लाईट की व्यवस्थाओं बारे सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इससे पूर्व उन्होंने नड्डी में देवदार का पौधा रोपित किया। इस दौरान नड्डी में देवदार, हारसिंगार और बिल्लो के 100 से अधिक पौधे रोपित किये गये। सुनील राणा तथा युवक मंडल के सुक्कु धार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। निदेशक नार्थ जोन वन निगम आरएस बनियाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग की गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी। समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज कुमार, मुख्य अरण्यपाल एसडी शर्मा, अरण्यपाल अमिताभ गौतम, डीएफओ देव राज कौशल, आरपीडी मिड हिमालयन प्रोजेक्ट के डॉ0 पवनेश कुमार, डीएम वीके खट्टा, आरएस पटियाल, सुधीर शिवाल, सरोज भाई पटेल, एससी पटियाल, जीआईएस के निदेशक डॉ0 देवदत्त शर्मा, ग्ददी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालमन, गद्दी कल्याण बोर्ड के निदेशक देस राज, गोरखा कल्याण बोर्ड के कैलाश, पूर्व सैनिक लीग के सचिव कैप्टन मदन शर्मा, मीडिया प्रभारी विनय कुमार के अतिरिक्त क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ऊना जिला में इस वर्ष लगेंगे साढ़े चार लाख पौधे, अभियान में स्कूलों के बच्चे भी होंगे शामिल: अग्रिहोत्री
ऊना , 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह में बहेड़ा का पौधा लगाकर वन विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ और पोलियां में वन विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना जिला में इस वर्ष वन विभाग द्वारा 260 हेक्टेयर भूमि में साढ़े चार लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। पालकवाह में पौधारोपण की जो शुरूआत हुई है, उसके तहत यहां साढ़े सैंतीस कनाल रकबे में औषधीय महत्व के 1150 पौधे लगाये जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि ये पौधे तीन से चार साल की उम्र के हैं ताकि यहां जंगल जल्दी विकसित हो सके। इन पौधों को घंडावल स्थित विभाग की नर्सरी में तैयार किया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि वन धरती का श्रृंगार हैं और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में इनकी अहम भूमिका है। हिमाचल प्रदेश को अपनी असीम वन सम्पदा के लिए जाना जाता है औश्र प्रदेश सरकार वनों के संरक्षण व संवर्धन के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 17 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में इस वर्ष पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत अन्य प्रजातियों के अलावा 45 लाख औषधीय पौधे भी पूरे प्रदेश में लागये जाएंगे। इनमें अधिकतर जंगली फलों के पौधे होंगे ताकि जंगलों में वास करने वाले वन्य प्राणियों को जंगलों में ही खुराक उपलब्ध हो सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना जिला में पौधारोपण अभियान को एक जन आन्दोलन का रूप देने के लिए स्कूल के बच्चों को भी इसमें भागीदार बनाया जाएगा, ताकि जगह-जगह पौधारोपण हो सके। जिला में इस बार सागवान के पौधे भी लगाये जाएंगे। जिला में लैंटाना हटाने की मुहिम भी चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र विकास में अग्रणी होने के अलावा वनीकरण में भी नाम कमाए, इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे क्षेत्र में पौधारोपण अभियान में अपनी पूरी सहभागिता दर्ज कराने के साथ-साथ पीपल, बड़ व आमों के पेड़ों को भी बचाकर रखें।
मिनी चिडिय़ाघर बनाये जाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश
उद्योग मंत्री ने कहा कि पोलियां स्थित विश्राग गृह लम्बे अरसे से जीर्णशीर्ण स्थिति में था लेकिन अब तीन लाख रूपये खर्च करके इसे नया रूप दिया गया है। अभी 18-20 लाख रूपये की राशि खर्च करके इसे और विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे बीत क्षेत्र में कोई भी विश्राम गृह नहीं था, लेकिन पोलियां में वन विभाग के खूबसूरत विश्राम गृह में यह कमी पूरी की है। यहां से समूची घाटी का विहंगम दृश्य नजर आता है। विश्राम गृह के सामने तालाब का भी सौंदर्यकरण किया जाएगा ताकि यहां की रमणीयता में और वृद्धि हो। यहां सटे वन क्षेत्र में एक मिनी चिडिय़ाघर बनाये जाने की संभावनाएं तलाशने और विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दे दिये गये हंै। उन्होंने कहा कि ईसपुर में सवा करोड़ रूपये की लागत से नवीनतम टैक्नोलॉजी का वानर नसबन्दी केन्द्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने कांगड़ में खूबसूरत जलाशय का निर्माण किया है। इसके सौंदर्यकरण के दूसरे चरण में इसके ईर्द-गिर्द रेलिंग व पेड़-पौधे भी लगाये जाएंगे। दुलैहड़ में भी 50 लाख रूपये खर्च करके तालाब का सौंदर्यकरण किया जाएगा। पूबोवाल में तालाब के साथ 70 लाख रूपये की लागत से पार्क निर्मित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के तालाबों में मत्स्य पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। पूबोवाल के जलाशय में पिछले साल पंचायत द्वारा लाखों रूपये की मछली पैदा की गई। कांगड़ के तालाब में भी मछलियां डाली जाएंगी।
बीत क्षेत्र सिंचाई योजना के टेंडर अगले हफ्ते
उद्योग मंत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र की महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना के अगले हफ्ते टेंडर हो रहे हैं। रिकॉर्ड समय में यह योजना क्रियान्वित करके जनता को समर्पित की जाएगी। बीत की धरती को सिंचाई सुविधा मुहैय्या करवाना उनका सपना था, जो अब साकार रूप लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मकोडग़ढ़ व दुलैहड़ की दलित वस्ती में नये टयूवैल लगने जा रहे हैंं। अजौली-लालूवाल सडक़ चकाचक की जा रही है। झलेड़ा-बनखंडी सडक़े के टेंडर लगा दिये गये हैं। लालूवाल से जैजों-पालकवाह सडक़ चकाचक की जाएगी। पोलियां में आजादी के 65 साल बाद पहला टयूवैल लग रहा है। यहां हाई स्कूल को सीनियर सकैंडरी स्कूल के रूप में स्तरोन्नत किया गया है। नई जगह स्कूल भवन के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरित कर दी गई है।
नगर पंचायत बनने से टाहलीवाल के विकास को लगेंगे पंख
उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बद्दी के बाद टाहलीवाल हिमाचल प्रदेश का दूसरा बड़ा औद्योगिक कस्बा है, जहां इंडस्ट्री आ रही है। नगर पंचायत बनने पर यहां सीवरेज, नालों के निर्माण, पार्किंग, रेन शैल्टर व लाइटों के लिए पैसा आएगा। यहां सात हजार की आवादी है और शहरी विकास मंत्रालय नगर पंचायतों के विकास के लिए पैसा मुहैय्या करवाया जाता है। टाहलीवाल के विकास को भी नये पंख लगेंगे। चन्द मु_ी भर लोग अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि जनहित में विकास का एजैंडा पूरी ताकत से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पालकवाह में पीएचसी बनेगी। पंजाबर में अस्पताल बन रहा है। हरोली को सिविल अस्पताल का दर्जा दिया गया है। समूचे हरोली क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में विकास होता है, तो यहां के भाजपा नेताओं के दिल में नश्तर चुभने लगते हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा नेताओं के प्रति नहीं, बल्कि यहां की जनता के प्रति जबावदेह हैं, जिन्होंने उन्हें तीसरी बार चुनकर विधानसभा में भेजा है और इन लोकसभा चुनावों में भी मोदी की आंधी के बावजूद कांग्रेस को हरोली से सात हजार मतों की बढ़त दी है। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष औंकार शर्मा, स्वां परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक डॉ. सुरेश, अरण्यपाल हमीरपुर वृत प्रदीप ठाकुर, डीएफओ आरके डोगरा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण एनके शर्मा, अधीक्षण अभियंता आईपीएच एनके त्रिवेदी, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त डॉ. राजीव डोगरा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेखा राणा, हरोली ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु धीमान, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, हरोली इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल, कैप्टन शक्ति चन्द, तिलक राज पुरी, नक्षत्र सिंह, गुरदीप बोपाराय व मुकेश जसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मंडल पुरस्कृत
हमीरपुर, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने निर्मल भारत अभियान के तहत बिझड़ी ब्लाक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला मंडलों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंबोटा बहल महिला मंडल को प्रथम पुरस्कार के रूप में तीस हजार, वणी पंचायत को दूसरा पच्चीस हजार का नगद पुरस्कार, वडणी बल्याह को बीस हजार, मंगरोली महिला मंडल को 15 हजार, जंदराणा महिला मंडल कलोण को बारह हजार, लोहारली महिला मंडल को दस हजार, करेर, मोरसू उझयान, कठियाणा, चलसाई, दलचेहड़ा, कन्नड़ कठियाणा, सम्मण कोठी, नेरी तथा दबडियाना महिला मंडल को आठ-आठ हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर बीडीओ पृथ्वी पाल सिंह, बैहल के पंचायत प्रधान प्रेम सिंह, मीना देवी, कृष्णा चौधरी सहित विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
एच आर टी सी में विभिन्न ट्रेडों के लिए आवेदन आमन्त्रित: प्रदीप शर्मा
हमीरपुर, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर क्षेत्र में मोटर मकैनिक/ कारपैन्टर/ब्लेकसमिथ/टायरमैन के ट्रेडों के लिए पीस मील रेट बेसिस के आधार पर कार्य करने के ईच्छुक हिमाचल के मूल निवासियों से 8 अगस्त तक आवेदन पत्र आमन्त्रित हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर प्रदीप शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेडों के लिए शैक्षणिक योगयता दसवीं पास व आई टी आई मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र बैवसाईट 222.द्धह्म्ह्लष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि मोटर मकैनिक टेड के लिए साक्षात्कार 11 अगस्त,2014 व ब्लैकसमीथ तथा टायरमैेन के टे्रड के लिए साक्षात्कार 12 अगस्त 2014 और अन्य ट्रेडों के लिए साक्षात्कार 13 अगस्त 2014 को क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम के कार्यालय में 11 बजे होंगे। उन्होंने ईच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे आवेदन पत्र क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमााचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के कार्यालय से 50/-रूपए प्रोसेसिंग फीस का नगद भुगतान करके 8 अगस्त,2014 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।
जलजनित रोगों से बचाव को तैयार किया प्लान : लखनपाल
- हमीरपुर जिला में सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ
- स्वास्थ्य केंद्रों में क्लोरिन तथा जीवन रक्षक घोल मिलेगा निशुल्क
हमीरपुर, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि जलजनित रोगों से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है, इस के लिए राज्य सरकार ने ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को जलजनित रोगों की जानकारी देने के लिए प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में क्लोरिन तथा जीवन रक्षक घोल लोगों को निशुल्क उपलब्ध करवाने का प्रावधान भी किया गया है ताकि जल जनित रोगों से बचाव हो सके। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को जोनल अस्पताल हमीरपुर में सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमीरपुर जिला में जनवरी 2013 से लेकर दिसंबर 2013 तक डायरिया के कुल 306 मामले उजागर हुए थे जबकि जनवरी 2014 से जून 2014 तक डायरिया के 97 मामले अब तक उजागर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उल्टी दस्त तथा आंत्रशोथ दूषित जल से फैलने वाले रोग हैं जो जानलेवा भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से जल जनित रोगों से निपटने के लिए सघन डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम आरंभ किया गया है। लखनपाल ने कहा कि बरसात के मौसम में जलजनित रोगों की आशंका बनी रहती है जिसके चलते ही आईपीएच विभाग के अधिकारियों को भी शुद्व पेयजल लोगों को उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं इसके अतिरिक्त पेयजल के सेंपल इत्यादि नियमित तौर पर भी लिए जा रहे हैं ताकि जल जनित रोगों से लोगों का बचाव किया जा सके। इससे पहले सीएमओ पीआर कटवाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े के तहत लोगों को जलजनित रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने लोगों को हिदायतें देते हुए कहा कि स्वच्छ जल का उपयोग करें तथा पानी उबाल कर पीएं, पानी दूषित होने की आशंका पर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में क्लोरिन मिला पानी पीएं। बाल्टी भर पानी में क्लोरिन की एक गोली डालें तथा बावडिय़ों तथा चश्मों का पानी उबाल कर या क्लोरिन की गोली डालकर ही प्रयोग करें। घर की टांकियां नियमित तौर पर साफ करें। इस अवसर पर केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, एपीएमसी के अध्यक्ष प्रेम कौशल, केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा, कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश लखनपाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राकेश रानी, सेवादल के जिला समन्वयक जगजीत सिंह, महासचिव राजेश कुमार, सेवादल के मीडिया प्रभारी अश्वनी चौहान, कौश्लया देवी, डा शशि कुमार, शहरी इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी चेतन लखनपाल, सेवादल के वरिष्ठ नेता हरीश चोपड़ा, प्रवक्ता अश्वनी शर्मा, महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष रीता खन्ना, हिमाचल राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य संजीव कुमार ठाकुर सहित जिला चिकित्सा अधिकारी डा जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा हरविंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
सीपीएस ने अस्पताल में लिया सुविधाओं का जायजा
हमीरपुर, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को जिला क्षेत्रीय अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान सीपीएस ने प्रत्येक वार्ड में जाकर रोगियों का कुशलक्षेम भी पूछा तथा उनके अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली गई। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि जोनल अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक के उपचार की सुविधा का प्रावधान भी कर दिया गया है इसके अतिरिक्त शिशु वार्ड को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रिक्त पदों को भी प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है ताकि रोगियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आए। सीपीएस ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत माता एवं नवजात शिशु को अस्पताल से घर तक निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके उपरांत सीपीएस ने जिला के प्रशासन के साथ आवश्यक बैठक आयोजित कर विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी ली गई।
जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक 30 को
हमीरपुर 28 जुलाई (सिद्धार्थ शर्मा)। उद्योग श्रम, रोजगार एवं जनसंपर्क मंत्री मुकेश अज्न्हिोत्री बुधवार, 30 जुलाई को प्रात: 11 बजे हमीरपुर के बचत भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त बलवान चंद ने देते हुए बताया कि बैठक की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सभी गैर सरकारी सदस्यों एवं अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए सूचित कर दिया गया है।
हमीरपुर महाविद्यालय में ईनामी ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 4 अगस्त को
हमीरपुर, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन 4 अगस्त को प्रात: साढ़े दस बजे किया जा रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता को रामा कृष्णा नंदा स्वतंत्रता सेनानी मैमोरियल ट्रस्ट व बनारसी दास एंड सन्ज के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। ट्रस्टी हरीश नंदा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लिए 6 किलोमीटर व पुरूष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ होगी। प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले धावक को क्रमश: 5100, 3100 व 2100 रूपये व स्मृति चिन्ह व चौथे व पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रूपये व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा। अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए महाविद्यालय हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डा. पवन वर्मा से 94180—39888 व 94180—12701 पर स पर्क कर सकते हैं।
दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित
हमीरपुर, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। जिला प्रबन्धक उद्योग विभाग लालमन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम द्वारा चालू वित्त बर्ष के दौरान हमीरपुर के अनुसूचित जाति के परिवारों के युवाओं-युवतियों को दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। ईच्छुक युवा आवेदन पत्र 14 अगस्त तक जिला प्रबन्धक कार्यालय हि0प्र0 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम हमीरपुर में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिनकी वार्षिक आय 22 हजार रूपए से कम है वे इस प्रशिक्षण के लिए पात्र हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में मोटर ड्राईविंग, बैल्डर, मोटर मकैनिक, ब्यूटिशियन, कम्पयूटर, ईलैक्ट्रीशियन तथा कङ्क्षटग टैलरिंग व्यवसायों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी को 500/रूपए प्रतिमाह की दर से बजीफा दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण संस्थानों को भी मानदेय निगम द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्हांने बताया कि मोटर ड्राईविंग , बैल्डर, मोटर मकैनिक, ब्यूटिशियन, ईलैक्ट्रीशियन के लिए शैक्षणिक योगयता दसवीं पास व कम्पयूटर के लिए शैक्षणिक योगयता दस जमा दो होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ईच्छुक युवा आवेदन पत्र के साथ हिमाचली प्रमाण पत्र , अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र , आई आर डी पी परिवार से सम्बन्धित हो या आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 22 हजार रूपए से अधिक न हो का प्रमाण पत्र तथा आयुसीमा 18 से 35 बर्ष के बीच, शैक्षणिक योगयता प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो संलग्र करना अनिवार्य है।
जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दे दिया
हमीरपुर, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। 60 दिनों के अपने अल्पकार्यकाल में ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दे दिया है। यह बात सोमवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि देश के अति महत्वपूर्ण काले धन के मुद्दे पर एसआईटी का गठन करके मोदी सरकार ने अति सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए विशेष सिंचाई योजना का प्रावधान बजट में किया गया है। जिससे देश भर के किसानों ने राहत की संास ली है। अजय शर्मा ने कहा कि मेरी सरकार नाम से बेवसाइट लॉंच करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारदर्शी सरकार देने का जहां अपना वायदा पूरा किया है वहीं इससे जनता और सरकार के बीच दूरी को भी कम करने का प्रयास किया है। दो महीनों में ही कई देशों की यात्रा कर भारत के कूटनीतिक स्तर पर आगे बढऩे की पहल की है। व्रिक्स सम्मेलन में भारत की धाक जमाकार प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत जहां विकास के लिए हर सकारात्मक सहयोग देने के लिए राजी है वहीं वह अन्य पड़ोसी देशों से भी सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रखता है। प्रधानमंत्री द्वारा अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और भाजपा सांसदों को किसी भी रिश्तेदार या नजदीक संबंधी कोअपने निजी सचिव या अन्य पदों पर न रखने क निर्देश देकर भाई भतीजावाद की संस्कृति से देश को मुक्ति दिलाने का प्रयास किया है। अपने मंत्रियों को 100 दिन का रोड़ मैप तैयार करने और समय-समय पर इसकी समीक्षा करने से भाजपा और एनडीए के कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने वायदे को पूरा किया है। नौकरशाहों में भी कार्य संस्कृति से बढऩे से देश की जनता में एक नई उम्मीद जगी है। कंाग्रेस की गलत नीतियों के कारण लगातार बढ़ी महंगाई को रोकने के लिए भी मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के संासद अनुराग ठाकुर ने भी बजट में ऊना से हमीरपुर के लिए रेलवे लाइन के सर्वे का प्रावधान बजट में करवाकर क्षेत्र की जनता से किए वायदे को पूरा किया है।
अनुराग ठाकुर के प्रयासों से मिली धर्मशाला को वनडे मैच की मेजबानी
हमीरपुर, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत औ वेस्टइंडीज के मध्य वनडे मैच का आयोजन करवाए जाने के बीसीसीआई के फैसले का भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने जोरदार स्वागत किया है। प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्यारे लाल, अनिल ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री राकेश ठाकुर एवं विजय पाल सिंह सोहारू, आदर्श कांत, देशराज शर्मा, रसील सिंह मनकोटिया, जिला परिषद सदस्य राजकुमारी, महिला मोर्चा की संतोष जसवाल, ऊषा बिरला, सरला डोगरा, युवा मोर्चा के अजय रिंटू, पंकज मिन्हास, गजण राम शर्मा, सुरेश सोनी आदि भाजपा नेताओं ने सोमवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि एचपीसीए अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर के अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि मैच के आयोजन से जहां हिमाचल का नाम विश्व के मानचित्र पर उभरेगा वहीं हिमाचल के लोगों को इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। धर्मशाला में मैच के आयोजन से टैक्सी आपरेटर, बस आपरेटर, होटल मालिकों, ढाबा मालिकों एवं अन्य दुकानदारों को एक ही दिन में हजारों रुपए की आमदनी होती है। इस आयोजन से प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। भाजप नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार को भी एचपीसीए को ऐसे आयोजनों के लिए सहयोग देना चाहिए।