बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बिजली के तार बरामद किए हैं। इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि पुलिस टीम ने बांसा गांव में छापेमारी कर 13,900 डेटोनेटर और बड़ी मात्रा में बिजली के तार बरामद किए हैं, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस जगह पर विस्फोटक किसने और क्यों रखे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सूत्रों के अनुसार नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में विस्फोटक का प्रयोग नक्सलियों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम देने के लिए भी किया जाता रहा है। इसके अलावा अवैध पत्थर खनन के लिए भी इस क्षेत्र में विस्फोटकों का प्रयोग माफियाओं द्वारा किया जाता है।