सोमवार शाम को ईद का चांद दिखाई दिया। चांद दिखने के बाद आज पूरे देश में ईद मनाई जाएगी। दिल्ली फतेहपुरी शाही मस्जिद व जामा मस्जिद के इमामों ने देश भर में चांद देखे जाने की पुष्टि की है। चांद के दीदार होते ही लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्वीट कर लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह त्योहार देश की आपसी सौहार्द की प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करेगा। पूरे विश्व को भारत की मिश्रित संस्कृति का संदेश देगा। राष्ट्रपति ने टि्वटर पर बधाई संदेश में कहा कि लोग इस दिन जश्न मनाते हैं क्योंकि यह पवित्र रमजान महीने की समाप्ति का प्रतीक है।
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वे आशा करता हैं कि यह त्योहार हमारे जीवन को भाईचारे और वंचितों के प्रति सहानुभूति की भावना से समृद्ध करेगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है। उधर, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली वालों को ईद उल फितर की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ईश्वर सभी देशवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखे। यह त्यौहार एकता, दया और सहिष्णुता का संदेश देता है।
रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर मनाया जाने वाला ईद का त्योहार खुशियां बांटने और भाईचारे का प्रतीक है। देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में आज सुबह से ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सोमवार को ईद का चांद दिखने के साथ ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के मौलाना इमाम अहमद बुखारी ने एलान किया कि ईद मंगलवार को मनाई जाएगी।
सुबह से ही लोग नमाज अता करने के लिए मस्जिदों का रुख करेंगे। दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग हर साल की तरह इस बार भी ईद की नमाज अदा करने पहुंचेंगे। सोमवार को चांद देखने के बाद दिल्ली समेत देश के बाकी हिस्सों में लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।