दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट से पिछले साल के आखिर में भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद संन्यास ले लिया था। साथ ही उन्होंने संकेत दे दिए थे वह 2015 में होने वाले आईसीसी विश्व कप में हिस्सा लेना चाहते हैं। श्रीलंका दौरे पर हालांकि खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया। श्रीलंका दौरे पर उन्होंने क्रमश: 0, 1 और 4 रन बनाए।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) द्वारा जारी बयान में 38 वर्षीय कैलिस ने कहा, "मुझे श्रीलंका दौरे पर महसूस हुआ कि विश्व कप खेलना मेरे लिए दूर की कौड़ी है। मेरी क्रिकेट की यात्रा शानदार रही और इसके लिए मैं प्रशंसकों, प्रायोजकों और सीएसए को धन्यवाद देता हूं।"कैलिस ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए और बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर के लिए टी-20 मैच खेलना जारी रखेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में एक युग बिता चुके कैलिस ने 44.36 की औसत से 328 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 17 शतक और 86 अर्धशतक जमाए और कुल 11,579 रन बनाए। कैलिस ने 25 टी-20 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 666 रन बनाए। वह अकेले ऐसे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में 10,000 से ऊपर रन बनाए हैं।
कैलिस ने पिछले साल दिसंबर में डरबन में भारत के खिलाफ मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टेस्ट क्रिकेट में कैलिस के नाम 55.37 की औसत से 13,289 रन दर्ज हैं। उन्होंने 166 मैचों में 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए। सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गाट ने कैलिस को क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक बताया।
सीएसए के बयान में लोर्गाट ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक कैलिस की सेवाएं पाकर सौभाग्यशाली रहा। निस्संदेह तौर पर वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।"