जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न
सीहोर, 01 अगस्त,2014, जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई। बैठक में श्री धर्मेन्दंिसह चैहान अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री मायाराम गौर उपाध्यक्ष जिला पंचायत, श्री रंजीत सिंह गुणवान विधायक आष्टा एवं जिला पंचायत के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक आरंभ होने से पूर्व सभी जनप्रतिनिधियांे द्वारा जिला प्रांगण में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत निर्वाचन में उपयोग में आने वाली ई0वी0एम0 मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी श्री जैन प्राध्यापक चंद्रशेखर स्ना0 महा0 विद्यालय द्वारा दी गई। बैठक में उद्यानिकी विभाग, विद्युत विभाग, खेल कूद विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना आदि के संबंध में जो निर्णय गत दिवस लिये गये थे उनके पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। जिला पंचायत सदन द्वारा जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत में एक स्थान पर न्यूनतम 10 हेक्टेयर शासकीय भूमि पशु पालन विभाग योजना द्वारा चारागह विकास का निर्णय लिया गया है इसमें सीहोर विकासखंड में सीलखेडा एवं धबोटी, आष्टा में मालीपुरा, नसरूल्लागंज में पांडागांव, बुधनी में जावहरखेडा का चयन किया गया है। पशु पालन विभाग में संचालित पशु चिकित्सालयों में पशुओं के लिये पानी की व्यवस्था हेतु लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये एवं पशु चिकित्सालयों में उपचार लाये गये पशुओं के लिये उपचार कक्ष निर्माण हेतु जिला पंचायत से परफारमेेंस ग्रान्ट मद से धन राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। सदन द्वारा मछली पालन विभाग स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत छात्रों का अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिले इस हेतु अध्यक्ष श्री चैहान द्वारा सभी सदस्यों से अपने क्षेत्र की शालाओं में जाकर निरीक्षण करने की अपेक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर.आर. भोसंले द्वारा जन सामान्य को अपनी शिकायते एवं समस्यायें शासन तक पहुंचाने एवं उनके निराकरण कराने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा आरंभ की गई 181 टोल फ्री न0 की जानकारी सदन को दी गई।
महिलाओं के कौषल उन्नयन के अन्तर्गत, निःषुल्क सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रषिक्षण का षुभारंभ
सीहोर, 01 अगस्त,2014, नेहरू युवा केन्द्र, सीहोर द्वारा नई क्रान्ति युवा मण्डल, पचामा के सहयोग से महिलाओं को निःषुल्क सिलाई व ब्यूटिपार्लर का प्रषिक्षण का षुभारंभ ग्राम पचामा में किया गया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक श्री षषांक गुबरेले द्वारा महिलाओं को विभिन्न जानकारी दी गई तथा उन्हे उक्त प्रषिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही वर्तमान में अपना परचम लहरा रही महिलाओं के बारे में बताते हुए उपस्थित महिलाओ को अभिप्रेरित किया ताकि महिलाऐं कौषल उन्नयन विकास के अन्तर्गत इस प्रषिक्षण का लाभ उठा सके तथा आगे बढ़े। इसी तरह प्रषिक्षण से सम्बधी समस्त जानकारी महिलाओं को दी गई जिसमें तीन माह प्रषिक्षण की समयावधि है तथा प्रषिक्षण सिलाई व ब्यूटी पार्लर है जो 31 जुलाई से 31 अक्टूवर तक चलेगी। जिसके द्वारा ग्रामीण महिलाए अपनी प्रतिभाओं को और आगें बढ़ाए व देष के विकास में सहभागी बनें। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने हरियाली महोत्सव पर पौधारोपण कर सराहनीय योगदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल श्री नीरज तिवारी तथा आभार प्रषिक्षिका कु. प्रिया ठाकुर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, सीहोर के एन.वाई.सी सतीष नागर, अनिता राय, उपासना विनोदा भी उपस्थित थे।
दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र के सीहोर संस्करण का लोकार्पण
सीहोर । 01 अगस्त 2014, राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ से प्रकाषित दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र के सीहोर संस्करण का समारोहपूर्वक लोकार्पण श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यालय में हुआ। इस मौके पर स्थानीय विधायक सुदेष राय , दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र के रीजनल हेड अषोक प्रजापति ,संचालक सुमीत लक्षवानी,भोपाल संभागीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया तथा समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रमुख के0जी0बैरागी उपस्थित थे। इस मौके पर लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सुदेष राय ने कहा कि दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। मैं उम्मीद करता हूॅ कि यह समाचार पत्र जनता की कसौटी पर खरा साबित होगा । समारोह को सम्बोधित करते हुए दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र के रीजनल हेड अषोक प्रजापति ने कहा कि यह पत्र जनता और सरकार के बीच सेतू का कार्य करेगा । जनोन्मुखी पत्रकारिता पर आधारित यह समाचार पत्र नए तेवरों और नए कलेवर में पाठकों को पसंद आएगा। इस अवसर पर भोपाल संभागीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया ने कहा कि पत्रकारिता फूलों की सेज नही काॅटो भरा ताज है। आज के दौर में बाजारीकरण और प्रतिस्पर्धा के चलते पत्रकारिता में चुनौतियाॅ कम नहीं है । ऐसे में आवाम को जागरूक करने की जबाबदेयी सबसे बड़ी चुनौती है। इस मौके पर स्वागत भाषण समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रमुख के0जी0बैरागी ने दिया । इससे पहले लोकार्पण समारोह में आए अतिथियों का स्वागत समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रमुख के0जी0बैरागी ने किया । इस मौके पर अतिथियों ने राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ से प्रकाषित दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र के सीहोर संस्करण का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया । इस अवसर पर संचालन श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप चैहान ने किया । इस मौके पर पत्रकार राधेष्याम भावसार ,षैलेष तिवारी, हरी पालीवाल,अखिलेष गुप्ता ,सुनील षर्मा ,डाॅ0 अनीस खान , इसरार खान ,चंदर मेंवाड़ा ,ए0आर0षेख मंुषी,अनिल सक्सेना ,राजेन्द्र व्यास ,घनष्याम यादव, नरेन्द्र खंगराले,सचिन,बब्बल गुरू ,ओमप्रकाष मालवीय , सुनील वर्मा ,सुरेष सोनी आदि उपस्थित थे।