Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अगस्त)

$
0
0
जिला योजना समिति में कांग्रेस ने उठाये मुद्वे

झाबुआ ----जिला योजना समिति में आज हुई बैठक में कांग्रेस के सदस्यों ने जिले की समस्या के सबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया तथा समस्याओं के निराकरण के सबंध में तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई जिसे मंत्री जी ने भी स्वीकार करते हुए समस्या के निदान का आश्वासन दिया। जिला योजना समिति की सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बैठक में प्रभारी मंत्री के समक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली की जांच की मांग करते हुए बताया कि सरपंचों के प्रस्ताव अनुसार विभाग हेण्डपंप खनन नहीं कर रहा है तथा कर्मचारी एवं उपयंत्री अपने अपने हिसाब से मनमर्जी से हेण्डपंप खनन कर रहे है जिससे आम जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा वही शासकीय धन की बरबादी हो रही है। मंत्री से मांग की गई की जहां अति आवश्यक हो वही पर हेण्डपंप खनन किये जावे न कि व्यक्तिगत किसी की मांग पर । कलावती भूरिया ने मंत्री जो अवगत कराया गया है झाबुआ ब्लाक में मनचाही स्थानों पर विभाग ने हेण्डपंप खनन किये गये है । सुश्री भूरिया ने जिले में अध्यापकों की भत्र्ती का मुद्वा उठाते हुए कहा कि जिले में अनेक शालाओं में शिक्षक नहीं है जिससे अध्यापन कार्य में परेशानीया हो रही है इस पर मंत्रीजी ने अतिथि शिक्षक रखने का आश्वासन दिया किन्तु सुश्री भूरिया ने संविदा शाला शिक्षक के अनेक पद रिक्त है किन्तु शासन उन पदों पर शीघं्र भत्र्ती करने की मांग की गई। साथ चिकित्सा विभाग में भी अनेक पदों पर शीघ्र भत्र्ती की मांग की गई। कांग्रेस के सदस्य चन्द्रवीरसिंह राठौर, मानसिंह मेडा, गेन्दाल डामोर, अकमालसिंह आदी ने भी मुद्वे उठाते हुए कहा कि जिले में सरकार द्वारा कृर्षि विभाग की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिले में अनेक स्थानों पर सोयाबीन का खराब बीज होने से अंकुरण ही नही हो पाया जिससे किसानों को काफी आर्थिक हानी उठानी पडी। साथ ही सदस्यों ने आंगनवाडी भवनों की भी मांग की गई तथा रोजगार गारंटी, बीआरजीएफ, तथा वृद्वावस्था पेश्न योजना एवं अन्य योजनाओं में सरकार की ओर से राशि प्राप्त नहीं हो रही है । तथा तत्काल राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह ने जनता की शिकायत पर स्वास्थ्य केन्द्र करवड में संविदा महिला चिकित्सक को हटाने की मांग की एवं अवगत कराया कि उनका कार्य व्यवहार मरिजों के साथ अच्छा नहीं है इसी प्रकार स्वास्थ्य केन्द्र सांरगी में भी केवल चिकित्सक है वहां पर वार्ड बाय, ड्रेसर एवं अन्य कर्मचारीयों के पद रिक्त है इसे तत्काल भरने की मांग भी गई है। तो वही जिला पंचायत सदस्य श्री गेन्दाल डामोर द्वारा काकनवानी में कन्या हाईस्कूल खोलने की मांग की गई। कांग्रेस सदस्यों द्वारा छात्रावास में छात्रों को शतप्रतिशत प्रवेश दिये जाने की मांग की गई तथा जिले में मध्यान्ह भोजन योजना एवं पोस्ट आफिस  के घोटाले की न्यायायिक जांच शीघ्र पूर्ण कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की गई ।

ध्यान साधना आत्म साक्षात्कार का श्रेष्ठतम मार्ग :  आचार्य रवीन्द्रसूरि
  • गुरुवार को होगा भव्य केशर जलाभिषेक

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने ज्ञान चर्चा में बताया कि ध्यान साधना आराधक को प्रभु साक्षात्कार करवाने में सक्षम हैं और यही आत्म कल्याण का श्रेष्ठ मार्ग है । इसके लिये आराधक स्वयं को एकाग्र करें व अपने मन पर अंकुश रखकर अपनी श्वांस पर नियंत्रण रखें । ऊँ शब्द को नाभी पर जोर देते हुए ह्रदय पर अर्हं का ध्यान करें व मस्तक पर नमः शब्द का गुंजन करें । यह तीनों शब्द जब ब्रह्माण्ड में गुंजन करेगें तब यह शब्द मंत्र बनकर नाभी चक्र में प्रवेश करेगा । तब व्यक्ति आत्म कल्याण के क्षेत्र में स्वयं को प्रभु के समीप पायेगा । ध्यान साधना ही आत्म साक्षात्कार का श्रेष्ठतम मार्ग ज्ञानीयों ने बताया है । ध्यान साधना में मस्त आराधक दुनिया के सारे प्रपंचों से मुक्त हो जाता है व स्वयं को परमात्मा शक्ति प्राप्त करने में सक्षम समझता है । ध्यान साधना करने वाले आराधक का चित कभी भी फालतु कामों में नहीं भटकता है । णमोकार महामंत्र आराधना के आराधकों को आचार्य श्री ने बताया की णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधक माला के जाप में यदि एकाग्रता के साथ ध्यान अवस्था में जाप करते है तो उनकी आराधना उन्हें आत्म कल्याण के क्षेत्र में निश्चित रुप से सफलता के सौपान तक ले जायेगी । प.पू. मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने णमोकार महामंत्र आराधना के चतुर्थ दिवस णमोकार महामंत्र के चतुर्थ पद णमो उवझायाणं में विराजित उपाध्याय भगवंत की महिमा आराधकों को बताते हुऐ कहा कि श्री मोहनखेड़ा तीर्थ का नामकरण दादा गुरुदेव के प्रिय शिष्य उपाध्याय श्री मोहनविजयजी म.सा. के नाम पर किया गया । उपाध्याय श्री मोहनविजयजी म.सा. काफी सरलमना, सेवाभावी, स्वाध्याय प्रिय थे । उपाध्याय भगवंत सभी संघ के आधार होते है । स्वयं तो स्वाध्याय में लीन रहते है और अपने ही गच्छ के साधु - साध्वी भगवंतों को भी ज्ञानार्जन करवाते है वे समता रस के भण्डार होते है । ज्ञानियों ने बाह्य और अभ्यंतर तप बताया है । स्वाध्याय को भी ज्ञानीयों ने तप की श्रेणी में रखा है। उपाध्याय श्री मोहनविजयजी म.सा. अपार ज्ञान के भण्डार से युक्त से होने के बाद भी विनय गुण से परिपूर्ण थे और उनकी विनयशीलता के कारण दादा गुरुदेव ने मोहनखेड़ा तीर्थ उनके नाम पर रखा जो आज विश्व विख्यात हो चूका है । ज्ञान के क्षेत्र में हमेशा गुणों की ही पूजा होती है । मुनिश्री ने प्रवचन के दौरान उपाध्याय श्री उदयरत्नविजयजी म.सा. एवं श्री विनयरत्नविजयजी म.सा. के जीवन में साहित्य निर्माण एवं संकलन के साथ उनके जीवन वृतांत पर विस्तृत प्रकाश डाला । आज प्रवचन के दौरान दादा गुरुदेव के तृतीय चरण के केशर जलाभिषेक का लाभ शिमोगा महिला मण्डल द्वारा लिया गया । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 22 आराधक आराधना कर रहे है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधना कर रहे आराधकों के साथ 200 से अधिक आराधक एकासने के साथ आराधना कर रहे हैं । तीर्थ पर मासक्षमण महामृत्युंजय तपाराधना भी जारी है 

जिले में अब तक कुल 342.6 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 342.6 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 796.3 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 27.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 54.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 12.6 मि.मी., थांदला में 15.6 मि.मी., रानापुर में 19.0 मि.मी, मेघनगर में 34.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 45.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

रात्रि विश्राम और भ्रमण नहीं करने वाले अधिकारियों को
  • कारण बताओं सूचना पत्र जारी करे --प्रभारी मंत्री श्री आर्य
  • प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ ----पेयजल एक मूलभूत आवश्यकता है जहाॅ अतिआवश्यक है, वहाॅ हेडपम्प खनन करवाये। पेंशन के हितग्राहियों की पेंशन का भुगतान जल्द से जल्द करवाये। छात्रावास एवं अस्पताल की व्यवस्थाएॅ नियमित सुचारू रूप से संचालित हो सुनिश्चित करे। विभागीय अधिकारी प्रतिमाह 2 बार ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि विश्राम करे। चैपाल लगाकर चर्चा करे। उक्त निर्देश आज 5 अगस्त को जिले के प्रभारी मंत्री एव श्रम, पिछडावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त धुमक्कड एवं अर्द्धधुमक्कड कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन अंतरसिंह आर्य ने संबंधित अधिकारियों को दिये। विगत बैठक में दिये गये निर्देशानुसार गाॅव भ्रमण एवं रात्रि विश्राम नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की एवं सभी अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही अगली बैठक में हर जिला अधिकारी के दौरो एवं रात्रि विश्राम की समीक्षा करने की बात कही। शत-प्रतिशत प्रसव संस्थागत हो यह सुनिश्चित किया जाये। प्रसव के बाद जननी को नियमानुसार 48 घण्टे अस्पताल में स्टें करवाये एवं जननी तथा बच्चे को जननी एक्स प्रेस वाहन से ही घर पर छुडवाये। संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित नर्स की जिम्मेदारी फिक्स करे कि वह प्रसव के बाद 48 घण्टे तक जननी को अस्पताल में रखे एवं उनके खान-पान एवं दवाईयों का ध्यान रखे। तथा जननी एक्स प्रेस वाहन से उसे घर छुडवाये उक्त निर्देश स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने सीएमएचओ डाॅ. रजनी डाबर को दिये। जिस मोहल्ले में आंगनवाडी संचालित है, भवन भी उसी मोहल्ले में बनाया जाये। निजी व्यक्ति यदि जमीन देता है, तो उससे दानपत्र भरवाले। पोषण आहार पर विशेष ध्यान दे। जो आंगनवाडी कार्यकत्र्ता आंगनवाडी केन्द्र नहीं खोलती है उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट को दिये। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना में नियमानुसार अधिक से अधिक रोड बनवाने के लिए ई.ई. आरईएस श्री खान को निर्देशित किया। सोसायटी स्तर तक उर्वरक पहुॅचाने एवं कामलिया कीट नियंत्रण के लिए गाॅवों में पहुॅचकर किसानो को विशेष परामर्श देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिये गये। राणापुर में थाना परिसर में मीटिंग हाॅल बनाने के लिए 9 लाख 98 हजार का अनुमोदन जिला योजना समिति द्वारा किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने निर्देशित किया कि जिले के पुराने छात्रावास आश्रम, जो कि जीर्ण-शीर्ण हो गये है, उन्हे पुनः बनवाये छात्रावास/आश्रम में कार्यरत अंशकालिक कर्मचारियों को कलेक्टर दर से मजदूरी भुगतान किया जाये। जिले में शिक्षको का युक्ति युक्तकरण किया जाये। राजीव गाॅधी विद्युतीकरण योजना में जिन लाइनों का कार्य पूर्ण हो गया है, उनमें विद्युत सप्लाई चालू करवाने के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल  बी.एम.गुप्ता को निर्देश दिये। सहायक संचालक पिछडावर्ग को कन्या छात्रावास को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट करवाने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यवाही की शुरूआत कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में विधायक झाबुआ  शांतिलाल बिलवाल,विधायक थांदला  कलसिंह भाभर, पुलिस अधीक्षक एस.पी.सिह, डीएफओ  नाहरसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस. सहित विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रभारी मंत्री ने छात्रावासों का निरीक्षण किया।
बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास एवं अन्य पिछडा वर्ग ने निर्माणाधीन कन्या छात्रावास भवन का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएॅ देखी तथा आवश्यक सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए रोटी को चख कर देखा। स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होने प्राचार्य को निर्देशित किया कि वह सभी पात्र बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र स्कूल के माध्यम से बनवाये। स्कूल एवं छात्रावास की बालिकाओं से पूछा कोई समस्या हो तो बताये।

जनसुनवाई में 139 आवेदन प्राप्त

झाबुआ--- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 3.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित 139 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन अपर कलेक्टर श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है।

किटनाशक दवा पिने से मौत

झाबूआ---फरियादी टिटिया पिता नरसिंह भूरिया, उम्र 17 वर्ष, निवासी खेडी ने बताया कि (01) मृतक नरसिंह पिता मानसिंह उम्र 45 वर्ष, (02) संतु पति नरसिंह, उम्र 42 वर्ष निवासीगण खेड़ा की  जहरीली कीटनाशक दवाई पीने से मृत्यू हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 23/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी मे डूबने से मौत
          
झाबूआ---फरियादी हकरिया पिता दितिया डामोर, उम्र 40 वर्ष, जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि रानु पिता दीपक डामोर, उम्र 10 वर्ष निवासी पिपलिया की मृत्यू पानी में डूबने से हो गयी थी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 24/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>