- मारने वाला युवक बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा का खासमखास, दवाब के चलते सुस्त पड़ गयी है पुलिस
- कार्रवाई न होेने से आक्रोशि ग्रामीणों ने बाइक फूंका, पथराव से बुलोरों सहित कई वाहनों के सीसे टूटे, हाईवे जाम
उत्तर प्रदेश के भदोही में मंगलवार को दिनदहाड़े सपा नेता श्यामलाल यादव ने सतीश चंद्र मौर्य नामक 36 वर्षीय युवक को अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी, जिससे युवक की मौत हो गयी। मारने वाला युवक सपा के बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा का दाहिना हाथ है। घंटेभर बाद भी इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से पजिन सहित ग्रामीणों का धैर्य का बांध टूट गया और शव को सड़क पर रखकर हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान मनबढ़ हमलावार उसके सहयोगियों द्वारा ताबड़तोड़ कई चक्र फायरिंग व करीबियों को गोली मारे जाने की धमकी से आक्रोशित ग्रामीणों सड़क पर जा रही दो लोगों की न सिर्फ बाइक फूंक दी, बल्कि लगातार पथराव करने से दो बुलारों सहित कई वाहनों के सीसे चकनाचूर हो गए।
घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के भोरीपुर-जखाव का है। कहा जा रहा है कि इस मामले में विधायक के दवाब से पुलिस ढिली पड़ गयी है। पुलिस के मुताबिक आज गांव में मेला का आयोजन किया गया था। मेले में मंदिर में कीर्तन कराने के विवाद को लेकर कहासुनी हो गयी। बात काफी बढ़ जाने पर श्यामलाल यादव ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। रेफर के थोड़ी ही देर बाद युवक की मौत हो गई। घटना के चलते गांव में दहशत व तनाव बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर रपट दर्ज की जायेगी। शांति बनाएं रखने के लिए गांव पुलिस व पीएसी की तैनाती कर दी गयी है। हमलावर फरार है।
---सुरेश गांधी---