इंग्लैंड दौरे पर पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला और एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने केरल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन और लेग स्पिन गेंदबाज एवं हरफनमौला कर्ण शर्मा को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुंबई स्थित मुख्यालय में अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति की बैठक में एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का चयन किया गया। बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने कहा कि चयनकर्ताओं ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखा। पटेल ने कहा, "चयनकर्ताओं ने श्रृंखला के लिए युवा खिलाड़ियों को ध्यान में रखा। एकदिवसीय श्रृंखला के लिए लगभग सभी युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है।"
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सैमसन ने हाल ही में आस्ट्रेलिया में हुए लीस्ट-ए मैचों की चतुष्कोणीय श्रृंखला में विजेता रही भारत-ए टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए। कर्ण शर्मा को भी आईपीएल के सातवें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किए गए शानदार प्रदर्शन का लाभ मिला। पटेल ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में भारतीय दल का हिस्सा अमित मिश्रा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
इशांत शर्मा के बारे में पटेल ने कहा, "इशांत की चोट तेजी से ठीक हो रही है तथा उनके पांचवें टेस्ट में टीम में वापसी करने की संभावना है।"विराट कोहली के नेतृत्व में बांग्लादेश दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी को भी टीम में बरकरार रखा गया है।
टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, मोहित शर्मा, अंबाती रायडू, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा।