कृषि मंत्री बिसेन का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 8 अगस्त को प्रात: 7 बजे बालाघाट से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें तथा जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में प्रात: 11 बजे से आयोजित जलवायु परिवर्तन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगें। दोपहर एक बजे वे जे.एन.के.व्ही.व्ही. जबलपुर के प्राध्यापक संघ व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगें। दोपहर 2 बजे वे ठक्कर ग्राम पहुंचेंगें और श्री रामजी अग्रवाल, अमर सिंह जाट एवं स्व. श्री संदीप भाटिया के निवासपर परिवारजनों से भेंट करेंगें। मंत्री श्री बिसेन शाम 5.30 बजे डूमना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें और रात्री8.35 बजे दिल्ली पहुंचेंगें तथा रात्री 9 बजे केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भेंट करेंगें। श्री बिसेन मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में रात्री विश्राम करने के बाद 9 अगस्त को प्रात: 10 बजे भाजपा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगें तथा दिल्ली से रात्री 9 बजे ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना होंगें और 10 अगस्त को प्रात: 7 बजे भोपाल पहुंचेंगें।
प्लास्टिक के तिरंगे झंडे का उपयोग प्रतिबंधित
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हो इसके लिए प्लास्टिक के तिरंगे झंडे का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज नहीं बेचेगा। केवल कपड़े या कागज के ध्वज का ही क्रय-विक्रय किया जा सकता है। ध्वज भी निश्चित लंबाई एवं चौड़ाई के होना चाहिए। जिले में जो भी व्यक्ति प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज एवं बिना मापदंड के ध्वज विक्रय करता हुआ पाया जायेगा उसके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने की छात्रवृत्ति मैपिंग एवं भुगतान की समीक्षा, दो प्राचार्यों के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने 04 अगस्त को बी.आर.सी. एवं संकुल प्राचार्यों की बैठक लेकर समग्र समेकित छात्रवृत्ति की मैपिंग एवं भुगतान की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले भी मौजूद थी। समीक्षा बैठक में छात्रवृत्ति की मेपिंग एवं भुगतान संबंधी जानकारी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिरसा के प्राचार्य वाय.के. डोंगरे एवं शा.उ.मा.वि. डाबरी के प्राचार्य एस.आर. धारणे द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई। इस पर कलेक्टर ने इन दोनों प्राचार्यों के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने इन दोनों प्राचार्यों के निलंबन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये है। छात्रवृत्ति मैपिंग एवं भुगातन कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि संकुल प्राचार्य शा.उ.मा.वि.समनापुर, शा.म.ल.बा.कन्या उ.मा.वि. बालाघाट, शा.कन्या उ.मा.वि. किरनापुर, शा.उ.मा.वि. कायदी, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. खैरलांजी, शा.उ.मा.वि. लिंगा, शा.उ.मा.वि. मेढ़की, शा.उ.मा.वि. मानेगांव, शा.उ.मा.वि. आरम्भा, शा.उ.मा.वि. कुम्हारीकला, शा.उ.मा.वि. कुम्हारी, शा.उ.मा.वि. मेहदीवाड़ा, शा.उ.मा.वि. लामता, शा.उत्कृष्ट वि. किरनापुर व हिर्री, शा.उ.मा.वि. भेण्डारा, शा.उ.मा.वि. तिरोड़ी, शा.उ.मा.वि. मोहझरी, शा.उ.मा.वि. जराहमोहगांव, शा.उ.मा.वि.टेमनी, शा.कन्या उ.मा.वि.लांजी, शा.उ.मा.वि. मनेरी, शास. हायर सेकेंडरी भीडी तथा विकासखण्ड में बी.आर.सी. बालाघाट, कटंगी, खैरलांजी, किरनापुर एवं वारासिवनी का रजिस्ट्रेशन 60 प्रतिशत से कम है। इन पर इन सभी संकुल प्राचार्यों एवं बी.आर.सी. को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा गया है कि क्यों न उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। इन सभी संकुल प्राचार्यों एवं बी.आर.सी. को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि शासकीय हाईस्कूल खुरमुण्डी द्वारा विगत दो माह में मैपिंग कार्य में कोई भी प्रगति नहीं हुई है। इस पर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं संबंधित के विरूद्व कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर बालाघाट द्वारा समस्त बीआरसी एवं संकुल प्राचार्यो को चेतावनी दी गई है कि 7 दिवस के भीतर जिन छात्रवृत्ति के लिए मदों में बंटन उपलब्ध है, उनका भुगतान संबंधित छात्र के खाते में हस्तांतरित करें एवं जितनी दर्ज संख्या है, उतने ही शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, उद्योग लगाने मिलेगा 10 लाख से एक करोड़ तक की ऋण
म.प्र. शासन द्वारा युवा उद्यमियों को स्वयं का उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने 01 अगस्त 2014 से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वयं का उद्योग लगाने के लिए न्यूनतम 10 लाख रु. लेकर अधिकतम एक करोड़ रु. तक की सहायता प्रदान की जायेगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री आर.सी. अमूले ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 10 वीं कक्षा पास एवं 18 से 40 वर्ष तक की आयु के युवा को उद्यम लगाने के लिए 10 लाख रु. लेकर एक करोड रु. तक की सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत परियोजना की पूंजीगत लागत पर मार्जिन मनी सहायता 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रु.दी जायेगी एवं पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान दिया जायेगा। प्रबंधक श्री अमूले ने बताया कि म.प्र. शासन द्वारा 01 अगस्त 2014 से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में उद्योग/सेवा/व्यवसाय उद्यम स्थापित करने के लिए 20 हजार रु. से 10 लाख रु. तक का ऋण दिया जायेगा। इस योजना में 5 वीं कक्षा पास एवं 18 से 45 वर्ष तक की आयु के उद्यमी पात्रता रखेंगें। जिले में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवा इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय या उद्यम लगा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन फार्म के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट में सम्पर्क किया जा सकता है।
07 अगस्त से प्रारंभ होगी हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी
हाथकरघा बुनकरों एवं बुनकर सहकारी समितियों द्वारा तैयार वस्त्रों के लिए बाजार उपलब्ध कराने तथा बुनकरों को बाजार की मांग से परिचित कराने के मकसद से हाथकरघा विभाग द्वारा आगामी 07 से 09 अगस्त 2014 तक बालाघाट में हाथकरघा वस्त्रों की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।सहायक संचालक हाथकरघा श्री आर.के. बासल ने बताया कि हाथकरघा वस्त्रों की जिला स्तरीय प्रदर्शनी 07 से 09 अगस्त 2014 तक होटल शीतल पैलेस बालाघाट में लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में बुनकरों द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट कोसा, मलबरी, काटन साड़ियां, एवं टसर मलबरी, काटन ड्रेस मटेरियल के साथ-साथ काटन शर्टिंग, तथा होम फिनिशिंग वस्त्र उत्पादन मूल्य पर विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगें। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस प्रदर्शनी का लाभ उठायें। प्रदर्शनी 07 से 09 अगस्त 2014 तक दोपहर 12 बजे से रात्री 9 बजे खुली रहेगी।
13 अगस्त को मंडी समिति की बैठक
आगामी 13 अगस्त को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन मंडी के अध्यक्ष श्री थानसिंह चंदाहे की अध्यक्षता में मंडी समिति के गोंगलई स्थित कार्यालय कक्ष में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। इस सम्मेलन में मंडी की माह जुलाई 2014 तक की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही मंडी के हम्मालों एवं तुलावटियों के पारिश्रमिक की दरें बढ़ाये जाने के संबंध में चर्चा की जायेगी। मंडी समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है।
राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने की विशेष लिफाफों की व्यवस्था
- बहनों से डाक विभाग की सेवा का लाभ उठाने की अपील
डाक विभाग द्वारा इस वर्ष राखी भेजने के लिए जल अवरोधी तथा न फटने वाले लिफाफों की बिक्री की व्यवस्था सभी डाकघरों में की गई है। राखी भेजने के लिए आम जनता डाकघरों से ये लिफाफे क्रय कर सकते है। पूर्व के वर्षों में राखी भेजने के लिए विशेष लिफाफों की व्यवस्था चुनिंदा डाकघरों में ही की गई थी। जिसे जनता द्वारा काफी सराहा गया था और इस व्यवस्था को सभी डाकघरों में उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। प्रवर अधीक्षक डाकघर, बालाघाट संभाग ने इस संबंध में बताया कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग द्वारा इस वर्ष सभी प्रमुख डाकघरों एवं उपडाकघरों से राखी लिफाफों की बिक्री की व्यवस्था की गई है। यह लिफाफे पीले एवं नीले रंगों में उपलब्ध है। इन लिफाफों की कीमत 7.50 रु. प्रति लिफाफा रखी गई है। लिफाफे में राखी रखने के बाद वजन के अनुसार डाक शुल्क अलग से देना होगा। प्रवर अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि डाक विभाग द्वारा राखी डाक की छंटाई एवं त्वरित वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। डाक विभाग द्वारा सभी बहनों से अपील की गई है कि वह अपने भाईयों तक राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग की विशेष व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
विश्व स्तनपान सप्ताह पर दलदला एवं नारंगी में विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बालाघाट इकाई द्वारा विगत दिवस विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत ग्राम दलदला एवं नारंगी में एक विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पर सभा एवं प्रश्नमंच के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती अंजनी मरठे ने बताया कि जन्म के तुरन्त बाद और हर हाल में एक घंटे के अंदर शिशु को माँ का दूध पिलाया जाना चाहिये । शुरू-शुरू के गाढ़े व पीले दूध कॉलेस्ट्रम को फेका नही जाना चाहिये । पहले 6 माह बच्चे को मॉ के दूध के अलावा कोई भी चीज नही देना चाहिये । शिशु के लिये माँ का दूध पूरा आहार है । माँ का दूध अमृत समान है । दी गई जानकारी के आधार पर इकाई प्रभारी श्री बी.एस. ध्रुव द्वारा एक प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाली ग्रामीण महिलाओं को तुरन्त आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जसोमति पन्द्रे, श्रीमती सरोज चौरे, उषा पटले, प्राथमिक स्कूल, दलदला की प्रधान पाठक श्रीमती सुशिला सोनी, मीडिल स्कूल नारंगी के प्रभारी श्री एस.पी. चौहान ने भी सम्बोधित कर स्तनपान पर जानकारी दी । कार्यक्रम में एम.आर. बिसेन, अजय कावड़े, पी.के. वाहने, यंशवत पन्द्रे एवं श्रीमती सुनिता भोडेकर के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएॅ उपस्थित थी।
बीड़ी एवं खदान श्रमिकों के बच्चों से शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के श्रम कल्याण संगठन मध्यप्रदेश परिक्षेत्र जबलपुर द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत बीड़ी एवं खदान श्रमिकों के बच्चों से शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। श्रम कल्याण संगठन के कल्याण एवं उपकर आयुक्त पी.एन. खडसे के मुताबिक शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना (छात्रवृत्ति एवं गणवेश) के अंतर्गत बीड़ी एवं खदान श्रमिकों के कक्षा पहली से स्नातकोत्तर कक्षा तक अध्ययनरत एवं व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे पुत्र-पुत्रियों को 250 रूपए से 8 हजार रूपए तक की राशि प्रतिवर्ष स्वीकृत की जाती है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चालू शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा पहली से स्नातकोत्तर कक्षा में अध्ययनरत श्रमिकों के बच्चे 30 अगस्त तक तथा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे 31 सितम्बर तक अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में श्रम कल्याण संगठन के निकटतम बीड़ी अथवा खदान औषधालयों में जमा कर सकते हैं। कल्याण एवं उपकर आयुक्त ने बताया कि शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के बारे में नियमों एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी तथा आवेदन का प्रारूप शांतिकुंज साउथ सिविल लाइन्स, जबलपुर स्थित कार्यालय कल्याण एवं उपकर आयुक्त श्रम कल्याण संगठन मध्यप्रदेश परिक्षेत्र से अथवा बीड़ी श्रमिक एवं खदान कामगार कल्याण निधि औषधालयों से या केंद्रीय चिकित्सालय तथा मध्यप्रदेश शासन के श्रम विभाग के सभी कार्यालयों से प्राप्त किए जा सकते हैं।
शिक्षक के विरूध्द जांच में 8 अगस्त तक प्रस्तुत किये जा सकते है तथ्य
स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी/शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि प्रकरणों के निराकरण के संबंध में शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट के शिक्षक ए.के. चौबे के विरूध्द कोई व्यक्ति या कर्मचारी अपनी बात रखना चाहता हो तो वह 8 अगस्त 2014 तक अपर कलेक्टर बालाघाट के समक्ष लिखित में या स्वयं उपस्थित होकर अपनी बात रख सकता है। 8 अगस्त के बाद इस संबंध में प्राप्त किसी भी शिकायत को मान्य नहीं किया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस से ग्राम-सभाओं का चरणबध्द आयोजन, जन-कल्याण और विकास के 25 विषय पर होगी चर्चा
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से प्रदेश में चरणबध्द तिथियों में ग्राम-सभाओं का आयोजन होगा। इस बार ग्राम-सभाओं में जन-कल्याण और विकास से जुड़े 25 महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा और सामूहिक निर्णय लिये जायेंगे। राज्य शासन ने सभी जिला कलेक्टर और जिला तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम-सभाओं के बारे में निर्देश भेजे हैं। निर्धारित विषयों के अलावा ग्राम-सभाओं में स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी। तिथियों और समय की जानकारी ग्राम-पंचायत भवन सहित महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सूचना-पटल पर प्रदर्शित की जायेगी। ग्राम-सभाओं में पंच-परमेश्वर और बीआरजीएफ योजना में मंजूर कार्यों का अनुमोदन होगा तथा नगद कोष निर्मित और संचालन प्रक्रिया निर्धारित करने पर चर्चा होगी। महिला उत्पीड़न से जुड़े मुद्दों को भी एजेण्डे में शामिल किया जायेगा। स्थाई समितियों के गठन के बारे में बातचीत की जायेगी। ग्राम-पंचायतों के क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूलों में शिक्षा के स्तर, शैक्षणिक केलेण्डर के अनुसार बच्चों ने निर्धारित पाठयक्रम का अध्ययन किया है या नहीं, स्कूलों में बच्चों के नामांकन और उनकी उपस्थिति के बारे में भी चर्चा की जायेगी। पंचायतों में करारोपण के जरिये आय के स्रोतों में वृध्दि पर विचार पर चर्चा होगी। मौजूदा वित्तीय वर्ष में ग्राम-पंचायतों को विभिन्न मद में प्राप्त अनुदान राशि और उनके व्यय तथा उपयोग की जानकारी ग्राम-सभा में दी जायेगी। ग्राम-पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन के वितरण तथा उपलब्ध सामग्री का विवरण भी ग्राम-सभा में रखा जायेगा। समग्र पोर्टल पर नागरिकों के नाम का वाचन कर उनको दिये गये व्यक्तिगत तथा परिवार आई.डी. की जानकारी दी जायेगी। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में वृध्द, विधवा, परित्यक्ता तथा नि:शक्त पेंशन हितग्राहियों की सूची का वाचन ग्राम-सभा में होगा। जो हितग्राही अपात्र हैं, उनके नाम विलोपित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूची पढ़ी जायेगी। यदि किसी ने योजना का गलत लाभ लिया है तो उसकी सूचना दी जायेगी। स्पर्श अभियान में नि:शक्तजन की पहचान, वरिष्ठ नागरिकों के लिये डे-केयर सेंटर की स्थापना, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 के बारे में भी ग्राम-सभा में बताया जायेगा। नशामुक्ति कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाली ग्राम-पंचायतों को विवेकानंद पुरस्कार के प्रावधान बताये जायेंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में पंचायत-स्तर पर प्राप्त आवास ऋण आवेदनों का ग्राम-सभा द्वारा प्राथमिकतापूर्वक निर्धारण किया जायेगा। एकीकृत जल-ग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम में स्वीकृत परियोजनाओं के लिये तैयार की गई डीपीआर तथा वॉटर-शेड कमेटी और चयनित आस्था-मूलक कार्य तथा कार्यक्रम की भौतिक और वित्तीय प्रगति का अनुमोदन ग्राम-सभा करेगी। ग्राम-सभाओं में वनाधिकार अधिनियम में छूट गये पात्र हितग्राहियों के आवेदन संकलित किये जायेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम पर चर्चा होगी। सामूहिक दावों के लिये भी ग्राम-पंचायतें आवेदन देंगी। बंधुआ मजदूरों की मुक्ति और उनके पुनर्वास पर चर्चा होगी। शौचालयविहीन पात्र हितग्राहियों के जॉब-कार्ड तैयार कर उनके नाम सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट में जोड़े जायेंगे। ग्राम-पंचायत क्षेत्र के सभी स्कूल में स्वच्छता के लिये हेण्डवाशिंग-प्लेटफार्म बनाने प्रस्ताव सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट में शामिल किये जायेंगे। ग्राम-सभा में शौचालयविहीन परिवारों की सूची तैयार की जायेगी तथा मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक गाँव को खुले में शौच से मुक्त करने की रणनीति बनाई जायेगी। ग्राम-सभा में सभी ग्रामवासी स्वच्छता की शपथ भी लेंगे।
महाविद्यालयों में अतिथि विद्वान रखने के नवीन दिशा-निर्देश जारी, अधिकतम 11 माह के लिये होगा चयन
शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी और संस्कृत महाविद्यालयों में अराजपत्रित संवर्ग के शिक्षकों के पद के वि ध्द अतिथि विद्वान रखने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। अतिथि विद्वानों का चयन अधिकतम 11 माह के लिये किया जायेगा। हर सेमेस्टर के बाद उन्हें 15 दिवस का ेक दिया जायेगा। अतिथि विद्वानों द्वारा किये गये कार्य का लाभ भविष्य में दिये जाने के लिये 11 माह को एक शिक्षण सत्र माना जायेगा। अतिथि विद्वानों के लिये विषयवार एवं महाविद्यालय वार स्थानों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। प्रत्येक आवेदक द्वारा अधिकतम 10 महाविद्यालय के नाम वरीयताक्रम में दिये जायेंगे। चयन प्रक्रिया पूर्णत: मेरिट के आधार पर होगी। पीएच.डी तथा नेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 40, एम. फिल. तथा नेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 30, केवल नेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण होने अथवा केवल पी-एच.डी करने पर 20 और केवल एम. फिल. उपाधि धारक को 10 मेरिट अंक दिये जायेंगे। इनमें से किसी एक श्रेणी को ही अधिभार के रूप में चुना जा सकता है। अंतिम मेरिट सूची स्नातकोत्तर-स्तर पर प्राप्तांकों के प्रतिशत के साथ अन्य अधिभारों के अंकों को जोड़ते हुए बनाई जायेगी।
मानदेय
सहायक प्राध्यापक को 200 पये प्रति पीरियड अधिकतम 600 पये प्रति काल-दिवस दिये जायेंगे। इसी तरह ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारी को 580, संस्कृति/संगीत महाविद्यालय के व्याख्याता/शिक्षक को 390, संस्कृत शिक्षक-प्रशिक्षक स्नातक को 290 और सहायक व्याख्याता/संस्कृत शिक्षक को 200 पये प्रति काल-दिवस का मानदेय मिलेगा। अतिथि विद्वान द्वारा किये गये पठन-पाठन कार्य का मूल्यांकन संबंधित छात्रों द्वारा भी करवाया जायेगा। विस्तृत जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
जिले में 687 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 823 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 06 अगस्त 2014 तक 687 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 885 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 823 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 567 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।
मंत्री बिसेन आज मलाजखण्ड व परसवाड़ा में नवनिर्मित थाना भवनों का करेंगे लोकार्पण
बालाघाट। म.प्र. शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन 7 जुलाई दिन गुरूवार को प्रातः 9 बजे बालाघाट से बैहर के लिये प्रस्थान कर 10.30 बजे सर्किट हाउस बैहर पहुंचकर भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्ताओं व आमजनों से भेंट करेंगे। 11.30 बजे बैहर से मलाजखण्ड के लिए प्रस्थान कर दोप. 1.00 बजे मलाजखण्ड में नवनिर्मित थाना भवन लागत 2.00 करोड़ का लोकार्पण करेंगे । तत्पश्चात अप. 3.00 बजे परसवाड़ा पहुंचकर नवनिर्मित थाना भवन लागत 2.00 करोड़ का लोकार्पण कर अप. 4.00 बजे परसवाड़ा से बालाघाट के लिए प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे बालाघाट पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम बालाघाट में करेंगे।
मंत्री बिसेन आज मलाजखण्ड व परसवाड़ा में नवनिर्मित थाना भवनों का करेंगे लोकार्पण
बालाघाट। म.प्र. शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन 7 जुलाई दिन गुरूवार को प्रातः 9 बजे बालाघाट से बैहर के लिये प्रस्थान कर 10.30 बजे सर्किट हाउस बैहर पहुंचकर भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्ताओं व आमजनों से भेंट करेंगे। 11.30 बजे बैहर से मलाजखण्ड के लिए प्रस्थान कर दोप. 1.00 बजे मलाजखण्ड में नवनिर्मित थाना भवन लागत 2.00 करोड़ का लोकार्पण करेंगे । तत्पश्चात अप. 3.00 बजे परसवाड़ा पहुंचकर नवनिर्मित थाना भवन लागत 2.00 करोड़ का लोकार्पण कर अप. 4.00 बजे परसवाड़ा से बालाघाट के लिए प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे बालाघाट पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम बालाघाट में करेंगे।