शस्त्र लाइसेन्स की जानकारी होगी आॅनलाईन दर्ज
पन्ना 06 अगस्त 14/विदेशी नागरिकों द्वारा आवेदन करने पर नागरिकता के संबंध में समस्त कार्यवाहियां आॅनलाईन की जाएंगी। सभी जिलों मंे जारी शस्त्र लाइसेन्स की जानकारी आॅनलाईन दर्ज होकर प्रत्येक लाइसेन्स को यूनिक पंजीयन नम्बर दिया जाएगा। इस संबंध में आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में गृह विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर आर.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने इसमें भाग लिया। बैठक में बताया गया कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देश में प्रवेश करने वाले प्रत्येक विदेशी नागरिक की निगरानी की व्यवस्था की गई है। विदेशी नागरिक के संबंध में पूरी जानकारी प्रत्येक जिले के एसपी कार्यालय के पास उपलब्ध रहेगी। इसके लिए कम्प्यूटर पर आधारित पूरा कार्यक्रम तैनात किया गया है। इसमेें जिले के प्रमुख होटल, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस तथा ऐसे शिक्षण संस्थान जिनमें विदेशी अध्ययन करते हैं का विवरण एवं ईमेल दर्ज कराएं। कार्यक्रम को लागू करने के लिए तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कम्प्यूटर आपरेटर को 21 एवं 22 अगस्त को प्रशिक्षण दें। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी इन्हें प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक करेंगे। बैठक में बताया गया कि विदेशों से पासपोर्ट तथा देश में नागरिकता प्राप्त करने के लिए दर्ज आवेदन गृह मंत्रालय के माध्यम से संबंधित जिले को प्राप्त होते हैं। उसकी पूरी जानकारी आॅनलाईन प्राप्त करके कलेक्टर आवश्यक कार्यवाही करें। जिले से जारी सभी शस्त्र लाइसेन्स एक अक्टूबर 2015 के पूर्व आॅनलाईन दर्ज होना अनिवार्य है। पूर्व में जारी लाइसेन्स का नवीनीकरण करते हुए उसे यूनिक नम्बर प्रदान करें। यह नम्बर आॅनलाईन होगा तथा एक शस्त्र के लिए पूरे देश में केवल एक ही नम्बर होगा। कलेक्टर अब तक जारी सभी लाइसेन्स की जानकारी आॅनलाईन दर्ज करके उनकी लाइसेन्स पुस्तिका में यूनिक नम्बर दर्ज कराएं। भारत सरकार द्वारा शस्त्र अधिनियम की उप धारा में संशोधन करने के बाद आनलाईन जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है। यदि आनलाईन जानकारी दर्ज नही की गई तो एक अक्टूबर 2015 के बाद शस्त्र अवैध हो जाएंगे। बैठक में बताया गया कि पूरे प्रदेश में 2 लाख 80 हजार व्यक्तिगत शस्त्र है। इन्हें यूनिक नम्बर देने के लिए कलेक्टर विशेष अभियान चलाएं। बैठक में प्रत्येक जिले की आपदा प्रबंधन कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनगणना 2011 में आवंटित राशि की जानकारी एजीएमपी कार्यालय में प्रस्तुत करके उसका समायोजन करने एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आर्थिक, सामाजिक सर्वेक्षण तथा जनगणना पंजी के संबंध में भी निर्देश दिए गए।
विशेष पंजीयन क्रमांक की नीलामी प्रारंभ
पन्ना 06 अगस्त 14/मध्य प्रदेश मोटर यान नियम 1994 के तहत वाहनों में विशेष पंजीयन क्रमांक के लिए एक अगस्त से आॅनलाईन आवेदन एवं नीलामी की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि विशेष पंजीयन नम्बर प्राप्त करने के इच्छुक वाहन मालिक विभाग की वेबसाईट ूूूण्उचजतंदेचवतजण्वतह में इस संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिले में झमाझम वर्षा-नदी नालों के जल स्तर में वृद्धि, जिले में अब तक 490.3 मि.मी. वर्षा दर्ज
पन्ना 06 अगस्त 14/जिले में पहली बार इस बरसात में तेज वर्षा हुई है। जिले में 6 अगस्त को एक ही दिन में 93.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दिन सर्वाधिक वर्षा 162.4 मि.मी. वर्षा शाहनगर तहसील में दर्ज की गई। इसी दिन तहसील पन्ना में 64 मि.मी., गुनौर में 50 मि.मी., पवई में 120 मि.मी. तथा अजयगढ में 71.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। पवई तथा शाहनगर तहसीलों में तेज वर्षा के कारण केन, ब्यारमा, पतने एवं मिढासन नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। जिले में अभी किसी भी स्थान में बाढ की स्थिति नही है। कुछ स्थानों में नालों में अधिक पानी आ जाने के कारण आवागमन में असर पडा है। जिले मेें एक जून से अब तक 490.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 520.2 मि.मी., गुनौर में 413.9 मि.मी. पवई में 564 मि.मी. शाहनगर में 586.9 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 366.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 772.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 798.8 मि.मी., गुनौर में 830 मि.मी., पवई में 593 मि.मी., शाहनगर में 694.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 947.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
हेल्पलाईन के आवेदन पत्रों में तत्काल करें कार्यवाही-कलेक्टर
पन्ना 06 अगस्त 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यो में आधुनिक सूचना तकनीक का लगातार उपयोग बढ रहा है। सी.एम. हेल्पलाईन आमजनता को अपनी बात कहने तथा विभागीय कार्यो के संबंध में शिकायत दर्ज कराने का सुंगम माध्यम है। टोल फ्री नम्बर 181 में केवल एक फोन करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इन शिकायतों का निराकरण करने की समय सीमा के अनुसार 4 स्तर निर्धारित किए गए हैं। प्रथम स्तर में खण्ड स्तर के अधिकारी, दूसरे स्तर में जिला अधिकारी, तीसरे स्तर में संभाग के कमिश्नर तथा चैथे स्तर में विभाग प्रमुख आवेदन पत्र में कार्यवाही करेंगे। तय समय सीमा में कार्यवाही न होने पर आवेदन पत्र स्वतः ही अगले स्तर पर पहुंच जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन नई व्यवस्था है। इसमें बडी तेजी से आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं। सभी अधिकारी दिन में कम से कम दो बार इसकी बेवसाईट में अपने कार्यालय से संबंधित आवेदन देकर तत्परता से कार्यवाही करें। इसमें आवेदक का मोबाईल नम्बर भी रहता है। सबसे पहले आवेदक से ही उसके आवेदन पत्र के संबंध में चर्चा कर लें। संबंधित विभाग द्वारा उत्तर देने के बाद आवेदक के संतुष्ठ होने के बाद ही प्रकरण अंतिम रूप से निराकृत माना जाएगा। राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग तथा खाद्य विभाग में बडी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं इनका तत्परता से निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक जिला अधिकारी अपने कार्यालय में जिम्मेदार अधिकारी तथा उसके साथ जिम्मेदारी कार्यालय सहायक मुख्यमंत्री हेल्प लाईन के लिए तैनात करें। आवेदन पत्र के तीसरे तथा चैथे स्तर में जाने के पूर्व उसमें कार्यवाही करके उसमें निराकरण करें। वरिष्ठ कार्यालयों को आवेदन मिलने पर आपके ऊपर जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
वनाधिकार संबंधी प्रशिक्षण 11 अगस्त को
पन्ना 06 अगस्त 14/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों के वनाधिकार मान्यता अधिनियम संबंधी प्रशिक्षण 11 अगस्त को जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण टी.एल. बैठक के तत्काल बाद आरंभ होगा। प्रशिक्षण में अधिनियम के तहत पात्र परिवारों को अधिकार पत्र जारी करने, छूटे हुए परिवार के संबंध में कार्यवाही एवं सामुदायिक दावों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में वन सीाम से लगे हुए 5 किलो मीटर की परिधि गांव में नवीन वनाधिकार दावे प्राप्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना टाईगर रिजर्व, वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल, सभी एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
जिला सलाहकार समिति की बैठक 11 अगस्त को
पन्ना 06 अगस्त 14/नेहरू युवा केन्द्र की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 11 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में टी.एल. बैठक के बाद आयोजित की जा रही है। बैठक में वर्ष 2014-15 के लिए आवंटित बजट के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। बैठक में उत्कृष्ट युवा मण्डलों को पुरस्कृत करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा मण्डलों की गतिविधियों के संबंध में चर्चा की जाएगी। जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र एम.पी. नागिल ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने के निर्देश
पन्ना 06 अगस्त 14/निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने के निर्देश दिए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का गहन परीक्षण करें। यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक मतदान केन्द्र में दर्ज पाया जाता है तो उसका नाम पृथक करने की कार्यवाही करें। ऐसे मतदाताओं को जांच के बाद प्रपत्र 7 में आवेदन प्राप्त कर तथा नियमानुसार नोटिस देकर नाम पृथक करने की कार्यवाही करें।
लापरवाह 5 शिक्षकों की रूकी एक वेतनवृद्धि
पन्ना 06 अगस्त 14/शाला जाने योग्य बच्चे को शाला में प्रवेश दिलाने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। गुनौर विकासखण्ड में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओ.पी. अस्थाना द्वारा विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 5 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने के कारण इनकी एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से अवरूद्ध करने के आदेश दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार माध्यमिक शाला सलेहा में पदस्थ लोकनाथ त्रिपाठी शिक्षक, बलराम चैधरी शिक्षक, रामविश्वास तिवारी सहायक शिक्षक, मुन्ना लाल मिश्रा सहायक शिक्षक तथा श्रीनिवास द्विवेदी सहायक शिक्षक माध्यमिक शाला गंज पर कार्यवाही की गई है।
अधिकारियों की ड्यिूटी में आंशिक परिवर्तन
पन्ना 06 अगस्त 14/शाहनगर विकासखण्ड में 8 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें तैनात दो अधिकारियों के जिले से बाहर होने के कारण डिय्टी में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि ग्राम पंचायत बघवारकला में जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य तथा तिदुनी में निर्मल श्रीवास्तव एसडीओ जल संसाधन को तैनात किया गया था। इनके स्थान पर अब ग्राम पंचायत बघवारकला में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के.के. मिश्रा तथा तिदुनी में एसडीओ पीएचई एच.एल. अहिरवार को तैनात किया गया है।