इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि इजरायल का गाजा अभियान हमास की आक्रमकता के लिए बिल्कुल सही और जायज प्रतिक्रिया है। उन्होंने बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने और घायल होने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया। नेतनयाहू ने मिस्र द्वारा तीन सप्ताह पहले पेश की गई युद्धविराम संधि के प्रस्ताव का हवाला देते हुए बुधवार को कहा, "हमास ने संघर्ष विराम को अब स्वीकार किया है। यदि उसने इसे पहले ही स्वीकार कर लिया होता तो 90 प्रतिशत मौतों को रोका जा सकता था।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेतनयाहू ने कहा कि इजरायल को गाजा में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने का अफसोस है। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल का शत्रु हमास है, गाजा की जनता नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल के पास इसके अलावा कोई उपाय नहीं था कि वह असैनिक क्षेत्रों और संयुक्त राष्ट्र के इलाकों के आसपास से किए जा रहे रॉकेट हमलों का जवाब दे।