Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (07 अगस्त)

$
0
0
मतदान केन्द्रों के प्रारूप का प्रकाशन

शिमला, , 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां कहा कि जिला शिमला के 60-चौपाल, 61 ठियोग, 62 कसुम्पटी, 63-शिमला, 64 शिमला (ग्रामीण), 65-जुब्बल-कोटखाई, व 67-रोहडू सभी निर्वाचन क्षेत्रों जो कि 4-शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 66-रामपुर (अ.जा.) सभा निर्वाचन क्षेत्र जो 2-मण्डी निर्वाचन क्षेत्र में समविष्ट है, के मतदान केन्द्रों की सूची को प्रारूप में प्रकाशन तैयार कर लिया गया है । मतदान केन्दों की सूची की एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, शिमला में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए 6 अगस्त, 2014 से 13 अगस्त, 2014 तक उपलब्ध रहेगी । श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि मतदान केन्द्रों की प्रस्तावित सूची की स्थापना तथा समायोजन हेतू किसी प्रकार की आपती तथा सुझाव हों तो वह जिला निर्वाचन कार्यालय, शिमला में दिनांक 13 अगस्त, 2014 सांय 5 बजे तक या इससे पूर्व लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते है । उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की प्रस्तावना के प्रारूप पर प्राप्त हुई आपतियों व सुझावों की मन्त्रणा के लिए 22 अगस्त, 2014 को 11 बजे संसद/विधान सभा सदस्यों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में की जाएगी । यदि कोई व्यक्ति जिसने उपरोक्त विषय पर आपती या सुझाव दिए हों तो वह निश्चित कि गई बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते हैं ।

वीरभद्र सिंह के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है 

शिमला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जी.आर. मुसाफिर, 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री रामलाल ठाकुर, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन तथा राज्य रोजगार सृजन एवं रिसोर्स मोबेलाइज़ेशन बोर्ड के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है और वे चट्टान की तरह मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह राज्य के सर्वाधिक लोकप्रिय व जनाधार वाले नेता हैं और उनका 52 वर्षों से भी अधिक का बेदाग राजनीतिक जीवन है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अनेक बार श्री वीरभद्र सिंह पर झूठे एवं मंनघड़ंत मामले बनाए, लेकिन हर बार वह पाक-साफ होकर निकले। इस षडय़ंत्र से भी श्री वीरभद्र सिंह बेदाग होकर निकलेंगे। श्री ठाकुर, श्री मुसाफिर, श्री महाजन तथा श्री चौहान ने कहा कि श्री धूमल और उनका परिवार अपने आप को विभिन्न मामलों से बचाने के लिए श्री वीरभद्र सिंह को बेवजह निशाना बना रहा है और पार्टी का सहारा लेकर उनपर मनघड़ंत व्यक्तिगत आक्षेप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सारी कवायद श्री धूमल की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है और वह प्रदेश की निर्वाचित लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं, जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में एकजुट है और वह ऐसे सभी षडय़ंत्रों का माकूल जवाब देगी।

नये टायरों की खुली बोली 

शिमला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राजकीय मुद्रणालय परिसर, घोड़ा चौकी, शिमला में 20 अगस्त, 2014 को एम्बैस्डर कार के दो तथा मारूति वैन के चार नये टायरों की खुली बोली प्रात: 11 बजे रखी गई है । बोलीदाता बोली बोलने से पूर्व उक्त टायरों को किसी भी कार्य दिवस में इस विभाग में देख सकता है । बोलीदाता को बोली बोलने से पूर्व 2,000 रूपये धरोहर राशि के रूप में इस विभाग में दिनांक 20 अगस्त, 2014 को प्रात: 10.30 बजे तक जमा करवाने होंगे । सबसे ज्यादा बोलीदाता को बोली की राशि बोली के तुरन्त बाद इस विभाग में जमा करवानी होगी तथा टायरों को इस विभाग से तुरन्त उठवाना होगा ।  उन्होंने कहा कि नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला को बिना कोई कारण बताये बोली स्वीकार/ अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार होगा ।

5496 रोगियों को दी एम्बुलैंस सुविधा- पालरासु

धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। 108 राष्ट्रीय एम्बुलैंस योजना की त्रैमासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त सी.पालरासु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2014-15 की प्रथम तिमाही में इस योजना के अन्र्तगत चिकित्सीय आपातकाल में 5496 रोगियों को उनके ईलाज के लिए निकटवर्तीय अस्पताल में पहुंचाया गया। इस दौरान 22 सफल प्रसव एम्बुलैंस में हुए। उन्होंने बताया कि 108 योजना के अन्र्तगत जिला में 21 एम्बुलैंस कार्य कर रही हैं। जीवीके के अधिकारियों की ओर इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा की गई। उन्हारेंने कहा कि योजना के प्रचार लिए इसके बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया जाए और मुख्य मार्गों पर इस योजना की जानकारी के लिए बोर्ड स्थापित किए जाएं वहीं इस अवसर पर 108 एम्बुलैंसों में तैनात कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को भी उपायुक्त के समक्ष उठाया गया। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए उनकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमओ बीएम गुप्ता के अतिरिक्त जीएमआर कम्पनी के अधिकारी अभिषेक भंगालिया, ईशान राणा,सन्नी गोपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

उपलब्धियां का प्रचार किया
धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा वीरवार को बैजनाथ विस क्षेत्र के चौबीन, महाकाल, उतराला तथा बिनवानगर में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का गीतों और नाटकों के माध्यम से प्रचार किया गया। इस दौरान चौबीन की प्रधान गायत्री देेवी, महाकाल की प्रधान शशी देवी, उतराला के प्रधान लाल चन्द सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।  कलाकारों ने डीआई नसीम बाला के नेतृत्व में उपलब्धियां बताने के अतिरिक्त लोक गीत भी गाए। देशराज राणा, कुशल सूद, निकेश, अजय शर्मा और सतीश कुमार ने इस अवसर पर लोगों का खूब मनोरंजन किया। कलाकारों ने बताया कि गरीब बेघर लोगों को बेहतर आवास सुविधा प्रदान करने के लिए इन्दिरा आवास योजना तथा राजीव आवास योजना के अन्तर्गत अनुदान राशि को 48 हज़ार 500 रुपये से बढ़ाकर 75 हज़ार रुपये किया गया है वहीं प्रदेश के आवासहीन गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए शहरी क्षेत्रों में दो बिस्वा भूमि तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा भूमि दी जाएगी,जिनकी वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 450 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये किया गया है। 80 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन 800 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये की गई।

साक्षात्कार 12 अगस्त को

धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ओम प्रकाश जरयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्र्तगत लाभार्थियों के चयन के साक्षात्कार 12 अगस्त को उपायुक्त कांगड़ा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में लिये जाएंगे। जिन प्रार्थियों को किसी कारण साक्षात्कार हेतू बुलावा पत्र नहीं प्राप्त हुआ  है वे साक्षात्कार के लिए मूल प्रमाण पत्रों सहित प्रात: 11 बजे उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में उपस्थित हो सकते हैं। 

बाली 9 को नगरोटा में

धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। परिवहन, खाद्य आपूर्ति व तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली 9  अगस्त को सुबह 11.30 बजे जबेड़ में नव निर्मित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे तथा लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। 

मतदान केन्द्रों की सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध:पालरासु

धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कांगड़ा के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 6-नूरपुर, 7-इंदौरा, 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली,10-देहरा, 11-जसवां परागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंपुर, 14-सुलह, 15 नगरोटा, 16 कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18 धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20 बैजनाथ की मतदान केन्द्रों की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार तैयार की गई हैं जिनकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान उपायुक्त कार्यालय, संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार/नायव तहसीलदार के कार्यालयों में 13 अगस्त तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपत्ति/सुझाव हों तो उपायुक्त कार्यालय अथवा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में 13 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 
        
जलागम परियोजनाओं से लाभाविंत होंगी 70 पंचायतें : रोहन चंद ठाकुर          
  • लाहड़ कोटलू पंचायत में उपायुक्त ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ        
  • नादौन विकास खंड में पच्चीस हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे

himachal news
हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जलागम परियोजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय पौधारोपण का कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने वीरवार को ग्राम पंचायत लाहड कोटलू विकास खण्ड नादौन में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला गामीण विकास अभिकरण हमीरपुर के द्वारा बनाई गई जलागम परियोजनाओं के अन्तर्गत जिला मेे क्षेत्र विकास कार्यों  एवं अजीविका के साधनों में बढ़ोतरी लाने हेतू  विकास खण्ड बमसन, बिझडी  व नादौन की 70 ग्राम पंचायतों को लाभ प्रदान करने के लिए योजनाएं अमल में लाई जा रही है । इस योजना के मुख्य लक्ष्य, प्राकृतिक पार्यावरण संरक्षण, भू जल स्तर को बढ़ानना, पर्यावरण में उचित  नमी का स्तर बनाये रखना जल भण्डारण का विकास करना एवं मृदा संरक्षण कर भूमि की उपयोगिता को बनाये रखना है । परियोजना के अन्तर्गत चिन्हित  क्षेत्रों में भू-क्षरण को रोकना, जल संसाधनों को विकसित करना व उपयोगी पौधों का  रोपण करना प्रमुख कार्यों में सम्मिलित किये गये हैं ।यह योजनाएं स्थानीय लोगों की सहभागिता से तैयार की गई हैं । उन्होंने बताया कि परियोजना क्षेत्र में अजीविका हेतू  दक्षता, प्रवीणता कार्यक्रमों का  आयोजन भी किया जाता है ।  जिससे स्थानीय लोगों की स्थाई आमदनी स्वरोजगार के जरिये पैदा हो सके । मुर्गी पालन,  भेड बकरी पालन व पशु पालन हेतू भी उपदान देकर कृषकों की आर्थिकी को मजबूत किया जा रहा है । उन्नत बीज व उन्नत किस्मों के फलदार पौधों को किसानों की मंाग अनुसार उपलब्ध करवाने के विषेष प्रयास किये जा रहे हैं । संचित जल को खेतों तक पहुंचाने के लिए कूहलों व टैंकों का प्रावधान मनरेगा कार्यक्रम के साथ  सम्मिश्रण करके किया जा रहा है । जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के उपनिदेशक श्री राकेश शर्मा ने बताया कि जिला में जलागम कार्यक्रम के अन्र्तगत लगभग  180 जल संग्रहण  संरचनाओं  व 360 भू संरक्षण के कार्य, 94 आजिविका के लिए दक्षता में वृद्वि प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा चुका है  जिन श्वििरों में अब तक लगभग 1300 लोगों का प्रशिक्षित किया गया है । अबतक लगभग 2500 हैक्टर क्षेत्र को उपचारित किया जा चुका है। नादौन विकास खण्ड की 23 पंचायतों में 5800 हैक्टैयर भूमि उपचारित करने का लक्ष्य रखा गया है इस परियोजना पर 870 लाख रू0 व्यय किये जाएंगे ।  इस मौके पर उपस्थित विकास खण्ड अधिकारी नादौन, शशि पटियाल ने बताया कि जलागम कार्याक्रम के अन्तर्गत  विकास खण्ड नादौन की 23 पंचायतों को लाभ पहुंचेगा तथा इस बरसात  में 25000/-  पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है  जिसे अगस्त माह के अन्त तक पूरा कर लिया जायेगा । लाहड कोटलू ग्राम-पंचायत के प्रधान श्री धर्मपाल ने बताया कि  जलागम कार्यक्रम के अन्तर्गत  ग्राम पंचायत  क्षेत्र में एक विशाल  जल संग्रहण 2 लाख कि0 ली0 क्षमता वाले चैक डैम का निर्माण मु0 5.00 लाख रूपये से पूरा हो चुका है जिससे क्षेत्र के कृषि विकास को बहुत लाभ पहुंचेगा । उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने लाहड़ कोटलू पंचायत का पंचायत में विकास कार्यों का जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर एसडीएम केसी चौधरी सहित भूंपल पंचायत के उपप्रधान सुशील शीलू भी उपस्थित थे।

मतदान केन्द्रों की सूचियों के प्रारूप प्रकाशित सूचियों के प्रारूप  निरीक्षण के लिये 13 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे
  • सूचियों के संदर्भ में आपत्ति/ सुझाव 13 अगस्त तक प्रस्तुत करें

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों  36-भोरंज (अनुसूचित जाति), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर,  39-बड़सर तथा 40 नादौन के समस्त मतदान केन्द्रों की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार तैयार कर ली गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चन्द ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि सूचियों की एक प्रति कार्यालय समय के दौरान मेरे कार्यालय के अतिरिक्त संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों में 13 अगस्त तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा है कि वर्णित मतदान केन्द्रों की सूचियों के संदर्भ में किसी को कोई आपत्ति हो अथवा कोई सुझाव हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय हमीरपुर के अलावा संबन्धित विधान सभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम के कार्यालय में 13 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं । 

        
घर-घर तक पहुंचे यह आवाज, घरेलू हिंसा को न बनने दे रिवाज
  • समाज के लिए घरेलू हिंसा एक अभिशाप : उपायुक्त
  • महिलाओं को किया जागरूक, पंपलेंट भी किए वितरित

himachal news
हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर जिला के घर-घर में पहुंचे यह आवाज, घरेलू हिंसा को ना बनने दें रिवाज कुछ इसी तरह का संदेश कार्याशाला के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया। यह कार्याशाला वीरवार को जिला प्रशासन की पहल पर नादौन में घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज तथा क्षेत्र के लिए घरेलू हिंसा एक अभिशाप मानी जाती है, इन बुराई को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकांश महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी ही नहीं है जिसके चलते ही हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि महिलाओं को सम्मान के साथ जीवन यापन के अवसर मिल सकें। उपायुक्त ने कहा कि घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं के संरक्षण के लिए उपमंडल स्तर पर शेल्टर होम भी स्थापित किए गए हैं ताकि पीडि़तों को तत्काल मदद मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला के बिझड़ी ब्लाक, भोरंज ब्लाक, हमीरपुर ब्लाक में इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। नादौन ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने घेरलू हिंसा से निपटने का संकल्प लिया गया। उपायुक्त ने घरेलू हिंसा संरक्षण कानून के विभिन्न पहलूओं जिसमें शारीरिक हिंसा, लैंगिक हिंसा, मौखिक भावनात्मक हिंसा, आर्थिक  हिंसा, दहेज संबंधी उत्पीडऩ इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इसकी शिकायत कहां की जाए इस बारे भी महिलाओं को जागरूक किया गया। पीएनबी के जोनल मैनेजर मिश्रा ने घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से समाज को सही दिशा मिलती है तथा महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकंठ चौधरी ने घरेलू हिंसा के कारणों तथा उसके निदान के बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई।   विकास खंड अधिकारी शशि पटियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए घरेलू हिंसा कार्याशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पहले मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार ने भी घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम  केसी चौधरी, जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा जिला परिषद के उपाध्यक्ष चुन्नी लाल चौधरी, बीडीसी की चेयरमैन, उपप्रधान सुशील शीलू सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर घरेलू हिंसा से संबंधित पंपलेंट भी वितरित किए गए।
                 
सास-बहू की तकरार ने लूटी वाहवाही, घरेलू हिंसा पर खुलकर कसे तंज

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। नादौन में जिला प्रशासन की पहल पर घरेलू हिंसा से निपटने के लिए आयोजित ब्लाक स्तरीय कार्याशाला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने सास-बहू की तकरार लघु नाटिका में खूब वाहवाही लूटी। नाटिका के माध्यम से घरेलू हिंसा करने वालों पर संजीदगी के साथ कलाकारों ने तंज कसे तथा महिलाओं को जागरूक होने का संदेश भी दिया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए कलाकारों ने कहा कि घरेलू हिंसा होने पर संरक्षण अधिकारी से तुरंत संपर्क करने, आसपास के आंगनबाड़ी वर्कर से सहायता और काउंसलिंग लेने, गंभीर खतरे की स्थिति में प्रशासन द्वारा चिह्न्ति आश्रय घर की व्यवस्था का प्रयोग करने, पुलिस से सहायता लेने, गंभीर स्थिति में 108 पर डायल करने तथा किसी अपने को अपने साथ होने वाले दुव्र्यवहार की जानकारी देने अवश्य दें ताकि पीडि़त को समय पर मदद तथा सहायता दी जा सके। घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत वृत पर्यवेक्षकों को संरक्षण अधिकारी अधिसूचित किया गया है तथा पीडि़त महिलाएं अपनी शिकायत संरक्षण अधिकारी को सीधे तौर पर भी कर सकती हैं।

वारिश से 66.18 लाख रूपये की क्षाति 

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला में गत 24 घण्टों में हुई वर्षा से जलापूर्ति और सडक़ों को 66.18 लाख रूपये की क्षति हुई।  यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी।  उन्होंने बताया कि लोक निर्माण  विभाग की सडक़ों को 51.73 लाख रूपये और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की 4 स्कीमें प्रभावित होने से 14.45 लाख रूपये का नुकसान हुआ। 

पाठशालाओं के मुखिया बजट मांग दो दिन के भीतर  भेजें

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उप शिक्षा निदेशक (उच्चतर) सोमदत्त संाख्यान ने  जिला के समस्त राजकीय वरिष्ट माध्यमिक  तथा उच्च पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि  वर्ष 2014-15 से संबन्धित द्वितीय तिमाही ( 1 जुलाई से 30 सितम्बर, 2014 तक) के लिये वेतन, मजदूरी, कार्यालय व्यय  , चिकित्सा व्यय, यात्रा व्यय, चिकित्सा व्यय (सेवा निवृत की बजट मांग एवं इन उप-शीर्षक के अनतर्गत लंबित भुगतान के निपटारे बारे बजट मांग उप-निदेशक, उच्चतर के कार्यालय में दो दिन के  भीतर भेजना सुनिश्चित करें  ताकि समस्त पाठशालाओं की बजट मांग समय पर  निदेशालय को भेजी जा सके।  उन्होंने कहा कि बजट मांग समय पर न भेजने या बिलम्व से प्रेषित करने पर संबन्धित पाठशाला का मुखिया स्वयं उत्तरदायी होगा। 

बच्चों को मौलिक कर्तव्यों बारे जागरूक किया जाएगा : सांख्यान 

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उप मण्डलीय विधिक सेवाएं समिति द्वारा स्कूलों में कार्यरत राजनीति विज्ञान संकाए के अध्यापकों और बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी  उप शिक्षा निदेशक (उच्चतर) सोमदत्त संाख्यान ने दी। उन्होंने  जिला के समस्त राजकीय वरिष्ट माध्यमिक  पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि  12 अगस्त को मौलिक कर्तव्यों बारे जागरूक करने के लिये कार्यालय की बैव साईट में उपलब्ध सूची  में दर्शाए गये विद्यालयों में  संबन्धित स्कूलों के  राजनीति विज्ञान प्रवक्ता  तथा बच्चों को भेजना सुनिश्चित करें। 

सोमभद्रा महोत्सव 11 से 13 नवंबर तक आयोजित होगा 

ऊना, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज बचत भवन ऊना में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मेला समिति अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव 11 से 13 नवंबर तक पूरे हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। इस महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के जाने माने लोक कलाकारों के अलावा पड़ोसी राज्यों के मशहूर कलाकार अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा महोत्सव के दौरान अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न गतिविधियों के लिये अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि महोत्सव के दौरान लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शिनियां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव ऊना जिला की गौरवपूर्ण सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और इसे पूरी गरिमा से मनाया जायेगा। महोत्सव में व्यापारिक प्रदर्शनियां, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये जाएंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान जिला भर से आने वाले लोगों को महोत्सव में लाने और उन्हें वापिस गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। इस अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ बाहर से आने वाले कलाकारों के ठहरने व उनके खान-पान की उचित व्यवस्था भी की जाएगी।  बैठक में एसी संजीव कुमार, एसडीएम ऊना धनवीर ठाकुर के साथ सभी विभागों के अधिकारियों, नगर परिषद् अध्यक्षा ममता कश्यप सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उद्योग मंत्री 9 अगस्त को हरोली में

ऊना,  07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री शनिवार 9 अगस्त को ऊना जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे विश्राग गृह हरोली में जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को वित्तीय सहायता के चैकों का वितरण करेंगे। 

कुलदीप कुमार का प्रवास कार्यक्रम 
     
ऊना, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष एवं विधायक चिन्तपुर्णी विधानसभा क्षेत्र कुलदीप कुमार 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे अम्बेदकर भवन अम्ब में हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना के अन्तर्गत खण्ड परियोजना प्रबन्धक ऊना द्वारा आयोजित किसान मेले में मुख्यातिथि होंगे।  जबकि 10 अगस्त को प्रात: 11 बजे अम्ब विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 

खण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित 
    
अम्ब 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज उप-मण्डल अधिकारी (ना) अशोक चौहान की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित की गई। जिसमें डीएसपी सागर चन्द, नायब तहसीलदार बलदेव चन्द, नायब तहसीलदार भरवाईं प्रेम लाल के अलावा उपमण्डल स्तर के सभी अधिकारियों के साथ शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अशोक चौहान ने बताया कि  समरोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मार्च पास्ट व परेड विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे देशभक्ति गीत व प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों का पूर्वाभ्यास 12 व 13 अगस्त से शुरू होगा। उन्होंने उपमण्डल के समस्त अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित भाग लेना सुनिश्चित करें। 

उपायुक्त ने विशेष बच्चों के साथ देखा जादूगर शंकर सम्राट का मैजिक शो

himachal news
ऊना,  07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसाइटी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने टाउनहाल में चल रहे विश्वविख्यात जादूगर शंकर सम्राट के शो में प्रेमाश्रम, हिमोत्कर्ष बाल निकेतन स्कूल लालसिंघी, गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र झलेड़ा पुल बसाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विशेष बच्चों साथ शिरकत की। इस अवसर पर इन संस्थाओं में अध्ययनरत लगभग 200 विशेष बच्चों के मनोरंजन का पूरा खर्च जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया। विश्वविख्यात जादूगर शंकर सम्राट के इस शो को देखकर बच्चे आश्चर्य से भर उठे। शंकर ने जब एक के बाद एक हैरतंगेज करतब दिखाए तो इन बच्चों के चेहरे पर खुशी और आश्चर्य की झलक आसानी से देखी जा सकती थी। सभी बच्चों ने इस शो का भरपूर आनन्द किया। शो के दौरान सभी बच्चों को समिति की ओर से अल्पाहार भी दिया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>