Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

$
0
0
देवझिरी से देहदा तक विशाल कावड यात्रा

jhabua news
पिटोल --- हाटकेष्वर कावड यात्रा देवझरी से देहदा गुजरात तक यात्रा का पिटोल मे भव्य स्वागत किया बुधवार दोपहर तीर्थ स्थल देवझरी से जल भरकर देहदा गुजरात का जाने वाली कावड यात्रा का रात्री विश्राम पिटोल से 4 किमी दूर ग्राम मण्डली बडी स्थित षिव मन्दीर पर हुआ। जहाॅ मण्डली, घाटीया, चोरा आदि गाॅवों के भगत समाज के लांेगोने 2000 कावडीयों के भोजन एवं रात्री विश्राम की व्यवस्था की। मण्डली मंदीर आदिवासी समाज के महान संत श्री गंगूराम महाराज द्वारा स्थापित है। इस मन्दीर मे प्रति वर्ष कावड यात्रीयांे के लिये भोजन एवं रातभर भजन किर्तन करके सुबह स्नान करके भगवान भोलेनाथ कि आरती कर गुजरात गंगु महाराज के प्राचिन देहदा भव्य षिव मंदीर पर जलाभिषेक के लिये निकल पडे जिनका पिटोल मे राधाकृष्ण मन्दीर पर भगत समाज एवं पिटोल गाॅव के लोगो के जन सहयोंग से स्वल्पाहार (फलाहारी) एवं फलो से स्वागत किया। इसके पश्चात कावड यात्रा गुजरात के लिये रवाना हो गयी। नंगंे पैरो से की यात्रा -देवझरी से देहदा तक जाने वाली कावड यात्रा मे जितने कावड यात्री थे वे पथरीले, उबड खाबड एवं कंटीले रास्तों पर भगवाना भोलेनाथ के प्रति आस्था एवं जयकारों के साथ चले। इस यात्रा मे महिला षक्ति एवं बच्चों ने भी बिना जुते चप्पल के यात्रा पूर्ण की।

स्वपे्ररणा की यात्रा - प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली हाटकेष्वर कावड यात्रा बिना किसी राजनितिक या किसी स्वयंसेवी सस्था द्वारा आयोजित ना होकर आदिवासी महानसंत श्री गंगुमहाराज एवं भगवान भोलेनाथ के प्रति सच्ची श्रद्वा के लिये निकाली जाती है। इस यात्रा मे बदनावर, धार, धूलेट, राजगढ, माछलिया,एवं झाबुआ गुजरात के करीब 70 गाॅवों के लोग सम्मीलित होते है।।

मोहनखेड़ातीर्थ पर आगामी महामांगलिक 10 अगस्त को भव्य केसर जलाभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न

jhabua news
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की निश्रा में मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में आज दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की प्रतिमा पर भरतपुर नगर प्रवचन पाण्डाल में केसर के 108 जलाभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुति दी । सर्वप्रथम आत्मरक्षा स्त्रोत, स्नान मंत्र, के पश्चात् केसर युक्त जल को बड़े शंख में डालकर दादा गुरुदेव के प्रथम चरण के 27 अभिषेक भीनमाल निवासी श्रीमती दिवाली बेन बाबुलाल जी मिश्रीमल जी वर्धन परिवार द्वारा किये गये । लाभार्थी परिवार के साथ बड़ी तपस्या के तपस्वीयों ने भी गुरुप्रतिमा पर अभिषेक किया । द्वितीय चरण के 27 अभिषेक पेटलावद निवासी श्रीमती प्रभादेवी अनोखीलाल जी मोदी परिवार द्वारा अभिषेक किये गये । लाभार्थी परिवार के साथ द्वितीय चरण में सिद्धितप के तपस्वीयों ने अभिषेक में हिस्सा लिया । तृतीय चरण में शिमोगा महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा 27 अभिषेक किये गये । चतुर्थ चरण में पंचगनी एवं वादी महिला मण्डल की महिलाओं ने केसर युक्त जल से 27 अभिषेक किये । उक्त धर्ममयी वातावरण में पाण्डाल में मनमोहक रंगोली पर आकर्षक दीप सज्जा की गई साथ ही पुष्प सज्जा आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी । कार्यक्रम में मंत्रोंचार मुनिराजश्री द्वारा एवं संगीतमय प्रस्तुति हेमन्त वेदमुथा व जीवन चैहान संगीतकार द्वारा दी गई । प.पू. शासनप्रभावक ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर प्रथम बार श्रावण सुदी पूर्णिमा के अवसर आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से वर्षावास में तृतीय महामांगलिक का श्रवण कराया जावेगा । इस महामांगलिक में पूर्णिमा पर आने वाले समस्त गुरुभक्तों को महामांगलिक के श्रवण का लाभ प्राप्त होगा । चातुर्मास के अन्तर्गत तीर्थ में बड़ी तपस्या बड़ी संख्या में हो रही है । अनुकुल वातावरण में सभी तपस्वी अपनी तपस्या में लीन है व तीर्थ पर 20 सिद्धितप आराधना चल रही है । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री बाबुलाल वर्धन ने समस्त गुरुभक्तों से आव्हान करते हुऐ कहा कि वर्षावास के दौरान आचार्यश्री की तृतीय महामांगलिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़े ही दूर्लभ संयोग से आयोजित हो रही है । सम्पूर्ण मालवांचल एवं दूरस्थ स्थानों के गुरुभक्त इस महामांगलिक का श्रवण कर लाभ प्राप्त करें व जिन शासन की शोभा में अभिवृद्धि करें । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधना कर रहे आराधकों के साथ 200 से अधिक आराधक एकासने के साथ आराधना कर रहे हैं । तीर्थ पर मासक्षमण महामृत्युंजय तपाराधना भी जारी है 

झाबुआ जिले के खिलाडी म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप 2014 में 

झाबूआ---म0प्र0 पावर लिफटिंग एसोषियसन के तत्वाधान में 38 वी म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप 2014 इंदौर में आयोजित होने जा रही है जो कि दिनांक 15.08.2014 से 17.08.2014 तक होगी । इसमें झाबुआ जिले से जिला स्तर पर आयोजित पावर लिफटिंग प्रतियोगिता में जो खिलाडी विभिन्न भार वर्गो में चयनित हुए थे उक्त खिलाडियो में सें 10 सदस्यी खिलाडीयों का दल हिस्सा लेगा ,प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडयों का प्रषिक्षण जय बजरंग व्यायाम शाला (जीम) में राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन में कराया जा रहा है । झाबुआ जिले के ये खिलाडी  जो कडे प्रषिक्षण द्वारा उभर रहे है वे म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप 2014 में अपने-अपने भार वर्गो में कडी टक्कर देगे । इस चैम्पियनषीप में चयनित खिलाडी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगे । जय बजरंग व्यायाम शाला (जीम) द्वारा वर्षो से खिलाडियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- बाॅडी बिल्डिंग , पावर लिफटिंग ,कुष्ती, आदि खेलो में हिस्सा लेने हेतु पूर्णतः निःषुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्षन दिया जाकर प्रोत्साहित किया जाता रहा है एवं खिलाडियों में अनुषासन , सेवा एवं संस्कार के भाव उत्पन्न हो इस हेतु अनवरत सेवाएं दी जा रही है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदू पहलवान (खलीफा), चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

आज कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टोरट का घेराव

झाबुआ --- केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की गलत नितियों के कारण आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा झाबुआ में विशाल धरना प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट का घेराव किया जावेगा जिसमें प्रदेश स्तर के अनेक कांग्रेसी नेता भी उपस्थित रहेगें।आन्दोलन का नेतृत्व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की अगुवाई में किया जावेगा। जिसमें पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी एवं कांग्रेस नेता रवि जोशी भी उपस्थित रहेगें। उक्त धरना प्रदर्शन के सबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं हर्ष भटट प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि जिले में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन प्रातः 11बजे से आरंभ होगा तथा इसके मुख्य बिन्दु होगे ग्रामीण रोजगार गारंटी की राशि न आने से मजुदरों को भुगतान न होने के कारण, कपिल धारा योजना में राशि न आने का कारण,  जिले में ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच के प्रस्ताव होने के उपरान्त भी हेण्डपंप खनन नही करने के सबंध, बिजली पानी की समस्या  किसानों को खाद बीज एवं कृर्षि यंत्र अनुदान पर न मिलने के सबंध, ग्रामीण छात्रों को छात्रावास एवं कालेज स्कुलो में प्रवेश न मिलने के सबंध में, राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं विघवा महिला एवं विकलांगों को पंेश्न न मिलने के सबंध, पेट्रोल डीजल के दामो में बढोतरी आदि अन्य मुद्वों के सबंध में, व्यापंक घोटाला में शासन की मिली भगत के सबंध में जिले में बेरोजगारी समस्या है आदि मुद्वाों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जावेगा तथा महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा जावेगा। धरना प्रदर्शन में जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पदाधिकारी जनपद अध्यक्ष  एवं सदस्य पूर्व विधायकगण तथा सरपंच पंच युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल एनएसयुआई,किसान कांग्रेस सहित समस्त मौर्चा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित  रहेगें।जिला कांग्रेस ने सभी से अपिल की है कि वे सभी उक्त शासन विरोधी एवं आम जनता के हित में उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सम्मलित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावे।

शनिवार को मनाया जावेगा विश्व आदिवासी दिवस ।

झाबुआ--- आदिवासी अंचल झाबुआ में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करके आदिवासी समाज के समग्र उत्थान, रूढीवादिता को समाप्त कर समाज की मुख्यधारा में आगे बढने के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है । विश्व आदिवासी  दिवस समारोह समिति जिला झाबुआ के  संयोजक पूर्व न्यायाधीश नरवरसिंह भूरिया, अध्यक्ष महेश भाबर एवं डा. गोपाल भूरिया,डा. डीएस भयडिया, बी एस डामोर, सागर डामोर एवं विनय भाबोर ने संयुक्त विज्ञप्ति मे बताया कि  संयुक्त राष्ट्रसंघ की आम सभा 23 दिसम्बर 1994 को पारित प्रस्तावानुसार प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया और 9 अगस्त 1995 को पहला विश्व आदिवासी दिवस मनाने की परम्परा प्रारंभ की गई है । आदिवासी समाज के मानवीय अधिकारों को सरंक्षण दिलाने, उनके जल, जंगल और जमीन के अधिकार संरक्षित रखने, अस्मिता, आत्मसम्मान, कला, संस्कृति का अस्तित्व सतत् बनाये रखने एवं शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही जनजागृति एवं प्रयत्नों की आवश्यकता को देखते हुए इस विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है । जिला मुख्यालय झाबुआ पर इस दिवस को गौरवपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में पूरी तरह गैर राजनीतिक आधार पर  मनाया जावेगा । 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे झाबुआ के बस स्टेंड स्थित टंटिया मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूवात होगी और नगर में आदिवासी समाज की विशाल रैली का आयोजन किया जावेगा । नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई रैली का समापन डाॅ भीमराव आम्बेडकर पार्क, जिला न्यायालय के सामने होगा । आयोजकों ने सभी आदिवासी भाईयों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियो व आमजनांे से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन मे शामील होकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

स्कूली व्यवस्था के सुधार के लिए सुधार अभियान अंतर्गत ब्लाकवार टीम गठित
  • टीम के सदस्यों को कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ ---जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए जिले में सुधार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए ब्लाकवार निरीक्षण टीम कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर द्वारा जिले से गठित की गई है। गठित टीम में रखे गये सदस्यों को विगत 6 अगस्त को कलेक्टर ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आवश्यक निर्देश दिये। टीम के सदस्यों को किस स्कूल का निरीक्षण करना है। इस संबंध में जिला स्तर की टीम के सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  धनराजू एस.द्वारा एसएमएस के माध्यम से बताया जाएगा। निरीक्षण टीम के सदस्य स्कूल का निरीक्षण करते समय संस्था में दर्ज बच्चों की संख्या, निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों की संख्या, मध्यान्ह भोजन एवं यूनिफार्म देखेगे। शाला में पदस्थ कुल शिक्षक एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षक की संख्या लिखेगे अनुपस्थित शिक्षक किस कारण से अवकाश पर है यह भी निरीक्षण प्रतिवेदन में लिखा जाएगा। जिला स्तर की टीम एक सप्ताह में 3 बार स्कूलों का निरीक्षण करेगी। टीम द्वारा प्रतिमाह 10-12 दिन स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण प्रतिवेदन भरने के बाद प्रतिवेदन पर निरीक्षण अधिकारी एवं जिस संस्था का निरीक्षण किया गया है उसके संस्था प्रमुख के हस्ताक्षर भी किये जायेगे।  निरीक्षण के दौरान फील्ड में निरीक्षण अधिकारी जिस शाला में जा रहें है, वही आसपास के आश्रम, छात्रावास, आंगनवाडी केन्द्रो का भी निरीक्षण करेगे। प्राधिकृत अधिकारी संबंधित संस्था के संचालन के समय किसी भी दिन संस्था में प्रवेश कर संचालन से संबंधित दस्तावेजो छात्र उपस्थिति पंजी शिक्षक उपस्थिति पंजी,सीएसी निरीक्षण पंजी इत्यादि का अवलोकन कर सकेगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, प्रभारी डीपीसी  महेश पाटीदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। आज 7 अगस्त को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बीईओ., बीआर सी एवं सीएसी को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये।

जिले में अब तक कुल 365.0 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 365.0 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि में 796.3 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 10.8 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 18.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 8.2 मि.मी., थांदला में 9.6 मि.मी., रानापुर में नील मेघनगर में 18.0 मि.मी. एवं रामा विकासखण्ड में 80.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त

झाबुआ ---भारतीय थल सेना के सेना शिक्षा कोर में पढाने के लिए वर्ग एक्स और वाई में हवलदार शिक्षक की भर्ती सितम्बर माह में की जायेगी। जिले के इच्छुक पुरूष उम्मीदवार जिनकी आयु सीमा सितम्बर 2014 में होने वाली हवलदार शिक्षक की भर्ती रैली के प्रथम दिन आयु 20 वर्ष में कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं हो  आवेदन कर सकते है। सेवारत जवानों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष तक मान्य होगी। शिक्षक पद के लिए वर्ग एक्स के अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता बी.ए./बी.एड/ बीएससी बीएड/बीसीए बी एड/बीएससी(आई टी)बी एड या एम.ए /एमएससी/ एमसीए उत्र्तीण होना चाहिए। वर्ग वाई के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.ए./बीएससी/बीसीए/बी.एम.सी(आई.टी) उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को अंग्रेजी/हिन्दी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र भरकर सभी प्रमाण-पत्रो 10 वी एवं आगे की शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाण-पत्र, मूल निवासी, चरित्र एन सीसी और खेल कूद के प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 10 अगस्त 2014 तक सेना भर्ती कार्यालय रायपुर(छ.ग.)उदय हाऊसिंग सोसायटी टाटीबांध रायपुर(छ.ग.) पर भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जबलपुर या अपने नजदीकी भर्ती कार्यालय भोपाल,महू, ग्वालियर एवं रायपुर में संपर्क कर सकते है। अथवा आर्मी की वेबसाईट पर देख सकते है।

22 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि वाहन दुर्घटना के प्रकरणों में आरोपी वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निरस्त किये जाने हेतु थाना प्रभारी यातायात झाबुआ के माध्यम से जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ को पत्र प्रेषित करवाया गया था। उक्त पत्र के आधार पर कुल 22 आरोपी वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस 03 माह के लिये जिला परिवहन अधिकारी, जिला झाबुआ द्वारा निलंबन(सस्पेण्ड) किये गये हैं। जिन आरोपी वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबन किये गये हैं, उनकी सूची संलग्न है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहन चालकों से यह अपील की है कि वे अपने वाहन तेज व लापरवाही से न चलाकर सुरक्षित चलावें ताकि दुर्घटना न हो सके।

चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध:ः-
फरियादी रणछोड पिता किशनसिंह बामनिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी समोई ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। रात को अज्ञात बदमाश दुकान के पीछे से अंदर घुसकर सोयाबीन तेल 15 कि.ग्रा., 2 पैकेट विमल, 2 पैकेट साबुन नहाने के, 5 ट्यूब साइकिल के कीमती 700 रू0 कुल मश्रुका 5000 रू0 का चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुर अपराध क्रमांक 276/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>