राज्यसभा में शुक्रवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद मुरली मगनती के उस बयान पर हंगामा हुआ, जिसमें उन्होंने महिलाओं को 'सम्मानजक तरीके'से परिधान पहनने की बात कही है। राज्यसभा की कार्यवही शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया। सांसदों के हंगामे के कारण सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
तेदेपा के सांसद ने गुरुवार को लोकसभा में यह बात कही थी, जब देश के निम्न सदन में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चर्चा हो रही थी।