- छात्रों (33) की रिटाई, दोषी अधिकारियों की मांग को लेकर ‘‘बिहार बंद’’ को पूर्व संध्या पर ।
- प्ैथ् के छात्रों ने निकाला मषाल जुलूस, आम लोगों से सहयोग की अपील
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) के छात्रों ने पटना वि॰वि॰ गेट से भगत सिंह चैक (गाँधी मैदान) तक बिहार बंद के पूर्व संध्या पर मषाल जुलूस निकाला गया। छात्र अपने 33 छात्र नेताओं की रिहाई, छात्रों की मांगों पर अनदेखी, 8 जनवरी और छात्र आन्दोलन पर बर्बर पुलिस दमन को लेकर छात्र आक्रोषित थे। मालूम हो पिछले 8 जनवरी को ।प्ैथ् के छात्रों ने अपनी 27 सूत्री मांगों को लेकर गाँधी मैदान से विधान सभा मार्च निकाला था, लेकिन जिस तरह छात्र आन्दोलन पर पुलिस प्रषासन द्वारा दमन किया गया, ये कहीं भी नायज नहीं हैं। आज छात्रों ने मषाल जुलूस निकालकर आम नागरिक से अपील किया कि कल 18 जनवरी को ।प्ैथ् द्वारा आहुत बिहार बंद को आप समर्थन दें। मषाल जुलूस में शामिल ।प्ैथ् के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार ने कहा कि जिस तरह सरकार द्वारा छात्रों की मांगों पर पुलिसिया दमन हुआ है इसको ।प्ैथ् बदार्षत नहीं करेंगा और आगे चरणबद्ध तरिके से आन्दोलन जारी रखेगा, आज मषाल जुलूस में राज्य उपाध्यक्ष निखिल झा, राज्य सह सचिव पीयूष रंजन झा, जिला सचिव अकाष गौरव, जिलाध्यक्ष अभिषेक आनन्द, महानगर अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार पटना वि॰वि॰ सचिव मो॰ हदीष, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, बीडी काॅलेज सचिव दिवाकर झा कल्पना कुमारी, अमिर, संदीप सिंह, मन्टु, सुषील, आनन्द सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।