जिला थोक उपभोक्ता भंडार में कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
- वेटिंग वाले उपभोक्ताओं को समय पर उपलब्ध नही ंहो रहीं टंकीयां
झाबुआ-- जिला थोक उपभोक्ता भंडारी सहकारी मर्यादित झाबुआ में गैस टंकीयां प्राप्त करने के लिए इन दिनों उपभोक्ताओं को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 15 दिन एवं एक महीने से अधिक समय तक वेटिंग नंबर लिखवाने के बावजूद उपभोक्ता गैस टंकीयां नहीं मिलने से परेशान है। दूसरी ओर भंडार में जो कर्मचारी वेटिंग एवं बिल बना रहे है, उनकी दादागिरी जोरो पर है। उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता भंडार में टंकीयां समय पर नही ंमिलना और भंडार में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा मनमाना रवैया अपनाने की शिकायते अक्सर उपभोक्ता करते दिखाई देते है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। वेटिंग नंबर लगाने के बावजूद टंकीयां प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को लंबी कतार में खड़े रहना पड़ा, लेकिन वेटिंग नंबर वाले उपभोक्ता के इसके बावजूद बिल नहीं बनाए गए।
15 दिन से भटक रहे उपभोक्ता
उपभोक्ता महादेव गोलानी ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से टंकी प्राप्त करने के लिए भंडार के चक्कर लगा रहे है। श्री गोलानी के अनुसार उन्होंने 2 जनवरी को भंडार के नए गैस बुकींग नंबर पर अपना वेटिंग नंबर लगाया और उनका वेटिंग नंबर 208785 आया। जब 8-10 दिनांे तक टंकी नहीं आने पर उन्हांेने भंडार पर पदस्थ कर्मचारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि नए सबसीड़ी के तहत आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज जमा करवाए, उसके बाद ही टंकी प्रदाय की जाएगी। इसके पश्चात् उपभोक्ता द्वारा 11 जनवरी तक आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज भी जमा कर दिए गए।
नहीं प्रदाय की टंकी
इस संबंध में जब उपभोक्ता महादेव गोलानी द्वारा पुनः भंडार पर जाकर वेटिंग के अनुसार टंकी का बिल बनाए जाने की बात कर्मचारी रनजीतसिंह एवं वहा ंउपस्थित एक अन्य पुरूष एवं महिला कर्मचारी से कहीं गई तो उन्होंने बिल बनाने से साफ मना कर दिया। जब इस संबंध में भंडार के प्रबंधक श्री भट्ट से चर्चा की गई तो भटट द्वारा वेटिंग के अनुसार डायरी पर टंकी प्रदाय करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।
नहीं माने कर्मचारी
कर्मचारियों की दादागिरी का पता इससे चलता है कि जब भंडार प्रबंधक के टंकी प्राप्ति के निर्देश होने के बाद भी टंकी प्रदाय नहीं की गई और इससे भी अधिक दादागिरी का पता तब चला, जब उनसे भंडार के अध्यक्ष विजय नायर से चर्चा करवाई गई, इसके बावजूद कर्मचारी रनजीतसिंह द्वारा टंकी देने से मना कर दिया गया। इसी प्रकारी की समस्या लाईन में खड़े कई अन्य उपभोक्ताओं ने भी बताई।
हाॅकर नहीं होने से आ रहीं परेशानी
इस संबंध में थोक उपभोक्ता भंडार श्री नायर ने बताया कि इन दिनों हाॅकरों की कमी के चलते परेशानी आ रहीं है। समय पर टंकीयां नहीं पहुंच पा रहीं है। जल्द ही टंकीयों का समय पर प्रदाय कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
स्थानीय अवकाष घोशित
झाबुआ--कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा वर्श 2014 के लिए झाबुआ जिले में तीन स्थानीय अवकाष घोशित किये गये है। जारी आदेषानुसार 29 अगस्त 2014 शुक्रवार को गणेश चर्तुर्थी, 25 सितम्बर गुरूवार को नवरात्र प्रारंभ एवं 24 अक्टूबर शुक्रवार को दीपावली के दूसरे दिन के लिए संपूर्ण झाबुआ जिले में स्थानीय अवकाष घोशित किये गये है। यह स्थानीय अवकाष कोशालय/उप कोशालय तथा बैंको के लिये प्रभावषील नहीं रहेगा। जिन षैक्षणिक संस्थाओं की इन दिनांको में परीक्षायें नियत है। इन पर भी यह अवकाष प्रभावषील नहीं रहेगा। परीक्षाये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘भारत पर्व‘‘ का आयोजन होगा
झाबुआ--लोकतंत्र का लोक उत्सव‘‘भारत पर्व‘‘ का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 26 जनवरी 2014 गणतंत्र दिवझस की संध्या को जिला मुख्यालय पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। भारत पर्व में इस वर्ष ‘‘ अपना मध्यप्रदेश एवं देशभक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही कला, संगीत, नृत्य,नाटक,कविता और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम शांमिल किये जाऐगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। ‘‘भारत पर्व के लिए कलाकारों/दल का चयन/समग्र मानदेय निर्धारण कर जिला मुख्यालयों पर भेजने की व्यवस्था म.प्र. शासन,संस्कृति विभाग अंतर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा की जाएगी ‘‘ भारत पर्व‘‘ पर आयोजित की जाने वाली मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी जनसम्पर्क काया्रलय द्वारा लगाई जाएगी। ‘‘भारत पर्व‘‘ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्तर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/मंत्री/राज्यमंत्री/जिले के प्रभारी मंत्री को निमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा कलेक्टर के निर्णय अनुसार वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, साहित्यकार, कलाकार को आमत्रित किया जा सकेगा।
निर्माण कार्य के लिए प्रषासकीय स्वीकृति जारी
झाबुआ-- मध्यप्रदेश बुक आॅफ फाइनेनशियल पावर्स वर्श 2013-14 द्वारा ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम म0प्र0 द्वारा अनुषंसित प्रस्तावो के अनुसार जनपद पंचायत रामा में निर्माण कार्यो के लिए प्रषासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा जारी की गई है। जारी स्वीकृति आदेषानुसार जनपद पंचायत रामा में निस्तार तालाब बियाडाबर निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भूतेडा में 50 लाख रूपये, की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई। निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी संबंधित कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,झाबुआ को बनाया गया।
जिला सर्तकता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 28 जनवरी को
झाबुआ --कलेक्टर जिला झाबुआ से प्राप्त जानकारी अनुसार माननीय श्री कांतिलालजी भूरिया सांसद रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की अध्यक्षता में 20 जनवरी 2014 को पूर्वान्ह 11.30 बजे जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजित की जाना थी। किन्तु अपरिहार्य कारणो से उक्त बैठक स्थगित की जाकर अब 28 जनवरी 2014 को दोपहर 12.30 बजे जिलाध्यक्ष सभाकक्ष में आयोजित की जावेगी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने अपने अपने विभाग से संबंधित जानकारी लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
जिला प्रभारी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष ने गैस गोडाउन का किया लोकार्पण
झाबुआ --प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष, रतलाम विधायक एवं जिले के रन फार स्टेचू अभियान के जिला प्रभारी चैतन कश्यप् ने गुरूवार को जिला भाजपा के वृहद सम्मेलन के समापन के बाद जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार झाबुआ द्वारा संचालित सहकारी गैस एजेंसी के द्वारा 15 लाख की लागत से निर्मित किये गये गेस सिलेंडर गोडाउन का लोकार्पण किया । भंडार के अध्यक्ष विजय नायर के प्रयासों से निर्मित इस गेर गोडाउन में अब तीन गुना अधिक गेस सिलेंडरों का स्टाक रखा जासकेगा तथा 6 ट्रक गैस सिलेंडर एक साथ गोडाउन में खाली किये जासकेगे । गैस गोडाउन के लोकार्पण के समय जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, भाजपा महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर, जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, संजय शाजह, विजय चैहान, भंडार संचालक मंगला राठोर, सुनिता भूरिया, संगीता सोनी, नारायण अरोडा, राजश्री परमार, शांताबाई मेडा, शांतिलाल पालीवाल, दिनेश पालीवाल एवं भण्डार स्टाफ, नगरपालिका के पार्षदगण सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रह कर श्री कश्यप का परम्परागत रूप से भव्य स्वागत किया ।
राष्ट्रसंत के झाबुआ आगमन पर, त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का होगा आयोजन
झाबुआ--प्रसिद्ध श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर गुरू सप्तमी मनाकर पारा एवं रानापुर के धार्मिक आयोजनों में अपनी निश्रा प्रदान करने के पश्चात् 23 जनवरी को राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा एवं झाबुआ जिले के ्रगौरव मुनिराज श्री नित्यानंदजी मसा के साथं करीब 50 से अधिक साधु-साध्वी भगवंतों का झाबुआ की ओर विहार होगा। 24 जनवरी को प्रातः साढ़े 8 बजे नगर में भव्याति भव्य प्रवेश होगा। उक्त जानकारी देते हुए जैन श्वेतांबर श्री संघ के सचिव यशवंत भंडारी ने बताया कि पिछले दिनों बड़नगर, टांडाखेड़ा, मोहनखेड़ा, कलमोड़ा, पारा, रजला एवं रानापुर आदि स्थानों पर राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्रीमद् चिजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा को झाबुआ पधारने की विनती लगातार की गई। श्री संघ झाबुआ की विनती को स्वीकार करते हुए पूज्य श्री ने 24, 25 एवं 26 जनवरी को झाबुआ आने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में बोले गए चढ़ावे
पूज्य श्री के झाबुआ आगमन पर श्री संघ झाबुआ द्वारा त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत गत रात्रि 8 बजे श्री संघ की आवश्यक बैठक व्यवस्थापक राजेन्द्र मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिन शासन की परंपरा अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के चढावे की बोली के लिए जाजम बिछाई गई तथा श्री संघ के उपस्थित सदस्यों द्वारा विभिन्न चढ़ावे की बोली बोलकर लाभ लिया गया।
ये रहेंगे विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थी
24 जनवरी को प्रातः की नवकारसी के चढ़ावे का लाभ श्रीमती लीलाबेन शांतिलाल भंडारी ने अतिथियों एंव लाभार्थीयों का बहुमान करने तथा पत्रिका में जय जिनेन्द्र लिखने के चढावे का लाभ यशवंत भंडारी एवं प्रमोद भंडारी परिवार द्वारा लिया गया। साथ ही तीन दिनों की साधर्मी भक्ति का लाभ श्रीमती चंद्रकांता शैतानमल लोढ़ा, डाॅ. संतोष प्रधान एवं राजेन्द्र कासवा द्वारा लिया गया। जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन समरथमल मुथा की ओर से, द्वितीय दिन भक्तांबर महापूजन श्री संघ की ओर से तथा तीसरे दिन मनोहर भंडारी द्वारा श्री सूरीजी अष्टप्रकारी पूजन करवाने की स्वीकृति प्रदान की गई। 26 जनवरी को प्रातः साढ़े 9 बजे पारा निवासी दीक्षार्थी बहन कु. प्राची सुरेश छाजेड़ की शोभायात्रा वर्षीदान एवं बहुमान किया जाएगा।
साधर्मी वात्सल्य की दी गई स्वीकृति
इस अवसर पर धर्मचंद्र ज्ञानचंद मेहता परिवार ने अपनी ओर से साधर्मी वात्सल्य के आयोजन के लिए श्री संघ से पत्र देकर विनती की। जिसे श्री संघ द्वारा स्वीकृत कर उन्हें साधर्मी वात्सल्स करने की रजा प्रदान की। इसी क्रम में आगामी 6 फरवरी को आचार्य श्री के पुनः झाबुआ आगमन पर प्रातः की नवकारसी हेतु आनंदीलाल संघवी एवं दोपहर के साधर्मी वात्सल्य हेतु मुकेश मनोज जैन द्वारा श्री संघ से अनुरोध किया गया। जिनके अनुरोध को स्वीकार कर उन्हें भी उक्त कार्यक्रम करने की स्वीकृति श्री संध द्वारा दी गई। बैठक में चढ़ावे की बोली संजय मेहता द्वारा बोली गई।
श्री राधा कृष्ण बिहारी मंदिर का 8वां प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया
- विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भजनों की दी गई प्रस्तुति
झाबुआ-- शहर के छोटा तालाब के समीप स्थित श्री राधाकृष्ण बिहारी मंदिर का 8वां प्रतिष्ठा दिवस (स्थापना दिवस) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 9 बजे श्री राधाकृष्णजी की प्रतिमा का पंचामृत से पूजारी गोपाल कृष्णदास बैरागी द्वारा अभिषेक किया गया। साथ ही भगवान की प्रतिमा को नए वस्त्र धारण करवाए गए। दोपहर 4 बजे बिहारी मंदिर भजन मंडल की महिला सदस्यों द्वारा सुंदर धार्मिक भजनों की सामूहिक प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् रात्रि 7 बजे भगवान श्री कृष्ण एवं राधा माता की महाआरती की गई। महाआरती का लाभ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर ने लिया। आरती में अतिथि के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी, रोटरेक्ट सभापति नीरजसिंह राठौर भी उपस्थित थे। आरती के पश्चात् विभिन्न प्रकार के द्रव्यों एवं मिठाईयों से भगवान को भोग लगाया गया एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर शहर के कृष्ण भक्तों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
देवीजी की प्रतिमा का उत्थापन कर पुनः प्रतिष्ठा की गई
- नवग्रह, दस दिगपाल एवं अष्ट मंगल की हुई पूजन
झाबुआ--स्थानीय श्री बावन जिनालय के अंदर विराजित श्री चकेश्वरी देवीजी एवं पद्मावती देवीजी की प्रतिमाओं का आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इंदौर से पधारे विधिकारक वेलजीभाई शाह के मार्गदर्शन में दोनो प्रतिमाओं का उत्पाथन कर विधिपूर्वक पुनः प्राण-प्रतिष्ठा कर विराजित की गई। यह जानकारी देते हुए श्री संघ प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि इस समय बावन जिनालय के अंदर जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है एवं जीर्णोद्धार करने में दोनो प्रतिमाओं के पास लगे हुए खंबों पर नक्शीदार मार्बल लगाए जाना है। इस हेतु इन प्रतिमाओं को वहां से हटाकर समीप ही पुनः स्थापना करना आवश्यक हो गया था। इसी कारण आज पूर्णिमा के शुभ मुर्हुत पर विधिकारक वेलजीभाई द्वारा स्नात्र पूजन के साथ प्रतिमा की उत्पाथन एवं पुनः प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ की गई। इसके अंतर्गत नौ ग्रहों, दस दिगपाल एवं अष्ट मंगल की पूजन पूरी विधान के साथ संपन्न करवाई गई। इसके पश्चात् प्रतिमाजी मंदिर में पुनः प्रतिष्ठित की गई। इस अवसर पर झाबुआ के विधिकारक ओएल जैन, श्रावक रत्न धर्मचंद्र मेहता, अशोक संघवी, निखिल भंडारी, राजेद्र राठौर, सोमपुरा पुखराजभाई, पूजारी संतोष शर्मा एवं योगेश चैहान आदि उपस्थित थे।