बिहार में शिक्षा विभाग ने दक्षता परीक्षा में लगातार दो बार अनुत्तीर्ण (फेल) हुए 2700 से ज्यादा अनुबंधित शिक्षकों को हटाने की तैयारी कर ली है। हटाए जाने वाले इन शिक्षकों में उर्दू, सामान्य और शारीरिक शिक्षा के भी शिक्षक शामिल हैं। बिहार राज्य शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हटाए जाने वाले शिक्षकों का जिलावार सूची तैयार कर लिया गया है। इस सूची में सबसे ज्यादा किशनगंज जिले के 358 शिक्षक हैं, जबकि अररिया के 301, कटिहार के 249 और पूर्णिया के 236 शिक्षक शामिल हैं। ये सभी शिक्षक दक्षता परीक्षा में लगातार दूसरी बार अनुत्तीर्ण हुए हैं।
राज्य के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही ने बताया कि राज्य में 2734 ऐसे अनुबंधित शिक्षक हैं जो लगातार दूसरी बार दक्षता परीक्षा में फेल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी शिक्षकों को नियमावाली के आलोक में हटाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अनुबंधित शिक्षकों के नियोजन के तीन वर्ष पूरा हो जाने के बाद दक्षता परीक्षा देना अनिवार्य है। अगर कोई शिक्षक पहली बार दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाता है, तब उसे अगले वर्ष होने वाली दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाता है, परंतु दूसरी बार परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर ऐसे शिक्षकों को हटाने का प्रावधान शिक्षक नियुक्ति नियमावली में है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले 151 शिक्षकों को हटाया जा चुका है।