करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रहे भारत के युकी भांबरी ने न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में उलटफेर करते हुए 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हरा दिया। भांबरी-वीनस की जोड़ी ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में नीदरलैंड्स के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दे दी।
भांबरी-वीनस को जोड़ी अगले दौर में लिएंडर पेस और राडेस स्टेपानेक की पांचवी वरीयता प्राप्त भारतीय-चेक जोड़ी का सामना करना पड़ सकता है। पेस-स्टेपानेक की जोड़ी ने भी गुरुवार को स्थगित हुआ अपना पहले दौर का मुकाबला शुक्रवार को जीत लिया। पेस-स्टेपानेक की जोड़ी ने लुकास डलोसी और लुकास रोसोल की चेक जोड़ी को एक आसान मुकाबले में 6-4, 6-1 से हराया।
पेस-स्टेपानेकी की जोड़ी दूसरे दौर के मुकाबले में शुक्रवार को ही इटली के डेनिएले ब्रासियाली और उक्रेन के एलेक्जांद्र डोल्गोपोलोव की जोड़ी का सामना करेगी। पेस-स्टेपानेक की जोड़ी यह मैच यदि जीत जाती है, तो उन्हें तीसरे दौर में भांबरी-वीनस की जोड़ी से भिड़ना होगा।