Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

चंपारण (बिहार) की खबर 17 जनवरी)

$
0
0
एस पी बेतिया ने खिलाडि़यों को सम्मानित किया

champaran news
नरकटियागंज(पच)ाच17 नरकटियागंज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुरस्कार वितरण करने पहुँचे बेतिया के एसपी सौरव कुमार शाह ने नरकटियागंज की अन्तर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सोनी कुमारी को सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाडि़यों को टीपी वर्मा काॅलेज के प्राचार्य प्रो.(डाॅ.) रामप्रताप नीरज, अवधेश तिवारी, एएसपी अभियान राजेश कुमार और एसपी बेतिया सौरव कुमार शाह ने अपने उद्बोधन से खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन किया। मैन आॅॅफ द टूर्नामेंन्ट पुरस्कार की व्यवस्था टाउन क्लब के संरक्षक व समाजिक कार्यकर्ता वर्मा प्रसाद ने अपनी ओर से किया। अन्य पुरस्कार बेतिया पुलिस की ओर से दिये गये।। पुरस्कार प्रदान करने वालों में एचएस डीएवी के प्रधान अध्यापक अश्विनी कुमार सिंह, डाॅ.रामप्रताप नीरज, एएसपी अभियान राजेश कुमार और एसपी सौरव कुमार शाह ने प्रदान किया। खेल के आयोजन के लिए टीपी वर्मा काॅलेज के खेल प्रशिक्षक सुनिल कुमार वर्मा को भी एसपी बेतिया ने सम्मानित किया। आयोजक को स्थानीय पुलिस अधिकारी संजय कुमार और रामनरेश पासवान ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इसके पहले स्कूल के स्काउट से जुड़े विद्यार्थियों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। उसके बाद महिला फुटबाॅल की स्थानीय कप्तान दिव्या ने एसपी सौरव कुमार शाह को चन्दन लगाकर स्वागत किया। इस दौरान 27वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रभारी सेनानायक राकेश कुमार व अन्य मौजूद रहे। मुख्य अतिथि एसपी बेतिया ने खिलाडि़यों से मध्यांतर के दौरान परिचय प्राप्त किया।

मैच के दौरान दो साईकिल चोरी

नरकटियागंज(पच) स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हो रहे खेल के दौरान प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद चोरों ने अपने कारनामे को अंजाम देने से गुरेज नहीं किया। इस बावत गौनाहा निवासी महुआ भुसा निवासी महम्मद नुरूल होदा और महम्मद नुरैन ने बताया कि वे मैच देखने स्कूल में गये। चोरी से प्रभावित दोनों वापस आने पर अपनी साईकिल गायब पाया, दोनों काफी बेचैन दिखे। इन दिनों शहर में चोरों की सक्रियता बढ गयी है। विगत दिनों जयमंगलापुर के एक व्यक्ति और लछनौता के शाखा डाकघर के सुनिल कुमार की साईकिल रोड नम्बर 2 से चोरी कर ली गयी।

सामुदायिक पुलिसिंग प्रतियोगिता का विजेता बना महम्मडन स्पोर्टिंग क्लब बेतिया

champaran news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मां) स्थानीय उच्चत्तर माध्यिमिक विद्यालय के प्रांगण में सामुदायिक पुलिंिसंग के तहत भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से जिला स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का मुख्य मुकाबला बेतिया की दो बेहतरीन टीमों के बीच 17 जनवरी को खेला गया। उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी 2014 से 17 जनवरी 2014 तक चलने वाले सामुदायिक पुलिसिंग फुटबाॅल प्रतियोगिता में 8 टीम शामिल हुई। जिनमें ग्रुप ए में टाउन क्लब नरकटियागंज, महम्मदन स्पोर्टिंग बेतिया, टाउन क्लब चनपटिया और स्पोर्टस क्लब मैनाटांड है। गु्रप बी में स्पोर्टस क्लब बसवरिया, स्पोर्ट्स क्लब शिकारपुर, स्पोटर््स क्लब गौनाहा और रायधुरवा की टीम के खिलाडि़यों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गु्रप ए से महम्मदन स्पोर्टिंग बेतिया और ग्रुप बी से स्टूडेन्ट्स बसवरिया फुटबाॅल क्लब बेतिया फाइनल मैच में  पहुँची। महम्मडन स्पोर्टिंग बेतिया और स्टूडेन्ट्स बसवरिया फुटबाॅल क्लब के बीच खेला गया मुख्य मुकाबले में दोनो टीमें बराबरी पर छूटी। हालाकि दोनो टीमें ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, अलबत्ता खिलाडि़यों में अनुशासन का आभाव देखने को मिला। मैच के दौरान महम्मड्न स्पोर्टिंग के खिलाड़ी (रेफरी) निर्णायक महम्मद अबुलैश से उलझते नज़र आये। उसके बाद टाई ब्रेकर के माध्यम से मैच का निर्णय हुआ। जिसमें महम्मड्न स्पोर्टिंग क्लब बेतिया ने स्टूडेन्ट्स बसवरिया फुटबाॅल क्लब पराजित कर दिया। विजेता टीम के कप्तान अपने सहयोगियों के साथ मुख्य अतिथि बेतिया एसपी सौरव कुमार शाह और सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान राजेश कुमार से विजेता ट्राॅफी प्राप्त किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>