पटना, 17 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने आज यहां निम्नलिखित बयान जारी किया है। बिहार में बिजली की समस्याएँ दिनोदिन गहराती जा रही है और बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं। बिजली कंपनियों के द्वारा अनेक प्रकार से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। बिजली रेट में लगातार वृद्धि की जा रही है। गलत और मनमाने तरीके से विलिंग किया जाता है। गलत विलिंग के आधार पर ही डिले पेमेंट सरचार्ज वसूला जाता है। इसी गलत विलिंग के आधार पर उपभोक्ताओं पर नाजायज मुकद्दमें किये जा रहे हैं।
इतना ही नहीं पटना शहर के कई मुहल्लों में बांस के खंभे पर पतले तार के द्वारा घर में मीटर तक बिजली कन्केशन दी गई है। पोल नहीं है। जहां पोल है भी वहां पोलों पर तार नहीं है। इन्हीं सब धांधलियों और लापरवाहियों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 18 जनवरी, (शनिवार) को बिहार बंद का आह्वान किया है। हम सभी बिजली उपभोक्ताओं, दुकानदारों, रिक्शा ठेला चालकों, बस चालकों, छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों, राजनीतिक दलों, संगठनों एवं संस्थाओं से अपील करते हैं कि अपना सहयोग और समर्थन देकर कल बिहार बंद को सफल बनावें।