चेनाब नदी की तेज धारा में बहकर पाकिस्तान पहुंचे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत को सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 33 बटालियन के जवान 33 वर्षीय सत्यशील यादव को पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के ऑक्ट्रोई चौकी पर 40 मिनट तक चली फ्लैग बैठक के बाद बीएसएफ के कंपनी कमांडर को सौंप दिया।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अखनूर इलाके में बीएसएफ के जल गश्ती दल के जवान सत्यशील यादव बुधवार को चेनाब नदी में मोटर बोट खराब होने के बाद नदी की तेज धारा में बहकर पाकिस्तान के सियालकोट स्थित बजावात गांव पहुंच गए थे।