Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अगस्त)

$
0
0
शौर्या दल पर कार्ययोजना का आयोजन 

vidisha map
विदिशा शहरी एकीकृत बाल विकास परियोजना के द्वारा परियोजना क्षेत्र अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु गठित शौर्या दल के सदस्यों को जागरूक करने के उद्धेश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था। कार्यशाला में विदिशा शहर के विभिन्न वार्डो की शौर्या दल के 10-10 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें लिंगानुपात, महिला एवं बालिका हिंसा, बाल विवाह, दहेज को रोकने के लिए बनाएं गए नवीन कानूनों की भी जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती विनीता कांस्बा ने प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं से कहा कि वे अपने वार्डो की महिलाओं को जागरूक करने में भूमिका निभाएं प्रशिक्षण आईसीपीएस के श्री रीतेश द्वारा दिया गया जिसमें फिल्म्स प्रदर्शन एवं पावर पाइंट के माध्यम से शौर्या दल के उद्धेश्यों एवं कार्य दायित्वों को भी रेखांकित किया गया। इस अवसर पर विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती विभा सक्सेना, श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती वीणा देशपाण्डे, श्रीमती नर्वदा जडिया, श्रीमती नविता समैया एवं श्रीमती सपना साहू भी मौजूद थी। 

विदिशा जिले में दो लाख से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे

शासन के दिशा निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को स्कूलों में ही जाति प्रमाण पत्र प्रदाए जाएंगे। इसके लिए जिले में कार्यवाही क्रियान्वित है। प्रथम चरण मंे पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। उक्त कार्यवाही का क्रियान्वयन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर नियत की गई है इसके पश्चात दूसरी से बारहवीं तक के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके पास स्थायी जाति प्रमाण पत्र नही है उन्हें 31 दिसम्बर तक जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाना है। तृतीय चरण में कक्षा दूसरी से बारहवी तक के ऐसे विद्यार्थी जिनके पास पूर्व से जाति प्रमाण पत्र है उनका नवीन व्यवस्था के तहत नवीनीकरण डिजीआईजेशन का कार्य के लिए समय सीमा 31 मार्च 2015 नियत की गई है। लोक सेवा गारंटी के जिला परियोजना अधिकारी श्री अमित अग्रवाल ने बताया है कि जिले में कुल दो लाख छह हजार 975 जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने है। जिसमंे अनुसूचित जाति वर्ग के 63 हजार 260,  अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18099 और पिछड़ा वर्ग के एक लाख 25 हजार 588 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाना है जबकि शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत एक लाख नौ हजार 159 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पूर्व में बनाए जा चुके है जिनका नवीनीकरण डिजीआईजेशन कार्य किया जाएगा।

किशोर न्याय के तहत पंजीयन कराना सुनिश्चित करें

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले की ऐसी स्वंयसेवी संस्थाएं जो 18 वर्ष तक के निराश्रित, बेसहारा की देखभाल और संरक्षण के जरूरतमंद बालकों को आश्रय प्रदान कर रही है उनका पंजीयन किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत पंजीयन कराना न्यायालय द्वारा अनिवार्य किया गया है। ततसंबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देश भी दिए गए है कि सभी स्वंयसेवी संस्थाओं का किशोर न्याय की धाराओं के तहत एक माह में पंजीकृत किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन, जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त जनपदों के सीईओ एवं आईसीडीएस को निर्देश दिए है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्रांतर्गत, विभाग अंतर्गत यदि कोई स्वंयसेवी संस्था के द्वारा पूर्व उल्लेखित कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है तो ऐसी संस्था की समुचित जानकारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय को 19 अगस्त तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करें। 

जिले में अब तक 563.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिषा जिले में इस साल अब तक 563.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1105.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। शुक्रवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 3.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 1.2 मिमी, कुरवाई में 3.6 मिमी, सिरोंज 1 मिमी, लटेरी 17 मिमी, ग्यारसपुर 2 मिमी वर्षा हुई है जबकि बासौदा, गुलाबगंज और नटेरन में वर्षा नगण्य रही तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 595.8 बासौदा में 539.4 मिमी, कुरवाई में 667.8 मिमी, सिरोंज में 443 मिमी, लटेरी में 630 मिमी, ग्यारसपुर में 562 मिमी, गुलाबगंज में 646 मिमी और नटेरन तहसील में 426 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>