Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अगस्त)

$
0
0
पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति की बैठक आयोजित

झाबुआ---- श्री पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति जिला झाबुआ के तत्वाधान में मालवा प्रांत एवं जिला झाबुआ ईकाई की बैठक 20 अगस्त बुधवार को पटवारी खसरा में मूर्ति के साथ पुतारी नाम लिखे जाने हेतु आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने हेतु स्थानीय शांति निकेतन होटल के हाॅल में आयोजित की जा रही है। समिति के जिला अध्यक्ष महंत जयेन्द्र बैरागी एवं महामंत्री तुलसीदास वैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें जिले के पुजारियों की समस्याओं एवं हितों पर विशेष चर्चा की जावेगी। बैठक में समस्त जिले के पुजारी एवं महंतों के साथ समिति के प्रदेश संरक्षक नरहरि उज्जैन, अध्यक्ष मगेल भारती, कोटेश्वर धाम एवं महासचिव राजेश, भी मार्गदर्शन हेतु उपस्थित होंगे। इस अवसर पर झाबआ शहर से 10, पेटलावद से 15, थांदला से 6, मेघनगर से 2, भगोर से 1, रानापुर से 5, जिला आलीराजपुर से 8, उज्जैन से 4, कोटेश्वर से 4, कुक्षी से 5, धार से 3, इंदौर से 2, झाबुआ ग्रामीण से 30, बडवानी से 2 प्रतिनिधि आने की पूर्ण संभावना है, बैठक के पश्चात समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जावेगा।

आजाद साहित्य परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित

jhabua news
झाबुआ--- जिले की प्रतिनिधि साहित्यिक संस्था आजाद साहित्य परिषद के चुनाव स्थानीय रोटरी हाॅल कार्यालय में सपंन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से सत्र 2014-15 के लिए वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ गौरीशंकर दुबे को परिषद का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष के नाम का प्रसताव अलग अलग प्रकाश त्रिवेदी, गणेश उपाध्याय,एवं पीडी रायपुरिया ने किया। जिसका समर्थन मनोज जैन, जयेन्द्र वैरागी एव मनोज परमार द्वारा किया गया। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार और कोइ नाम न आने पर निर्वाचन अधिकारी कुलदीप पंवार द्वारा उनके सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की गई। इस अवसर पर परिषद के मुख्य परामर्शदाता डाॅ केके त्रिवेदी ,ारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए साहित्यकारों से निरंतर श्रजन की अपील की गई। डाॅ दुबे को निर्वाचित होने पर उपस्थित साहित्यकारों एवं सदस्य लोकेन्द्रसिंह चैहान, शरत शास्त्री, ब्रजेश टवली, नंदलाल वैरागी, एवं अन्य सदस्यों द्वारा भी हार्दिक बधाई दी गई। संस्था कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जावेगा।

तृतीय महामांगलिक का भव्य आयोजन कल
  • सम्यक ज्ञान बिना जीवन अधूरा : - मुनि रजतचन्द्रविजय

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन बहुत दूर्लभ है और मानव जीवन प्राप्त करने के बाद उस जीवन में श्रृद्धा भाव दूर्लभ होता है । श्रृद्धा में किसी प्रकार का संशय नही होना चाहिऐ । जीवन में सम्यक दृष्टि होना चाहियें । सम्यक दृष्टि से ही सम्यक दर्शन की प्राप्त होती है । जीवन में जब सम्यक दर्शन होता है तब से भवों की गिनती प्रारम्भ होती है । हमें दर्शन, ज्ञान, चारित्र के प्रति श्रृद्धा होगी तभी सम्यक दर्शन होता है । णमोकार आराधना करते - करते हमें मुक्ति प्राप्त हो जाऐं, सम्यक दर्शन प्राप्त हो जाए ऐसे हमारे मनोभाव होना चाहिये । संशय समता का दुश्मन होता है आराधना के सातवें दिन ज्ञान तत्व की आराधना करते हुऐ मुनिश्री ने बताया कि अक्षर ही ज्ञान के उपकरण होते है ज्ञान की आशातना करने वाले जीव को मानव योनी पुनः नहीं मिलती है इस लिये ज्ञान का सम्मान, बहुमान आवश्यक है ज्ञान की आराधना श्रुत आराधना की श्रेणी में आती है इस आराधना को निर्मल भावों के साथ करना चाहिये । पहले ज्ञान की प्राप्ती करें फिर दया का पालन किजिये । हमारे पास ज्ञान होगा तभी हम जयणा का पालन कर पायेगें । ज्ञान के पांच प्रकार ज्ञानियों ने बताये है मति ज्ञान, श्रुत ज्ञान, अवधि ज्ञान, मनपर्यह ज्ञान, केवल ज्ञान । मानव के पास मति ज्ञान होता है, श्रुत ज्ञान शास्त्रों से प्राप्त होता है, अवधि ज्ञान देवताओं और श्रावकों के पास होता है । विद्या ददाति विनयं । विद्या से विनय की प्राप्ती होती है बिना विनय के व्यक्ति का जीवन धर्म क्षैत्र में प्रवेश नहीं कर सकता है । दादा गुरुदेव ने अपना अंतिम समय अभिधान राजेन्द्र कोष की रचना में समर्पित कर दिया था । जीवन में जागृति को प्राप्त करना है तो जागरुक होना है । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर ऐतिहासिक यशस्वी चातुर्मास के दौरान श्रावण सुदी पूर्णिमा के अवसर पर प्रवचन के समय रविवार कों समय सयंम उपकरण वंदनावली का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के पश्चात् 11 बजे दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा. के मुखारबिंद से तृतीय महामांगलिक का भव्य आयोजन किया गया है । चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महामांगलिक श्रवण करने का अनुरोध किया है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधना कर रहे आराधकों के साथ 200 से अधिक आराधक एकासने के साथ आराधना कर रहे हैं । तीर्थ पर मासक्षमण महामृत्युंजय तपाराधना भी जारी है । आज की जय तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ मानकुंवर बेन इन्दौर को प्राप्त हुआ एवं प्रवचन में गहुंली करने का लाभ मासक्षमण की तपस्वी श्रीमती उषा लोढ़ा एवं सिद्धितप तपस्वी छाया लोढा झाबुआ वालों को प्राप्त हुआ ।

जिला कांग्रेस कमेटी ने किया कलेक्टोरेट का घेराव

झाबुआ ---- केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नितियों के कारण जिले की आम जनता को हो रही परेशानीयों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में तथा प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि जोशी, विधायक जीतू पटवारी एवं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह बघेल के विशेष उपस्थिति में कांग्रेसीयों ने धरना प्रदर्शन कर केन्द्र व राजय सरकार के खिलाफ अपनी भडास निकाली जिला कांग्रेस के हजारो हजार कार्यकर्ता आज सुबह से ही स्थानीय कृर्षि उपज मडी प्रांगण में इक्कठे हुए तथा विवधता से भरी रैली निकाल कर कलेक्टारेट पहुंचे जहां धरना देकर प्रदर्शन किया । रैली में महिलाओं का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया कर रही थी जिसमें महिलाएंसिर पर मटका एवं उस मटके में दूषित पानी लेकर लोक स्वास्थ्य विभाग का विरोध किया तो वहीं मंहगाई की समस्या को लेकर महिलाएं सर टोपले के अन्दर स्थानीय स्तर पर मिलने वाली पुआडीये की सब्जी  बेचकर  आम लोगों को पंसद टमाटर एवं आलु व प्याज के महंगाई का विरोधी प्रदर्शन कर रही थी। साथ ही स्थानीय युवक कांग्रेस एवं एनएसयुआई के कार्यक्र्ता पोस्टर लेकर व्यापंम में हुई गडबडी का विरोध कर रहे थे तथा अनेक ग्रामीण टमाटर एवं सब्जीयों की माला पहने हुए चलते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टोरेट में भारी भीड के समक्ष में धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए श्री कांतिलाल भूरिया ने जिले में हुए मध्यान्ह भेाजन घोटाले एवं पोस्ट आफिस घोटाले का जिक्र किया तथा स्थानीय स्तर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार से रोजगार गांरटी एवं इन्दिरा आवास योजना एवं बेरोजगारी के बारे सरकार को कोसा तथा अवगत कराया कि रोजगार गारंटी का लगभग 22 करोड रूपया बकाया है वही इन्दिरा आवास में स्वीकृती के उपरान्त राशि प्राप्त नहीं हो रही हे आवास का 15 करोड रूपया बकाया बताया गया।श्री भूरिया ने प्रदेश में हुए व्यापंम घोटोले एवं जिले में मध्यान्ह भोजन घोटाले एवं पोस्ट आफिस घोटाले में अधिकारीयों की मिली भगत बताया वहीं गरीबों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को भी सरकार की मिली भगत बताया । गरीब छात्रों को कालेज एवं छात्रावास में प्रवेश न मिलने को भी दुर्भाग्य पूर्ण बताया ।जिले के गरीब आदिवासी किसानों को मानक स्तर का बीज न मिल रहा है और न ही उचित मूल्य पर खाद मिल रहा है जिससे गरीब जनता नकली एवं मंहगा खाद बीज खरिदने पर मजबुर है।जिले में आगामी माह में बन्द हो रही एक्सप्रेस टेªनों का बन्द होना भी दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। अच्छे दिन आने वाले है तो सुविधा बढाने के बजाय कम होने की बात को हास्यपद बताया। राउ विधायक जीतू पटवारी ने अपने ओजस्वी भाषण में बोलते हुए अधिकारीयों से रोजगार गारंटी के बकाया पैसे के बारे मे पुछा कि पैसा कब तक आयेगा किन्तु अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके।पटवारी ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे आपकी समस्याओं को केवल कांग्रेस पार्टी ही उठा सकती है,भाजपा की निक्कमी सरकार है तथा आज रोजगार गारंटी का पैसा आदिवासी मजदुरों को नहीं मिल रहा है फिर भी भाजपा के विधायक एवं सांसद कहां गए जो आदिवासीयों के केवल वोट लेना जानते है। केन्द्र में भाजपा सरकार को बने ज्यादा दिन नहीं हुए फिर पैसा अभी तक क्यो नहीं आ रहा है। गरीब आदिवासी अपने हक का पैसा मांग रहा है। सरकार जवाब देवे की रोजगार गारंटी का पैसा क्यो नहीं आ रहा है। झाबुआ जिले में कांतिलाल भूरिया ने अपने टेªन रोकी किन्तु भाजपा सरकार आते ही मेघनगर में रेल रूकना बंद हो रही है। किन्तु आपके भाजपा के सांसद जिले में दिख नहीं रहे है, कुछ बोल नहीं रहे है उनके मुहं पर आरएसएस वालों ने ताले जड दिये है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में घोटालो पर घोटाले हो रहे है भाजपा सरकार इसे लिपापोती कर दबाने में लगी है।पूर्व की केन्द्र सरकार ने झाबुआ जिले के लिए करोडो रूपया भेजथे किन्तु भोपाल से आते आते ही बीच में भाजपा के नेताओं ने डकार लिए। आम लोगों को उनकी मेहनत का रोजगार गारंटी का पैसा नहीं मिल रहा वह गंभीर अपराध है इसकी जांच की मांग की गई ।जोशी ने कहा अस्पतालों में न दवाई मिल रही है और सोसायटी में खाद बीज नहीं मिल रहा है देश के प्रधानमंत्री बिल्कुल मोनी बाबा बन गये है झुठे वादों के कारण वे टीव्ही एवं मिडिया के सामने आने से बच रहे है। खनिज एवं व्यापंम घोटोले पर लिपापोती की जा रही है क्योक्ति इन घोटालों में भाजपा एवं आरएसएस से जुडे लोग सलंग्न है।प्रदेश कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में व्यापंम घोटाले एवं खनिज घोटोले को लेकर जन आन्दोलन चलाया जा रहा है एवं मुख्यमंत्री से कुर्सी छोडने की मांग की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि भय भूख और आतंक मिटाने वाली बात कहने तथा अच्दे दिन आने वाली बात करने वाली भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि जिले में करोडो रूपया रूक गया हैतथा जिले में न कोई विकास कार्य हो रहे है और न ही रोजगार गारंटी अन्तर्गत कोई भुगतान हो पा रहा है। जिले में पोस्ट आफिस घोटाला, मध्यान्ह भोजन घोटाला आपके सामने है जिले के अधिकारीयों को बचाया जा रहा है, जिले के सामाजिक योजनान्तर्गत पेश्न प्रकरणों का निराकरण नहीं हो रहा है लोग इधर उधर भटकना पड रहा है कपिल धारा अन्तर्गत साम्रगी का भुगतान नहीं हो रहा है। व्यापंम घोटाले के कारण नकली डाक्टर गरीबों को लुट रहे है। सब्जीया मंहगी होगई है तथा गामीण जनता फुवाडीयों की सब्जी खाने को मजबुर है। जिले में ग्रामीण एवं नगरीय जनता दूषित पेयजल पीने को मजबुर है जिससे आम जनता बिमार हो रही है। भाजपा शासन में आम जरूरत की वस्तुएं नहीं मिल रही है किन्तु भाजपा के जनप्रतिनिधि शराब बेच रहे है घर घर शराब मिल रही है अधिकारी रिश्वत लेकर अवैध धन्धे को फलने फुलने दे रहे है । गरीब छात्रों को छात्रावास मे प्रवेश नहीं मिल रहा है।कालेजों में छात्रों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर जिले के पूर्व विधायक जेवियर मेडा,वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडाने भी धरना प्रदर्शन के दौरान अपनी बात रखी । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने किया एवं आभार जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने माना । इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतापसिंह बैघल जिला प्रभारी हनंुमतसिंह राठौर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिं राठौर सेवादल संगठक राजेश भटट एवं एनएसयुआई विनय भाभर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मेण सहित कांग्रेस नेता हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, यामिन शेख, नगीन शाह ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, गेन्दाल डामोर, अग्निनारायणसिंह, सुरेश मुथा, केमता डामोर, गजराजसिंह डामोर, पारसिंह डिडोर, कालूसिंह मुणीया प्रदीप राठौर तारखेडी पेटलावद जनपद पंचायत अध्यक्ष हिरालाल डाबी, जिला प्रवक्ता आचार्य नाम देव हर्ष भटट कालूसिंह नलवाया देवीलाल भानपुरिया, चैनसिंह डामोर,कोमलसिंह डामोर, सायरा बनों, कालीबाई मेडा, बेबीबारिया, सायदा भाभोर, योगेन्द्र सिंह राठौर, गौरव सक्सेना, विजय भाभर, ऋर्षी डोडियार समस्त जिला कांग्रेस के पदाधिकारी,ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारी, समस्त सरपंच पंच एव जिले के समस्त मौर्चा पदाधिकारी उपस्थित थे।

सी.एम.हेल्पलाइन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ ----सी.एम.हेल्पलाईन के तहत राजस्व विभाग से संबंधी शिकायत डिस्पोज संबंधी कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसील पेटलावद को लेवल-1 अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री एन.एस.राजावत ने श्री अंतरसिंह कनेश नायब तहसीलदार पेटलावद मो.नं. 8965888012 को सी.एम.हेल्पलाईन संबंधी समस्त कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री कनेश के सहयोग हेतु कु0 ममता ठाकुर सहा.प्रबंधक, ई-गवर्नेस पेटलावद मो.न. 9926897828 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री कनेश एवं कु. ममता ठाकुर सी.एम.हेल्पलाईन के तहत होने वाली समस्त कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु उत्तरदायित्व सौपा गया है।

मध्यप्रदेश के उद्यमी बन्धुओ से अपील

झाबुआ---भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मत्रालय केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेश में बिजनेस रजिस्टर का निर्माण किया जा रहा है। यह गतिविधि राष्ट्रीय स्तर पर सभी राज्यों में भी चल रही है। जानकारी संग्रहण की कार्यवाही सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 के तहत की जा रही है। बिजनेस रजिस्टर को तैयार करने हेतु सर्वेक्षण का क्षैत्रीय कार्य दिनांक 01 जून, 2014 से प्रारंभ किया गया है। जिसमें सात प्रमुख नियमों/अधिनियमों के अंतर्गत पंजीकृत इकाईयों में जाकर निर्धारित अनुसूची में जानकारी एकत्रित की जावेगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा उद्यमियों से अपील की गई है कि आपके संस्थान में जब प्रगणक जानकारी प्राप्त करने हेतु आयें, तब आप अपने उद्यम से संबंधित जानकारी प्रदान करे। आपकी जानकारी सभी शासकीय योजनाओं को बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी गोपनीय रखी जावेगी, इसलिए प्रगणक को निर्भय होकर जानकारी दे। बिजनेस रजिस्टर की जानकारी का वेल्यू एडेड(वेट)या अन्य कोई टेक्स योजना से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है।

बिजनेस रजिस्टर क्या है,
बिजनेस रजिस्टर समस्त उद्यमों, इकाईयो, प्रतिष्ठानो की सूची है। यह सूची एक सांख्यिकी उपकरण है जो विभिन्न सर्वेक्षणों की तैयारी एवं समन्वय हेतु उपयोगी होगी। बिजनेस रजिस्टर व्यापार एवं जनसंख्या के सांख्यिकीय विश्लेषण के लिए महत्वपूर्ण सूचना का स्त्रोत है। सैद्धांतिक रूप में सभी उद्यम समूहो और स्थानीय इकाईयों जो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में संक्रिय है, की जानकारी एक जगह अंकित करने की व्यवस्था बिजनेस रजिस्टर है।

बिजनेस रजिस्टर के लाभ
राष्ट्रीय स्तर पर सभी उद्यमों/ईकाईयों का एक रजिस्टर तैयार होगा। किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षैत्र की व्यवसाय या व्यापार प्रोफइल तैयार हो सकेगी। आर्थिक आधार पर किये जाने वाले सेम्पल सर्वे की डिजाईन हेतु एक अधिकृत फ्रेम प्राप्त होगा। राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तर पर अर्थव्यवस्था में किसी उद्यम समूह की भागीदारी का विश्लेषण करना संभव होगा। किसी विशिष्ट उद्यम या उसके समूह की उन्नति के लिए उसके स्वरूप या स्वभाव की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उद्यमों के पंजीयन की व्यवस्थाओं की कार्यक्षमता में सुधार हेतु सहायक होगा। राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नीतियों के निर्माण, नियंत्रण एवं कार्य योजना बनाने में सहायक होगा। व्यापार आबादी और उसके जनसांख्यिकी पर सूचनाओं के लिए बिजनेस रजिस्टर अधिकारिक स्त्रोत के रूप में कार्य कर सकता है। अतः आपसे विनम्र अपील है कि आप इस राष्ट्रीय कार्य में सही जानकारी देकर अपना सहयोग प्रदान करे।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थगित
   
झाबुआ --- ग्राम पंचायत उबेराव जनपद पंचायत रानापुर  में 11 अगस्त 2014 को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर वर्षा ऋतु के कारण से स्थगित किया गया है। उक्त जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग झाबुआ द्वारा प्रदान की गई। 

क्ुए मे डूबने से मौत
झाबूआ---फरियादी जितेन्द्र पिता अमरसिंह मुणिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी सोमला ने बताया कि  अमरसिंह पिता गज्जा मुणिया उम्र 40 वर्ष निवासी सोमला पानी लेने कुएं पर गया था पैर फिसलने से डूबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 24/14, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर कि आत्म हत्या
झाबूआ---फरियादी टिहिया पिता मानिया राठौर, उम्र 45 वर्ष निवासी जुनागढ ने बताया कि कानजी पिता वालिया उम्र 55 वर्ष निवासी जुनागढ ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 39/14, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>