प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने कार्यकर्ताओं को हर साल किसी एक सामाजिक कार्य के लिए प्रोत्साहित कर अपनी अलग पहचान बना सकती है। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मोदी ने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि हर साल समाज कल्याण से जुड़े किसी मुद्दे को समर्पित किया जा सकता है और राजनीतिक मुद्दे तक ही बंधे रहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक साल सामाजिक मुद्दे से जुड़ा कार्यक्रम तय करना चाहिए।" मोदी ने कहा, "उदाहरण के लिए एक साल ऊर्जा बचत, तो दूसरा साल गांवों में शौचालय के निर्माण में दिया जाना चाहिए।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजनाथ सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा चुनाव में उतरी चुनावी टीम का कप्तान और अमित शाह को मैन ऑफ द मैच करार दिया। मोदी आम चुनाव के बाद भाजपा की पहली राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे।