मलेशिया के परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने शनिवार को कहा कि यह बात असंभव लगती है कि मलेशियाई उड़ान संख्या एमएच17 को गिराए जाने के लिए हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। यह विमान 17 जुलाई को यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
मलेशिया स्टार के अनुसार, हिशामुद्दीन ने कहा, "यह एक जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल था और ऐसी प्रणाली यूक्रेन या विद्रोहियों के पास हो सकती है।"हिशामुद्दीन का बयान सेना की खुफिया जानकारी और एमएच17 के मलबे की जांच पर आधारित है। यह कहा गया है कि अमेरिका में खुफिया अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि विमान को हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल से गिराया गया है और यूक्रेन सरकार का इससे संबंध है।
गौरतलब है कि 17 जुलाई को रूस की सीमा से सटे पूर्वी यूक्रेन में एमएच17 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे इसमें सवार सभी 298 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।