बिहार विधानसभा की 10 सीटों के लिए आगामी 21 अगस्त को होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा), जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देगी।राकंपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने शनिवार को पटना में इसकी घोषणा करते हुए कहा, "आगामी उपचुनाव में जद (यू), राजद और कांग्रेस गठबंधन को राकंपा बिना शर्त समर्थन देगी। राकंपा का मानना है कि सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए यह आवश्यक है। अगर ऐसा कोई धर्मरिपेक्ष गठबंधन बनता है तो उसे वर्तमान परिस्थितियों में समर्थन देना समय की मांग है।"
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी राकांपा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में शामिल थी। अनवर ने स्पष्ट कहा कि राकांपा न गठबंधन से कोई शर्त रखी है और न ही उनसे कोई सीट की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब समय काफी कम है। उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को बिहार विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राजद, जद (यू) और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं।