विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाया
झाबुआ--- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस झाबुआ में डाॅ भीमराव अंबेडकर पार्क में मनाया गया सभी राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक तथा कर्मचारी संगठन ने उपर उठकर यहां विश्व आदिवासी दिवस समारोह में राजनैति प्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तथा शासकीय कर्मचारियों के संगठन के प्रमुख ने बढचढ कर भाग लिया। कर्यक्रम का शुभारंभ शहीद टंटीया मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। शहीद टंटिया मामा के माल्यार्पण में दोनों पार्टियों के आदिवासी प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि राजनिती तथा सभी संगठनों से उपर उठकर सभी मिलकर आदिवासी समाज की सेवा, आदिवासी संस्कृति की पहचान, अस्मिता एवं आत्मा सम्मान बनाए रखने के लिए यह दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे नवयुवकों को निःस्वार्थ सेवा के लिए बिना भोदभाव किए आगे आना चाहिए। माल्यार्पण समारोह पश्चात रैली निकाली गई। जिसमें सभी ने भाग लिया। ज्ुलुस बस स्टेंड से मुख्य बाजार होते हुए बाबेल चैराहा, राजवाडा, राजगढ नाका होते हुए सभा स्थल डाॅ भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां अनेक आदिवसी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें श्रीमती अनु भाबर ने आदिवासियों को अपनत्व की भावना से देखने का कार्य करने की बात कहीं उन्होने साफ तौर पर कहा कि कई बडे अधिकारी आदिवासी होकर भी आदिवासियों का कार्य करने से इन्कार कर देते है और अपने आपको आदिवासी कहलाने से शर्मिदगी महसूस करते है यह आदिवासियों के लिए अभिशाप है। श्रीमती मंगला गरवान ने आदिवासी संस्कृति इसकी अस्मिता व आत्म सम्मान को बनाए रखने की बात कही। कल्याणसिंह डामोर ने कहा कि भारत की आजादी के लिए आदिवासी क्रांतिकारियों ने अपने आप को न्यौछावर कर दिया जबकि उनका कई वर्षो तक इतिहास के पन्नों पर नाम तक नही था, उन्होने टंटिया भील, अजयसिंह मुण्डा, बिरसा मुण्डा, रानी दुर्गावती आदि क्रातिकारियों एवं शहीदों के नाम गिनाए। कन्या महाविद्यालय प्राचार्य सीएस चैहान एवं छितुसिंह मेडा ने भी आदिवासियों की सामाजिक कुरितियो को दुर करने के विचार रखे। सभा को फुल पगारे, बेनेडिक्ट डामोर, श्री विरम दुध डेरी झाबुआ, महेश भाबर, डीएस भयडिया, सागर डामोर, विनय भाबोर ने भी संबोधित किया। पूर्व जज एवं समारोह के संयोजक नरवरसिंह भूरिया ने आशा जताई की आगामी वर्षो में इस दिवस को व्यापक रूप से मनाए जाने एवं इसी संगठन के बलबुते आदिवासी कमजोर वर्ग के लोगों का निःशुल्क कानुनी सलाह देने का संकल्प दोहराया। उन्होने जोर देकर कहा कि यह संगठन सिर्फ आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए सतत् प्रयासरत रहेगा। समारोह को सफल बनाने के लिए सुरबानसिंह, शंभूसिंह डोडियार, मंगला गरवान, बेनेडिक्ट डामोर, महेश भाबर, आरएस बिलवाल, केसी माल, फ्रांसिस कटारा, अनु भाबर, सागर डामोर आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालक भीमसिंह मसानिया एवं आभार पीटर बबेरिया ने माना।
ठा. हनुमंतसिह डाबडी प्रभारी जिलाध्यक्ष एवं कैलाष डामोर ब्लाक अध्यक्ष रानापुर नियुक्त
झाबुआ --- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं वरिष्ट कांग्रेस नेताओं की सहमति से ठाकुर हनुमंतसिंह डाबडी को प्रभारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । पडियार ने समस्त पदाधिकारी एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगणों से को निर्देष देते हुए कहा कि श्री हनुमंतसिंह डाबडी के साथ सहयोग करें तथा को मजबुती प्रदान करे । इसी तरह श्री पडियार ने रानापुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर श्री कैलाष डामोर (नगर पंचायत रानापुर अध्यक्ष ) को नियुक्त किया गया है। इन की नियुक्ति पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ,पूर्व विधायकगण जनप्रतिनिधिगण महिला कांग्रेस ,सेवादल, युवक कांग्रेस एनएसयुआई किसान मोर्चा संगठन आदि ने बधाई दी है।
रक्षा बंधन पर पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष भूरिया द्वारा बधाई
झाबूआ---भोपाल पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने भाई-बहनों के स्नेह के प्रतीक पारंपरिक त्यौहार रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आपने कहा है कि आजकल समाज में सामाजिक रिश्तों को लेकर जो संकट के हालात दिखाई दे रहे हैं, उन हालातों से निपटने और अपने रिश्तों को अक्षुण्ण रखने के लिए रक्षा बंधन पर्व से नई पीढ़ी को प्रेरणा और बल मिलेगा। श्री भूरिया ने सभी भाइयों और बहनों से आग्रह किया है कि वे अपने पवित्र रिश्तों को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयास करें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष षातिलाल पडियार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन , जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया सहित पूर्व विधायकगण जनप्रतिनिधिगण समस्त कांग्रेस पदाधिकारी ने इस अवसर पर अपनी ओर बधाई दी हे।
पूर्व सांसद ने दी टांटीया भील को श्रृद्वाजंली
झाबुआ--- आज नौ अगस्त को 73 वें अगस्त क्राति दिवस भारत छोडो आन्दोलन के अवसर पर पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं म0प्र0 आदिवासी विकास परिशद के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने स्थानीय बसं स्टेण्ड पर एक समारोह में आदिवासी क्रांतिकारी टाटीयाभील की प्रतिमा पर पुश्पहार पहनाकर अपनी ओर से श्रृद्वाजंली अर्पित की श्री भूरिया ने अपने संदेष में कहा कि भारतीय स्वतंत्रा सग्राम के दौरान 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के आव्हान पर समुचे देष में भारत छोडो आन्दोलन एक साथ प्रारंभ हुआ था।यह भारत को तुरंत आजाद करने के लिए अंग्रेज षासन के विरूश् एक सविनय अवज्ञा आन्दोलन था। अगस्त 1942 में प्रारंभ हुए इस आन्दोलन को अंग्रेजों भारत छोडो का नाम दिया गया था।इस आन्दोलन को पूरे भारत में चलाकर महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत छोडने पर मजबुर किया इस आन्दोलन में सहयोग करने वाले सभी दिवंगत स्वतत्रासंग्राम सेनानी को अपनी ओर से श्रृद्वाजंली प्रेशित की है।
घमकी देकर करता रहा बलात्कार
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह पारा हाट से बाबा का लडका वेलसिंह के साथ मोटर सायकल से घर जा रही थी कि रास्ते में पीडिता के पूर्व पति का बडा भाई मानसिंह मिला व मो0सा0 पर बैठ गया। आरोपी उसके बाबा का लड़का वेलसिंह पिता बुचा मेडा एवं मानसिंह पिता नेवसिंह वसुनिया निवासीगण ठोचका ने उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरन दाहोद ले गये तथा दाहोद से आरोपी रामसिंह जामनगर ले गया व बलात्कार करता रहा, वह मौका पाकर भाग आयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 587/14, धारा 366,376(घ) 506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। माधौपुरा निवासियों के लिये सीमेण्ट-कांक्रीट का रोड निर्माण किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा माधौपुरा निवासियों के आने-जाने हेतु रहेगे दो मार्ग झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि पुलिस लाईन झाबुआ में 200 शासकीय क्वाटर होकर पुलिस परिवार रहता है। पुलिस लाईन की महिलाओं द्वारा शिकायत की गई थी कि आवारा किस्म के लोग पुलिस लाईन ग्राउण्ड में आकर शराब पीते हैं, साथ ही अभद्रतापूर्ण व्यवहार भी करते हैं। पुलिस लाईन झाबुआ में जिलें का रिजर्व आम्र्स-एम्युनेशन भी रखा हुआ है। पुलिस मुख्यालय भोपाल से मध्यप्रदेश में सिमी की गतिविधियों को देखते हुए जिले के आम्र्स एम्युनेशन की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी प्राप्त हुए थे। उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए पुलिस लाईन में माधौपुरा तरफ गेट लगवाकर दिन में पैदल आने-जानें हेतु नागरिकों को अनुमति/सुविधा दी हुई है। पुलिस लाईन झाबुआ के पीछे आवासीय काॅलोनी के बीच में 400 मीटर लंबा रास्ता है। इस रास्ते पर सीमेण्ट-कांक्रीट का रोड, जिसकी लागत लगभग 05 लाख रू0 आवेगी, मान0 विधायक मद से या अन्य मद से रोड स्वीकृत करवाने हेतु माननीय झाबुआ विधायक से चर्चा उपरांत दान पत्र एवं नक्शे की फोटोप्रति संलग्न कर उन्हें प्रस्ताव/पत्र प्रेषित किया गया है ताकि माधौपुरा निवासियों को एक वैकल्पिक दूसरा रास्ता भी स्थई रूप से चालू होकर समस्या का स्थाई निदान हो सके। माननीय विधायक झाबुआ द्वारा इस प्रस्ताव पर शीघ्र ही स्वीकृति दी जाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जावेगा। पुलिस लाईन झाबुआ के पीछे माधौपुरा स्थित आबादी हेतु रामकृष्ण नगर की ओर जाने के लिये एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण (इक्को सेण्टर वाले मार्ग के अतिरिक्त) कराये जाने के संबंध में पुलिस लाईन माधौपुरा से रामकृष्ण नगर की ओर लगभग 400 मीटर की जमीन पुलिस प्र0आर0 चैनसिंह एवं उसके भाई शंकर, रमेश, जालमसिंह पिता वेसिया सिंगाड़, निवासी ग्राम किशनपुरी ने सड़क हेतु दान पत्र द्वारा दान की गई है। दान पत्र द्वारा दी गई जमीन पर सीमेण्ट-कांक्रीट का रोड बनाने हेतु कार्यवाही की जा रही है ताकि निकट भविष्य में माधौपुरा स्थित काॅलोनी से रामकृष्ण नगर की ओर भी एक दूसरा वैकल्पिक मार्ग बारह महीने-24 घण्टे उपलब्ध रह सके। माधौपुरावासियों को रामकृष्ण नगर की ओर जाने के लिये पुलिस के एक भवन को तुड़वाकर कच्चा रास्ता लगभग एक वर्ष पूर्व से ही चालू करवा दिया गया है। सीमेण्ट-कांक्रीट रोड निर्माण से दाहिने एवं बांयी दोनों तरफ से माधौपुरा वासी कभी-भी आ-जा सकेंगे। इस रोड निर्माण से पुलिस विभाग के आम्र्स-एम्युनेशन को कोई खतरा न होकर उनकी सुरक्षा रहेगी।