वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन की शुरूआत, मुक्तिधाम परिसर मंे पौधरोपण
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शाह, कलेक्टर श्री एमबी ओझा तथा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बेतवा श्रमदानियों ने रक्षाबंधन पावन पर्व की शुरूआत विदिशा के मुक्तिधाम परिसर में पौधरोपण कर की। वही इन सबके द्वारा वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर अनोखी पहल की शुरूआत की है। बेतवा नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि समिति के पदाधिकारियों द्वारा यह अनोखी पहल है। पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा किए गए इस कृत का अनुसरण अन्य सभी को भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हम विरासत में अच्छा पर्यावरण देने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी रक्षादायित्व का निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व रक्षा का प्रतीक है अतः हम सब इस बात का विशेष ध्यान रखंे कि जो पौधे हमने रोपित किए है वे वृक्ष का रूप लें। वृक्ष सदैव मानव को देने का काम करते है चाहे वह शुद्ध आक्सीजन हो, लकड़ी के अलावा वर्षा और बाढ़ नियंत्रण में भी मदद करते है।नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह ने मुक्तिधाम सेवा समिति के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बेतवा उत्थान समिति के सचिव श्री अतुल शाह ने इस दौरान बतलाया कि मुख्यमंत्री जी से तीन मांगे क्रमशः बेतवा के तट पर पौधरोपण, दूषित पानी ना मिले, और वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट की क्षमता बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई है। इस अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव श्री मनोज पांडे, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा के अलावा पत्रकारगण और श्रमदानी मौजूद थे।
रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया
विदिषा। आज नगर में रक्षा बंधन का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया। जहंा बहनों ने अपने भाईयों कों राखी बंाधी वहीं सामाजिक सघंठनों एवं धार्मिक सघंठनो द्वारा भी शहर के गणमान्य नागरिकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी राखी बंाधकर रक्षा बंधन पर्व की शुभकामनाएॅं दी गईं। आज सुवह ब्रहमाकुमारी आश्रम किलेअंदर की बी.केे.बहन कौषल्या डाॅं बी.के.जीवनलाल एवं अन्य भाई बहनों ने पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र चैधरी के निवास स्थान जा कर श्री चैधरी को राखी बंाधी एवं उनके परिवार कों रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएॅं दी। इसी कडीं़ में आम आदमी पार्टी की शबनम खान ,खुषहालसिंह,दिव्या गौर,अंषु जैन ,हजरत आली, जिला प्रवक्ता सिद्धी कुषवाह आदि ने भी देहात थाना जा कर पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र चैधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायहिसंह नरवरिया,नगर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया,ंथाना प्रभारी कलवेन्द्र कलचुरी एवं थाने के स्टाफ को राखी बंाधकर शुभकामानाएॅं दीं।