भाजपा ने किया पलटवार - कांग्रेस अब अनर्गल बयानों से अराजकता फैलाने मे लगी
- 60 साल जिसने राज किया वही अब 60 दिनों वाले से पुछ रहे सवाल
झाबुआ--- काग्रेस पार्टी अपनी करारी हार को लेकर अब विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय अराजकता फैलाने जैसे कृत्य कर रही है । कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जिले,प्रदेश एवं देश में अपना जनाधार पूरी तरह खो चुकी है और बौखलाहट के चलते सही मायने में विपक्ष की भूमिका करना ही नही जानती है और अब अराजकरता फैलाने के लिये ओछी हरकते एवं हथकंडे अपना कर विपक्ष की मर्यादा को ही तिलांजजि दे रही है । उक्त आरोप जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक निर्मला भूरिया एवं विधायक कलसिंह भाबर ने 8 अगस्त को कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी विधायक राउ जितू पटवारी एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के कृत्यों एवं भूमिका को लेकर लगाते हुए कहा है कि जिन लोगों ने 60 सालों तक देश मे निरकुंशता के साथ शासन किया वही लोग अब 60 दिनों की भाजपा सरकार से हिसाब मांग रहे है जिसका उन्हे जरा भी नैतिक अधिकार नही है ।जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे एवं विधायक त्रय ने आगे कहा कि कांतिलाल भूरिया की हालत खिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है ं उन्हे अब विपक्ष की भूमिका ही रास नही आरही है । और उुलुल जुलुस एवं आधार हिन बयान देकर अराजतका फैलाने का काम कर रहे है । भाजपा नेताओं का कहना है कि पिछले शुक्रवार को कलेक्टोरेट में कांग्रेस ने आधार विहन मुद्दो को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित करके जिले के प्रशासनिक अधिकारी से जो सुलुक किया एवं जीतू पटवारी ने जिन शब्दों का उपयोग किया वह कभी भी मर्यादित श्रेणी मे नही माना जासकता है । इस प्रकार श्री पटवारी ने झाबुआ जैसे शांत क्षेत्र में अराजकता की पराकाष्टा है, पटवारी ने ओछी लोकप्रियता हांसील करने के लिये इस प्रकार अराजकाता फैलाने का कुत्सित एवं असफल प्रयास ही किया है । भाजपा नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी बरसों तक सशक्त एवं सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में मर्यादित सीमा में विपक्ष की भूमिका का निर्वाह किया है । श्री दुबे एव ंविधायक त्रय का कहना है कि जीतू पटवारी ने प्रदर्शन के दौरान एसडीएम से कथित प्रश्न उठाये हे अच्छा होता यदि वे इस प्रकार की आवाज विधानसभा में उठाते । केवल सस्ती लोकप्रियता हांसील करने के लिये पटवारी द्वारा ्रभाजपा नेताओं की जहां भी मिले पंचायती करने के बयानों पर कहा कि जीतू पटवारी अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह नाकामा सिद्ध हो चुके है, जनता उनकी किसी भी बात को सुनना पसंद नही करती है, उनकी भूमिका को लेकर उनकी ही विधानसभा के लोग उन्हे ढुण्ड रहे है और उनकी ही पंचायती करने की सोच रहे है । जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन एवं प्रशासन मे बैठे सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का संचालन कर रहे है तथा भाजपा उनसे आव्हान करती है कि वे पूरी तरह निर्भिक होकर शासकीय कार्यो को सम्पादित करें उन्हे इस प्रकार के लोगों जो केवल भभकिया देना एवं अराजकता फैलाने जेसे काम करते है उपसे डरने की आवश्यकता नही है। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायकों ने शासकीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि वे प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन मे निडरता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें । कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह बौखला चुकी है और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में भी पूरी तरह असफल सिद्ध हो रही है । और कांग्रेस की इन्ही अराजकतावादी नीतियों के कारण ही जनता ने उन्हे एक सिरे से नकारा दिया है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को सतर्क किया है कि वे मर्यादित होकर विपक्ष के दायित्वों का निर्वाह करना सीखे अन्यथा जनता हर बार इसी तरह से उन्हे दण्डित करती रहेगी । उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।
जिला भाजपा ने दी रक्षाबंधन पर्व की बधाई
झाबुआ--- जिला भाजपा द्वारा रक्षाबंधन पर्व की समस्त जिलेवासियों को बधाई दी गई है। रक्षा बंधन का पर्व भाई और बहन के पवित्र प्रेम का पर्व होता है। सांप्रदायिक एकता एवं भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने में इस पर्व का विशेष योगदान है। सांसद दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायकत्रय निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल एवं कलसिंह भाबर ने रक्षा बंधन पर्व की सभी जिलेवासियों को बधाईयां देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
आत्म कल्याण के लिये आत्म साधना के साथ आत्म चिन्तन जरुरी : आचार्य रवीन्द्रसूरि
झाबूआ---राजगढ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. की सानिध्यता में प्रवचन के दौरान कहा भगवान महावीर का पूरा जीवन ध्यानमयी रहा । अरिहंत परमात्मा जब ध्यान करते थे । उस समय कोई मंत्र और किसी महापूरुष का स्मरण नहीं करते थे । वे सिर्फ अपनी आत्मा के कल्याण के लिये आत्म ध्यान करते थे । मनुष्य को मनुष्य बनकर जीवन में देव तत्व लाना है तो धर्म ही देव तत्व बनने का मार्ग है । प्रभु आत्मा के विकास क्रम में बहुत आगे है और हम बहुत पीछे है । गर्भस्थ शिशु माता की प्रत्येक क्रिया एवं सवेदना ग्रहण करता है । माॅं की हर क्रिया पर शिशु का ध्यान होता है और अज्ञान के कारण शिशु अपने जीवन माॅं के गर्भ से ही संघर्ष के बीज साथ में लेकर जन्म लेता है । परिणाम स्वरुप जीवन भर उस शिशु को तकलीफ उठाना पड़ती है । गर्भस्थ शिशु के प्रति गर्भकाल के दौरान शिशु को पर्याप्त प्रेम, स्नेह, प्यार नहीं मिलता है । लड़का और लड़की के भेदभाव के चक्कर में वो संतान जन्म के बीस वर्ष बाद तकलीफ दायक हो जाती हैं । 16 वर्ष की आयु तक लड़का और लड़की का ह्रदय कोमल होता है । उसके पश्चात् लड़का पूरुषत्व एवं लड़की महिला तत्व में परिवर्तित हो जाती है । दुनिया में जन्म लेना सरल नहीं है । यदि हमें कर्म परमाणु गलत मिले तो अशुद्ध आत्मा जन्म ले लेती है और सदाचार व पूण्योपार्जन है । तो उस जीव कों संस्कार वान माता की कुक्षी मिलती है । विज्ञान पैदा करने के लिये प्रकर्ष बुद्धि की जरुरत होती हैं । अन्र्त शरीर का ध्यान ही आत्म साधना का श्रेष्ठतम मार्ग हैं । आज श्रावण सुदी पूर्णिमा के अवसर पर चातुर्मास महाकुंभ 2014 की तृतीय महामांगलिक भरतपूर नगर पाण्डाल में आचार्य श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. के मुखारबिंद से श्रवण कराई गई । आज की इस महामांगलिक के भव्य आयोजन में महामृत्युजंय मासक्षमण के तपस्वी कुक्षी निवासी जयेश भाई डुंगरवाल की तपस्या की पूर्णाहुति पर चातुर्मास समिति अध्यक्ष बाबुलाल जी वर्धन, बड़ी तपस्या के बहुमान के लाभार्थी भंवरलाल जी शाह जी, बहुमान लाभार्थी महेन्द्र जी भण्डारी द्वारा साफा, शाल, श्रीफल, माला से बहुमान किया गया । इस महामांगलिक में गुरु चरण पूजा का लाभ श्रीमती कुसुमबेन प्रकाशचंद जी मनीष जी चाईस द्वारा लाभ लिया गया । प्रभु आरती का लाभ मोहनलाल जी सुजानमल जी सेठ परिवार द्वारा एवं गुरु आरती का लाभ श्रीमती धापुबेन उकचंद जी आकोली एवं णमोकार महामंत्र की आरती का लाभ श्री महेन्द्रकुमार जी जैन बागवालों द्वारा लिया गया । 11 अगस्त तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ डाॅ. बाबुलाल जी जैन द्वारा लिया गया । आज की महामांगलिक का ूूूण्ेीतपउवींदाीमकंण्बवउ पर लाईव टेलीकास्ट किया गया । मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. की सानिध्यता में आज प्रवचन के समय सयंम जीवन में उपयोग आने वाले सारे उपकरण को गाजते - बाजते प्रवचन पाण्डाल में आराधकों द्वारा शौभायात्रा के रुप में लाया गया । तत् पश्चात् उपकरण वन्दनावली का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित हुआ । उक्त कार्यक्रम में सयंम जीवन में उपयोग आने वाले इन सभी उपकरण को आराधकों को अपनी - अपनी भावना अनुसार त्याग के आधार पर वितरित किया गया । उक्त कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति हेमन्त वेदमुथा व जीवन चैहान द्वारा दी गई । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । णमोकार महामंत्र आराधना की पूर्णाहुति की गई।
रक्षाबंधन पर्व पर गुरूदेव ने दी बधाईयां
झाबुआ --- मोहनखेडा मेंइन दिनोें चातुर्मास मे बिराजित गुरूदेव के सानिध्य में धर्म एवं ज्ञान की गंगा प्रवाहित होरही है । नगर से प्रति रविवार को संतोष नाकोडा के सौजन्य से मोहनखेडा तीर्थ में लाभ प्राप्त करने के लिये बडी संख्या में श्रावकों ने मोहनखेडातीर्थ पहूंच कर भगवान आदिनाथ एवं गुरूदेव के दर्शन वंदन का लाभ प्राप्त किया और चातुर्मास के लिये बिराजित आचार्य भगवंतों के जीवन निर्माण के व्याख्यानों की ज्ञान गंगा मे डूबकी लगा कर धर्म लाभ प्राप्त किया । रिकूं रूनवाल के अनुसार मोहनखेडा में चातुर्मास मे बिराजित गुरूदेव श्री ऋषभचंद्र विजय जी मसा ने रविवार को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर समुचे मालवांचल एवं देष के लोगों को रक्षाबंधन पर्व की बधाईया देते हुए सभी के ज्वाज्वल्यमन जीवन की कामना कर आशीर्वाद प्रदान किया है ।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादिया शीलाबाई पति नरेन्द्र परमार उम्र 52 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसका पोता हर्षित पिता नाना उर्फ कमल किशोर उम्र 09 वर्ष निवासी मेघनगर जो मिशन स्कूल थांदला में पढ़ता था व मिशन छात्रावास में रहा था दिनांक 31.7.14 को घर से स्कूल जाने का कहकर गया, जो स्कूल में नही पहुचा। आसपास तलाश करने पर नही मिला। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 153/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कुए मे डूबने से मौत
झाबूआ---फरियादी वजहिग पिता अपसिंग भाबर उम्र 50 वर्ष निवासी ढेबर ने बताया कि उसकी पत्नी अजुबाई पति वजहिंग भाबर उम्र 48 वर्ष निवासी ढेबर ने कुएं पर नहाने गई थी, जिसकी डूबने से मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 25/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।