Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (12 अगस्त)

$
0
0
आर.एस. नेगी एचपीपीएससी के सदस्य नियुक्त
शिमला , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री आर.एस. नेगी को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। श्री नेगी की नियुक्ति उनके द्वारा सेवा में प्रवेश की तिथि से 6 वर्षों की समयावधि अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो पहले हो, तक की गई है। 

जिला रेडक्रास सोसायटी अस्पताल कल्याण शाखा के चुनाव

शिमला , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला रेडक्रास सोसायटी की अस्पताल कल्याण शाखा शिमला की आज यहां आयोजित समान्य बैठक में शाखा के सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए। बैठक की अध्यक्षता अस्पताल कल्याण शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री डी.के.रत्तन ने की । डी.के. रत्तन ने बताया कि श्रीमती प्रतिमा मल्होत्रा जिला रेडक्रास सोसायटी अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष, श्रीमती सुविधा वर्मा व श्रीमती पूजा डोगर को उपाध्यक्ष और श्रीमती रूपा शारदा को सचिव चुना गया । चुनाव में शाखा के सात कार्यकारी सदस्य चुने गए जिसमें श्रीमती मीना चौहान, श्रीमती अनु कुठियाला, श्रीमती भारती सूद, श्रीमती निधी सूद, श्रीमती किरण बावा, श्रीमती पिंकी राणा व श्रीमती मिनाक्षी गोयल शामिल हैं । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि समिति द्वारा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल और कमला नेहरू अस्पताल शिमला में रोगियों के कल्याण के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएंगी । जिला में गरीब एवं बेसहारा रोगियों के कल्याण के लिए शाखा द्वारा विभिन्न कदम उठाए जाएंगे ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके । गत वर्ष अस्पताल कल्याण शाखा द्वारा कमला नेहरू अस्पताल शिमला में रोगियों के बैठने के लिए स्टूल उपलब्ध करवाए गए और इस वर्ष अस्पताल कल्याण शाखा द्वारा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में रोगियों की सुविधा के लिए 10 बिस्तर प्रदान किए जाएगे । उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला रेडक्रास मेले का आयोजन 9 नवम्बर को रोहडू में किया जाएगा, गत वर्ष शिमला आयोजित किया गया था।

ई डिस्ट्रिक्ट योजना कार्यन्वित की जाएगी- उपायुक्त

शिमला , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सेवाएं लोगों के घर द्वार पर प्रदान करने के उद्देश्य से ई डिस्ट्रक्ट योजना का कार्यन्वयन किया जायेगा । यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने बताया कि तीन चरणों में पूरी होने वाली इस योजना के तहत विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 51 सेवायें प्रदान की जाएंगी । उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10 ई सेवायें इस साल के अन्त तक आरम्भ कर दी जाएंगी । यह कार्यक्रम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा और इसके सफल कार्यन्वयन के लिए  इलैक्ट्रॉनिक जिला मैनेजर की नियुक्ति की गई है । श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि ई डिस्ट्रक्ट योजना के तहत विभिन्न सुविधायें जिला के सभी सुगम व लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं । नागरिकों को अपने क्षेत्र के सुगम व लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से आवेदन कर  वांछित प्रमाणपत्र की प्रति भी वहीं से प्राप्त की जा सकती है ।  इस योजना के आरम्भ होने से लोगों को तहसील अथवा मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र तथा बी.पी.एल. कार्ड, व अन्य दस प्रकार की सेवायें प्राप्त की जा सकेंगी । इस योजना के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, प्रोटोकॉल श्री नीरज कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने इस योजना को समयबद्ध अवधि के दौरान पूर्ण करने के लिए इस निगरानी से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । उन्होंने बताया कि ये योजना केंद सरकार के सहयोग से आरम्भ की गई है जिसका लाभ आम लोगों को मिल सकेंगा । बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री युनूस, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकोल)श्री नीरज कुमार, जिला सूचना अधिकारी पंकज गुप्ता व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

वनों के बिना पृृथ्वी पर मानव जीवन असंभव

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । भोरंज वन विभाग के सहयोग से राजकीय उच्च पाठशाला ठठवाणी के बच्चों द्वाारा आज एक बच्चा एक पौधा अभियान के अंतर्गत स्कूल की मुख्याध्यापिका शैली शर्मा के नेतृृत्व में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पाठशाला के 72 विद्यार्थियों ने स्कूल कैंपस में आंबला, जामुन, भेड़ा, हरड़ और सागवान के पौधे लगाए। शैली शर्मा ने बच्चों को वनों का महत्व बताते हुए  कहा कि वनों के बिना पृृथ्वी पर मानव जीवन असंभव है। यह हम सब का दायित्व है कि हम पृृथ्वी की इस अमूल्य धरोहर को बचाने में अपना सहयोग दें। हम सभी को पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए और आग से इन्हें बचाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों प्रेम स्वरूप, ओम प्रकाश, पृृथ्वी राज, ध्यान सिंह, रीनू वर्मा, शुष्मा शर्मा, अनुपर्मा शर्मा तथा अन्य स्कूल स्टाफ ने भी पौधारोपण में भाग लिया।  

हमीरपुर में प्रतिदिन चरमरा रही कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला भाजपा ने हमीरपुर में प्रतिदिन चरमरा रही कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। मंगलवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस बयान में भाजपा जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, विजय पाल सोहारू एवं जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिला में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिला में कई स्थानों पर लूट की घटनाएं प्रतिदिन घट रही हैं। जेल से कैदियों को फरार हुए 72 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं। मारपीट के कई मामलों प्रतिदिन थानों में दर्ज हो रहे हैं, लेकिन जिला तथा पुलिस प्रशासन इन घटनाओं से निपटने में पूरी तरह असफल रहा है। ऐसा लगता है कि प्रदेश की पुलिस अपराधों को  रोकने के बजाए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की जांच में लगी हुई हैं और उनपर सरकार के दवाब में झूठे मुकद्दमे दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने सरकार के दवाब में अपना पूरा ध्यान भाजपा नेताओं को तंग करने में  लगा दिया है। जिला हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को सरकार बदले की भावना से तंग कर रही है। स्थानीय दुकानदारों और लोगों के वाहनों के चालान करने में पुलिस प्रशासन में अपना पूरा जोर लगा दिया है। लेकिन जेल से फरार कैदियों को पकडऩे में ढील दिखा रही है। जिला भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही अपना रवैया न बदला तो भाजपा सडक़ों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगीे। 

पहले प्रशासन पार्किंग स्थान बनाये फिर नो पार्किंग का आदेश दे:अनुराग ठाकुर

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर को पत्र लिखकर कहा कि, क्या उन्होंने हमीरपुर शहर में नो पार्किंग क्षेत्र घोषित करने से पहले, उन्होंने शहर में उचित पार्किंग स्थानों का होना तथा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त मात्र में ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की है। अनुराग ठाकुर ने अपने पत्र में आगे लिखा की, यह किये बगैर इस आदेश को लागू करने से लगभग पूरा हमीरपुर शहर नो पार्किंग क्षेत्र बन गया है जिससे आम जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। अनुराग ठाकुर ने उपायुक्त से आग्रह किया कि जबतक प्रशासन हमीरपुर शहर में पर्याप्त पार्किंग स्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित कर और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या न बढ़ाये तब तक इस आदेश को  स्थगित रखा जाए।

सीडी अनुपात बढ़ाने के लिये बैंकर्ज सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रचार करें

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । स्वरोज़गार योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लभान्वित एवं जागरूक करने के लिये अधिकारी योजनाओं से संबन्धित प्रचार सामग्री पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकें। यह उदगार जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने व्यक्त  किये। उन्होंने बताया कि जिला में कुल जमा राशि 5161.71 करोड़ रूपये है जोकि गत वर्ष की तुलना 16.06 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि ऋण क्षेत्र में गत वर्ष इस अवधि में 18.38 प्रतिशत बृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने जिला में घटते सीडी अनुपात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में जिला का सीडी अनुपात 22.29 प्रतिशत है जोकि राष्ट्रीय लक्ष्य से बहुत कम है। उन्होंने सीडी अनुपात बढ़ाने के  लिये बैंकर्ज को अधिकाधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया । उन्होंने जिला में सीडी अनुपात बढ़ाने के लिये सभी बैंकर्स को मिलकर प्रयास तथा वित्तिय समावेश के तहत प्रत्येक परिवार को बैंक से जोडऩे का आहवान किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी शाखा से संबन्धित सही आंकड़ों की सूचना उचित समय देना सुनिश्चित करें ताकि संकलन करने में सहायता मिल सके।  उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को बैंकों से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि इस तिमाही के दौरान कुल 1128 कृषि कार्ड आवंटित किये गये जिनमे ं से 501 कृषि क्रेडिट कार्ड पीएनबी द्वारा जारी किये हैं जोकि एक  सरहानीय प्रयास है। पंजाब नैशनल बैंक के मण्डला प्रमुख बी.के. श्रीवास्तव ने  सी.डी अनुपात को बढ़ाने के लिये जिला के बैंक अधिकारियों से कहा कि वे केवल डिपोजिट आधारित बैंकिंग न करके विकास के कार्यक्रमों तथा आम लोगों को आय आधारित सृजनात्मक गतिविधियों तथा उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिये उदारता से ऋण देने का आग्रह किया। उन्होंने समस्त बैंकों को निर्धारित वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के लिये आपसी समन्वय से प्रयास करने का भी आग्रह किया । उन्होंने निजी क्षेत्र के बैंकों को भी केवल डिपोजिट आधरित बैंकिंग न करके जिला के विकास कार्यक्रमों तथा आम लोगों को आए आधारित सृजनात्मक गतिविधियों  तथा उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये प्राथमिकता के आधार पर ऋण देने का आह्वान किया ताकि जिला की सी.डी अनुपात में बृद्धि दर्ज़ की जा सके। पंजाब नैशनल बैंक के जिला अग्रिणी प्रबन्धक, बी.आर. शर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त तथा अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला की सीडी अनुपात बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक कृषि कार्ड जारी करने करने व सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को क्रियान्वयन में कारगर कदम उठाने पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि एसवीएस, सीएफआई सम्पूर्ण वित्तीय समावेश को जिले मे एक मिशन के तौर पर लागू किया जाएगा। बैठक में  भारतीय रिजर्ब बैंक के एलडीओ रमेश चंद , डीडीएम नाबार्ड विजय नेगी, सभी बैंकों , वित्तीय विभागों के जिला समन्वयक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा सरकारी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

केवीके के  9 अध्यापक केन्द्रीय एचआरडी मंत्री द्वारा सम्मानित 

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । केन्द्रीय विद्यालय, हमीरपुर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न स्कूली गतिविधियों से जोड़ कर उनका गुणात्मक एवं साकारात्मक बौद्धिक विकास किया रहा है जिसके फलस्वरूप स्थानीय विद्यालय ने चण्डीगढ़ क्षेत्र के तहत आने वाले केन्द्रीय विद्यालयों में विशेष पहचान बनाई है।  यह बात विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने वीएमसी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि  विद्यालय में और बेहतर एवं  सृजनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा  । उन्होंने बताया कि विद्यालय में  एक बहुउदेशीय सभागार का निर्माण करने का प्रस्ताव है जिसमें 500 से 800 बच्चों को बैठने की क्षमता होगीे और साथ में बैडङ्क्षमटन, टेनिस  के अतिरिक्त अन्य इनडोर खेल गतिविधियां आयोजित हो सकें। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में एक बास्कट बाल कोर्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है ताकि बच्चों को मूल रूप से खेल सुविधाओं का उचित मंच प्राप्त हो सके। बैठक में विद्यालय विकास निधि और स्कूल फण्ड का संशोधित बजट भी प्रस्तावित किया गया । इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य मीन कुमारी ने मुख्यातिथि तथा अन्य का स्वागत किया और विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय का 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत रहा । उन्होंने बताया कि 10 वीं कक्षा की परीक्षा में मास्टर मार्मिक शर्मा ने 10 सीजीपीए प्राप्त किये जबकि 12 वीं कक्षा के परिणाम में चण्डीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के तहत आने वाले केन्द्रीय विद्यालय स्कूलों में केन्द्रीय विद्यालय, हमीरपुर ने प्रथम स्थान ग्रहण किया जिसके लिये विद्यालय के 9 अध्यापकों को केन्द्रीय मंत्री मानव संसधान और विकास, भारत सरकार  द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर डॉ संजय जगोता, सुनील कपिल एडीपीईओ, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राज कुमार के अलावा अन्य विद्यालय  प्रबन्धन समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

जिला में वर्षा से 1.88 लाख का नुकसान

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला में गत दिनों  हुई वर्षा से 1.88 लाख रूपये की क्षति हुई। यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि  दो कच्चे घर को 88 हजार रूपये का आंशिक नुकसान पहुंचा  उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लोक निर्माण  विभाग की सडक़ों को एक  रूपये का नुकसान हुआ।

ऊना जिला में  बागवानी के विकास पर इस वर्ष 1.56 करोड़ खर्च होंगे : डीसी 
    
ऊना, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । ऊना जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान बागवानी विकास पर एक करोड़ 56 लाख रूपए खर्च किए जायेंगे। जिला में फलोत्पादन में विविधता लाने सहित फूलों की खेती को और बढ़ावा दिया जायेगा। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बागवानी विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि बागवानी, ऊर्जा व पर्यटन प्रदेश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है और इनमें बागवानी के साथ प्रदेश व जिला के हजारों परिवार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में आम व नींबू प्रजाति के फलों का बहुतायत में उत्पादन होता है और यहां  बागवानी के विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं । प्रदेश सरकार भी जिला में बागवानी को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड के अधिकाधिक दौरे करके बागवान के खेत व बागीचे तक पहुंचे और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। डीसी ने इस बात पर गहरी नाराजगी जाहिर की कि जिला में  पिछले वित्तीय वर्ष का पूरा बजट खर्च नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति से संबधित बागवानों को लाभान्वित करने के लिए जो बजट आबंटित हुआ है, उसे पूरा खर्च किया जाना चाहिए। उन्होंने बागवानी उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वे हर बागवानी विकास अधिकारी की प्रगति को मॉनीटर करें । इसके अलावा उन्होंने एससी वर्ग के किसानों की सूची बनाने और उनके घर तक जाकर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक एचएस राणा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपसिथत थे। 

जिला ऊना में रिक्त पटवार सर्कलों को भरने के लिए आवेदन मांगे

ऊना, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला ऊना की विभिन्न तहसीलों में रिक्त चले आ रहे पटवारियों के 36 पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त पटवारियों/कानूनगो को एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर रखा जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन 25 अगस्त को सायं 5 बजे तक उपायुक्त कार्यालय में प्राप्त हो जाने चाहिए। आवेदन पत्र को कार्यालय की वैबसाईट द्धह्लह्लश्च://द्धश्चह्वठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आवेदन पत्र उपायुक्त कार्यालय, ऊना, बंगाणा व हरोली के उपमंडल अधिकारी (ना) के कार्यालयों, तहसीलदार अंब, ऊना, बंगाणा व हरोली एवं नायब तहसीलदार भरवाईं, ईसपुर व जोल के कार्यालयों से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन की आयु 31 जुलाई, 2014 को 62 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

रक्षा पैंशन अदालत बिलासपुर में

ऊना, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । रक्षा लेखा नियंत्रक (पैंशन संवितरण) कार्यालय मेरठ छावनी के तत्वाधान में 124वीं रक्षा पैंशन अदालत का आयोजन आगामी 18 व 19 सितंबर को बिलासपुर के होटल सागर व्यू में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक मेजर रघुवीर सिंह ने आज यहां बताया कि रक्षा पैन्शनर जिनकी पैंशन संबंधी कोई शिकायत है, वे अपना आवेदन पत्र 8 सितंबर तक प्रभारी अधिकारी, रक्षा पैंशन अदालत, डीपीडीओ, शिमला को भेज सकते हैं। आवेदन पत्र रक्षा पैंशन संवितरण कार्यालय के अलावा सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी व शिमला से प्राप्त किए जा सकते हैं। 

वन मंत्री फहरायेंगे ऊना में  ध्वज, समारोह की तैयारियां पूरी: डीसी 
    
ऊना, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी 15 अगस्त को ऊना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। यह समारोह प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ऊना के मैदान में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां दी।  उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा  मार्च पास्ट व परेड समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसमें जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होम गार्ड्स, एनसीसी तथा स्काऊट्स एवं गाईड के कैडेट्स भाग लेंगे। समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे देशभक्ति व प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने समस्त जिला अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने-अपने कार्यालयों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।  डीसी ने जिलावासियों से भी इस समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है। 
    
नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता की रिपोर्ट 2 दिन के भीतर भेंजे
  • स्कूल मुखिया 30 सितम्बर तक छात्रवृत्ति मामले ऑन लाईन करें 

himachal news
हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । उप निदेशक, उच्चतर शिक्षा सोमदत्त सांख्यान ने जिला के सभी वरिष्ठ माध्यमिक तथा उच्च पाठशालाओं के मुखियों से कहा है कि 4 और 5 अगस्त स्कूलों में पौधरोपण पर आधारित नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता की सूचना दो दिन के भीतर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल मुखियों से कहा है कि चालू वित्त वर्ष के लिये समस्त छात्र वृत्तियां 30 सितम्बर तक बैवसाईट पर  आनलाईन करना सुनिश्चित करें तथा आवेदन पत्र की मुद्रित छायाप्रति सत्यापन उपरान्त उप शिक्षा निदेशक उच्चतर, हमीरपुर के कार्यालय को विशेष संदेशवाहन द्वारा भेजें।  उन्होंने कहा कि विलम्ब के लिये संबन्धित पाठशालाओं के मुखिया उत्तरदायी होंगे। 

सात दिवसीय राष्ट्रीय युवा वाहिनी प्रशिक्षण शिविर आरंभ

himachal news
धर्मशाला, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । नेहरु युवा केद्र धर्मशाला द्वारा आज जिला शिक्षा संस्थान धर्मशाला में राष्ट्रीय युवा वाहिनी का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला शिक्षा संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें जिला कांगडा, हमीरपुर, ऊना, चंबा के 38 स्वयंसेवियों ने भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल मंडल के डॉ खालिद हसन खान द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा मंडल निदेशक को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। मंडल निदेशक ने सभी स्वयंसेवियों को विस्तार से एनवाईके की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया की सभी स्वयंसेवी अपने युवा मंडलों एवं गांवों में फैली कुरीतियों को दूर करने में अपना योगदान दें ताकि सशक्त भारत का निर्माण सम्भव हो सके। इस शिविर में उपस्थित युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अनेक प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई जायेंगी।

13 अगस्त को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, धर्मशाला ने बताया कि श्याम नगर की मेन लाईन के खंभों को बदलने का कार्य पूरा न होने के कारण श्याम नगर, राम नगर, एकजोट कॉलोनी, सरस्वती नगर, सब्जी मंडी, टीसीवी, ईगल मोटर वर्कशाप, गोरखा भवन और दाडऩू क्षेत्र के कुछेक भागों में दिनांक 13 अगस्त, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

नेरी बायोटैकनालॉजी संस्थान में शिक्षकों का साक्षात्कार 14 अगस्त को

धर्मशाला, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । इस्टीटयूट आफ बायोटैकनालॉजी एंड एनवायरनमेंट साईंस, डॉ0 वाईएस परमार विश्वविद्यालय आफ हार्टीकल्चर व फारेस्ट्री में अनुभवी शिक्षकों का वाक इन इंटरवयू 14 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे से आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये संस्थान के निदेशक ने बताया कि लेक्चर बेसिस पर चयनित शिक्षकों को प्रति लेक्चर 600 रूपये दिये जायेंगे जोकि प्रतिदिन अधिकतम 1200 तक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिये इच्छुक उम्मीदवार बागवानी व पोस्ट हारवेस्ट अथवा फूड साईंस टैकनालॉजी में एमएससी होना चाहिये। इन्हीं विषयों में उम्मीदवार को पीएचडी भी होना चाहिये। इसके अतिरिक्त जो उम्मीदवार पीएचडी न हों वह नेट/सेट पास होने आवश्यक हैं।

ग्रामीण खिलाडिय़ों को मिलेगी सुविधा, जिला परिषद ने हर पंचायत के माध्यम से किया 48 हजार रूपये का प्रावधान

कुल्लू   , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडिय़ों को सुविधा प्रदान करने के लिए जिला परिषद कुल्लू ने एक विशेष पहल की है। परिषद ने तेरहवें वित आयोग की प्रोत्साहन राशि (इनसेंटिव ग्रांट) के तहत प्राप्त लगभग 98 लाख की धनराशि को खेल सुविधाओं पर खर्च करने का निर्णय लिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को काफी प्रोत्साहन मिलेगा तथा युवा शक्ति सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होगी। परिषद ने इस धनराशि को कुल्लू जिले की सभी 204 ग्राम पंचायतों को वितरित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत को लगभग 48 हजार रूपये की धनराशि मिलेगी। पंचायत के माध्यम से यह धनराशि प्राप्त करके युवक मंडल इसे खेल सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं। इसकी पुष्टि करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा ने सभी पंचायत प्रधानों से उक्त धनराशि को खेल सुविधाओं के लिए जारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की इस पहल से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को काफी सुविधाएं मिलेंगी और इन क्षेत्रों से कई अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे। हरि चंद शर्मा ने बताया कि जिला परिषद कुल्लू ने इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी सराहनीय पहल की हैं। परिषद ने पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण अभियान भी चलाने का निर्णय लिया है। इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले लोगों व संस्थाओं को परिषद सम्मानित करेगी। यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री के कर-कमलों से दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि कार्य में पारदर्शिता व दक्षता लाने के लिए जिला परिषद ने हाल ही में अपनी वेबसाइट भी आरंभ की है। इसमें परिषद की सभी गतिविधियों, योजनाओं और उपलब्धियों का ब्यौरा दिया गया है। 

कुल्लू में सुजान सिंह पठानिया फहराएंगे तिरंगा

कुल्लू   , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । 68वां स्वतंत्रता दिवस कुल्लू में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में होगा। उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि इस समारोह में ऊर्जा एवं कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे। परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और रॉक-रोवर्स की टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुल्लू के अधिक से अधिक शिक्षण संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

अक्षम लोगों के लिए निशुल्क उपकरण वितरित किये जाएंग

कुल्लू   , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । लाहौल स्पीति के धार्मिक स्थल त्रिलोकीनाथ में पौरी जातर के दौरान जिला रैडक्रॉस सोसाइटी लाहौल-स्पीति एवं मायादास शिवदास रोटरी आई अस्पताल रूआड़ु तथा सुन्दरनगर स्थित सीआरसी विकलांग सहायता के संयुक्त तत्वावधान से 21 अगस्त, 2014 को विकलांग एवं अक्षम लोगों के लिए निशुल्क उपकरण वितरित किये जाएंगे। यह जानकारी आज एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कैंप के संयोजक डॉ. पीडी लाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों की आंखों की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा जो लोग सफेद मोतियां बिंद से ग्रसित होंगे उन नेत्र रोगियों को ऑप्रेश के लिए रूआड़ु में लाया जाएगा। इस शिविर में पात्र व्यक्तियों को व्हील चेयर, कान की मशीन, एैनकें, वाकिंग स्टिक्स इत्यादि वितरित किये जाएंगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>