Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अगस्त)

$
0
0
स्वतंत्र दिवस पर कलेक्टर करेगे ध्वजारोहण 

झाबुआ ----स्वतंत्र दिवस 15 अगस्त का समारोह षासकीय पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में कलेक्टर  बी. चन्द्रशेखर द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो का जायजा लेने के लिए अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे की जाएगी। अंतिम रिहर्सल के समय सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर श्री बी.चनद्रशेखर ने निर्देषित किया है। प्रात 9.07 बजे कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी षासकीय कार्यालयो पर 14 अगस्त की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा

जनसुनवाई में 124 आवेदन प्राप्त

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 5.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक््रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या में संबंधित 124 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। ग्राम सेमलिया बडा तहसील झाबुआ के ग्रामीणों ने नाहरदयडा तथा तीखी डूगरी अनास नदी के पास चरनोई भूमि कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए एस.डी.एम झाबुआ को निर्देशित किया। दिता पिता केगू डामोर निवासी पिपलिया तहसील झाबुआ ने रामसिंग पिता वेस्ता द्वारा खोदे गये असुरक्षित कुएॅ को भरवाने के लिए आवेदन दिया। कलेकटर श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित से गडडा भरवाने के लिए एवं गडडा नहीं भरने की स्थिति में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिये। रामू पिता केरू निवासी ग्राम काकनकुई तहसील झाबुआ ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन दिया। विनोद पिता गोरधन निवासी थांदला ने आर.सी.एच. में स्वीपर का वेतन बढोने के लिए आवेदन दिया। विकलांग मुकेश पिता सज्जनसिंह कतीजा निवासी लिमखोदरा तहसील झाबुआ ने होस्टल में रहने की अनुमति के लिए आवेदन दिया। मुकेश ने बताया कि वह पिछले वर्ष 12 वी कक्षा में अनुर्तीण हो गया था। इसलिए उसे छात्रावास में रहने नहीं दिया जा रहा है। वह अपनी पढाई जारी रखना चाहता है, और दोनो पैरो से विकलांग है। इसलिए छात्रावास में रहने की अनुमति मिल जाएगी तो उसे पढाई जारी रखने में परेशानी नहीं होगी। दिलीप पिता बाबूलाल राठौड निवासी पेटलावद ने बालकृष्ण पिता बाबुलाल द्वारा पटट्ा निरस्त होने के बाद भी अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन करने की शिकायत की। कलेक्टर  ने तथ्यों सहित जाॅच कर कार्यवाही करने के लिए माईनिंग आॅफीसर को निर्देशित किया। गुलाबसिंह पिता दिता निवासी बखतपुरा तहसील पेटलावद ने तारखेडी बीट पर चैकीदार के पद पर पुनः रखने के लिए आवेदन दिया।
श्रीमती मीना तोमर पति श्री अंतरसिंह तोमर निवासी रामा जिला झाबुआ ने वन विभाग में वनरक्षक के पद पर पदस्थ रहे पति की मृत्यु के बाद परिवार कल्याण निधि एवं समूह बीमा योजना की राशि की भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। निःशक्त पारसिंह एवं निःशक्त पिंडु निवासी सनोड राणापुर ने इंदिरा आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती हंसा पति प्रहलाद निवासी झाराडाबर ब्लाक मेघनगर ने आशा कार्यकत्र्ता के पद पर पुनः रखे जाने के लिए आवेदन दिया।

बच्चो को स्कूल भेजो नहीं तो होगी दण्डात्मक कार्यवाही
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जनसुनवाई में आवेदन देने पहुचे आवेदको से पूछा कि उनके बच्चे स्कूल जाते है, यदि बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है, तो क्या कारण है बच्चों को यदि पालक सिर्फ घर का काम करवाने के कारण स्कूल नहीं भेज रहे है, तो ऐसे पालकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए कहा। यदि बच्चों को माता पिता या पालक स्कूल नहीं भेजेगे तो शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

अखंड रामायण पाठ की हुई पूर्णाहुति

jhabua news
झाबुआ--- नगर के इतिहास में पहली बार एक विषेष संयोग बना, सावन के पूरे माह में षिवभक्ति के साथ रामायण की चैपाईयां भी गूंजी। अच्छी वर्षा की कामना के लिए पिछले एक माह से नगर के मध्य स्थित चमत्कारिक श्री वाडी हनुमान मंदिर में सेवानिवृत्त षिक्षक एवं धर्मप्रेमी शांतिलाल चैहान द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा था जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजन भाग लेकर सुबह,दिन,षाम व रात्रि में बारी बारीे से रामायण पाठ का वाचन कर रहे थे। पूरे माह में कुल 31 रामायण पाठ पूर्ण हुए। मंगलवार को सोई जल अनल अनिल संघाता, होई जलद जग जीवन दाता की चैपाईयों के साथ सावन मास के प्रथम दिन से प्रारंभ हुए अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति मंदिर में यज्ञ व पूजन के साथ संपन्न हुई। एक माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ में श्री दषरथ जानी, मंदिर पुजारी नित्यप्रकाष चैहान, अभिषेक चतुर्वेदी, रमेष मालवीय, मनोज सोनी, बंटी शर्मा, सुभाषचंद्र चैरे, नवीन अरोडा, हेमेन्द्र जोषी के साथ अन्य भक्तगणों का विषेष सहयोग रहा।

मोहनखेड़ा तीर्थ पर आगामी महामांगलिक 17 अगस्त को

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में  मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन के दौरान आराधकों को धर्मबिंदु ग्रंथ एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन में कहा कि संसार में जीये और जीवन में समस्या ना हो यह सम्भव नहीं है । मानव जीवन में एक समस्या का समाधान हो जाये तो दूसरी समस्या व्यक्ति के सामने तैयार हो जाती है । चन्द्रराजा चरित्र में सास - बहु के मार्मिक एवं रोचक सवादों का सृजन है । जीवन में इन संवादों को श्रवण कर अंगीकार किया जाये तो परिवार में अमृतमय वातावरण बन सकता हैं । मानव जीवन में शंका सबसे बड़ा दुश्मन है । इससे जीवन में जहर घुल जाता है संसार दावानल हैं । प्रभुवाणी का श्रवण ही इससे शांती प्रदान करता हैं । प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि तीर्थ पर 45 उपवास, 41 उपवास, महा मृत्युजंय मासक्षमण की तपस्या चल रही है । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर चल रहे यशस्वी चातुर्मास में आगामी चतुर्थ महामांगलिक प.पू. अर्हतध्यान योगी वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से 17 अगस्त रविवार को श्रवण करायी जायेगी । तीर्थ पर चल रहे सिद्धितप, महामृत्युजंय, मासक्षमण तप, गुरुतप के निमित महिला चैविसी का राज ऋषभ मित्र मण्डल के तत्वाधान में आयोजन नियमित किया जा रहा हैं । प्रथम चैविसी का आयोजन मित्र मण्डल की और से किया गया । ततपश्चात् श्रीमती पंखीबेन चम्पालाल जी सांचैर के द्वारा महिला चैविसी का लाभ लिया गया । महिला चैविसी में आराधक महिलाओं व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । 13 अगस्त तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ श्रीमती कमलादेवी सिंघवी इन्दौर द्वारा लिया गया एवं प्रवचन की गहुली का लाभ श्री दिलीपकुमार जी नाहर परिवार द्वारा लिया गया

मध्यान्ह भोजन घोटाले में फरार आरोपी गिरफतार 

झाबूआ---प्रभारी-पुलिस अधीक्षक आर0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी जामसिंह पिता कालिया सेहलोत, निवासी पिपलोदा बड़ा का होकर थाना पेटलावद के प्रकरण क्रमांक 297/2014, धारा 420 भादवि, जो कि मध्यान्ह भोजन घोटाले के तारतम्य में पंजीबद्ध हुआ है, में फरार चल रहा था, उक्त अपराध में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच झाबुआ में पदस्थ प्र0आर0 कैलाशसिंह, प्र0आर0 शशांक दूबे, आर. रमेश, आर. तानसिंह द्वारा दबिश देकर गिरफतार किया गया। प्रभारी-पुलिस अधीक्षक श्री आर0पी0सिंह ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है।

वाहन दुर्घटना में मौत

झाबूआ--फरियादी कमील पिता लीमजी डिण्डोर, निवासी मोरझरी ने बताया कि मो0सा0 क्र0-एमपी-45-एमडी-5714 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक मो0सा0 चलाकर उसके पिता लीमजी पिता मडिया डिण्डोर, उम्र 42 वर्ष को टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 146/14, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ज्बरन किया खेाटा काम 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने बच्चो के साथ घर के बाहर आंगन में सो रही थी कि आरोपी कमला पिता लीमजी जाति मेडा निवासी लोहारिया आया व उसका मुंह पकडकर जबरन खोटा काम किया। चिल्लाने व बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 199/14, धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>