Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अगस्त)

$
0
0
छात्रगृह योजना से लाभांवित होंगे निःशक्त छात्र-छात्रायें 

छतरपुर/12 अगस्त/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्त छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निःशक्तजन छात्रगृह योजना संचालित की गयी है। कक्षा 11 अथवा इसके बाद की कक्षाओं में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को  छात्रगृह की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके लिये शासकीय अथवा किराये का भवन उपयोग किया जा सकेगा। छात्रगृह में कम से कम पांच छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रगृह होगें। छात्रगृह में बिजली, पानी पर होने वाला व्यय प्रति गृह रूपये एक हजार प्रतिमाह के मान से शासन द्वारा वहन किया जायेगा। इससे अधिक व्यय होने पर उक्त छात्रगृह में निवासरत छात्रों द्वारा आपस में बराबर व्यय किया जावेगा। भवन किराये का भुगतान उप संचालक सामाजिक न्याय छतरपुर द्वारा संबंधित प्राचार्य के माध्यम से भवन मालिक को किया जायेगा। उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्रियों जैसे बर्तन, उपकरण, फर्नीचर, भोजन, साफ-सफाई कार्य अथवा स्वीपर आदि की व्यवस्था छात्र-छात्राओं को स्वयं के व्यय पर करना होगा।  उप संचालक, सामाजिक न्याय द्वारा स्कूल प्राचार्यों को विद्यालय में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं को छात्रगृह योजना की जानकारी से अवगत कराने तथा आवश्यकतानुसार छात्रगृह उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है ताकि छात्र-छात्राओं को आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग के मोबाइल नंबर 9425446937 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

जिले में 414.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/12 अगस्त/जिले में इस वर्ष अब तक 414.2 मिमी अर्थात् 16.3 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा वर्षामापी केन्द्र में सर्वाधिक 482.4 मिमी वर्षा हुई है, जबकि छतरपुर में 448.2 मिमी, लवकुशनगर में 373 मिमी, बिजावर में 422.4 मिमी, नौगांव में 347.3 मिमी, राजनगर में 382.8 मिमी, गौरिहार में 422 मिमी एवं बक्स्वाहा में 435.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

जनसुनवाई में 130 आवेदन आये

छतरपुर/12 अगस्त/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी जनसुनवाई के दौरान 130 आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के समक्ष प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई के दौरान चंदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आर.डी प्रजापति भी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। उनके साथ आये ग्रामीणों ने राशन न मिलने, पेंशन का भुगतान कराने जैसी समस्याओं के आवेदन कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के समक्ष प्रस्तुत किए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं का निराकरण संबंधित अधिकारियों से कराने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में कुछ आवेदकों ने गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने, सीमांकन कराये जाने, राष्ट्रीय परिवार सहायता, इंदिरा आवास, कपिलधारा कूप, विधवा पेंशन, छात्रवृति जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सभी आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में कराये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में आये हुए आवेदन सौंपते हुए उनका समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदक स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवेदन लेकर उपस्थित हुए। जनसुनवाई में एक विकलांग का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदक सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन लेकर उपस्थित हुए।

ट्राइसाइकिल एवं बैशाखी वितरित
                
chhatarpur news
कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र के ग्राम बौंकना निवासी 45 वर्षीय शिवदयाल प्रजापति तनय छपोला प्रजापति को ट्राइसाइकिल प्रदान की। इसी तरह बारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम अमउ से आये 40 वर्षीय छोटे लाल प्रजापति तनय मैकू प्रजापति एवं शहर के इंद्रपस्थ काॅलोनी निवासी दीपक लवानिया तनय विपिन लवानिया को बैशाखी वितरित की गई। 

कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/12 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा विगत् 7 अगस्त को बृजपुरा एवं बसारी क्षेत्र में किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर समय-सीमा में जवाब मांगा गया है। इनमें प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक शासकीय उ.मा. विद्यालय बसारी द्वारा समय से पहले बच्चों की छुट्टी करने एवं एक भी बच्चा स्कूल में उपस्थित नहीं रहने पर एससीएन जारी किया गया है। इसी तरह श्रीमती अल्पना केलकर, शिक्षिका व दिनेश कुमार खरे, लिपिक को अनुपस्थित रहने पर तथा श्रीमती शशि प्रभा सोनवलकर, प्रभारी प्रधानाध्यापिका शा.प्रा. शाला बसारी, आदित्य कुमार दुबे, यू.डी.टी. द्वारा समय से पहले शाला बंद करने पर नोटिस जारी किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान बसारी के विक्रेता अखिलेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी को समय से पहले ही दुकान बंद करने पर नोटिस मिला है

चर्चित सैक्स रैकेट मामले में12 आरोपी बरी
छतरपुर। शहर के विश्वनाथ कालौनी में चर्चित सेक्सरेकेट कांड में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दोषी ठहराए गए 12 आरोपियों को विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि पीडि़ता ने थाना कोतवाली में 7 अक्टूबर 2012 को इस आशय की शिकायत की थी 5 अक्टूबर 2010 से 5 अक्टूबर 2012 के बीच की घटना है। उसकी मां अंधी है दो वर्ष पूर्व उसकी सहेली मेला दिखाने के बहाने छतरपुर लेकर आई थी। विश्वनाथ कालौनी में रहने वाली संतोषी तिवारी के यहां उसकी सहेली 5 हजार रूपए में उसे बेंचकर चली गयी थी, जहां उसके साथ कई लोगों के द्वारा बलात्कार किया गया और उससे देहव्यापार कराया जाता रहा। थाना कोतवाली के तत्कालीन निरीक्षक एमएम शर्मा ने आईपीसी की धारा 376 (2)(जी), 363, 366, 372, 373 एवं अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 3, 4, 5 और एससीएसटी एक्ट की धारा 3(2)(5) के तहत मामला दर्ज किया और एसआई राधा जामोद ने ब्यान लेने के बाद तत्कालीन सीएसपी आईपीएस अधिकारी निमीष अग्रवाल ने संतोषी तिवारी, राजेंद्र पराशर, राजेश साहू, राजू उर्फ राजेश पटेल, नफीस नट, शेख मुज्जू उर्फ बिठ्ठल कानिया, रवि बाल्मीक, संतोष अग्रवाल, कुसुम सोनी, मनीष सोनी, मुस्ताक राईन, विशाल शर्मा को गिरफ्तार करके मामले की विवेचना के बाद मामला अदालत को सौप दिया। शासन पक्ष इन 12 आरोपियों के खिलाफ उक्त अपराध प्रमाणित करने में असफल रहा। विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता की अदालत ने मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए सभी 12 आरोपियों को उक्त आरोपों से साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। । 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>