वन मंत्री श्री शैजवार ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे
विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन, जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ गौरीशंकर शैजवार होंगे और डाॅ शैजवार के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।
सद्भावना की मिसाल कायम रखें-कलेक्टर श्री ओझा
ग्राम सतपाड़ासराय में श्रीराम महायज्ञ एवं सामूहिक कन्या विवाह सद्भावना समिति के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द्र की जो मिसाल कायम की है उसे बनाएं रखें जिसका अनुसरण, संदेश प्रदेश तक पहुंचे। यह बात कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सद्भावना आयोजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के द्वारा कौमी एकता को बढ़ावा देने के जो कृत किए है उन विचारों और प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम के उपरांत वैवाहिताओं का पुनः रक्षाबंधन पर ग्रामवासियों के द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित कर उपहार प्रदाय करना अनुकरणीय पहल है। समाज मंे इस प्रकार के संदेश पहुंचाने में ग्रामवासियों की उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि कौमी एकता को बढ़ावा देने वालो का हमें सम्मान करना चाहिए। बहनो के प्रोत्साहन के लिए किए गए कार्य मार्गदर्शी है। इससे पहले समिति के प्रमुख श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी वैवाहिक सम्मेलन में हिन्दू मुस्लिम सद्भावना की मिसाल कायम की गई है। पूरे रीति रिवाज से एक ही मण्डप में तीन मुस्लिम कन्याओं का निकाह और तेरह हिन्दू कन्याओं की शादियां समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से की गई थी। वैवाहिता बहने रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके आई है जिनका सम्मान ग्राम के श्री कय्यूम खान और श्री आरिफ अहमद सहित अन्य मुस्लिम भाईयों के द्वारा उपहार भेंट किए गए। आज ग्राम सतपाडा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मंे सद्भावना के इस आयोजन में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, एसडीएम श्री एके सिंह सहित अन्य अधिकारी, पत्रकारगण और ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मौके पर अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 90 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 70 आवेदनों का निराकरण कराया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
आर्थिक मदद
बासौदा के राजेन्द्रनगर की कविता पाल ने बताया कि उनके भाई और भाभी की मृत्यु हो गई है जिनके दो बच्चे कृष्णपाल और शशिपाल बेसहारा हो गए है उनकी देखभाल मेरे द्वारा की जा रही है मैं बेरोजगार हूं और मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। कलेक्टर श्री ओझा ने आवेदिका को इच्छानुसार स्वरोजगारी बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ब्यूटी पार्लर संचालन हेतु प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए वही दोनो बच्चों की देखभाल के लिए दो हजार रूपए नगद रेडक्रास समिति के माध्यम से दिलाए।
खूब सुनाई देत है
ग्राम गमाखर के आवेदक श्री गनपत अहिरवार ने इशारो से कलेक्टर श्री ओझा को बताया कि दोनो कानो से सुनाई नही देता है। कलेक्टर ने मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को श्रवण यंत्र आवेदक को प्रदाय कराने के निर्देश दिए। निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विभाग के अधिकारी द्वारा आवेदक को श्रवण यंत्र कलेक्टर के द्वारा प्रदाय कराया। आवेदक गनपत ने श्रवण यंत्र को लगाया तो कलेक्टर ने पूछा कि बाबा सुनाई दे रहा है कि नही। आवेदक ने बड़ी ही औजस्व आवाज में कहा कि खूब सुनाई देत है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
फायनल रिहर्सल आज
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं पीटी रिहर्सल का अंतिम अभ्यास 13 अगस्त को आयोजित किया गया है। फायनल रिहर्सल का जायजा कलेक्टर श्री एमबी ओझा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से लिया जाएगा। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर फायनल रिहर्सल प्रातः 9 बजे से आयोजित की गई है।
शुष्क दिवस घोषित
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डारगारों से मदिरा परिवहन निषिद्व किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला आबकारी अधिकारी को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
आर्थिक मदद जारी
विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह ने सर्पदंश के एक प्रकरण में मृतक के आश्रित को पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। ग्राम मुहाना की श्रीमती बिन्नीबाई की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतिका की पुत्री श्रीमती भूरी बाई को पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता आरबीसी के प्रावधानो पर तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन पर जारी की गई है।
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन का प्रचार प्रसार नुक्कड़ नाटको के माध्यम से
मध्यप्रदेश में सुशासन की एक क्रांतिकारी एवं अभिनव पहल मुख्यमंत्री हेल्प लाइन टोल फ्री दूरभाष 181 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो ताकि आमजन अपनी मूलभूत समस्या से सीधे अवगत करा सकें। इसी उद्धेश्य को ध्यानगत रखते हुए जन-जन तक मुख्यमंत्री हेल्प लाइन की अवधारणा से अवगत कराने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जिले के दो-दो सौ ग्रामों में प्रचार-प्रसार भोपाल की जिज्ञासा समाज कल्याण समिति और मानसी जनकल्याणकारी एवं जीव उत्थान समिति के द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने समिति की प्रस्तुतियों को देखा और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनेा समितियों के लिए जिले के विकासखण्डवार ग्रामों की सूचियां उपलब्ध कराई गई है। ग्रामवासियों से आग्रह किया गया है कि वे समिति की प्रस्तुतियों का अवलोकन करंें ।
जिले में अब तक 600.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
विदिषा जिले में इस साल अब तक 600.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1197.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। मंगलवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 6.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 3 मिमी, कुरवाई में 14.4 मिमी, सिरोंज में 5 मिमी और लटेरी में 27 मिमी वर्षा हुई है। इसके अलावा बाकी तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 621.8 बासौदा में 577.4 मिमी, कुरवाई में 697.6 मिमी, सिरोंज में 459 मिमी, लटेरी में 687 मिमी, ग्यारसपुर में 600 मिमी, गुलाबगंज में 652 मिमी और नटेरन तहसील में 509 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।