स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगी मंत्री सुश्री मेहदेले, पन्ना में मंत्री सुश्री मेहदेले करेंगी ध्वजारोहण
पन्ना 12 अगस्त 14/स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान मेें आयोजित किया जाएगा। समारोह प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य द्वारा ध्वजारोहण से प्रारंभ होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि सुश्री मेहदेले जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एनसीसी की संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। परेड के निरीक्षण के बाद वे मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से होगा। समारोह में भाग लेने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सांसद, विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखण्डों तथा ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोज आयोजित किए जा रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस में मदिरा बिक्री में रहेगा प्रतिबंध
पन्ना 12 अगस्त 14/शासन के वाणिज्य कर विभाग जारी सूचना के अनुसार पन्ना जिले की सभी देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानों में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मदिरा बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस दिन मदिरा के क्रय -विक्रय तथा परिवहन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला आबकारी अधिकारी को पूरी कठोरता के साथ प्रतिबंध को लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्यवाही के निर्देश दिए है।
जनसुनवाई में 120 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
पन्ना 12 अगस्त 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 120 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, विकलांग सहायता, उपचार सहायता, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। निराकरण का प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
मिर्च, बैगन एवं टमाटर में कीट नियंत्रण की सलाह
पन्ना 12 अगस्त 14/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. बी.एस. किरार, डाॅ. आर. के.जायसवाल, एवं डाॅ. आर. के. सिंह द्वारा विगत दिवस सारंगपुर, रक्सेहा, अहिरगुवा आदि गाँवों का भ्रमण कर मिर्च, टमाटर, एवं बैंगन उत्पादक कृषकों को कीट-व्याधियों से फसल को बचाने एवं उत्पादन बढाने के सम्बंध में सुझाव दिये गये। इन फसलों में चूसक कीट माहू, जेसिड, थे्रप्सि एवं सफेद मक्खी पत्तियों, फूल एवं तनों से रसचूसकर फसल को हानि पहुँचाते है इनके नियंत्रण हेतु मोनोकोटोफाॅस 36 प्रतिषत एस.एल. 1-2 मि.ली. प्रति ली. या डेमीटान ओमिथाइल 25 ई.सी.-2 मि.ली. प्रति ली. या ऐसीफेट 75 एस.पी. 1 मि.ली. प्रति ली. या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 0.2 मि.ली. प्रति ली. आदि से किसी एक दवा का 15-20 दिन के अंतराल से छिड़काव करते रहे। टमाटर फसल मे फल छेदक कीट नियंत्रण के लिये टमाटर की 10 कतारों के बाद 2 कतारो मे पीले गेंदे लगायें जीवाणु जनित रोगों के नियंत्रण हेतु उक्त फसलों मे दो माह में एक बार स्टेªप्टोसाइक्लीन 1 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। इनमे तना जड़ सड़न डैपिंग आॅफ डाउनी मिल्डयू ब्लाईट आदि रोगो से बचाव हेतु मे मेटालेक्जिल 1 ग्राम या काॅपर आॅक्सिक्लोराईड 3 ग्राम प्रति लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करें। मिर्च, टमाटर बैंगन मे सूक्ष्म पोषक तत्वों जिंक सल्फेट 3 ग्राम, बोरेक्स 2 ग्राम अमोनियम मालीब्डेट 0.1 ग्राम, मैग्नीज सल्फेट 2.5 ग्राम और फेरस सल्फेट 2.5 ग्राम आदि पोषक तत्वों को प्रति लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करने से अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है।
इन्स्पायर आवार्ड का लाभ दें प्रतिभावान विद्यार्थियों को-श्री बालिम्बे
पन्ना 12 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में इन्स्पायर आवार्ड की जिला स्तरीय प्रदर्शनी आयोजन की समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि शासन द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए इन्स्पायर आवार्ड योजना लागू की गई है। इसके तहत विद्यार्थियों में विज्ञान की अभिरूचि बढाने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं। इस योजना का लाभ प्रतिभावान विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से दें। उन्हें माॅडल तैयार करने के लिए आवंटित राशि उपलब्ध करा दी गई है। प्रतियोगिता में अच्छे और नवाचार करने वाले माॅडल शामिल करें। विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नही है उन्हें सही दिशा में कार्य के लिए पे्ररित करें। बैठक में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए की जा रही विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि इन्स्पायर आवार्ड योजना के तहत 19 से 21 अगस्त तक जिला स्तरीय प्रदर्शनी उत्कृष्ट उ.मा.वि. पन्ना में आयोजित की जा रही है। इसमें 603 विद्यार्थी शामिल होंगे। छात्र तथा छात्राओं के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की भी पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है। विद्यार्थियों को माॅडल तैयार करने के लिए 5 हजार रूपये प्रदान किए गए हैं इसमें से 2500 रूपये की राशि माॅडल तैयार करने तथा शेष राशि आवागमन एवं अन्य व्यय के लिए दी गई है। जिन्हें राशि प्रदान की गई है उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है। गत 4 वर्षो में भी राशि प्राप्त करने के बावजूद जो विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग नही ले सके वे भी इसमें अपने माॅडल प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग न लेने पर राशि वापस करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रतियोगिता के दौरान भोजन व्यवस्था, आवास तथा पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई, उपचार व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा, व्याख्याता प्रमोद अवस्थी, प्राचार्यगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नेहरू युवा केन्द्र सामाजिक कार्यो में बढाए भागीदारी-अपर कलेक्टर
पन्ना 12 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित जिला सलाहकार समिति की बैठक में नेहरू युवा केन्द्र की वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र युवाओं को संगठित और जागृत करें। केन्द्र सामाजिक कार्यो में अपनी भागीदारी बढाए। समग्र स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, स्कूल चले हम अभियान जैसे सामाजिक विकास के कार्यो से युवा मण्डलों को जोडे। कई युवा मण्डलों ने गत लोक सभा तथा विधान सभा चुनाव में मतदाता जागरूकता का सराहनीय कार्य किया है। जिलेभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के साथ इनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। वृक्षारोपण, रक्तदान, खेलकूद प्रतियोगिता तथा नशामुक्ति जैसे कार्यो से भी युवाओं को जोडे। जिला स्तरीय समिति की बैठकों का नियमित आयोजन करें। शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी निभाएं। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक एम.पी. नागिल ने प्रस्तावित वास्तवित कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के लिए 75 हजार रूपये, सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के लिए एक लाख 37 हजार 500 रूपये, जागरूकता कार्यक्रम के लिए एक लाख 4 हजार रूपये, खेल सामग्री वितरण के लिए एक लाख 64 हजार रूपये तथा ब्लाक एवं जिला स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता आयोजन के लिए 50 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है। दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 79 हजार 800 रूपये तथा युवा मण्डल पुरस्कार के लिए 25 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है। प्रस्तावित कार्ययोजना में विभिन्न मदों के लिए कुल 8 लाख 25 हजार 500 रूपये की राशि प्रस्तावित की गई है। अनुमोदन के बाद शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार इसे व्यय किया जाएगा। युवा केन्द्र से जुडे हुए युवा मण्डलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण वृक्षारोपण, रक्तदान, टीकाकरण, मोतियाबिन्द आपरेशन, निःशुल्क उपचार तथा मतदाता जागरूकता अभियान से जोडा गया है। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्योग संवर्धन दक्षता समिति की बैठक सम्पन्न
पन्ना 12 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार उद्योग संवर्धन दक्षता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि जिले में उद्योगों के विकास के लिए लंबित प्रस्तावों पर तत्परता से कार्यवाही करें। कृषि आधारित उद्योगों तथा पशुपालन से जुडे उद्योगों के विकास पर विशेष ध्यान दें। बैठक में श्रीगुरू कारवाईट लिमिटेड पुरैना के अनुदान प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग एन.के. श्रीवास्तव ने बताया कि श्री गुरू कारवाईट लिमिटेड द्वारा उत्पादन आरंभ करने के एक वर्ष की अवधि में अनुदान के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करना था। इस ईकाई का पंजीयन 12 सितंबर 2008 को किया गया। इसका संशोधित पंजीयन 2011 में किया गया। उद्योग विभाग द्वारा बनाए गए 2008 के नियमों के अनुसार निर्धारित समयसीमा एक वर्ष की अवधि में आवेदन न करने के कारण इसे अनुदान की पात्रता तकनीकी रूप से नही है। किन्तु शासन ने वर्ष 2010 में इस नियम में परिवर्तन कर दिया है। राज्य स्तरीय समिति यदि इसे अनुदान देने की अनुशंसा करती है तो अनुदान दिया जा सकता है। जिले में उद्योगिक विकास की दृष्टि से नये उद्योग को अनुदान का लाभ देना उचित होगा। बैठक में उद्योग को अनुदान के संबंध में अंतिम निर्णय लेने संबंधी प्रस्ताव राज्य स्तरीय समिति को भेजने की अनुशंसा की गई। बैठक अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले में अब तक 531.8 मि.मी. वर्षा दर्ज, पन्ना तहसील में वर्षा का क्रम जारी
पन्ना 12 अगस्त 14/जिले मेें एक जून से अब तक 531.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 666.5 मि.मी., गुनौर में 470.9 मि.मी. पवई में 568 मि.मी. शाहनगर में 598.9 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 337.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 882.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 969.4 मि.मी., गुनौर में 1011 मि.मी., पवई में 722 मि.मी., शाहनगर में 722.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 985.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 12 अगस्त को 70.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा तहसील पन्ना 78.2 मि.मी. दर्ज की गई।
अधीक्षक को नोटिस
पन्ना 12 अगस्त 14/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने श्यामलाल चैधरी अधीक्षक अनुसूचित जाति उत्कृष्ट छात्रावास शाहनगर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्राम सेवा शिविर के दिन छात्रावास का निरीक्षण करने पर अनियमितताओं, गलत सूचनाएं प्रदर्शित करने तथा छात्रावास में साफ सफाई न होने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर नोटिस दिया गया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
काउन्सिलिंग 14 को
पन्ना 12 अगस्त 14/षासकीय पालीटेकनिक महाविद्यालय पन्ना में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिग एवं षासकीय पालीटेकनिक महाविद्यालय पवई में सिविल इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिग (तीन वर्षीय डिप्लोमा)पाठयक्रमों के षेष रिक्त स्थानों के लिए काउन्सिलिंग 14 अगस्त को आयोजित की जा रही है। काउन्सिलिंग पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में आयोजित की जा रही है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राए सी एल सी राउण्ड का रजिस्टेषन कराकर 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे समस्त मूल दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हों।