15 अगस्त को सार्वजनिक एवं शासकीय भवनों पर रोशनी करने के निर्देश
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की ईमारतों पर रात्री में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। इसी कड़ी मे कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी शासकीय भवनों एवं सार्वजनिक भवनों पर 15 अगस्त को रात्री में रोशनी करने के निर्देश दिये है।
अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर जिला स्तरीय समिति में की गई चर्चा
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में आज 12 अगस्त को जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग की शिक्षा, रोजगार एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, एकीकृत बाल विकास सेवा की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलिमा तिवारी, जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री आर.सी. अमूले, अन्य विभागों के अधिकारी एवं जिला स्तरीय अल्प संख्यक कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़ी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अल्पसंख्यक कल्याण ये जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने योजनाओ की जानकारी के फोल्डर तैयार कर मस्जिदों एवं चर्चों में जुम्मे व प्रार्थना के दिन वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने समिति के सदस्यों से भी कहा कि वे योजनाओं का लाभ पात्रता रखने वाले व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए शासन के निर्देशों एवं नियमों का पालन करें और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करें। बैठक में सर्वप्रथम अल्पसंख्यकों की शिक्षा के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पटले ने बताया कि जिले में अल्प संख्यक बाहुल्य वाले क्षेत्र के 39 स्कूलों में उर्दू के 63 शिक्षकों की मांग शासन को भेजी गई। जिन स्कूलों में उर्दू शिक्षक का पद रिक्त है वहां पर शाला प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक की सेवायें ली जा सकती है।इसके लिए उर्दू जानने वाले व्यक्ति को ही अतिथि शिक्षक बनाना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 33 मदरसे है, उनमें से केवल दो मदरसों को ही अनुदान मिल रहा है। बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि केवल गौसिया मदरसे का प्राथमिक से माध्यमिक में उन्नयन किया गया है। जबकि और भी मदरसों के उन्नयन की आवश्यकता है। जिला शिक्षा कार्यालय में पूर्व में उन्नयन के लिए आवेदन करने के बाद भी उनका उन्नयन नहीं किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सदस्यों से कहा कि वे मदरसों के उन्नयन के लिए नये सिरे से आवेदन कर दें। मदरसों की जांच के बाद उनके उन्नयन का प्रस्ताव शासन को भे दिया जायेगा। इस कार्य के लिए मदरसों को भी रूचि लेना होगा। बैठक में सदस्यों ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति का लाभ सभी पात्र छात्रों को नहीं मिलता है। समय पर जानकारी का नहीं मिलना और लक्ष्य कम होना भी इसका कारण है। इन कारणों को दूर करने की आवश्यकता है। सहायक संचालक श्री खरे ने बताया कि वर्ष 2013-14 में अल्पसंख्यक वर्ग के 884 छात्र-छात्राओं को प्री मेट्रिक एवं 140 छात्र-छात्राओं को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को रोजगार मूलक योजनाओं में लाभ दिये जाने के संबंध में चर्चा की गई।
22 अगस्त से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन, बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा 4 सप्ताह का प्रशिक्षण
जिले के शिक्षित बेरोजगारों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के माध्यम से स्वयं का उद्योग, सेवा स्थापित करने के पूर्व शासन द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बालाघाट के माध्यम से चार सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 22 अगस्त 2014 से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बालाघाट द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियॉ जो स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करना चाहते है तथा जो 8 वीं पास हो एवं 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच आयु हो ऐसे आवेदक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बालाघाट में श्री आर.सी. अमूले, प्रबंधक से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर आवेदन-पत्र प्राप्त कर दिनांक 01 सितम्बर 2014 तक पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। 03 सितम्बर 2014 को आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार में चयनित उद्यमियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 08 सितम्बर 2014 से प्रारंभ किया जायेगा। चयनित उद्यमियों के उद्योग एवं सेवा कार्य हेतु ऋण प्रकरण विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम अवधि में तैयार करवाकर कार्यालय द्वारा बैंकों को प्रेषित किये जायेंगें।
परीक्षा मे बैठेंगें जिले के 20 हजार नव-साक्षर, 24 अगस्त को 680 केन्द्रो पर होगी परीक्षा
आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार साक्षर भारत योजनान्तर्गत संचालित प्रौढ शिक्षा केन्द्रों मे परीक्षा 24 अगस्त 2014 को संचालित होगी। जिले मे साक्षर भारत योजनान्तर्गत लगभग 20 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित किये जा रहे है, जिसमे समस्त विकासखण्डों मे प्रौढ शिक्षा केन्द्र/शासकीय माध्यमिक शाला को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। सचिव श्री विनय रहांगडाले द्वारा बताया गया की इस योजना मे सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी जो प्रेरक के द्वारा नियमित अध्ययन कराये जा रहे है, एंव शाला त्यागी(ड्राप आउट) तथा ऐसे व्यक्ति जो शिक्षा प्राप्त कर चुके है, किन्तु उनके पास किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नही है, ऐसे व्यक्ति को प्रमाणीकरण हेतु इस परीक्षा मे सम्मिलित किया जा रहा है। इन सभी प्रकार के परीक्षार्थी की आयु 15 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। परीक्षा हेतु नामांकन की कार्यवाही प्रत्येक विकासखण्डों के ग्राम पंचायत स्तर की माध्यमिक शालाओं मे प्रारंभ की गई है। यह परीक्षा 24 अगस्त 2014 दिन रविवार को प्रात:10 बजे से शाम 5 तक संपन्न करायी जावेगी। परीक्षा का समय 3 घण्टे निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार 10 से 5 बजे के बीच परीक्षा केन्द मे उपस्थित हो सकते है।
27 अगस्त को होगी जिला पेंशन फोरम की बैठक
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन संबंधी व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी 27 अगस्त को जिला पेशन फोरम की बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 3.30 बजे से प्रारंभ होगी। सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालय के 31 जुलाई 2014 तक स्थिति में लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी 20 अगस्त तक जिला पेंशन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। इस बैठक में पेंशनरों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं बैंकों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की जायेगी।
राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित
13 अगस्त को होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बैठक की नई तिथि तय होने पर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को पृथक से सूचना भेज दी जायेगी।
14 अगस्त से प्रारंभ होगा बकरी पालन का प्रशिक्षण
ग्रामीणस्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगारमूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण देने के मकसद से आगामी 14 अगस्त 2014 से बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 18 से 45 वर्ष की आयु के युवा इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है।ग्रामीणस्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट के निदेशक श्री अजय बग्गा ने इस संबंध में बताया कि बालाघाट जिले में अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रायोजित ग्रामीणस्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षणों की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में 14 अगस्त से बकरी पालन के संबंध में एक सप्ताह के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 20 अगस्त तक चलेगा। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत युवाओं को बैंक के माध्यम से बकरी पालन व्यवसाय के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रशिक्षण के लिए जाति एवं गरीबी रेखा का कोई बंधन नहीं है। बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने के इच्छुक ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रशिक्षण के लिए डॉ. वंशपाल गली, वार्ड नं.-18 डॉ. देवरस का मकान, सिंधी मोहल्ला, बालाघाट में 14 अगस्त को उपस्थित हो सकते है। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक ग्रामीण युवा अपना राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र तथा स्वयं के पासपोर्ट आकार के दो फोटो के साथ प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक अजय बग्गा से मोबाईल नम्बर 8226003803 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
जिला सहकारी बैंक की सदस्यता सूची प्रकाशित, सदस्यता सूची पर 21 अगस्त तक प्रस्तुत की जा सकती है दावे आपत्ति
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट की सदस्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। यह सदस्यता सूची बैंक के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ ही उप/सहायक पंजीयक सहकारी सोसायटी कार्यालय, संबंधित विकासखंड कार्यालय, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं के सूचना पटल पर 11 अगस्त 2014 को चस्पा कर दी गई है। यदि किसी सदस्य को इस सूची पर कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह आगामी 21 अगस्त तक कार्यालयीन समय में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के प्रधान कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री जी.पी. सोनकुसरे को प्रमाण के साथ लिखित में दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के प्रधान कार्यालय में 22 एवं 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा।
कूपगार्ड की सेवा को पेंशन में जोड़कर प्रथम पेंशन भुगतान आदेश जारी
म.प्र. शासन वित्त विभाग के निर्देशों एवं कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा टी.एल. बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला पेंशन कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त वन रक्षक की सेवा में कूपगार्ड की सेवायें जोड़ने के बाद पेंशन भुगतान के आदेश जारी कर दिये गये है। वनरक्षक की सेवाओं में कूपगार्ड की सेवाओं को जोड़कर पेंशन आदेश जारी करने का यह जिले में प्रथम प्रकरण है। जिला पेंशन अधिकारी श्री जे.एस. पटियाल ने इस संबंध में बताया कि दक्षिण सामान्य वन मंडल के सेवानिवृत्त वन रक्षक धनलाल पटले को 31 मई 2009 से कूपगार्ड की सेवा को पेंशन में ना जोड़ने के कारण पेंशन की पात्रता नहीं आ रही थी। दक्षिण सामान्य वन मंडल के वन मंडलाधिकारी के विशेष प्रयासों एवं शासन के निर्देशों के पालन में धनलाल पटले की सेवा में कूपगार्ड की सेवा को जोड़ने के बाद उसे पेंशन, परिवार पेंशन एवं उपादान भुगतान के आदेश जारी कर दिये गये है।
उद्योग लगाने मिलेगा 10 लाख से एक करोड़ तक की ऋण, 25 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य
म.प्र. शासन द्वारा युवा उद्यमियों को स्वयं का उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने 01 अगस्त 2014 से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वयं का उद्योग लगाने के लिए न्यूनतम 10 लाख रु. लेकर अधिकतम एक करोड़ रु. तक की सहायता प्रदान की जायेगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री आर.सी. अमूले ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 10 वीं कक्षा पास एवं 18 से 40 वर्ष तक की आयु के युवा को उद्यम लगाने के लिए 10 लाख रु. लेकर एक करोड रु. तक की सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत परियोजना की पूंजीगत लागत पर मार्जिन मनी सहायता 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रु.दी जायेगी एवं पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान दिया जायेगा। इस योजना में चालू वर्ष 2014-15 में जिले के 25 युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रबंधक श्री अमूले ने बताया कि म.प्र. शासन द्वारा 01 अगस्त 2014 से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में उद्योग/सेवा/व्यवसाय उद्यम स्थापित करने के लिए 20 हजार रु. से 10 लाख रु. तक का ऋण दिया जायेगा। इस योजना में 5 वीं कक्षा पास एवं 18 से 45 वर्ष तक की आयु के उद्यमी पात्रता रखेंगें। इस योजना में 425 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवा इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय या उद्यम लगा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन फार्म के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट में सम्पर्क किया जा सकता है।
सबला योजना के अंतर्गत सखी-सहेली प्रशिक्षण का आयोजन, किशोरी बालिकाओं को दी गई उपयोगी जानकारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट शहरी जिला बालाघाट अंर्तगत राजीव गांधी किशोरी बालिका संशक्तिकरण योजना सबला अंर्तगत सखी-सहेली बालिकाओं का 01 से 07 अगस्त तक प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बालाघाट में किया गया। प्रशिक्षण अंतर्गत शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ पॉच बैच में प्रशिक्षित किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 140 प्रतिभागीयों को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण में किशोरी बालिकाओं को किशोर अवस्था, एक परिवर्तन काल विषय को विस्तृत रूप से समझातें हुए शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक बदलाव के बारे में, परियोजना अधिकारी एवं अतिथिवक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता, माहवारी, जीवन कौशल शिक्षा, सबला किट, संतुलित आहार, आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिवस अतिथी वक्ता सुश्री सविता अजित द्वारा हिंसा अपराध एवं कानून विषय पर बालिकाओं को जानकारी दी गई । द्वितीय दिवस श्रीमति अंजु मेश्राम द्वारा यौन जनित रोगो एवं संक्रमण विषय पर जानकारी दी गई । तृतीय दिवस महिला स्तनपान काउसंलर श्रीमति अनुराधा खोब्रागडे एवं रश्मि नागवंशी द्वारा स्तनपान विषय पर जानकारी दी गई। चतुर्थ दिवस महिला स्तनपान काउसंलर श्रीमति अनुराधा खोब्रगडे एवं युनिशेफ सम्भागीय समन्वयक श्री डॉ सौमित्र बुधोलिया द्वारा सबला योजना एवं स्तनपान से संबंधित जानकारी बालिकाओं को दी गई । प्रशिक्षण में बालिकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य बालिकाओं को प्रशिक्षित करने हेतु तैयार किया गया एवं पीयरलीडर की भूमिका केन्द्र में निभाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबला योजना अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधि एवं प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं जैसे प्रत्येक मंगलवार को आयरन की गोलियों का आंगनवाडी केन्द्र में समक्ष में सेवन करवाया जाना प्रत्येक गुरूवार को सखी-सहेली किशोरी समूह की बैठक एवं प्रत्येक शनिवार को जीवन कौशल सत्रों के आयोजना तथा टेक होम राशन के वितरण एवं उपयोग के संबंध में विस्तृत समझाईश दी गई। योजना के प्रतिभागीयों में रूझान विकसित किये जाने हेतु विभिन्न रोल प्ले केश स्टडी आदि अनेक गतिविधीयों के माध्यम से पर्यवेक्षकों के माध्यम से सत्र आयोजित किये गये प्रतिभागियों द्वारा न्यूज राइटिग गतिविधि अंर्तगत समाचार पत्र का प्रकाशन किया गया । जिसकी वरिष्ट अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।
पूर्व पर्यावरण स्वीकृति आवेदन अब ऑनलाइन ही प्राप्त किये जायेंगे
राज्य-स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण प्राधिकरण की वेबसाइट पर उद्योग एवं हाउसिंग प्रोजेक्ट की पूर्व पर्यावरणीय स्वीकृति के लिये आवेदन ऑनलाइन किये जा सकेंगे। यह व्यवस्था पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ने की है। आवेदन 14 अगस्त, 2014 से ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। एन्वोयरमेंट इम्पेक्ट असेसमेंट नोटिफिकेशन-2006 में विभिन्न परियोजना की पूर्व पर्यावरणीय स्वीकृति के अनुसार चाही गई जानकारी के साथ आवेदन-पत्र एम.पी. सिया पर ऑनलाइन प्राप्त करने पर प्रस्तावक, आवेदक को ई-मेल द्वारा सूचित किया जायेगा। आवेदन-पत्र में दी गई जानकारी एवं दस्तावेजों के परीक्षण के बाद संबंधित को 15 कार्यालयीन दिवस में ई-मेल द्वारा अभिस्वीकृति नम्बर भेजा जायेगा। इसके बाद परियोजना आवेदक को हस्ताक्षरित आवेदन-पत्र और संलग्न दस्तावेजों की नोटराइज्ड हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने के लिये अंतिम तिथि के साथ ई-मेल पर सूचित किया जायेगा। आवेदक द्वारा हार्ड कॉपी में दी गई जानकारी के बाद एम.पी. सिया कार्यालय में उनका पुन: परीक्षण कर, पूर्ण एवं सही पाये जाने पर पंजीकृत कर पंजीयन क्रमांक की सूचना आवेदन को ई-मेल पर दी जायेगी। सभी पंजीकृत प्रकरण की अद्यतन स्थिति एम.पी. सिया की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ने सभी प्रस्ताव/आवेदक से आग्रह किया है कि वे प्राथमिक आवेदन ऑनलाइन पर ही भेजें।
जिले में 748 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 949 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 12 अगस्त 2014 तक 748 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 970 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 949 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 624 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।