- घटना में घायल तीसरे व्यक्ति की हालत चिंजाजनक, दो लोगों के खिलाफ रपट दर्ज
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के फौदीपुर-ज्ञानपुर में बच्चों के विवाद को हौसलाबंलद लोगों ने कनपटी में सटाकर तीनों लोगों को गोली मार दी। जिसमें कमलेश श्रीवास्तव उम्र 40 वर्ष व बिमलेश श्रीवास्तव 32 वर्ष की मौत हो गयी, जबकि नीतिन श्रीवास्तव गंभीर रुप से घायल है। घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सौरभ सिंह व रविन्द्र सिंह के खिलाफ रपट दर्ज कर ली। अरोपियों की गिरफतारी के लिए पुलिस की छापामारी देर रात जारी रहा, लेेकिन सफलता नहीं मिली है। पुलिस अधीक्षक सुभाष दुबे के मुताबिक आज फौदीपुर-बंदीपुर पट्टीपुर में गांव के ही बच्चों में मारपीट हो गयी। इसकी जानकारी जब श्रीवास्तव परिवार को लगी तो कई लोग सौरभ व रविन्द्र के घर पर पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, बाद में बात बढ़ जाने पर सौरभ व रविन्द्र आदि ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद कनपटी में गोली मार दी। गोली लगते ही कमलेश की तोे मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नितिन को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी। घायल नितिन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।