Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार को विशेष राज्य दर्जा की मुहिम जारी रहेगी : वशिष्ठ नारायण सिंह

$
0
0

vashishth narayan singh
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को कहा कि जद (यू) बिहार के विशेष राज्य की मुहिम जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता। पटना में जद (यू) कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जद (यू) के अलावा अब तो कई अन्य दल भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका दल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला कर ही रहेगा। 

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए कहा, "वे नीतीश के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर अपना कद बढ़ाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जब नीतीश मुख्यमंत्री थे तब मोदी उनके मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री थे, तो क्या उस समय नीतीश ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसकी मोदी अब तारीफ करें।" 

हाजीपुर में सोमवार को नीतीश और लालू की सभा में अपेक्षित भीड़ नहीं जुटने पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हाजीपुर की सभा में कुछ कमी रह गई। सभा का उतना प्रचार-प्रसार भी नहीं हो सका। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करेंगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>